छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 8 सितम्बर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष में आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के अनुक्रम में मुख्य संरक्षक छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं कार्यपालक अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य में तालुका स्तर से लेकर उच्च न्यायालय स्तर तक सभी न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाकर राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों की आपसी सहमति व सुलह समझौता से निराकृत किया जाना है।
लोक अदालत में प्रकरणों के पक्षकारों की भौतिक तथा वर्चुअल दोनों ही माध्यमों से उनकी उपस्थिति में निराकृत किये जाने के अतिरिक्त स्पेशल सिटिंग के माध्यम से भी पेटी ऑफेंस के प्रकरणों को निराकृत किये जा सकते हैं। इस क्रम में को द्वितीय शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय दंतेवाड़ा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बचेली तथा किशोर न्याय बोर्ड दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर के व्यवहार न्यायालय में तथा तीनों राजस्व जिला- दंतेवाड़ा, सुकमा एवं बीजापुर के राजस्व न्यायालयों में एक साथ नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। और शमनीय एवं राजीनामा योग्य मामलों से संबंधित प्रकरण, प्री-लिटिगेशन के बैंक, विधुत, नलजल, बीएसएनएल एवं राजस्व न्यायालयों के विभिन्न प्रकरण इस दिन निराकरण हेतु रखे जाएंगे और पक्षकारों के उपस्थित होने पर निराकृत किए जायेंगें। यह लोक अदालत दिन के 11 से शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 7 सितंबर। शहर सहित अंचल में हलषष्ठी (कमर छठ )पर्व मंगलवार को उत्साह के साथ मनाया गया। व्रती माताओं ने संतान की दीर्घायु की कामना से व्रत रखा और सगरी कुंड में बेलपत्र, भैंस का दूध, दही, जल, पुष्प, कांसी के फूल, लाई आदि अर्पण करते हुए हलषष्ठी माता, शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना की। गायत्री सत्संग भवन में व्रती महिलाओं ने हलषष्ठी माता की 6 कथाएं सुनी।
पर्व की महत्व पर सुनील बेलचन्दन ने कहा कि यह पर्व तालाब निर्माण कर जिसमें पानी, पेड़, पौधे, जीव जन्तु मानव परिवार सभी का संतुलन नियंत्रण इस धरती के पर्यावरण को समझ कर जीने के लिए मनाया जाता है। पत्तल दोना, पूजा में दूध, दही पसहर चावल, छ: प्रकार का भाजी जो प्राकृतिक रूप से उत्पादित हो, उसका प्रसाद स्वरूप उपयोग किया जाता है।
दन्तेवाड़ा, 7 सितम्बर। लाइवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा में शिक्षक दिवस मनाया गया। प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर माता सरस्वती एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया।
इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रीशियन, सिलाई ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर और टैक्सी ड्राइवर कोर्स के अभ्यर्थी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का संचालन बीजू राम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ललिता सेठिया, सुरुचि यादव, भीमसेन, राहुल कुमार, मोहन, अनिल कुमार, लक्ष्मी यादव, पूजा के द्वारा मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
लाइवलीहुड कॉलेज में इलेक्ट्रीशियन सिलाई ऑपरेटर, वेल्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर, टैक्सी ड्राइवर और प्लंबर आदि का प्रशिक्षण संचालित हो रहे हैं।
दंतेवाड़ा, 7 सितंबर। राज्य शासन द्वारा दंतेवाड़ा जिले को केंद्रीय मोटर यान संशोधित अधिनियम के प्रशिक्षण हेतु नामित किया था। इस प्रशिक्षण में प्रदेश के सभी जिलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में विगत बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें संशोधित नियम के विषय में प्रशिक्षण दिया गया। ज्ञात हो उच्चतम न्यायालय द्वारा सडक़ दुर्घटना में पीडि़तों को मुआवजा दिलाए जाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी कड़ी में उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक गौरव राय के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है।
दंतेवाड़ा, 6 सितंबर। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय हाई स्कूल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल का आज समापन हुआ। आज समापन अवसर पर मुख्य अतिथि की उपस्थिति में रस्साकशी खेल का आयोजन भी किया गया। जिसमें 18 से 40 वर्ग की महिलाएं पूर्ण उत्साह के साथ खेलते नजर आए।
विजेता छत्तीसगढिय़ा को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया।
नगरपालिका उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि खेलों के माध्यम से सभी शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यही उत्साह और एकाग्रता अपने जीवन में भी लाएं सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने विजेता छत्तीसगढिय़ा को संभाग स्तर और राज्य स्तर में खेल कर अपने जिले का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।
पारंपरिक खेलों को मिला मंच
ग्राम स्तर से शुरू हुए इस ओलंपिक खेल में विभिन्न स्तरों में जीत हासिल करते हुए 16 विधाओं में तीन वर्गों में प्रथम श्रेणी में 18 वर्ष तक के बच्चे, द्वितीय श्रेणी में 18-40 वर्ष, तृतीय श्रेणी में 40 वर्ष से अधिक इन तीन श्रेणियों में महिला व पुरुष दोनों वर्गों ने दलीय एवं एकल श्रेणी में अपना हुनर दिखाया। दलीय खेलों में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगडी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, रस्सी कूद और कुश्ती शामिल रहे। जिला स्तरीय खेल में 1200 छत्तीसगढिय़ा ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे ने संबोधन में कहा कि हमारे बस्तर में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। खेल को खेल भावनों से ही खेल हार, जीत तो लगी रहती है। मुख्यमंत्री के द्वारा राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से पंचायत स्तर से विलुप्त खेलों को शुरू किया गया।
उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को हौसले के साथ संभाग से राज्य स्तर में परचम लहराने के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई भी दी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ में पारम्परिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने के लिए पहल की गई है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी कलेक्टर श्री अरुण सोम, खेल अधिकारी मुकेश गोड, डिप्टी कलेक्टर कल्पना ध्रुव नगर पंचायत उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 6 सितम्बर। जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों को हर संभव सहायता मुहैया कराई जा रही है। इसी कड़ी मेें कलेक्टर विनीत नंदनवार के निर्देशन में विकासखंड स्तरीय दिव्यांग प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
कुआकोण्डा विकासखंड अंतर्गत बुधवार को नवनिर्मित डेनेक्स भवन में दिव्यांगजन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दूरस्थ ग्रामों से बड़ी संख्या में दिव्यांग जनों ने शिरकत की।
शिविर में दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड बनाया जा रहा है। दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कार्ड बनाने से भविष्य में इसका लाभ दिव्यांगजनों को मिल सकेगा। शिविर में सुविधा देने के लिए दिव्यांगता वार पृथक-पृथक पंजीयन काउंटर की व्यवस्था की गयी है, जिसके बाद मरीज संबंधित चिकित्सक के पास पहुँच अपना उपचार करा रहे हैं। शिविर में नेत्र रोग, नाक कान गला रोग, अस्थि रोग मनोरोग विशेषज्ञों के द्वारा दिव्यांग जनों की जांच की गई। दिव्यांगजनों का जिला मेडिकल बोर्ड के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया गया। दिव्यांगजनों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के साथ ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र का नवीनीकरण भी किया गया।
शिविर में पहुंचे लोगों को शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं जैसे दिव्यांग पेंशन, दिव्यांग छात्रवृत्ति, दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना, दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन योजना, जैसे योजनाओं के बारे में जानकारी देकर लाभ लेने प्रोत्साहित किया गया।
उप संचालक समाज कल्याण विभाग संतोष टोप्पो ने बताया कि इस शिविर में दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण के अतिरिक्त यूडीआईडी पंजीयन, कृत्रिम अंग सहायक उपकरण हेतु आवेदन भी दिया गया। शिविर में लगभग 179 दिव्यांग व्यक्तियों का पंजीयन किया गया। स्थल में ही 97 दिव्यांग को को दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जारी किया गया। सहायक उपकरण वितरण में श्रवण यंत्र 13, बैसाखी 2, व्हीलचेयर 3, ट्राय सायकल 1, हैंड स्टिक 18, वॉकर 2 तथा ब्लाइंड स्टिक 7 वितरण किया गया। इस शिविर स्थल में एसडीएम और तहसीलदार प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरन्दुल/बचेली, 5 सितंबर। मंगलवार को किरंदुल परियोजना प्रबंधन द्वारा बीआईओपी सीनि. सेके. स्कूल के सभागार में परियोजना विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, डीएवी स्कूल, प्रकाश विद्यालय, विद्या मंदिर, भारत माता मॉडल स्कूल, प्रौढ़ शिक्षा केंद्र के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ वृहद स्तर पर शिक्षक दिवस मनाया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पद्मनाभ नाईक, मुख्य महाप्रबंधक ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए समाज में शिक्षक के स्थान को रेखांकित किया।
इसी प्रकार बी.के.माधव, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) ने भी शिक्षकों का समाज में दिए जा रहे विशिष्ट योगदान को सराहा। मुख्य अतिथि ने उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को उपहार सहित मिष्ठान्न वितरित किए। कार्यक्रम में स्वागत भाषण श्री डी. सिन्हा, सहा. महाप्रबंधक (कार्मिक) ने किया। शिक्षिकाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में सर्वश्री आर. राजाकुमार, महाप्रबंधक (उत्पादन), एम. सुब्रमण्यम, महाप्रबंधक (विद्युत) एस.के. कोचर, महाप्रबंधक (खनन), एस. गुहा, उप महाप्रबंधक (वित्त), बी. के. माधव, उप महाप्रबंधक (कार्मिक), श्री शिवदास चिकाटे, उप महाप्रबंधक (सीएंडआईटी), संजय पाटील, सहा.महाप्रबंधक (राजभाषा), मधुकर सितापराव, कार्यकारी अध्यक्ष, एसकेएमएस, नरसिम्हा रेड्डी, कार्यालय सचिव, एसकेएमएस, चिन्ना रेड्डी, उपाध्यक्ष, श्रीमती पुष्पलता नाग, सदस्य, एमएमडबल्यू यूनियन, विभिन्न विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित थे। श्री अभिजीत घोष, सहा.महाप्रबंधक (कार्मिक) ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की सफलता में कार्मिक विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अमूल्य योगदान रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 5 सितंबर। शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला ग्रंथालय में आयोजित मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार, सम्मान समारोह में जिला स्तर पर चारों विकास खंडों से शिक्षकों के नाम चयनित किए गए थे, जिन्हें सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार में प्राथमिक शाला के 12 शिक्षकों को शिक्षा दूत पुरस्कार 5 हजार रुपये की राशि, माध्यमिक शाला के 3 शिक्षकों ज्ञानदीप पुरस्कार 7 हजार रुपये की राशि,उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राथमिक शाला के 4 प्रधान पाठक 1 हजार रुपये की राशि, उत्कृष्ट कार्य करने वाले माध्यमिक शाला के 4 प्रधान पाठक 1 हजार रुपये की राशि, उत्कृष्ट कार्य करने वाले 1 प्राचार्य को 1 हजार रुपये की राशि एवं सेवानिवृत्त हुए व होने वाले 18 शिक्षकों का सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर विनीत नंदनवार ने शिक्षक दिवस का महत्व बताया और कहा कि आप सभी शिक्षकों की बदौलत ही शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ जा सकता है।
शिक्षकों से ही मेरा अस्तित्व
कलेक्टर ने कहा कि में जो कुछ हूं, शिक्षक के बदौलत हूं। शिक्षक का महत्व हर क्षेत्र में होता है। कोई भी व्यक्ति बिना शिक्षक के कभी आगे नहीं बढ़ सकता। आप सभी सच्ची लगन व निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं। अंदरूनी क्षेत्रों में सेवाएं देते हैं, इसके लिए आप सभी को बधाई देता हूं।
शिक्षक दिवस के मौके पर जिला पंचायत सदस्य रामूराम नेताम एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने भी उद्बोधन में उन्होंने शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। दूरस्थ क्षेत्र के स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर बच्चों का भविष्य गढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के मानवीय संसाधनों को विकसित करते हैं, जो भविष्य में देश के विकास में योगदान देते हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर और उपायुक्त डॉ आनंद सिंह प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, , 5 सितंबर। गौरव रॉय (भापुसे) पुलिस अधीक्षक, दन्तेवाड़ा की अध्यक्षता में जिलों के नक्सल अभियान के सफल संचालन एवं विभिन्न सुरक्षा बलों के मध्य आपसी समन्वय हेतु पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार यूनीफाईड डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन कमाण्ड का गठन किया गया।
