‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी , 22 जनवरी। देश, प्रदेश सहित जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रारम्भिक चरण का टीका 16 जनवरी से लगाया जा रहा है। जिले में कोविड-19 का टीका 16 जनवरी से अब तक 880 के लक्ष्य के विरूद्ध 500 स्वास्थ्य कर्मचारियों यानी 57 फीसदी से अधिक को टीका सुरक्षितपूर्ण ढंग से लगाया जा चुका है। अब तक किसी में नकारात्मक लक्षण नहीं मिले हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. तुर्रे ने बताया कि जिले में कोविशील्ड के 3400 नग वॉयल की पहली खेप शुक्रवार को पहुंच गई तथा शनिवार से इसकी शुरूआत खुद को टीका लगवाकर की। उन्होंने बताया कि शनिवार के बाद सोमवार से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों (प्रथम पंक्ति के कोरोना वॉरियर्स) को इसका टीका लगाया जा रहा है। इसका दूसरे चरण का टीका एक माह बाद उसी दिवस को लगाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने यह भी बताया कि यह देखने में आ रहा है कि इसे लेकर अनेक भ्रांतियां फैली हुई हैं, जो निर्मूल व निराधार हैं। डॉ. तुर्रे ने स्वयं का अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह टिटनेस के टीके के समान ही है, अब तक टीकाकरण करा चुके किसी भी स्वास्थ्य कर्मचारी किसी तरह की समस्या अथवा टीका का प्रतिकूल प्रभाव पडऩे की जानकारी नहीं मिली है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इससे कोविशील्ड सामान्य वैक्सीन ही है, जबकि इसे लगाने से पहले संबंधित व्यक्ति का सम्पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है जिसमें उपयुक्त पाए जाने पर ही उसे वैक्सीन लगाई जाती है।
उल्लेखनीय है कि जिले में कोविड-19 का टीका 16 जनवरी से अब तक 880 के लक्ष्य के विरूद्ध 500 स्वास्थ्य कर्मचारियों यानी 57 प्रतिशत से अधिक को टीका सुरक्षितपूर्ण ढंग से लगाया जा चुका है। जिला अस्पताल के अलावा 18 जनवरी से नगरी विकासखण्ड के ग्राम बेलरगांव, दुगली, केरेगांव में, मगरलोड विकासखण्ड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मगरलोड, कुरूद विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरूद तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिर्री, धमतरी विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुजरा और धमतरी क्रिश्चियन हॉस्पिटल (डीसीएच) में कोविशील्ड के वैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हंै।
जिला अस्पताल में पदस्थ वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. संजय वानखेड़े ने बताया कि उन्होंने प्रथम दिन ही टीका लगवाया और टीकाकरण के उपरांत किसी प्रकार की स्वास्थ्यगत समस्या या लक्षण अब तक परिलक्षित नहीं हुए हैं। डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री गिरीश देवांगन ने टीका लगवाने के बाद बताया कि पूर्व में इसे लेकर थोड़ी शंका थी, लेकिन इसे लगवाने के 72 घण्टे के बाद भी किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव सामने नहीं आया है। जिला अस्पताल की सफाई कर्मी श्रीमती मोतिन बाई ने कहा- ‘हम जैसे चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का भी टीकाकरण कराया गया, इसके लिए शासन का बहुत-बहुत आभार। टीका लगने के बाद भी मैं पहले जैसे ही पूरी ऊर्जा के साथ काम कर पा रही हूं, वह भी बिना किसी दर्द या शारीरिक परेशानी के।‘ इस तरह स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वॉरियर्स उक्त वायरस से लड़ते हुए अपने दायित्वों को निर्वहन करने पूरी तत्परता से टीकाकरण अभियान से जुड़ रहे हैं।
धमतरी, 21 जनवरी। जिला पंचायत कार्यलय के समीप ट्रांसफार्मर के पास दो मृत उल्लु मिलने से आसपास के इलाके में बर्डफ्लू की दहशत फैल गई। ट्रांसफर के पास मिलने के कारण करंट से भी मौत होने की आशंका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को जिला पंचायत कार्यलय के समीप सुबह कुछ लोगो ने दो मृत उल्लु ट्रांसफार्मर के पास देखा। जिससे आसपास के इलाके में बर्डफ्लू की दहशत फैल गई। सूचना के बाद पशु विभाग की टीम मौके में पहुंची। इस सम्बंध में पशु विभाग के अधिकारी श्री बघेल ने बताया कि उल्लुओं के सेम्पल पुणे जांच के लिये भेजे गये है। जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि उल्लुओं की मौत बर्ड फ्लू से हुई है या करंट से। जिला पशु रोग अन्वेषण प्रयोगशाला की डॉ सीमा कृपलानी ने कहा कि बर्ड फ्लू से घबराने की जरूरत नहीं है। हालांकि यह पक्षियों के लिये घातक है किंतु इंसानों के लिये यह खतरनाक नहीं है। क्योंकि वर्ष 1990 से इसकी खबरें आ रही है मगर अब तक किसी मनुष्य को बर्ड फ्लू से खतरा हुआ है इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है। वैसे धमतरी जिले में भी बर्ड फ्लू की दहशत जरूर है मगर इसकी पुष्टि अब तक तो नहीं हो पाई है। फिर बर्ड फ्लू का असर किसी इंसान पर कभी हो भी जाये तो उसकी तबियत हल्की फुल्की खराब हो सकती है मगर बर्ड फ्लू जानलेवा नहीं है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 21 जनवरी। शासकीय श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम का विकासखंड स्तरीय विद्यालय आगामी सत्र 16 जून 2021 से प्रारंभ किया जाना है। उपरोक्त विषय को लेकर 19 जनवरी 2020 को शासकीय श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी में बैठक आयोजित किया गया जिसमें सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव मुख्य रूप से उपस्थित हुई।
बैठक उपरांत विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव ने शासकीय श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवनों का निरीक्षण कर जायजा लिया। विधायक ने विद्यालय के प्रवेश द्वार में श्रृंगी ऋषि की मूर्ति एवं मां सरस्वती की मूर्ति लगवाने एवं स्कूल को मॉडल स्कूल बनाने कार्य योजना बनाने निर्देशित किया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रजनी नेल्सन, विकास खंड शिक्षा अधिकारी महेश्वरी धु्रव, संस्था के प्राचार्य पीसी झा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष भूषण साहू, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, सरपंच संघ अध्यक्ष राजू सोम, जनपद सदस्य उमेश देव, ठेन्ही सरपंच सिरधन सोम सहित विद्यालय के स्टाफ गण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 21 जनवरी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आह्वान पर श्रीराम मंदिर निर्माण हेतू निधि समर्पन अभियान के तहत कुरूद में प्रति दिन के भाँति आरएसएस एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह 6 बजे से 7 बजे तक प्रभात फेरी निकाल निधि एकत्र की गई। गुरूवार को निधि समर्पन अभियान कारगिल चौक से पुराना बस स्टैण्ड, सरोजिनी चौक, डबरा पारा, कुर्मी पारा, ब्राह्मण पारा तक चलाया गया। जिसमें नगर पंचायत नेताप्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर ने भी संघ के अभियान में भाग लेकर अपना समर्थन दे।
इस अवसर पर रविकांत चन्द्राकर, त्रिलोकचंद जैन, कृष्णकांत साहु, मूलचंद सिन्हा, नेमीचंद बैस, शरद पंडा, भारत ठाकुर, ऋषि सोनी, अशोक सिन्हा, प्रकाश बैस, एवं जितेन्द्र चन्द्राकर, भूषण देवांगन, धनेश्वर निर्मलकर, रामनारायण शर्मा, चेतन सेन, डूगेश साहु, जितेन्द्र निर्मलकर, कुलेश्वर सिन्हा,आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 21 जनवरी। बुधवार को कबड्डी के फाइनल मुकाबले में एक खिलाड़ी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। हादसे के बाद प्रतियोगिता रद्द कर दी गई है।
कुरूद थानांतर्गत ग्राम पंचायत गोजी 20 जनवरी को एक दिवसीय कबडड्ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें क्षेत्र की दर्जनें टीमों ने भाग लिया। बुधवार शाम को फाइनल मुकाबला पटेवा और कोकड़ी के बीच खेला जा रहा था। तभी विरोधी खेमे में रेडिंग के लिए गए कोकड़ी टीम के होनहार खिलाड़ी नरेन्द्र पिता प्रमोद साहू 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे सिविल अस्पताल कुरूद लाया गया। गर्दन में आई गंभीर चोट की वजह से डॉक्टर उसे बचा नही पाये। कुरूद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया। गुरूवार को टीआई आरएन सेंगर कोकड़ी पहुंच आगे की जांच में जुटे है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 21 जुलाई। कुरूद जनपद पंचायत अन्तर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत देखने जनपद अध्यक्ष शारदा देवी साहू जनपद सदस्य संतोष साहू के साथ ग्राम थुहा, देवरी, सिहाद आदि पंचायतों का दौरा किया ।
ग्राम पंचायत देवरी, थुहा गौठान निरीक्षण के दौरान जनपद अध्यक्ष शारदा देवी ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने और पैकिंग की जानकारी ली। गौमाता गौठान समिति देवरी की सदस्यों ने बताया कि गौठान में स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा वर्मी खाद तैयार किया जा रहा है । अब तक गौठान में 11 क्विंटल वर्मी खाद शेड से निकला जा चुका है, जिसे विक्रय कर समूह की महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रही हैैं। जनपद अध्यक्ष ने सहकारिता विभाग के माध्यम से खाद का विक्रय कराने के निर्देश दिए, साथ ही महिलाओं को पशु पालन, मुर्गी पालन से जुडऩे के लिए कहा ।
वर्मी कम्पोस्ट प्लांट का अवलोकन करते हुए जनपद सदस्य संतोष साहू ने कहा कि भारत में पुराने समय से ही जैविक कृषि ही की जाती थी परंतु जनसंख्या वृद्धि के कारण अनाज की कमी को पूरा करने के लिए हरित क्रांति का आगमन हुआ जिससे फसल की पैदावार में तो बढ़ोतरी हुई परंतु इससे भूमि की उपज क्षमता पर विपरित असर पड़ा। वातावरण, पेयजल, स्वास्थ्य पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ा। इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए जैविक कृषि को बढ़ावा देने का प्रयास छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कृषक भाईयो से वर्मी कम्पोस्ट खाद का ज्यादा प्रयोग करने के संबंध में अपील की ।
देवरी सरपंच हरिश्चंद्र बैस ने बताया कि गौठान में पशुओं के लिए हरा चारा, पैरा,कोटना, सोलर पैनल और शौचालय की सुविधा पंचायत द्वारा उपलब्ध कराई गई है। इस मौके पर जनपद उपाध्यक्ष जान सिंह यादव,चंद्रकांता कोसले, उपसरपंच उत्तरा चंद्राकर, सिहाद सरपंच कोमल धु्रव, पंच रेखा साहू आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
नगरी, 21 जनवरी। सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव की अनुशंसा से मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता से स्वीकृत 50,000 रू की राशि का चेक बेलरगांव क्षेत्र के वरिष्ठ सुखदेव राम निषाद को प्रदान किया गया। विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव ने स्वयं श्री निषाद के निवास पहुंच कर चेक एवं साल श्रीफल भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी दउवा लाल देवांगन, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश नाथ प्रजापति, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष भूषण साहू विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र साहू, असकरण पटेल, मनोहर निषाद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था के उपाध्यक्ष शत्रुघ्न साहू, रामप्रसाद, प्रदीप कौर उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 21 जनवरी। सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह की जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई गई। गुरुद्वारे को लाइट और झालरों से सजाया गया। सुबह से ही सिख व सिंधी समाज के लोग गुरुद्वारे में पहुंचना शुरू हो गए।
रानी दुर्गावती वार्ड 6 स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा नगरी में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया समाज की महिलाओं द्वारा शब्द कीर्तन किया गया व अरदास समाज की महिला प्रमुख चरणजीत कौर छाबड़ा द्वारा किया गया।
सुबह के कार्यक्रम के बाद दोपहर 12 बजे लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर गुरुद्वारे में माथा टेकने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना नागेंद्र शुक्ला, उपाध्यक्ष अजय नाहटाा, पार्षद सुनीता निर्मलकर, सोहन चतुर्वेदी, प्रकाश पुजारी, एल्डरमेन पेमन स्वर्णबेर, नरेश छैदैहा,भरत निर्मलकर,पत्रकार गण राजशेखर नायर, दीपेश निषाद, समाज अध्यक्ष अनिल वाधवानी, उपाध्यक्ष प्रेमजीत छाबड़ा,खजांची शंकरलाल पंजाबी, जसपाल खनूजाा, राकेश नारंग, सुरजीत खनूजा दयाल टहलवानी, राजकुमार टहलवानी, गिरधर टहलवानी, बलजीत छाबड़ाा, प्रेम प्रकाश वाधवानी, संजय वाधवानी, सुमित लोहानाा, मीत, उमंग, वनसू खनूजा, आकाश पंजाबी, मीत भाटिया सहित सामाजिक जन उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 21 जनवरी। हल्बा समाज नगरी द्वारा आयोजित अमर शहीद गैंंदसिंह नायक बलिदान दिवस कार्यक्रम में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव द्वारा अमर शहीद गैंदसिंह नायक के चित्र पर माल्यर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
विधायक ने उन्हें याद करते हुए कहा कि आदिवासियों पर सन् 1824 के आते-आते तक अंग्रजों द्वारा अत्याचार काफी बढ़ गए थे। तभी अबूझमाडिय़ों के बीच उनका नेतृत्वकर्ता के तौर पर उभरा गैंद सिंह नायक।
गैंद सिंह ने कुछ महीनों के अंदर ही आदिवासियों का एक विद्रोही संगठन तैयार कर लिया। संगठन तैयार होते ही गैंद सिंह ने अंग्रेजी सत्ता के खिलाफ बिगुल फूंक दिया। उन्होंने अंग्रेज मुक्त बस्तर का नारा दिया और यहीं से देश में स्वतंत्रता आंदोलन का पहला आगाज हुआ। अंग्रेजों से लड़ते-लड़ते 20 जनवरी 1825 को परलकोट महल के सामने छत्तीसगढ़ के वीर सपूत गैंद सिंह को अंग्रेजी सत्ता ने फांसी दे दी। गैंद सिंह स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हो गए।
शहीद गैंदसिंह ने अंग्रेजों के शोषण के विरूद्ध आवाज उठाई और बस्तर के आदिवासियों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। बस्तर के अबूझमाड़ में क्रांति की मशाल जलाने वाले शहीद गैंदसिंह को उनकी पुण्यतिथि पर गर्व और सम्मान के साथ याद किया जाता है। ऐसे वीर सपूत को छत्तीसगढ़ और पूरा देश नमन करता है। उनका बलिदान युगों-युगों तक याद किया जाएगा।
इस दौरान हल्बा समाज नगरी द्वारा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव से शेड निर्माण की मांग रखी जिसे विधायक ने सहर्ष स्वीकार कर हल्बा समाज भवन नगरी मे शेड निर्माण की घोषणा की।
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी भूषण साहू,विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रताप नाग, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान,नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला, सरपंच संघ अध्यक्ष राजू सोम, जनपद सदस्य उमेश देव, एल्डरमेन नरेश छैदैय्या, ठेनही सरपंच सिरिधरन सोम,पार्षद सोहन चतुर्वेदी, पार्षद टिकेश्वर धु्रव, रामलाल श्रीमाली, बंशी श्रीमाली, देवेश सूर्यवंशी, प्रमोद कुंजाम सहित हल्बा समाज के प्रमुख पदाधिकारी एवं समाजिक बन्धु उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 21 जनवरी। अर्जुनी थाना में बिजली विभाग के लाईनमैन ने बिजली उपभोक्ता के विरुद्ध मारपीट और लूटपाट की शिकायत दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।
ग्रामीण अंचल में बिजली बिल नहीं पटाने पर लाइन काटने गए लाइनमैन को उपभोक्ता ने हमला कर दिया। उसके साथ मारपीट कर लूटपाट भी की और उसके गाड़ी को भी तोड़ दिया। कर्मचारियों ने अपने अधिकारियों पर यह भी आरोप लगाया है कि ऐसे मौके पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं होते हैं सिर्फ वसूली और कार्रवाई का दबाव होता है।
गोकुलपुर लाइनमैन के पद पर पदस्थ टेकराम मढ़रिया अर्जुनी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि 16 जनवरी को उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शंकरदाह निवासी बलिराम का लाइन काटा था, जिसे उपभोक्ता द्वारा पुन: जोड़ दिया गया। 19 जनवरी को अपने साथी कुबेर साहू के साथ शंकरदाह पहुंचा तो उपभोक्ता के रिश्तेदार ललित साहू उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और जेब में रखे मोबाइल को लूट लिया। दुपहिया वाहन के साथ भी तोडफ़ोड़ की गई है। अधिकारियों को बताने के बाद वह अर्जुनी थाना पहुंचकर एफआईआर करवाया। इस दौरान उनके साथ सहायक यंत्री वीके सिंघई,जेई विनय ठाकुर ,अजय बाबर, एसएल धीवर ,रिखब गोलछा सहित कुकरेल गोकुलपुर धमतरी के बड़ी संख्या में कर्मचारी थे।
पत्रकारों के साथ चर्चा करते हुए टेकराम ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान किसी से भी वसूली या लाइन काटने की कार्रवाई नहीं की गई थी। अब अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई शुरू की गई है। उसके साथ शंकरदाह में यह घटना घटित हुई है। पिछले कुछ दिनों पहले डोडक़ी में भी जब लाइन काटने पहुंचे थे तो एक उपभोक्ता ने उसे बलात्कार केस में फंसा देने की धमकी दी थी। अधिकारी वसूली और लाइन काटने का दबाव तो डालते हैं लेकिन सुरक्षा नहीं करते हैं जिसका खामियाजा सिर्फ कर्मचारियों को भुगतना पड़ता है।
इस संबंध में वीके सिंघई ने कहा कि जिस वाहन में अब लाइन काटने पहुंचेगा उसमें पोस्टर लगाए जाएंगे लोगों को पटाने के लिए जागरूक भी किया जाएगा। यह कार्रवाई जारी रहेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 21 जुलाई। कुरूद जनपद पंचायत अन्तर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत देखने जनपद अध्यक्ष शारदा देवी साहू जनपद सदस्य संतोष साहू के साथ ग्राम थुहा, देवरी, सिहाद आदि पंचायतों का दौरा किया ।
ग्राम पंचायत देवरी, थुहा गौठान निरीक्षण के दौरान जनपद अध्यक्ष शारदा देवी ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने और पैकिंग की जानकारी ली। गौमाता गौठान समिति देवरी की सदस्यों ने बताया कि गौठान में स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा वर्मी खाद तैयार किया जा रहा है । अब तक गौठान में 11 क्विंटल वर्मी खाद शेड से निकला जा चुका है, जिसे विक्रय कर समूह की महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रही हैैं। जनपद अध्यक्ष ने सहकारिता विभाग के माध्यम से खाद का विक्रय कराने के निर्देश दिए, साथ ही महिलाओं को पशु पालन, मुर्गी पालन से जुडऩे के लिए कहा ।
वर्मी कम्पोस्ट प्लांट का अवलोकन करते हुए जनपद सदस्य संतोष साहू ने कहा कि भारत में पुराने समय से ही जैविक कृषि ही की जाती थी परंतु जनसंख्या वृद्धि के कारण अनाज की कमी को पूरा करने के लिए हरित क्रांति का आगमन हुआ जिससे फसल की पैदावार में तो बढ़ोतरी हुई परंतु इससे भूमि की उपज क्षमता पर विपरित असर पड़ा। वातावरण, पेयजल, स्वास्थ्य पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ा। इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए जैविक कृषि को बढ़ावा देने का प्रयास छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कृषक भाईयो से वर्मी कम्पोस्ट खाद का ज्यादा प्रयोग करने के संबंध में अपील की ।
देवरी सरपंच हरिश्चंद्र बैस ने बताया कि गौठान में पशुओं के लिए हरा चारा, पैरा,कोटना, सोलर पैनल और शौचालय की सुविधा पंचायत द्वारा उपलब्ध कराई गई है। इस मौके पर जनपद उपाध्यक्ष जान सिंह यादव,चंद्रकांता कोसले, उपसरपंच उत्तरा चंद्राकर, सिहाद सरपंच कोमल ध्रुव, पंच रेखा साहू आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
छग महिला कांग्रेस की अनुकरणीय पहल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 20 दिसंबर। छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा कोरोना काल मे निस्वार्थ रूप से सेवाकार्य करने वाले वालेंटियर को कोरोना योद्धा सम्मान से अलंकृत किया जा रहा है।इसी क्रम में धमतरी में सखी वन स्टॉप सेंटर केंद्र प्रशासक उषा ठाकुर एवं लुकेश्वरी साहू पार्षद सरदार वल्लभ भाई पटेल को धमतरी जिला कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेसियों की उपस्थिति में कोरोना योद्धा का प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
विदित हो कि केंद्र प्रशासक उषा ठाकुर ने बिना अवकाश लिए कोरोना काल मे निरंतर सखी सेंटर में अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना,पूर्व अध्यक्ष मोहन लालवानी,पूर्व प्रदेश युंका महामंत्री नरेंद्र ठाकुर,शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यप्रभा चेटियार ,गौरीशंकर पांडे,आशीष बंगानी,राजेंद्र यादव,आकाश यादव,हिरेद्र यादव सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,20 जनवरी। जिला कांग्रेस कार्यालय में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र साहू, प्रदेश अध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस आलोक पांडे का आगमन हुआ जहां कांग्रेसियों के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए प्रभारी संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने सर्वप्रथम धमतरी नगर निगम, जिला पंचायत, जनपद, कुरूद नगर पंचायत, जनपद पंचायत चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई दी। शुक्ला ने भूपेश बघेल सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनों तक लेकर जाने की बात कार्यकर्ताओं से कही, छत्तीसगढ़ सरकार किसान हितैषी सरकार है। भारतीय जनता पार्टी को अभी तक समझ नहीं आ रहा है की किसान कांग्रेस के साथ कैसे है और वह धान खरीदी में बार-बार रुकावट उत्पन्न कर रही है चाहे वहां केंद्र सरकार द्वारा बारदाना रोक कर, या अन्य प्रकार अनर्गल आरोप लगाकर सरकार को बदनाम करने का हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने संगठन को मजबूत करने नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को शहरों में वार्ड अध्यक्ष एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सेक्टर अध्यक्ष का गठन कर संगठन को मजबूत करते हुए प्रत्येक माह बैठक आयोजित करने की बात कही। कार्यकर्ताओं को प्रदेश महामंत्री जितेंद्र साहू व आलोक पांडे ने भी संबोधित किया। आभार प्रदर्शन जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने किया।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि जिले की पूरे कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुटता से कार्य कर रहे है इसी का परिणाम है कि हम अभी विगत चुनाव में जीत हासिल किए हैं आने वाले विधानसभा में हम तीनों विधानसभा में जीत हासिल करेंगे। मंच संचालन जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर ने किया। इस दौरान पूर्व विधायक हर्षद मेहता, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू, ईश्वर देवांगन, मुकेश कोशरे, अखिलेश दुबे, शारदा देवी साहू, तपन चंद्राकर, सूर्यप्रभा चेट्टियार, अमरदीप साहू, हरमिंदर छाबड़ा, देवेंद्र अजमानी, सलीम रोकडिया, देवेंद्र जैन, अरुण चौधरी, आलोक जाधव, जान सिंह यादव, राजेश चंद्राकर, यूसुफ रिज़वी, रामनाथ यादव, विक्रांत पवार, उदित नारायण साहू, राजा देवांगन, विजय गोलछा, सलीम रोकडिय़ा, गौरी शंकर पांडे, देवेंद्र अजमानी, निखिलेश देवान, तनवीर कुरेशी, प्रेम प्रकाश साहू, तारीक रजा कादरी, नजीर अली सिद्धकी, गीतराम सिन्हा, योगेश साहू, हेमंत गुप्ता, ऑंसूल जैन, अंशु सोनी, लुकेश्वरी साहू, दीपेश्वरी साहू, रमेश कुमार देवांगन, संकेत गुप्ता, सद्दाम गौड़, तरुण रॉय, श्रीकांत तिवारी, परमेश्वर गिरी गोस्वामी, भागी निषाद, अंबर चंद्राकर, खेमराज चंद्राकर, ललित सोनी, सलीम गौस, भागवत साहु, अंशुल जैन जितेंद्र देवांगन, वसीम खिलची, चंदू साहू, कमल नारायण साहू, संदीप ध्रुव, वसीम खिलची, राजेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे
धमतरी, 20 जनवरी। माघी पूर्णिमा से पहले विस्तारित रूद्री घाट को विधायक ने पूर्ण करने निर्देश दिये। घाट को विस्तार देने के कार्य का भूमि पूजन बीते दिनों किया गया। जिस पर संज्ञान लेते हुए विधायक श्रीमती साहू स्वयं निर्माण स्थल पर पहुंच कर कार्य की प्रगति की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी दिनों में इस तट पर पूर्णिमा का मेला लगना है, उससे पूर्व यह घाट पूर्णता मूर्त रूप में आकार ले ले यही इस मेले के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने वाला होगा। गौरतलब है कि विधायक ने अपने स्वयं के निधि के समायोजन पश्चात घाट को नवसृजित करने हेतु योगदान देने की पहल की थी।
इस अवसर पर नगर निगम पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा, शहर मण्डल अध्यक्ष विजय साहू, जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजीव सिन्हा, पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रियंका सिन्हा, पूर्व जनपद सदस्य डीपेंद्र साहू सरपंच अनीता यादव, सरिता यादव, ममता सिन्हा, वीरेंद्र साहू, दौलत वाधवानी, आषीश शर्मा उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 20 जनवरी। भाजपा के जिलाध्यक्ष शशिपवार,पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामू रोहरा, पूर्व विधायक सिहावा श्रवण मरकाम,जिला महामंत्री द्वय कविंद्र जैन,प्रकाश बैस,जिलामंत्री एवं दूरसंचार निगम के सदस्य राजेन्द्र गोलछा ने बेलर मंडल के ग्राम बिरगुड़ी में 22 जनवरी को भाजपा के प्रदेश संगठन के आह्वान पर किसानों की समस्याओं,धान खरीदी में हो रही अव्यवस्था को लेकर आयोजित जिला स्तरीय धरना - प्रदर्शन पर चर्चा कर रणनीति बनाई।
इस दौरान नगरी मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा,बेलर मंडल अध्यक्ष अकबर कश्यप,कुकरेल मंडल अध्यक्ष टेलेश्वर ठाकुर,महामंत्री मनोहरदास मानिकपुरी,जनपद उपाध्यछ हुमित लिमजा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं अनूसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य फत्तेलाल ध्रुव,बेलरगांव सरपंच उमेंद दीवान,संजय शांडिल्य,निखिल सेनपाल सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 19 जनवरी। भारतीय थल सेना दिवस के मौके पर डिफेंस एकेडमी कुरूद के तत्वाधान में आयोजित खेल प्रतियोगिता में प्रदेश के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिनमें से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीस खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया।
अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम कुरूद में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिक योगेश साहू ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल केएम करिअप्पा के भारतीय थल सेना में शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में हर बरस थलसेना दिवस मनाया जाता है।
पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष केपी साहू ने बताया कि सेना की भर्ती पूरी तरह निशुल्क होती है किसी भी दलालों के चक्कर में ना पड़ेे, कुछ लोग सेेेना में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं को बहला-फुसलाकर अपने चंगुल में फंसा मोटी रकम वसूलते ऐसे दलालों से बचें और शारीरिक मेहनत कर खुद को सक्षम बनाएं साथ ही लिखित परीक्षा की भी तैयारी करें, सैनिक सेवा परिषद कई प्रकार के आयोजनों के माध्यम से नवयुवकों को सेना में भर्ती हेतु निशुल्क मार्गदर्शन देता रहा हैं।
उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिक योगेश साहू अपने सेवाकाल के दौरान आर्टिलरी सेंटर नासिक में प्रशिक्षक के पद पर सेवा दे चुके हैं। छत्तीसगढ़ के लगभग 300 से अधिक नवसैनिकों को प्रशिक्षण दिया है । अत: उनसे भी मार्गदर्शन लेते रहे। श्री साहू ने बताया रिटायरमेंट के बाद भी कुछ सैैैैनिक वर्दी पहनकर नवयुवकों को गुमराह करने में लगे हैं ऐसे पूर्व सैनिकों से दूर रहे जबकि सेना से रिटायरमेंट होने के बाद पूर्व सैनिक को वर्दी पहनना लागू नहीं है।
मुख्य अतिथि नंपाध्ययक्ष तपन चंद्राकर ने युवाओं मे जोश भरते हुए कहा कि जब तक लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो जाती तब तक मेहनत जरूरी है। उन्होंने झंडा दिखाकर 570 प्रतिभागियों वाली इस स्पर्धा का शुभारंभ किया,1600 मीटर दौड, चीनअप (बीम) आदि खेलो के प्रथम 20 प्रतिभागी सचिन मोहतरा, टिकेश्वर कहुआबाहरा, रामकुमार गुजियामुड़ा, उदयभानु बेलौदी, तोमन लाल भिरई, ऐनकुमार बोरसी, दुष्यंत कुमार कांदुल, चंद्रहास बलौदाबाजार, रितेश्वर भंवरभाठा, टीकेलाल अमरवा, चेतन अरौद, चंद्र कुमार पोटियाकला, रोशन लाल हरदी, मोहित कणेसर, रूद्र नारायण कातलबोंड, डिफेंस एकेडमी कुरूद, रघुवीर ध्रुव अटंग, राधेश्वर मरकाम कोंडागांव, चित्राखन पटेल सेनचुआ, पुष्पेंद्र यादव बड़े उरला, हरीश कुमार परखंदा को पुरस्कृत किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 19 जनवरी। सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात कर पूर्व विधायक स्वर्गीय माधव सिंह ध्रव के नाम सोंढुर जलाशय का नामकरण करने के लिए निवेदन किया।
इस विषय पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के निवेदन एवं मांग पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि आपके सुझाव पर विचार कर बहुत जल्दी निर्णय लिया जाएगा।
इस पर विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने मुख्यमंत्री का सहृदय धन्यवाद दिया।
ज्ञात हो कि स्वर्गीय माधव सिंह ध्रुव के मृत्यु के उपरांत पंकज ध्रुव, पन्ना ध्रुव एवं स्वर्गीय ध्रुवजी की धर्मपत्नी श्रीमती लागेश्वरी ध्रुव ने विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के निवास जाकर निवेदन किया गया था कि सोंढुर जलाशय का नामकरण स्वर्गीय माधव सिंह ध्रुवजी के नाम पर रखा जाए। जिसे बहुत ही आत्मीयता के साथ स्वीकार कर डॉ. लक्ष्मी ध्रव द्वारा मुख्यमंत्री के पास निवेदन करने की बात एवं विधानसभा में प्रस्ताव रखने की बात कही थी।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन लाल ध्रुव, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव कैलाश नाथ प्रजापति, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी भूषण साहू, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुकरेल अखिलेश दुबे, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मगरलोड डिहूराम साहू, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान मुख्य रूप से उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 19 जनवरी। कुरूद में बने भव्य अटल द्वार के पास सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय का आत्मीय स्वागत किया गया।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिनी सदस्य निरंजन सिन्हा, पूर्व जिला अध्यक्ष कमलेश ठोकने, प्रदेश संयोजक नेहरू निषाद, नगर पंचायत नेताप्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर, जिला उपाध्यक्ष गौकरण साहू, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बीरेन्द्र साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू, श्याम साहू, त्रिलोकचंद जैन, पुष्पेन्द्र साहू, आनंद यदु, होरीलाल साहु, प्रभात बैस, टिकेश्वर साहू,चैतन्य गोस्वामी, संतोष सोनी, लोकेश्वर सिन्हा, कृष्णकांत साह, मुलचंद सिन्हा, पुरूषोत्तम सिन्हा, सुनील गायकवाड़, रोशन चन्द्राकर, भोजराज चन्द्राकर, पवन साहू, आशा रात्रे, चन्द्रशेखर चन्द्राकर, कमलेश रेड्डी, किशोर यादव, कमल शर्मा, केवल चन्द्राकर, कमलेश चन्द्राकर, विनोद चन्द्राकर, मिथलेश बैस आदि ने श्री साय का स्वागत किया।
धमतरी में महिला किसान दिवस आयोजित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 19 जनवरी। संयुक्त किसान मोर्चा धमतरी के तत्वधान में भी 22 सितंबर से चल रहे खेती बचाओ आंदोलन के तहत दिल्ली किसान आंदोलन के आह्वान पर गांधी मैदान कचहरी चौक धमतरी में भी महिला किसान दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए किया इस अवसर पर सर्वप्रथम संयुक्त किसान मोर्चा के सलाहकार अधिवक्ता शत्रुहन साहू मंच का संचालन करते हुए भारत के संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। इस अवसर पर श्री साहू ने भाजपा की सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए तीनों कृषि कानून को जन विरोधी करार देते हुए केंद्र सरकार को अडानी और अंबानी के इशारे पर काम करना बताया। महिला किसान ममता तिवारी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए उन्हें किसान विरोधी होने का आरोप लगाया। महिला किसान ईश्वरी धु्रव ने कहा कि तीनों कृषि बिल जन विरोधी कानून है जिसे वापस लेना ही एकमात्र उपाय है। हम किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं और सरकार से मांग करते हैं, वह इस कानून वापस ले।
इस अवसर पर संयुक्त किसान मोर्चा के टिकेश्वर साहू, भुनेश्वर साहू, मनोज भतपहरी यदुनंदन साहू, रसूल खान, अशफाक अली हाशमी, सतवंत महिलांग, निशांत भट्ट, ललित नगारची, मनोज नगारचि, युगल किशोर ने किसान दिवस के अवसर पर तीनों काले कानून की वापसी की मांग करते हुए भारतीय जनता पार्टी के लोगों को झूठे और भगोड़ा करार देते हुए कृषि बिल पर चर्चा के लिए चुनौती दी। इस अवसर पर महिला किसान ममता तिवारी, ईश्वरी धु्रव , बुधनतीन बाई तिजिया साहू, रुखसाना शिवबती भगवती ध्रुव श्यामा बाई पटकन बुधिया ग्रुप जमुना सरस्वती अनीता संगीता सुनीता सुनीता डेरहीन रामशिला ललिता बाई एवं बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 18 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर विष्णुदेव साय का नगर के प्रवेश द्वार अर्जुनी चौक में विधायक रंजना डिपेन्द्र साहू के नेतृत्व में स्वागत किया गया।
श्रीमती साहू ने प्रदेश अध्यक्ष श्री साय को बीते लोकसभा चुनाव में केंद्रीय घोषणा पत्र में किए गए वादे के अनुरूप मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखे जाने के बाद प्रदेश भाजपा के द्वारा किए जा रहे बूथ स्तर योगदान के लिए प्रदेश नेतृत्व के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए विष्णुदेव साय को भगवान राम के जीवन चरित्र पर आधारित महाकाव्य रामायण तथा राम दरबार भेंट करते हुए कहा कि युगों युगों तक भाजपा का भारत की पहचान हिंदुत्व तथा अपने धर्म और अध्यात्म के लिए मंदिर निर्माण के लिए याद किया जाता रहेगा।
उक्त अवसर पर प्रतेश गांधी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ,नरेंद्र रोहरा नेता प्रतिपक्ष नगर निगम धमतरी , चेतन हिंदुजा भाजपा कोषाध्यक्ष धमतरी, विजय ठाकुर विधायक प्रतिनिधि नगर निगम ,अवनेंद्र साहू जनपद उपाध्यक्ष धमतरी, विजय साहू शहर मंडल अध्यक्ष, हेमंत माला नगर पंचायत अध्यक्ष आमदी, राजेन्द्र शर्मा पार्षद , प्रकाश शर्मा, विजय मोटवानी पार्षद धमतरी, श्यामलाल नेताम, मिथिलेश सिन्हा, अज्जुदेश लहरे ,सरिता आसाई, ईश्वर सोनकर, हेमंत बंजारे, राकेश साहू, निषाद श्यामा साहू, धनीराम सोनकर, रश्मि त्रिवेदी, प्रकाश सिन्हा, शैलेश साहू, फलेश साहू, अभिषेक शर्मा, जय हिंदुजा, नीलू डागा, देवेश अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण साहू, सरिता यादव, ममता सिन्हा, अनीता यादव सरपंच रुद्री, रुपा नामदेव, मेवा लाल साहू, मोती साहू, वीरेंद्र साहू, तरुण साहू, अमित साहू, पवन गजपाल, पन्ना थवाईत, चिरंजीलाल, शोभाराम, लक्ष्मी यादव, धनेश्वर, गौकरण साहू, राकेश साहू, जागेश्वरी साहू, धनेश्वर साहू एवं अनेक गणमान्य नागरिक बंधु उपस्थित रहे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 18 जनवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा का शुभारंभ आज शहर के हृदय स्थल मकई चौक में यातायात शाखा द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टाल में पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने अपने उद्बोधन में शहर के गणमान्य नागरिकों, आम जनता, स्कूल-कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक होने एवं उसका पालन करने की अपील की गई। साथ ही आमजनों को सडक़ दुर्घटना से बचने व यातायात नियमों की जानकारी देने हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा यातायात रथ एवं मोटरसाइकिल हेलमेट जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर शहर में रवाना किया गया।
उक्त रैली में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक/ यातायात सारिका वैद्य, रक्षित निरीक्षक के देवराजू, यातायात प्रभारी सत्यकला रामटेके, थाना सिटी कोतवाली प्रभारी नवनीत पाटिल, थाना रुद्री प्रभारी युगल किशोर नाग, जिला परिवहन अधिकारी गौरव साहू, जेसीआई क्लब के अध्यक्ष श्री सिन्हा व सदस्यगण, रेड क्रॉस सोसाइटी के सह संयोजक श्री गोस्वामी, फिटलाइफ संस्था के संचालक श्री सत्येंद्र शर्मा एवं जिला पुलिस बल के अधिकारी कर्मचारी गण सम्मिलित हुए।
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह आज दिनांक 18/01/2021 से प्रारंभ होकर दिनांक 17/02/2021 तक आयोजित है। जिसके निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज प्रथम दिवस में गलत दिशा में चलने वाले वाहन चालकों को समझाइश देकर पाम्पलेट वितरण कर यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। साथ ही ग्रामीण थाना क्षेत्रों में भी राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के दरमियान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर यातायात नियमों की जानकारी देकर उसका पालन करने समझाइए दी जावेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 17 जनवरी। भाजपा मंडल नगरी के अंतर्गत ग्राम सांकरा निवासी पुरूषोत्तम साहू ने पूर्व विधायक धमतरी इंदर चोपड़ा,सिहावा के पूर्व विधायक द्वय श्रीमति पिंकी शिवराज शाह,श्रवण मरकाम, भाजपा के जिला मंत्री एवं दूरसंचार निगम के सदस्य राजेन्द्र गोलछा,जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी,भाजपा कार्यकर्ता सरजू सिन्हा की उपस्थिति में भाजपा के रीति नीति से प्रभावित होकर एवं वर्तमान सरकार के धान खरीदी में हो रही परेशानी को देखते हुए सरकार के रवैय्ये को देखकर भाजपा प्रवेश किया। श्री साहू ने धमतरी के पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा से मिलकर उनसे भाजपा प्रवेश की इच्छा व्यक्त किया।उन्हें भाजपा का गमछा पहनाकर स्वागत कर प्रवेश कराया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 17 जनवरी। महानदी नदी तट किनारे बसे ग्राम बिरगुड़ी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी ?का शुभारंभ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन लाल ध्रुव,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव अध्यक्ष कैलाश प्रजापति एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी अध्यक्ष भूषण साहू के करकमलों से हुआ।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि श्री ध्रुव के समक्ष मुक्तिधाम बनाने की मांग रखी जिस पर विधायक सिहावा विधानसभा की सहमति के बाद मांग को जल्द पूरा करने की बात कही गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित श्री ध्रुव ने ग्रामीण जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा,गरवा,घुरवा,बारी योजना के तहत आज आपके गांव बिरगुड़ी में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ हुआ है इस अवसर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं इस योजना से किसान से लेकर आम पशुपालक भी गोबर बेचकर आर्थिक रूप से सशक्त हो सकता है।
छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ साथ किसानों की खेती एवं आमजन मानस के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर यह पूरी योजना बनाई है। इस योजना से वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन बढ़ेग,आर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा मिलेगा जिससे कि किसानों की रासायनिक खाद में होने वाले खर्चे कम होंगे जो किसानो एवं आमजन के लिए लाभप्रद साबित होगा।
इस कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, आमगांव सरपंच आत्माराम सोरी,बिरगुड़ी सरपंच अनीता मरकाम, जनपद सदस्य बिसरी बाई कुंजाम, समिति के अध्यक्ष राम कुमार सरोज ,अय्यूब खान, ग्राम पटेल मनोज कुमार कश्यप,वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता हरिक लाल, शंकर लाल, श्रवण बघेल, भुवन लाल सरोज ,लक्ष्मीनाथ साहू ,प्रवीण कश्यप, दुर्गेश समूह, राजेंद्र कुंजाम ,महिला अध्यक्ष श्रीमती कौशल देवी साहू ,सौरभ साहू,यादव समाज के अध्यक्ष अमृत लाल यादव, रूपलाल, हेमलाल सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,17 जनवरी। वन संपदा हमारी सभ्यता और संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। विभिन्न बहुमूल्य औषधि हमारी छत्तीसगढ़ के वनों में मिलते हैं, जो हमारे प्राचीन सभ्यता और संस्कृति को पराकाष्ठा को समेटे हुए विभिन्न औषधियों का निर्माण करने के लिए बहु उपयोगी होता है, उनको सुरक्षित रखने के लिए वन धन संग्रहण केन्द्र भवन आने वाले हमारे युवाओं बताने और भविष्य के लिए संपदा को बचाकर सुरक्षित रखने में सहायक होगा। गौण खनिज से निर्मित या भवन डुबान क्षेत्रवासियों को वनों से मिलने वाली संपदा को सुरक्षित रखने का उत्तम स्थान साबित होगा।
इसी तरह हाई स्कूल में साइकिल स्टैंड के निर्माण हो जाने से छात्र-छात्राओं को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित रूप से छाव के नीचे साईकिल रखने के लिए उचित स्थान मिल जाएगा। उक्त बातें विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने ग्राम अकलाडोंगरी में डी. एम. एफ. फंड की राशि से निर्मित वन धन संग्रहण केन्द्र का लोकार्पण एवं विधायक की अनुशंसा से स्वीकृत हाई स्कूल भवन में साइकिल स्टैंड निर्माण कार्य एवं छत मरम्मत कार्य के शिलान्यास के कार्यक्रम में कहीं। श्रीमती साहू ने इन दोनों विकास कार्यों के लिए सभी ग्रामीण एवं क्षेत्र वासियों को बधाई दी।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, पार्षद सरिता असाई, भोथली मंडल मंत्री आनंद मेश्राम, अभिषेक शर्मा, मंडल महामंत्री चंद्रहास जैन, मंडल उपाध्यक्ष अहमद अली खान, जोहर साहू, जितेंद्र सिन्हा, छन्नू लाल मरकाम, मोतीराम यादव सरपंच, जयराम शोरी, द्वारका पटेल, मुन्ना लाल पटेल, कैलाश महावीर, श्रीमती दीपा महावीर, सविता कुमेटी, अहिल्या विश्वकर्मा, शमीका कुंजाम, आरती कुमेटी, जगोतिन कुमेटी, कुलेश्वरी कुमेटी, उत्तरा बाई कुमेटी सहित विभिन्न जन उपस्थित रहे।
नगरी, 17 जनवरी। पाटन क्षेत्र के अंतिम छोर पर खारुन नदी के तट पर बसे ओदरागहन में करोड़ो रुपये के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी अशीष वर्मा के हाथों संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के पूर्व काराओके म्युजिकल ग्रुप नगरी - सिहावा के कलाकारो द्वारा सदाबहार गीत की प्रस्तुति दी गई। अरपा पैरी के धार, वंदे मातरम, मया होगे रे तोर संग मया होगे, झुनुर झुनुर पैरी बाजे, चांद सी महबुबा हो मेरी, कुछ खोना हे कुछ पाना की प्रस्तुति ने लोगो का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम का संचालन विभिन्न मंचो में अपनी अलग पहचान बनाने वाले प्रदीप जैन बंटी नगरी ने शेयरो शायरी कविता के माध्यम से करते हुए शमा बांधे रखा। अंत में सरपंच जिनेश जैन, उपसरपंच होमेश साहू द्वारा आवाज के धनी रामकिशोर सिन्हा, हरिश साहू एवं प्रदीप जैन का सम्मान किया ।