गरियाबंद
विधायक निवास में विराजे गणेश
10-Sep-2024 3:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 10 सितंबर। गणेशोत्सव की धूम पूरे नगर में देखी जा सकती है। शहर के विभिन्न चौक चौराहों में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। लोग अपने आफिस और घर में भी गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर रहे हैं।
इसी कड़ी में गणेश चतुर्थी के अवसर पर राजिम विधायक रोहित साहू ने ने अपने राजिम स्थित निवास कार्यालय में विद्यनहर्ता की प्रतिमा स्थापित किया। दोपहर में शुभ मूहूर्त में पूरे विधि विधान के साथ पंडित ने मंत्रोचार कर गणेश स्थापना पूरी की।
इस दौरान उनके परिजन व सभी स्टाफ ने मिलकर एक साथ पूजा अर्चना की। इस दौरान विधायक रोहित साहू ने भगवान गणेश से प्रार्थना कर कहा कि भगवान गणेश जी सभी के जीवन में सुख शांति और समृद्धि और वैभव प्रदान करें। लोगों के विघ्नों को हरे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे