गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 12 सितंबर। गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। जानकारी के अनुसार नवापारा से लगे ग्राम पारागांव में एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। मृतक की पहचान हेमंत निषाद (35) के रूप में हुई है। वह पारागांव के कुटी पारा का रहने वाला था। पड़ोसियों ने हेमंत की लाश घर पर लोहे के एंगल से लटकते हुए देखा। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही गोबरा नवापारा मौके पर पहुंची।
पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से उतरवाया और पंचनामा कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए नवापारा चीरघर भिजवा दिया है। नवापारा पुलिस ने बताया कि पारागांव में युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। मृतक घर पर अकेला रहता था। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस आसपास लोगों से पूछताछ करेगी। जिसके बाद कुछ स्थिति स्पष्ट