जिला स्तरीय समिति द्वारा वनाधिकार के निरस्त दावों की समीक्षा
अम्बिकापुर, 29 जनवरी। कलेक्टर संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अपरान्ह 4 बजे आयोजित की गई। बैठक में निरस्त व्यक्तिगत दावों के पुनरीक्षण उपरांत अनुभाग स्तरीय वन अधिकार समिति में निरस्त दावों के संदर्भ में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति के समक्ष सुनवाई की गई।
कलेक्टर श्री झा ने कहा कि वन भूमि पर काबिज पात्र हितग्राहियों के आवेदन पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाए। वनाधिकार अधिनियम के तहत निर्धारित तिथि तक काबिज पात्र हितग्राहियों को ही वनाधिकार पत्र दें। उन्होंने कहा बड़े झाड़ के जंगल तथा पत्थर-चट्टान वाले वन भूमि के रिजेक्ट प्रकरणों का रिव्यू कराकर उसका निराकरण जल्द से जल्द करें। इस दौरान मैनपाट निवासी गिरीश पाण्डेय के द्वारा सुनवाई में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखा गया। उन्होंने बताया कि उन्हें वनाधिकार अधिनियम के तहत वनाधिकार पत्र नहीं मिला है।
सहायक आयुक्त जेआर नागवंशी ने बताया कि व्यक्तिगत दावों की स्वप्रेरणा से सुनवाई में कुल 15 हजार 283 लोगों को सुनवाई में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया था जिसमे 6 हजार 759 लोग उपस्थित हुए तथा 2 हजार 607 लोगों ने दस्तावेज जमा किया। सभी प्रकरणों का परीक्षण कराया जा रहा है। इनमें से अम्बिकापुर अनुभाग के 48 तथा उदयपुर अनुभाग के 42 हितग्राही पात्र पाए गए हैं।
अम्बिकापुर, 29 जनवरी। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में जिले में समर्थन मूल्य में 17 लाख 60 हजार 340 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। जिले में पंजीकृत 38 हजार 520 किसानों में से 35 हजार 6 किसानों ने 43 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से समर्थन मूल्य में धान बेचा है।
जिला सहकारी केन्द्र बैंक से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक शाखा उदयपुर अंतर्गत 7 हजार 74 किसानों ने 70 करोड 63 लाख 42 हजार 697 रूपए, उदयपुर शाखा अंतर्गत 3 हजार 149 किसानों ने 27 करोड 64 लाख 38 हजार 900 रूपए, अम्बिकापुर शाखा अंतर्गत 7 हजार 92 किसानों ने 71 करोड 31 लाख 10 हजार 558 रूपए, बतौली शाखा अंतर्गत 4 हजार 408 किसानों ने 41 करोड 41 लाख 93 हजार 971 रूपए, लखनपुर शाखा अंतर्गत 7 हजार 411 किसानों ने 64 करोड 8 लाख 62 हजार 584 रूपए, कमलेश्वरपुर शाखा अंतर्गत 951 किसानों ने 9 करोड 83 लाख 844 रूपए तथा धौरपुर शाखा अंतर्गत 4 हजार 921 किसानों ने 48 करोड 22 लाख 12 हजार 241 रूपए का धान बेचा।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य में धान की खरीदी 1 दिसम्बर से पूरे राज्य में शुरू हुआ था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 29 जनवरी। शुक्रवार की सुबह बारिश के साथ क्षेत्र में ओलावृष्टि भी हुई। पूरे दिन आकाश में बादल छाए रहे। शीतलहर के कारण लोग दिन में भी गर्म कपड़ों का सहारा लेने पर मजबूर रहे।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ घने कोहरे की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार नया पश्चिमी विक्षोभ 31 जनवरी की रात से शुरू होगा। शुक्रवार को 6.3 मिमी की वर्षा के कारण सुबह वातावरण में नमी की मात्रा 96 फीसदी तक पहुंची थी, जिसके कारण आज दिन भर कुहासा वातावरण में छाया रहा। कल दिन में धूप की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है।
गुरुवार की रात के साथ-साथ शुक्रवार की सुबह बर्फबारी के बाद समूचा संभाग शीतलहर की चपेट में है। मैदानी इलाकों में सर्द हवाएं चल रही हैं।
दिन में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है और लोग गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। आने वाले दिनों में दिन व रात के तापमान में और गिरावट दर्ज होने की संभावना है। हाड़ कंपकपा देने वाली ठंड का असर सामान्य जनजीवन पर भी पडऩे लगा है।
सरगुजा संभाग में इस बार ठंड ने विलंब से दस्तक दी। बीच-बीच में बादल छाए रहने के कारण सरगुजिहा ठंड का कड़ा तेवर लोगों को महसूस ही नहीं हुआ था। दिसंबर के शुरूआती हफ्ते में ठंड ने जोर पकडऩा शुरू कर दिया था लेकिन बीच में फिर आकाश में बादल छाए रहने के कारण दिन व रात के तापमान में वृद्घि दर्ज होने लगी थी। दिन में सर्द हवाओं का चलना भी बंद हो गया था। सिर्फ सुबह, शाम व रात को ही ठंड अपना असर दिखा रही थी लेकिन शुक्रवार कि सुबह बारिश और बर्फबारी से ठंड एक बार फिर लोगों को परेशान कर दी। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने ठंड का एहसास भले ही थोड़ा कम था परंतु बादल छटने के बाद एक बार फिर ठंड के तेवर तेज होंगे।
एनएसयूआई ने कुलसचिव से दूरभाष पर की चर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 29 जनवरी। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष ने छात्रों के साथ संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय प्रशासन से चर्चा कर जल्द से जल्द समस्त छात्रों की समस्याओं का निराकरण करने की मांग की। कुलसचिव की अनुपस्थिति में उनसे दूरभाष पर चर्चा कर उनसे छात्रों को हो रही परेशानी से अवगत कराया गया।
जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने कहा कि छात्र जो असाइनमेंट जमा किये थे उन्हें भी अनुपस्थित या पूरक दिया गया है सामूहिक रूप से विभिन्न कॉलेजों के छात्र उपस्थित थे जिसमें राजीव गांधी पीजी कॉलेज में इतिहास, भूगोल, राजनीति, हिंदी अंग्रेजी से लेकर अन्य संकाय को भी पूरक या अनुपस्थित कर दिया गया है। राजमोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय के अधिकांश छात्रों को हिंदी एवं अंग्रेजी में अनुपस्थित किया गया तो कालिदास महाविद्यालय प्रतापपुर के 90 छात्रों को अनुपस्थित कर दिया गया वो भी उन विषयों में जिसमें लॉकडाउन से पहले महाविद्यालय में जाकर परीक्षा दिया था और शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के छात्रों को केमिस्ट्री में पूरक तो कुछ को अनुपस्थित किया गया। जशपुर जिला के कुनकुरी, पत्थलगांव के कॉलेजों के छात्रों का भी यही हाल है। सभी छात्रों के साथ चर्चा कर जल्द निराकरण हेतु पहल की मांग एनएसयूआई ने की।
हिमांशु जायसवाल ने कहा कि किसी भी छात्रों का साल बर्बाद न हो, इसलिए जल्द से जल्द समस्त छात्रों समस्याओं का निराकरण करें। जिसके बाद कुलसचिव ने कहा कि इन समस्याओं का निराकरण करने के लिए अधिसूचना जारी किया जाएगा एवं कहा जो छात्र अपना असाइनमेंट जमा किये हंै उनका फोटोकॉपी या पीडीफ छात्रों के पास हो तो उसे विश्वविद्यालय में जमा कर देवे जिसके बाद ततकाल उनको चेक करवा के परिणाम सुधार दिया जाएगा।
एनएसयूआई ने जल्द से जल्द इस हेतु पहल करने की मांग विश्वविद्यालय प्रशासन से की। मांग करने वालों में हिमांशु जायसवाल, सुरेंद्र गुप्ता, आकाश यादव, गौतम गुप्ता, अभिषेक सोनी के साथ विभिन्न महाविद्यालय के छात्र उपस्थित थे।
अम्बिकापुर, 29 जनवरी। छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव 30 जनवरी को प्रात: 9 बजे शासकीय हेलीकाप्टर द्वारा रायपुर से जिला सूरजपुर, विकासखंड ओडग़ी, बैजनपाठ पहुचेंगे तथा बैजनपाठ में पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। पूर्वान्ह 11.30 बजे हेलीकाप्टर द्वारा बैजनपाठ से उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12 बजे उदयपुर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे तत्पश्चात् दोपहर 1 बजे उदयपुर में जीवनदीप समिति की बैठक में सम्मिलित होने के पश्चात स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री सिंहदेव सायं 5.30 बजे सडक़ मार्ग से उदयपुर से अम्बिकापुर के लिए प्रस्थान करेंगे। सायं 6.30 बजे अम्बिकापुर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
अम्बिकापुर, 29 जनवरी। संयुक्त संचालक एवं मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने बताया है कि सूरजपुर जिले के 40 वर्षीय महिला को 5 दिन के हॉस्पिटलाईजेशन होने के उपरांत लक्षण रहित पाए जाने पर आज डिस्जार्च कर दिया गया है। कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में 29 जनवरी की स्थिति में 16 मरीज भर्ती हैं जिनका ईलाज जारी है। इनमे सरगुजा जिले के 6, सूरजपुर जिले के 5, बलरामपुर जिले के 3, कोरिया जिले के 1 एवं जशपुर जिले के 1 मरीज शामिल हैं।
ठेकेदार व अधिकारियों के खिलाफ प्रथम सूचना दर्ज करने 3000 पेजों के साथ सिटी कोतवाली में प्रस्तुत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 29 जनवरी। नगर में 3 साल बाद भी 11 किमी लंबी करोड़ों की रिंग रोड नहीं बनी है। घटिया एवं गुणवत्ताविहीन रिंग रोड का निर्माण तथा वर्क आर्डर आदेश से ज्यादा राशि का भुगतान एवं शासकीय राशि का मिलीभगत कर गबन करने का आरोप लगाते हुए संलग्न ठेकेदार एवं अधिकारियों के विरुद्ध प्रथम सूचना दर्ज करने हेतु 3000 पेजों के साथ अधिवक्ता डीके सोनी ने सिटी कोतवाली अंबिकापुर में प्रस्तुत किया गया है।
दरअसल छग शासन लोक निर्माण विभाग मंत्रालय रायपुर द्वारा प्रबंधक संचालक छग सडक़ विकास निगम लिमिटेड रायपुर को अंबिकापुर रिंग रोड के सुदृढ़ीकरण एवं उन्नयन कार्य के लिए 9757.49 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई थी। जिसके उपरांत छत्तीसगढ़ रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड रायपुर द्वारा किशन एवं कंपनी शांति नगर रायपुर को अंबिकापुर रिंग रोड के निर्माण हेतु वर्क आर्डर जारी किया गया था। रिंग रोड को 0 किलोमीटर से 10.808 किलोमीटर तक का रोड निर्माण करना था, जिसके लिए किशन एंड कंपनी को 1 वर्ष की समय अवधि दी गई थी। इस काम के लिए वर्क आर्डर 70,60,06,250/-रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी।
अंबिकापुर के रिंग रोड निर्माण प्रारंभ हुए लगभग 3 वर्ष से काफी समय हो गया और ठेकेदार की समयावधि समाप्त हो गई, लेकिन आज तक रिंग रोड कम्पलीट नहीं हो पाया है। बड़ी बात यह भी है कि उक्त कार्य किशन एंड कंपनी को दिया गया था लेकिन किशन एंड कंपनी के द्वारा स्वयं कार्य न करके उक्त रिंग रोड को पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर सूरजपुर के ठेकेदार शंकर अग्रवाल प्रो. जगदंबा कंस्ट्रक्शन को दे दिया गया है जिसके कारण भी उक्त कार्य काफी घटिया स्तर का कराया गया है एवं जो ड्राइंग्स डिजाइन स्वीकृत हुई थी उसके अनुसार कार्य नहीं किया गया है। यह सबसे बड़ी बात है कि ठेकेदार द्वारा रिंग रोड में जो कार्य नहीं कराया गया है और उसकी राशि निकाल ली गई है।
रिंग रोड के दोनों तरफ 3.5-3.5 फीट का फुटपाथ बनाना था, जो मौके पर नहीं बनाया गया है। उसके लिए 5 करोड़ 27 लाख का प्रावधान था। उसे भी ठेकेदार निकाल लिया है तथा नाली के ऊपर फुटपाथ दिखाया गया है, जबकि ड्राइंग डिजाइन में नाली अलग है, फुटपाथ अलग है। स्टीमेट के अनुसार सडक़ नहीं बनाया गया है जिसके कारण गाड़ी चलने पर लहरा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 29 जनवरी। जपं क्षेत्र के सुदुर वनांचल ग्राम पटकुरा में 28 जनवरी को आयोजित वार्षिक गौरा पूजा कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस सदस्य विक्रमादित्य सिंह देव जपं उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होकर आयोजन कर्ताओं ग्रामवासियों को गौरा पूजा छेरछरा पर्व की शुभकामनाएं दी।
आदिवासी लोक संस्कृति के अनुसार प्रत्येक वर्ष ग्राम पटकुरा में गौरा पूजा मनाया जाता है। अपने पारम्परिक भेष-भूषा में सुसज्जित ढोल नगाड़ों के थाप पर थिरकते हुए महिला पुरुष बच्चे उत्साह उल्लास के साथ गौरा पूजा मनाते हैं।
ग्रामवासियों के खुशहाली सुख समृद्धि को लेकर गौरा पूजा किए जाने का चलन बहुत पुरानी रही है। ग्रामवासियों ने अतिथियों का स्वागत किया।
जपं उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव ने सांस्कृतिक जत्था को ड्रेस देने का आश्वासन दिया। ग्रामवासियों ने कार्यक्रम में पधारने के लिए मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष विरेंद्र सिंह देव ,रमेश जायसवाल, पत्रकार मुन्ना पाण्डेय, राम सुजान दुवेदी, अमीत बारी मकसूद हुसैन, मो इरशाद, ग्राम सरपंच सचिव, ग्रामवासी काफी संख्या में उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 29 जनवरी। गणतंत्र दिवस सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं में कोविड19 नियम का पालन करते हुए मनाया गया।
जपं कार्यालय में अध्यक्ष मोनिका सिंह पैकरा ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान जपं उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव, चौपाल संस्था प्रमुख गंगा सिंह पैकरा,वरिष्ठ कांग्रेसी नरेन्द्र पांडेय,आई टी सेल मकसूद हुसैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय सिंह, दिलीप मिंज एसडीओ, अभिषेक मिंज कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा,इंजिनियर तकनीकी सहायक जपं कर्मचारी मौजूद रहे।
इसी कड़ी में शासकीय शैक्षणिक संस्थानों बालक कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल प्राथमिक पाठशालाओं के अलावा नीजी शैक्षणिक संस्थानों नेहरू बाल मंदिर, गुरूकुल, सरस्वती शिशु मंदिर आश्रम छात्रावास तहसील कार्यालय, वन परिक्षेत्र महिला बाल विकास कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , थाना कार्यालय कृषि कार्यालय पशु चिकित्सालय बैंकों सहित अन्य दूसरे संस्थाओं में सस्था प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
सार्वजनिक तौर पर बस स्टैंड नगर पंचायत कार्यालय के समीप काम्प्लेक्स जपं क्षेत्र के तमाम ग्राम पंचायतों में गणतंत्र दिवस सादगी पूर्ण तरीके से पूरे उत्साह उल्लास के साथ मनाया गया। कोरोना काल के मद्देनजर स्कूल संस्थाओं में पूर्व की तरह आयोजित कार्यक्रमों को स्थगित रखते हुए ध्वजारोहण राष्ट्रगान तक ही सीमित रखा गया। एहतियात के तौर पर प्रभातफेरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया कराया गया।
पीपीपी मॉडल के तहत तालाबों को संवारा व विकसित किया जाएगा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 29 जनवरी। अंबिकापुर नगर के सभी तालाबों का जीर्णोद्धार होगा। सभी तालाबों में पीपीपी मॉडल के तहत चौपाटी, तालाबों का सौंदर्यीकरण, वोटिंग व देखरेख किया जाएगा। उक्त बातें अध्यक्ष श्रम मंडल आयोग के अध्यक्ष सफी अहमद ने शुक्रवार को अंबिकापुर नगर से बोरीपारा स्थित रूनझुन तालाब के निरीक्षण के दौरान कहा।
श्री अहमद ने बताया कि नगर निगम की आय बढ़ाने व जन सुविधा को देखते हुए शहर में पीपीपी मॉडल के तहत कार्य करने पर जोर है। शहर में तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए विशेष फोकस किया जा रहा है शहर के तालाबों में हम सुविधा विकसित करने पीपीपी मॉडल के तहत कार्य किया जाएगा। तालाबों का सौंदर्यीकरण, वोटिंग की सुविधा प्रारंभ करने व चौपाटी का निर्माण करने की योजना है। श्री अहमद ने बताया कि उक्त सभी योजनाओं को लेकर अगले सामान्य सभा में प्रस्ताव रखा जाएगा, उसके बाद उसका समुचित क्रियान्वयन होगा।
रूनझुन तालाब का शफी ने किया निरीक्षण, समिति को दिया आश्वासन
श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष व अंबिकापुर नगर निगम लोक निर्माण विभाग के प्रभारी शफी अहमद ने आज अंबिकापुर नगर के बौरीपारा स्थित रुनझुन तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां समिति के सदस्यों ने उन्हें अवगत कराया कि रुनझुन तालाब में बाउंड्री वॉल के अभाव में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा वहां की संपत्ति को क्षति पहुंचाई जा रही है व वहां और भी सुविधा उपलब्ध करने की जरूरत है।
श्री अहमद ने तालाब का निरीक्षण करते हुए वहां पर पीपीपी मॉडल के तहत चौपाटी विकसित करने व तालाब में वोटिंग शुरू करने व बाउंड्रीवॉल निर्माण को लेकर आश्वासन दिया। श्री अहमद ने कहा कि यहां अपार संभावनाएं हैं यहां तालाब का सौंदर्यीकरण के साथ यहां वोटिंग की सुविधा उपलब्ध होगी तो लोगों में इस यहां के तालाब में आने को लेकर काफी रुझान होगा। श्री अहमद ने कहा कि रुनझुन तालाब की तरह ही शहर के सभी तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनका मकसद जन सुविधाओं को आगे बढ़ाना है और लोगों को उचित सुविधा उपलब्ध कराना है।
गौरतलब है कि रूनझुन तालाब जो कि पिछले एक दशक से गुमनामी का दंश झेल रहा था। ऐसे में रविशंकर सेवा समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह व उनके सहयोगियों ने इस तालाब का जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया। दो साल के अथक प्रयास के बाद इस तालाब की सूरत बदल दी आज वहां सैकड़ों की संख्या में मोहल्लेवासी पहुंचते हैं। श्री सिंह अब वहां और भी सेवा विकसित हो इसके लिए आज नगर निगम के लोक निर्माण विभाग के प्रभारी शफी अहमद के साथ चर्चा कर विचार विमर्श किए। यह एक ऐसा तालाब है जहां समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह अपने सभी साथियों के साथ प्रत्येक वर्ष वहां लगाए गए पौधों का जन्मदिन मनाते हैं, जिसको लेकर यह तालाब हमेशा चर्चा में बना रहता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 29 जनवरी। अलग-अलग दुर्घटनाओं में जहां एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, वही मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि मणिपुर चौकी क्षेत्र निवासी अनीशा पिता शब्बीर अहमद अटल आवास में रहती थी। वह कॉलेज के प्रथम वर्ष की छात्रा थीं। बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले उसका रिजल्ट आया था, जिसमें उसका दो विषय का रिजल्ट रुका हुआ था। बीती रात उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली। संभावना जताई जा रही है कि रिजल्ट से वह परेशान थीं।
दूसरे मामले में रामानुजगंज नवापारा के आरागाही निवासी राजेश राम पिता नामदेव राम (35 वर्ष) 24 जनवरी को 3 बजे दोपहर घर से मोटरसाइकिल पर बाजार के लिए निकला था। ग्राम कंचन नगर पेट्रोल पंप के पास उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।गंभीर स्थिति में उसे रामानुजगंज से बलरामपुर और फिर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
अंबिकापुर, 28 जनवरी। अंबिकापुर नगर के सर्किट हाउस में 26 जनवरी को महिला व उनकी 2 बेटियों द्वारा की गई पिटाई से आहत युवा कांग्रेस नेता ओनिमेश सिन्हा ने आज जहर सेवन कर लिया। परिजनों द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
गौरतलब है कि नगर की एक महिला ने अपनी बड़ी बेटी को रायपुर में बंधक बनाए जाने का आरोप युवा कांग्रेस नेता ओनिमेश सिन्हा पर लगाया था। इसकी शिकायत भी महिला ने कोतवाली थाने के अलावा आईजी से की थी। महिला को पता चला कि 26 जनवरी को ओनिमेश सिन्हा सर्किट हाउस में नगरीय प्रशासन मंत्री से मिलने पहुंचा है।
इसी बीच महिला अपनी 2 अन्य बेटियों के साथ दोपहर में वहां पहुंच गई और उसकी एक बेटी ने उसे सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया था। जिस समय यह घटना घटित हुई, उस समय प्रभारी मंत्री डॉ. शिव डहरिया मीटिंग में थे। जिले के एसपी और पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी वहां मौजूद थे,इस घटना से सर्किट हाउस में सनसनी फैल गई थी।
इधर मारपीट की घटना से क्षुब्ध कांग्रेसी नेता ने गुरुवार को जहर सेवन कर लिया। कांग्रेसी नेता का कहना था कि उक्त परिवार के खिलाफ उसने भी कई बार थाने में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
कथित बंधक युवती ने रायपुर थाने में दिया बयान, कहा किसी ने नहीं बनाया बंधक
उक्त घटनाक्रम के बाद कथित बंधक युवती ने रायपुर के मोवा थाने में उपस्थित होकर बयान दिया है,उसे किसी ने बंधक नहीं बनाया है,वह अपनी मर्जी से रायपुर में रह रही है। युवती का कहना है कि उसके चाचा व परिवार के अन्य सदस्य उसकी शादी जबरन करने का दबाव डाल रहे है, जिसके चलते वह रायपुर में रह रही है। उसने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता ओनिमेश सिन्हा और उसके बीच भाई-बहन का रिश्ता है। ओनिमेश ने उसकी मदद की थी इसलिए उसके घर वाले उसको परेशान कर रहे हैं।
अम्बिकापुर। महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 20 के चोरका कछार में पाइप लाइन के विस्तार को लेकर कार्य तेजी से कराया जा रहा है। गुरुवार को पार्षद दीपक मिश्रा ने कार्यों की समीक्षा की व मोहल्ले वासियों की परेशानियों को सुना।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
उदयपुर, 28 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर उदयपुर थाना प्रभारी एवं दो सहायक उप निरीक्षक को प्रभारी मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रभारी मंत्री शिव डहरिया ने वर्ष 2019-20 के लंबित गंभीर मामलों का निकाल एवं आबकारी एक्ट तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के अधिक प्रकरणों में कार्रवाई करने के फलस्वरूप थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा तथा थाना उदयपुर के 75 लंबित मर्ग एवं वर्ष 2019-20 के लंबित अपराधों का चालान पेश कर निराकरण करने के फलस्वरूप सहायक उप निरीक्षक अजित मिश्रा एवं राजेन्द्र प्रताप सिंह तथा चौकी केदमा में पदस्थ आरक्षक जितेन्द्र मिश्रा को अवैध मादक पदार्थां एवं नशीली दवाईयों इंजेक्शन की बिक्री संबंधी अपराधों की पतासाजी में सक्रिय और प्रभावी भूमिका निभाने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया है। थाना उदयपुर के पुलिस अधिकारी और चौकी केदमा के आरक्षक को पुरस्कार मिलने से पुलिस परिवार में हर्ष का माहौल है ।
अम्बिकापुर, 28 जनवरी। संयुक्त संचालक एवं मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने बताया है कि सरगुजा जिले के 42 वर्षीय पुरूष, 60 वर्षीय महिला को 5 दिन के हॉस्पिटलाईजेशन होने के उपरांत लक्षण रहित पाए जाने पर आज डिस्जार्च कर दिया गया है।
कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में 28 जनवरी की स्थिति में 17 मरीज भर्ती हैं जिनका ईलाज जारी है। इनमे सरगुजा जिले के 6, सूरजपुर जिले के 6, बलरामपुर जिले के 3, कोरिया जिले के 1 एवं जशपुर जिले के 1 मरीज शामिल हैं।
बैठक क्षमता एवं प्रवेश मार्ग बढ़ाने के निर्देश
छत्तीसगढ़ संवाददाता
अम्बिकापुर, 28 जनवरी। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आज मैनपाट के रोपाखर जलाशय के पास 12 से 14 फरवरी तक प्रस्तावित मैनपाट महोत्सव की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने दर्शकों की बैठक क्षमता एवं प्रवेश मार्ग की संख्या बढ़ाने तथा मुख्य मंच की लंबाई में वृद्धि करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि डोम की लंबाई 400 फीट कर वीआईपी एवं आम दर्शकों की बैठक क्षमता को बढ़ाएं तथा आम नागरिकों के लिए मेला स्थल पर प्रवेश के लिए एक ही मार्ग होने से आवागमन में परेशानी होगी, इसलिए मरकरी हाउस के पास एक और मार्ग तैयार करें। उन्होंने वाहन पार्किंग के लिए मेला स्थल के आस पास का चयन करने कहा ताकि लोगो को वाहन छोडक़र मेला स्थल तक आने में सुविधा रहे। क्लेक्टर ने कलाकारों के लिए ग्रीनरूम मेकअप, वेटिंग एवं डायनिंग रूम मुख्य मंच के पीछे बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले विशेष कलाकरों के लिए तीन- तीन ग्रीन रूम बनाये। उन्होने मेला स्थल का निरीक्षण कर वीवीआइपी प्रवेश, लोकार्पण एवं शिलान्यास स्थल, विभागीय स्टाल, सामूहिक विवाह ,प्रदर्शनी आदि के लिए स्थल का अवलोकन किया। इस दौरान रोपखार जलाशय में बांध के किनारे रेलिंग को सुधारने तथा जलाशय में बोटिंग, लाइटिंग, फव्व्वारा आदि की व्यवस्था के लिए जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने मंच से संबंधित गतिविधियों जैसे कलाकारों की प्रस्तुति, स्मृति चिन्ह आदि की क्रमिक तैयारी के लिए सतर्कता के साथ योजना बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही महोत्सव के दौरान दुर्घटना घटित होने पर तत्काल राहत पहुंचाने के लिए सडक़ के दो-तीन स्थानों पर क्रेन एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
पास की नहीं होगी कमी- कलेक्टर श्री झा ने कहा कि मेला स्थल में प्रवेश के लिए पास की कमी नहीं होगी। जनप्रतिनिधियों से सूची अभी से ले। इसके साथ ही वाहन पार्किंग के पास भी दें। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सूची में उल्लेखित संख्या से 10 प्रतिशत अधिक पास दें।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में नामचीन कलाकारों की होगी प्रस्तुति- इस बार भी मैनपाट महोत्सव में नामचीन कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएगी। इनमे बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर पद्मश्री कैलाश खेर, छालीवुड सुपरस्टार पद्मश्री अनुज शर्मा, भोजपुरी सुरस्टार श्री खेसारी लाल, अक्षरा सिंह,काजल राघवानी,छ्त्तीसगढ़ के लोकगायक दिलीप षडंगी,घनशयाम महानंद सहित अन्य कलाकार शामिल है। इसके साथ ही स्थानीय लोक नृत्य कर्मा,शैला और सुआ नृत्य भी होगा।
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार लंगेह,डीएफओ पंकज,अपर कलेक्टर द्वय एएल ध्रुव एवं श्रीमती तनुजा सलाम, एसडीएम अजय त्रिपाठी, सुश्री दीपिका नेताम कमल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
उदयपुर, 28 अगस्त। बुधवार को वन अमला पुलिस बल सहित जेसीबी वाहन व ट्रक लेकर पहुंचे तथा जंगल के किनारे अवैध रूप से कब्जा किए हुए लोगों के खिलाफ बेदखली की कार्रवाई की गई। जेसीबी से लकड़ी को हटवाया गया तथा 2 ट्रकों में भरकर बेदखली से जब्त लकड़ी को वन परिक्षेत्र कार्यालय उदयपुर लाया गया। वन अमला की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हडक़ंप है।
वन परिक्षेत्र उदयपुर अंतर्गत ग्राम बासेन में दो ग्रामीणों द्वारा 2019 से जंगल की जमीन पर कब्जा की नीयत से लकड़ी की झोपड़ी बना लिया गया था। वन अमला द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद भी कब्जा नहीं छोड़ा जा रहा था। जबकि अतिक्रमण करने वाले जगरनाथ को कोल खदान से मुआवजा मिला हुआ है। इसके चार बेटे हंै और मुआवजा मिलने के बाद अलग जगहों पर मकान बनाकर निवास कर रहे हंै। एक महिला अतिक्रमणकर्ता श्यामबाई द्वारा भी जंगल में अवैध कब्जा किया जाकर जंगल में झोपड़ी बनाया गया था। उच्चाधिकारियों को मामले से वन अमला उदयपुर द्वारा अवगत कराया गया। डीएफओ पंकज कमल के मार्गदर्शन में एसडीओ एस.एन मिश्रा, रेंजर उदयपुर सपना मुखर्जी एवं रेंजर लखनपुर सूर्यकांत सोनी के नेतृत्व में वन अमला बुधवार को सुबह 10 बजे ग्राम बासेन पहुंचा। उक्त कार्रवाई शाम 4 बजे तक चली।
पुलिस बल सहित जेसीबी वाहन व ट्रक लेकर पहुंचे तथा जंगल के किनारे अवैध रूप से कब्जा किए हुए लोगों के खिलाफ बेदखली की कार्रवाई की गई । जेसीबी से लकड़ी को हटवाया गया तथा 2 ट्रकों में भरकर बेदखली कार्रवाई से जब्त लकड़ी को वन परिक्षेत्र कार्यालय उदयपुर लाया गया।
बेदखली की कार्रवाई के दौरान लोगों की भारी भीड़ इक_ा हो गई थी, देखने वालों का हुजूम लगा हुआ था। अतिक्रमणकारी के पुत्र द्वारा सब के सामने भरी भीड़ में वन विभाग के एक स्टॉफ को जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस मामले में वन विभाग द्वारा लिखित में थाना में सूचना देने की बात बताई गई है। इन सबके बावजूद वन अमले ने बेदखली की कार्रवाई की।
कार्रवाई में उप वन क्षेत्रपाल परिक्षेत्र सहायक अरूण प्रसाद सिंह, वनपाल जुगेश साहू , श्यामबिहारी सोनी, विश्वास दास वैष्णव, रामनाथ राम, वनरक्षक अमरनाथ राजवाड़े, परमेश्वर राम, बसंत राम, भरत सिंह, नन्द कुमार सिंह, सियाराम वर्मा, महेन्द्र राम, धनेश्वर सिंह आरमो कुमार, विष्णु सिंह, ऋषि कुमार रवि, बुधसाय, बिन्देश्वर, हरिशंकर महिला वन रक्षक अंशुमाला एक्का, फूलमनी एवं पुलिस आरक्षक संजीव पाण्डेय अमित विश्वकर्मा, सौरी शामिल रहे।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
लखनपुर, 28 अगस्त। सरगुजा लोक त्योहारों के फेहरिस्त में छेरछेरा पर्व का विशेष स्थान रहा है। इस पारम्परिक त्योहार से सामाजिक सौहार्द तथा दान की महत्ता को समझा जा सकता है। पौष मास के शुक्ल पूर्णिमा तिथि को छेरछेरा त्योहार मनाया जाता है ।
वृद्ध बच्चे महिला पुरुष याचक बनकर एक दूसरे के घरों में जाकर छेरछेरा मांगते हैं । किसी झील जल सरोवर के किनारे पिकनिक मनाते हैं। देर शाम को एक दूसरे के घरों जाकर लोक नृत्य गीत के साथ लोकडी मांगते हैं। मुहल्ले टोले के वृद्ध बालक स्त्री पुरुष सामूहिक रूप से पूरे उत्साह के साथ छेरछेरा पर्व मनाते हैं। इस रोज गुड़-चुड़ा पकवान खाने खिलाने का विशेष महत्व होता है। ग्रामीण अंचलों में छेरछेरा पर्व सप्ताह भर तक मनाया जाता है। इस दौरान महुआ चावल से बने कच्ची मदिरा पीने पिलाने का भी दौर चलता है। कोरोना काल के मद्देनजर छेरछेरा पर्व गुरूवार को सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,27 जनवरी। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त जे.आर. नागवंशी ने बताया है कि जवाहर आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कक्षा 5वीं में नियमित अध्ययनरत् विद्यार्थी प्रवेश हेतु 19 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। पात्र छात्र एवं छात्राओं को कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा 7 मार्च 2021 को समय दोपहर 12 से 2 बजे तक जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
विद्यार्थी अध्ययaनरत विद्यालय के प्रधान पाठक से आवेदन पत्र अग्रेषित कराकर संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं मण्डल संयोजक, सहायक आयुक्त कार्यालय अम्बिकापुर में जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र का नमूना प्रत्येक विकासखण्ड कार्यालय एवं मण्डल संयोजक एवं सहायक आयुक्त कार्यालय अम्बिकापुर में उपलब्ध है। योजना के संबंध में विस्तृत विवरण विभाग के वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. ट्राईबल. सीजी.जीओव्ही.इन पर उपलब्ध है।
प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए। इसके साथ ही आवश्यक अहर्ता में छात्र छत्तीसगढ़ राज्य में मान्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो, छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त शाला से कक्षा 5वीं में नियमित अध्ययनरत हो तथा कक्षा चौंथी की परीक्षा 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त किया हो, पालक की आय समस्त स्त्रोतो से वार्षिक आय रूपये 2.50 लाख से अधिक न हो। निर्धारित प्रपत्र में पालक का स्वघोषणा पत्र होना चाहिए।
पालकों की सहमति एवं आयकर दाता न होने का प्रमाण-पत्र, संस्था से ग्रामीण अंचल में होने का प्रमाण संबंधी जानकारी, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत तथा नगर पंचायत क्षेत्र के विद्यालय में ही अध्ययनरत विद्यार्थी इस योजनान्तर्गत आवेदन कर सकेंगे।
कंवर नेता प्रबोध सिंह बने महामंत्री
उदयपुर, 27 जनवरी। भाजपा मण्डल उदयपुर के नवनियुक्त अध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह ने जिलाध्यक्ष की सहमति व अनुशंसा से मंण्डल पदाधिकारियों व कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा की।
पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष पद पर दिनेश यादव, कमलेश जायसवाल, विजय यादव, प्रमिला पोर्ते, महामंत्री पद पर चन्द्रबिन्दु यादव,प्रबोध सिंह पैंकरा मंत्री पद पर इंदिरा जायसवाल, सरस्वती सिंह, शंभु सिरदार, संतोष मंझवार,मीना सिंह कोषाध्यक्ष के पद पर मनीष अग्रवाल, कार्यालय मंत्री प्रमोद तिवारी सह कार्यालय मंत्री गुलाब दास, मीडिया प्रभारी फलेश्वर सिरदारो, सह मीडिया प्रभारी अशोक बाबा को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार कार्यसमिति में 28 सदस्य विशेष आमंत्रित में 27 सदस्य स्थायी आमंत्रित में 9 सदस्यों को स्थान दिया गया है। कार्यसमिति घोषणा के बाद मंण्डल अध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह ने सभी पदाधिकारी व कार्यसमिति सदस्यों को शुभकामनाएं बधाई देते हुए सभी को साथ मिलकर काम करने व संगठन को मजबूत करने की अपील की है।
कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपा दायित्व
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर 27 जनवरी। आगामी 12 से 14 फरवरी तक प्रस्तावित तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव में इस बार राम वनगमन पथ की झलकियां देखने को मिलेगी। मैनपाट के मुख्य मार्गो ,महोत्सव स्थल,शासकीय भवनों एवं पर्यटन स्थलों में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा जारी राम वनगमन पथ की लोगोयुक्त साइनेज लगेगा। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मैनपाट महोत्सव की तैयारी हेतु आयोजित बैठक में सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपा। उन्होंने कहा कि जिन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी जा रही है उस कार्य को पेशेवर तरीके से संपादित करें।
कलेक्टर ने कहा कि मैनपाट महोत्सव में राम वनगमन पथ का लोगो सभी साइनेज एवं विभागीय योजनाओं के होर्डिंग में उपयोग करें। सडक़ के दोनों ओर के पेड़ में भी इस लोगो को पेंट कराएं। इसके साथ ही सडक़ के दोनो ओर रंग-बिरंगे झंडे लगवायें। उन्होंने कहा कि मैनपाट में पर्यटन स्थल के सभी सडक़ो का मरम्मत कर ठीक करें। पर्यटन स्थल की जानकारी के लिए सडक़ में दूरी एवं एरोमार्कयुक्त रेडियम साइनेज लगवाएं। उन्होंने पानी एवं बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान बाहर से आने वाले कलाकारों के आने जाने तथा ठहरने के लिए आवश्यक व्यवस्था हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री अनमोल टोप्पो एवं शिक्षा विभाग को दायित्व सौंपा।
कुपोषण में आई 6.5 फीसदी की कमी
अम्बिकापुर, 27 जनवरी। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को कुपोषण बाहर निकालने में बड़ी भूमिका निभा रही है। इस अभियान से दिसम्बर में जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों के 757 बच्चे कुपोषण से श्रेणी से बाहर आये हैं तथा कुपोषित बच्चों में 6.5 प्रतिशत की कमी आई है। यह कुपोषण के खिलाफ शुरू की गई जंग में एक बड़ी उपलब्धि है। अभियान को सफल बनाने के लिए इसमें जनसमुदाय का भी सहयोग सरहानीय रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कुपोषण मुक्ति की पहल पर छत्तीसगढ़ में 2 अक्टूबर 2019 को शुरू हुए प्रदेशव्यापी मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। अभियान के साथ विभिन्न योजनाओं के एकीकृत योजना और समन्वित प्रयासों से कुपोषण दूर करने में बड़ी सफलता मिली है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में संचालित 2 हजार 663 आंगनबाड़ी केन्द्रों में शून्य से 5 वर्ष तक के कुल 97 हजार 800 बच्चे दर्ज हैं। इसमें से 10 हजार 921 बच्चे नवम्बर माह तक कुपोषित थे। इन बच्चों को सुपोषण अभियान के तहत अण्डा और सोयाबड़ी खिलाकर तथा उनके पालकों को विशेष परामर्श दिया गया जिससे दिसम्बर माह में 757 बच्चे कुपोषण से बाहर आए।
इसके साथ ही आंगनबाड़ी सहायिका तथा कार्यकर्ताओं के द्वारा हितग्राहियों को घर-घर जाकर रेडी-टू-ईट पोषक आहार का वितरण सुनिश्चित कराया गया है। पूरक पोषण आहार कार्यक्रम के तहत छ: माह से छ: वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती, शिशुवती महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को रेडी-टू-ईट का वितरण किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 27 जनवरी। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत आज अपने विधानसभा क्षेत्र सीतापुर के निवासियों से वर्चुअल आमसभा के माध्यम से रूबरू हुए। आज उनके द्वारा प्रेषित मोबाइल वैन सीतापुर के साप्ताहिक बाज़ार पहुंचा, जिसके माध्यम से क्षेत्र की जनता ने अपनी बात मंत्री अमरजीत भगत के सामने रखी।
उन्होंने क्षेत्र में निर्माणाधीन कार्यों व पूर्ण सभी कार्यों के बारे में जानकारी ली। ग्रामवासियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम-पंचायत को सूचित करते हुए नवीन छात्रावास का निर्माण जल्द से जल्द शुरू करने को कहा।
गर्मी के मौसम में सीतापुर में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जाती है, क्योंकि भूजल स्तर नीचे चले जाने से हैंडपंप से गंदा पानी आने लगता है। यह जनता की परेशानी का बड़ा कारण है, इस पर प्रमुखता से विचार करते हुए मंत्री भगत ने जिला कलेक्टर सरगुजा से बात की। उन्हें उक्त संदर्भ में निर्देश देते हुए कहा कि गर्मी शुरू होने से पहले सीतापुर क्षेत्र के सभी ग्रामीण एवं शहरी हैंड पंप चेक करें और गड़बड़ी पाए जाने पर उसे तुरंत ठीक करें। साथ ही उन्होंने उक्त संबंध में पीएचई विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कार्य में बिल्कुल लापरवाही न बरती जाए, अन्यथा हम कार्रवाई करेंगे।
साथ ही उन्होंने कहा कि सीतापुर क्षेत्र में 6 फरवरी से एमएसपी पर मक्का खरीदी शुरू कर दी जाएगी, यह घोषणा उन्होंने क्षेत्रवासियों की परेशानी देखते हुए की। इस दौरान उन्हें सीतापुर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में हो सडक़ निर्माण कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये। मंत्री अमरजीत भगत हमेशा ही क्षेत्रवासियों से जुड़े रहने की कोशिश करते हैं। पिछले हफ्ते से उन्होंने मोबाइल वैन के जरिए वर्चुअल माध्यम से संवाद स्थापित करना आरंभ किया। मंत्री भगत इस तरह के कार्यक्रम मैनपाट के ग्राम कमलेश्वरपुर, ग्राम पंचायत बन्दना और अम्बिकापुर ब्लॉक के ग्राम बड़ा दमालि में भी कर चुके हैं।उनका कहना है हमें तकनीक का फायदा मिल रहा है, हमारा पूरा प्रयास है कि हम हर गांव के लोगों तक पहुंचें।
सीतापुर विकासखण्ड के हजार से अधिक दावाकर्ताओं की सुनवाई 29 को
अम्बिकापुर,27 जनवरी। जिला स्तरीय वन अधिकार समिति सरगुजा द्वारा स्वप्रेरणा से निरस्त दावों की सुनवाई की जा रही है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त जे.आर. नागवंशी ने बताया कि सुनवाई 27 जनवरी को लखनपुर विकासखण्ड के 20 ग्रामों के 1368 दावाकर्ताओं को आहुत किया गया था जिसमें 959 दावाकर्ता उपस्थित हुए एवं 339 दावाकर्ताओं ने दावे के समर्थन में दस्तावेज प्रस्तुत किया।
श्री नागवंशी ने बताया कि 29 जनवरी 2021 को विकासखण्ड सीतापुर के ग्राम ललितपुर, गुतुरमा बनेया, बमलाया, भरतपुर, भिटुवा, भूसू, राधापुर, ढेंकीडोली, कुनमेरा, सहनपुर, भंवराडांड़, रजपुरी, ढेलसरा, देवगढ़, हरदीसांढ़ केरजू, धरमपुर, लिचिरमा, ढोढ़ागांव, बगडोली, बंशीपुर, प्रतापगढ़, खड़दोरना, सरगा, नावापारा, सोनतरई, रायकेरा, एवं एरंड के दावाकर्ताओं की सुनवाई होगी अर्थात् इस दिन कुल 30 ग्रामों के 1130 दावाकर्ताओं की सुनवाई की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 27 जनवरी। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयन्ती को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पराक्रम दिवस के रूप में मनाते हुए पूरे साल कई तरह के आयोजनों के माध्यम से आजादी की लड़ाई में नेताजी के योगदान को याद करने के उद्देश्य से कृत संकल्पित युवा मोर्चा सरगुजा ने भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के आह्वान व भाजयुमो छग के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के निर्देशन में प्रदेश के सभी जिलों में 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पश्चिम बंगाल के शहीद भाजपा कार्यकर्ता की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इसी तारतम्य में जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर के ब्लड बैंक में भारतीय जनता युवा मोर्चा सरगुजा के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के शहीद भाजपा कार्यकर्ता स्व. विपिन दास के स्मृति में रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर भाजयुमो के जिला महामंत्री संजय सोनी ने कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू व भाजपा जिलाध्यक्ष के मार्गदर्शन में अत्यंत कम समय में कोरोना महामारी काल में जरूरतमंद मरीजों व उनके परिजनों को मदद मिल सके इस उद्देश्य को लेकर युवा मोर्चा के सक्रीय कार्यकर्ताओं के विशेष सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रक्तदान करते हुए ही कई मरीजों के परिजनों ने हमसे संपर्क किया जिससे तत्कालिक रूप से उनके लिए रक्तदान कर व्यवस्था की गई। कोरोनाकाल में समर्पण की भावना के साथ जरूरतमंदों की मदद करने वाले कार्यकर्ताओं ने पुन: संदेश दिया कि आवश्यकता पडऩे पर वे सभी मोर्चों पर समाज व देश के साथ खड़े हैं।