जिले में नक्सलियों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु विभिन्न सुरक्षा बलों के मध्य आपसी समन्वय एवं अभियानों की सफलता हेतु सोमवार को डीआरजी कार्यालय रक्षित केन्द्र दन्तेवाड़ा में यूनीफाईड डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन कमाण्ड मीटिंग सम्पन्न हुई। जिसमें एके प्रसाद, कमाण्डेंट 230वीं, राजीव कुमार कमाण्डेंट 195 वीं सीआरपीएफ मुख्या. नेरली घाटी एवं बारसूर, जेपी सेम्युअल द्वितीय कमाण्ड अधिकारी 231 सीआरपीएफ मुख्या. गीदम, रामकुमार बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दन्तेवाड़ा, श्री सत्या तंवर, उप सेनानी सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा, उप पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा एवं सहायक सेनानी 111 वीं मुख्यालय कारली सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
इस मीटिंग में आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 शांति पूर्ण मतदान कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था अतिसंवेदनशील/ संवेदनशील मतदान केन्द्र, फोर्स मुव्हमेंट, चुनाव के मद्देनजर जिला बल एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी के साथ अधिक-अधिक एरिया डामिनेशन एवं ऑप्स प्लान करने, सीआरपीएफ अधिकारियों द्वारा दूरसंचार की व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं कमारगुड़ा से जगरगुण्डा बारिश की वजह से बंद सडक़ मार्ग को चालू कराने चर्चा की गयी।
जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा भारतीय नेट परियोजना के तहत कार्य केबल बिछाने के साथ-साथ उक्त मार्ग पर सडक़ निर्माण कार्य चालू किये जाने अवगत कराया गया। आसूचना तंत्र को सक्रिय कर सूचनाएं प्राप्त करना तथा सूचनाओं को आदान-प्रदान करते हुए संयुक्त अभियान चलाये जाने, फोर्स मूव्हमेंट दौरान आरएसओ सर्च ऑपरेशन पर विशेष ध्यान देने, आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 सम्पन्न हेतु बाहर आये फोर्स को सीआरपीएफ कैम्पों में रूकवाने के संबंध में।
बाहर से आने वाले फोर्स रूकने के स्थानों की मरम्मत कार्य सितम्बर 2023 का पूर्ण कराये जाने एवं उसके लिए सीआरपीएफ अधिकारियों को अतिशीघ्र मांग पत्र भेजने के संबंध में। चुनाव मद्देनजर व्हीआईपी एवं स्थानीय व्हीआईपी के भ्रमण दौरान रोड सुरक्षा हेतु आरएसओ लगाने, मतदान केन्द्रों की सूची उपलब्ध कराने के संबंध में।
थाना प्रभारी एवं कम्पनी कमाण्डर के मध्य आपसी समन्वय पर तथा संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से सर्च कराने आदि महत्वपूर्ण विषय के साथ-साथ आगामी विधानसभा निर्वाचन में फोर्स की तैयारियॉ तथा मतदान शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने विषयों पर भी चर्चा की गयी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 5 सितंबर। दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी की कार्यवाही तेज कर दी गई है। जिससे जिले में कानून व्यवस्था बेहतर हो सके। पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में किरंदुल थाना बल द्वारा तीन स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें हुर्रा मंडावी, राजेश गुप्ता और सोमारू मडक़ामी शामिल है। पुलिस द्वारा इन्हें हिरासत में लेकर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। पुलिस की कार्रवाई से आरोपियों में हडक़ंप व्याप्त है।
दंतेवाड़ा, 4 सितंबर। दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था के मोर्चे पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में 21 स्थायी वारंटी व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। इसके उपरांत उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इन वारंटियों में दंतेवाड़ा, गीदम कुआकोंडा और कटेकल्याण थाना में दर्ज मामले दर्ज किए गए थे। जिनके आधार पर न्यायालय द्वारा वारंट जारी किए गए। कुछ स्थाई वारंटी की मृत्यु हो चुकी है।
बचेली, 4 सितंबर। रविवार को बचेली शाखा गायत्री परिवार का त्रि-वर्षीय चुनाव कर नये पदाधिकारियों का गठन किया गया।
चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में किरन्दुल गायत्री परिवार से पधारे बी.के.मिश्र (समन्वयक) एवं डी.पी.डहरिया (गायत्री ग्रामोत्थान समिति) के संचालक एवं दंतेवाड़ा शाखा से पधारे निर्मलकर शांति कुंज , (प्रतिनिधि) डी.एस. बघेल, मुख्य ट्रस्टी, गुरू बंधु सिन्हा, आयतु राम सोरी एस.पी. गुप्ता किरन्दुल शाखा उपस्थित रहे।
इन सभी प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सभी परिजनों के सहयोग एवं समर्थन में पदाधिकारियों का चयन बचेली शाखा गायत्री परिवार को सुचारु रूप से संचालन हेतु नये पदाधिकारियों का गठन किया गया, जो तीन वर्षों के लिए किया गया है।
प्रमुख पद निम्नानुसार हैं- संरक्षक आर.एल.साहू , महेन्द्र अधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता। अध्यक्ष के.एल. वर्मा, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र देशमुख एवं माया अधिकारी।
सचिव सुनील बेलचन्दन, संयुक्त सचिव सुशील वर्मा एवं चन्द्रकला ठाकुर। कोषाध्यक्ष कांतिलाल नेताम, सदस्य सहयोगी पुष्पा वर्मा।
आजीवन सदस्यों में एम.एस.नायक, माया अधिकारी आर.एल. गुप्ता, एच.एल. साहू , महेन्द्र केशरी, सुधा बेलचंदन, जगदीश जुर्री, देवेन साव, उमाकांत साहू आदि सदस्यों की उपस्थिति में नये पदाधिकारियों का चयन सम्पन्न हुआ। मंच संचालन सुनील बेलचंदन एवं धन्यवाद ज्ञापन एच.एल साहू ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 4 सितंबर। छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक जिला स्तरीय तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में शुभारंभ हुआ। चारों विकासखण्ड के 1200 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लेकर आपने पारम्परिक खेल प्रतिभाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने मां दंतेश्वरी एवं छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की शुरुआत की।
जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने सभी खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि जिन खेलों को हम भूल चुके थे, वे छत्तीसगढ़ शासन के प्रयासों से फिर से खेले जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलें बच्चे और अपनी प्रतिभाओं को दिखाए। खेल में हार जीत होता ही हैं, इसे खेल भाव से खेलना चाहिए। इसके उपरांत सभी खिलाडिय़ों को खेल के लिए शपथ भी दिलाया गया। जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता भास्कर ने कहा कि छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक हमारी सांस्कृतिक पारंपरिक खेल है। साथ ही कहा कि खेल में खिलाड़ी बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हंै।
जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन एवं अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे ने ओलंपिक के खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ओलंपिक खेल से हर आयु वर्ग के खिलाड़ी आपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर पा रहे है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक सीजन-1 में राज्य स्तरीय खेल में 34 खिलाडिय़ों ने अपने जिले को जीत हासिल कर जिला का नाम रौशन किया था। इस तरह इसी सीजन में खिलाडिय़ों को अपना प्रदर्शन अच्छे से करने के साथ खिलाडिय़ों को संभाग स्तर और राज्य स्तरीय खेल खेलने की बधाई भी दी।
जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ द्वारा, पिट्टूल, गिली-डंडा के खेल स्वयं खेल कर जिला स्तरीय खेल प्रारंभ किया गया। जहां खिलाडिय़ों ने विभिन्न स्तरों में जीत हासिल कर आज जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में अपना जौहर दिखाएंगे। जिला स्तर खेल के पहले दिन खिलाडिय़ों ने प्रदेश के 16 पारंपरिक खेलों जैसे-गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगडी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, रस्सी कूद और कुश्ती खेलों पर प्रतिस्पर्धा कराई जा रही है।
खिलाडिय़ों के बीच जीत हासिल करने का उत्साह दिख रहा है। इन खेलों में विजेता प्रतिभागी अब संभाग स्तरीय खेलों में अपना दमखम दिखाएंगे। इस दौरान नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पायल गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर अरुण सोम, डिप्टी कलेक्टर मुकेश गोड़, डिप्टी कलेक्टर कल्पना ध्रुव, सहायक संचालक पंचायत मिथिलेश किसान सहित एवं बड़ी संख्या बच्चे उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 4 सितंबर। दंतेवाड़ा में नक्सली उन्मूलन अभियान में पुलिस को अनवरत सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में शनिवार को दंतेवाड़ा पुलिस के संयुक्त दल ने अरनपुर थाना क्षेत्र से चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय ने बताया कि पुलिस को कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के आवाजाही की सूचना मिली थी। इसके आधार पर जिला आरक्षी बल और बस्तर फाइटर के संयुक्त दल को नहाड़ी, ककाड़ी और गोंडेरास इलाके की ओर रवााना किया गया। गोंडेरास के जंगलों में पुलिस दल को देखकर कुछ संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे। इनकी घेराबंदी कर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। इनसे कड़ाई से पूछताछ की गई। जिसमें उनकी पहचान नक्सलियों के तौर पर हुई।
इनमें गोंडेरास पंचायत प्लाटून ए प्लाटून डिप्टी कमांडर रवा मुक्का (25 वर्ष) जिला सुकमा अंतर्गत गादीरास थाना अंतर्गत कर्का माटेमपारा निवासी है। इसी कड़ी में डिप्टी कमांडर गोंदपाली माटेमपारा पंचायत जीआरडीए क्षेत्र मुक्का कलमू, (23 वर्ष) भी शामिल है।
इसी कड़ी में डीएकेएमएस सदस्य माड़वी हिड़मा (23 वर्ष) और माटेमपारा कमेटी सदस्य माड़वी भीमा (23 वर्ष) को भी हिरासत में लिया गया। उक्त दोनों नक्सली सुकमा जिला अंतर्गत गादीरास थाना के निवासी हंै। उक्त सभी नक्सलियों के खिलाफ अरनपुर थाना में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 3 सितंबर। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आईए को शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली। कटेकल्याण एरिया कमेटी अंतर्गत 8 नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक गौरव राय के समक्ष समर्पण किया। आत्मसमर्पित नक्सलियों में मारजूम पंचायत मिलिशिया कमांडर मंगरु कोहरामी (40 वर्ष) और टेटम पंचायत केएमएस अध्यक्ष कुमारी लखमें उर्फ लक्ष्मी मुचाकी (38 वर्ष) कोटरूम प्रमुख रूप से शामिल हंै। उक्त नक्सली लीडरों की गिरफ्तारी पर राज्य शासन द्वारा एक 1 लाख का पुरस्कार घोषित किया गया था। इसी कड़ी में 6 मिलिशिया सदस्यों ने भी घर वापसी की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 2 सितंबर। भारत सरकार इस्पात मंत्रालय के अधीन नवरत्न खनन कंपनी एनएमडीसी ने अगस्त 2023 के दौरान लौह अयस्क का 3.41 मिलियन टन उत्पादन किया तथा 3.54 मिलियन टन बिक्री की। यह मात्रा कंपनी के इतिहास में किसी भी अगस्त माह में उत्पादन एवं बिक्री की सर्वाधिक मात्रा है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में क्रमश: 38 फीसदी और 25 फीसदी अधिक है।
इन आंकड़ों के साथ वित्त वर्ष 2024 में अब तक एनएमडीसी का कुल उत्पादन 16.56 मिलियन टन और बिक्री 17.43 मिलियन टन तक पहुंच गया है। संचयी उत्पादन में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 23 फीसदी और बिक्री में 30 फीसदी की वृद्धि हुई है।
इस प्रदर्शन पर अमिताभ मुखर्जी अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) ने कहा कि अगस्त माह एवं संचयी रूप से ये हमारे सर्वोत्तम परिणाम हैं जो कि इस वित्त वर्ष में 50 मिलियन टन उत्पादन के प्रति हमारे अथक प्रयासों का प्रमाण हैं।
अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक ने इस रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन पर अपनी टीम को बधाई देते हुए कहा कि एनएमडीसी निरंतर उच्च मात्रा में तथा उच्च ग्रेड का लौह अयस्क आपूर्ति करके देश की आत्मनिर्भरता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका? निभा रहा है। ये प्रदर्शन बढ़ी हुई उत्पादन क्षमता के साथ कंपनी को वैश्विक, सुस्थिर तथा प्रौद्योगिकी से संचालित बनाने की हमारी आकांक्षाओं को दर्शाता है जो उद्योग में नए बैंच मार्क स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
दंतेवाड़ा, 1 सितंबर । छत्तीसगढ़ शासन पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार मुख्यमंत्री विरासत झरोखा योजना एवं धरोहर दर्शन के क्रियान्वयन हेतु गठित जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय भवन के भू तल स्थित शंखनी सभाकक्ष में 4 सितंबर को प्रात: 11 बजे रखी गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 1 सितंबर। कल नकुलनार- दंतेवाड़ा मार्ग में दो वाहनों में भिड़ंत हो गई। इसमें पांच व्यक्ति घायल हो गए, उनका उपचार जारी है। एएसपी रामकुमार बर्मन के मुताबिक घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।
जानकारी के मुताबिक गीदम से धर्मेंद्र साहू अपनी कार से किरंदुल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान नकुलनार से दंतेवाड़ा की ओर जा रही बोलेरो में टक्कर हो गई। इसमें कार में सवार पांच यात्रियों को चोंटे आई हैं, वहीं वृद्ध महिला को गंभीर चोट आई है। जिनका उपचार किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 31 अगस्त। आज नकुलनार- दंतेवाड़ा मार्ग में दो वाहनों में भिड़ंत हो गई। इसमें पांच व्यक्ति घायल हो गए, उनका उपचार जारी है।
एएसपी रामकुमार बर्मन के मुताबिक घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।
जानकारी के मुताबिक गीदम से धर्मेंद्र साहू अपनी कर से किरंदुल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान नकुलनार से दंतेवाड़ा की ओर जा रही बोलेरो में टक्कर हो गई। इसमें कार में सवार पांच यात्रियों को चोंटे आई हैं, वहीं वृद्ध महिला को गंभीर चोट आई है। जिनका उपचार किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 31 अगस्त। आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने मद्देनजर कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी विनीत नंदनवार के निर्देश पर जिले के सभी विकासखंडों में मतदाता जागरूकता अभियान पूरे जोर पर है। इसके तहत दूर दराज के ग्रामों में स्वीप प्लान की गतिविधियां लगातार की जा रही है।
ग्रामीण मतदाताओं को ईवीएम का प्रदर्शन कर उन्हें मशीन की कार्यप्रणाली, बैलेट यूनिट से वोट डालना की प्रक्रिया, वीवीपैट मशीन से उसका मिलान, इत्यादि प्रत्यक्ष प्रदर्शन से बताया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज हायर सेकेंडरी स्कूल में स्कूली बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता के प्रति रंगोली एवं मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही बचेली में भी ग्रामीणों ने उपस्थित होकर ईवीएम मशीन के बारे में न केवल जानकारी ली बल्कि वोट डालने की प्रक्रिया के प्रति उत्साह दिखाया।
ज्ञात हो कि दूरस्थ क्षेत्रों में जिस समुदाय एवं मतदान केंद्रों में मतदान का प्रतिशत कम है, वहां मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से पंजीकृत किए जाने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने इस अभियान के तहत विशेष कार्य योजना के साथ कार्य किया जा रहा है, इसके अन्तर्गत स्वीप गतिविधियों के माध्यम से अलग-अलग पंचायत में मतदान के संबंध में जानकारी भी दी जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 31 अगस्त। भांसी स्थित एनएमडीसी डीएव्ही आईटीआई संस्थान में मंगलवार को गुजरात के एटमवन टेक्नोलॉजीस के द्वारा ऑनलाईन कैंपस इंटरव्यू का आयेाजन किया गया था। जिसमें इस संस्थान के 14 छात्रो का चयन हुआ है।
कैंपस ड्राइव में इंटरव्यू के परफॉर्मेंस के आधार पर चयन किया गया है। शुरूआत में एक वर्ष के ट्ेनिंग के दौरान 13 हजार रूपए मासिक प्रदान करने के साथ-साथ पीएफ, मेडिकल आदित सुविधाए भी मुहैया कराएगी। एक वर्ष की सफल ट्ेनिंग के बाद चयनित छात्रों को कंपनी पे रोल पर नियमित कर्मचारी के रूप में रखा जायेगा एवं अन्य भत्ते भी प्रदान किये जाएंगे।
शुरूआत में इस कंपनी के सीनियर एक्जीक्यूटिव दीपक कुमार, एचआर एक्जीक्यूटिव पी. लावन्या ने कंपनी के बारे में विस्तार तथा उसके क्रियाकलापों के बारे में बताया।
एनएमडीसी बचेली के उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्या ने सभी प्रतिभागियों को सफल होने की शुभकामनाएॅ दी एवं छात्रोंकी शिक्षा के साथ-साथ उनके रोजगार के लिए ध्यान देने तथा कैंपस इंटरव्यू का आयेाजन के लिए धन्यवाद दिया।
परियोजना के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वर्लु एवं प्राचार्य कमलेश साहु ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी, साथ ही और भी इस तरह के प्लेसमेंट आयेाजन कराने की बात कही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/ किरंदुल, 31 अगस्त। बैलाडीला देवस्थान समिति और गायत्री परिवार किरंदुल के तत्वावधान में सीआईएसएफ एवं जिला पुलिस बल के जवानों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया गया।
एनएमडीसी किरंदुल परियोजना एवं नगर की सुरक्षा हेतु तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एवं पुलिस थाना किरंदुल के जवानों की कलाईयां सुनी न रह जाये व बहनों के स्नेह की कमी महसूस न हो, इस भावना के साथ बैलाडीला देवस्थान समिति श्री राघव मन्दिर और गायत्री परिवार द्वारा प्रतिवर्ष सीआईएसएफ एवं जिला पुलिस बल के जवानों के साथ रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जाता है। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी इसी पुनीत परंपरा को कायम रखते हुए दोनों धार्मिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं, नगरपरिवार की बहनों द्वारा राखियां बांधकर भाइयों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं एवं दीर्घ, खुशहाल जीवन की मंगल कामनाएं की गई।
इस अवसर पर सीआईएसएफ के जवान, पुलिस थाना किरंदुल के थाना प्रभारी साकेत बंजारे, उप निरीक्षक हेमंत साहू, बैलाडीला देवस्थान समिति एवं गायत्री परिवार के पदाधिकारी ए के सिंह, डीपी डेहरिया, राजेन्द्र यादव, पीसी जैन, राघव मंदिर के प्रधान पुजारी सत्येंद्र प्रसाद शुक्ल, किरंदुल नगरपरिवार की बहनें उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 31 अगस्त। दंतेवाड़ा में रक्षाबंधन महिला जवानों के लिए विशेष यादगार रहा। इस वर्ष सुरक्षा स्नेह मिलन के रूप में रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बस्तर फाइटर और दंतेश्वरी फाइटर में कार्यरत महिला कमांडो ने पुलिस अधीक्षक गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन और पुलिस अफसरों को रक्षाबंधन के मौके पर पुलिस लाइन कारली में बुधवार को राखी बांधी और उन्हें मिठाई खिलाई। इस आयोजन से कमांडो के चेहरों में खुशी नजर आई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 31 अगस्त। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आईये से नक्सली संगठन में खलबली बची हुई है। इस अभियान की वजह से आत्मसमर्पित नक्सली मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं। इसी कड़ी में बस्तर फाइटर में कार्यरत समर्पित महिला नक्सली राजकुमारी यादव घर वापस आईये से मुख्य धारा में जुड़ गईं।
राजकुमारी यादव महिला नक्सली के रूप में करीब 5 वर्षों तक जुड़ी रही। इस दौरान उसने कई विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम दिया और विकास विरोधी गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इसी दौरान उसका भाई जिला आरक्षी बल में शामिल हो गया। वह अपनी बहन को लगातार पत्र लिखता रहा और मुख्यधारा में जुडऩे के लिए प्रेरित भी करता रहा। अंतत: भाई की भावनात्मक पल कारगर साबित हुई और राजकुमारी ने घर वापस अभियान के अंतर्गत आत्मसमर्पण कर दिया।
इस वर्ष का रक्षाबंधन राजकुमारी के लिए यादगार रहा। जब उसने अपने भाई को प्रेम के रिश्ते की प्रतीक राखी अपने भाई को बांधी। अब दोनों भाई और बहन नक्सलवाद के खिलाफ एक साथ मोर्चा ले रहे हैं। मुख्य धारा से जुडक़र दोनों- भाई बहन के जीवन की दिशा बदल गई।
समर्पण से संवरा जीवन-एसपी
इस विषय में पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय ने बताया कि घर वापस आईये अभियान से समर्पित नक्सली मुख्य धारा में जुड़ रहे हैं। इसी कड़ी में राजकुमारी को भी इसका फायदा मिला। पुलिस विभाग की यह विशेष पहल जारी रहेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 31 अगस्त। नगर के पुराना मार्केट स्थित विद्या भारती विद्यालय में संस्कृत दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन विद्या भारती के प्राचार्य श्री राम मूरत, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य देवेंद्र सोनी, वरिष्ठ शिक्षक वीआर नाग के द्वारा कर किया गया।
इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा संस्कृत भाषा में गीत, नृत्य, भाषण, संवाद, नाटक की प्रस्तुति दी गई साथ हीं विविध प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुए। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का सर्वाधिक आकर्षण संस्कृत भाषा में आयोजित प्रदर्शनी थी जिसमें नित्य उपयोगी व्यावहारिक शब्दों का साक्षात प्रदर्शन किया गया था जिसे देखने हेतु छात्राएं एवं अन्य लोग भी शामिल हुए। पूरे कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बचेली, शासकीय कन्या शाला,माध्यमिक शाला पटेलपारा और विद्या भारती के छात्र छात्राएं अत्यंत उत्साह के साथ सम्मिलित हुए।
नगर में संस्कृत भाषा के उत्थान प्रचार प्रसार हेतु इस कार्यक्रम में डॉ. तरुणा सिंह, गायत्री नाग,पार्वती पात्रों, भावना सिंह समेत अन्य शिक्षाओं का विशेष योगदान रहा।
गौरतलब है कि प्रदेश के विद्यालयों में संस्कृत सप्ताह का आयोजन श्रावण मास में रक्षाबंधन के तीन दिन पहले और तीन दिन बाद तक मनाया जाता है। इस वर्ष स्कूलों में संस्कृत सप्ताह का आयोजन 27 अगस्त से 2 सितंबर तक किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य संस्कृत भाषा की महत्ता का प्रतिपादन व प्रचार -प्रसार करना है।