धमतरी

जूता दुकान में चोरी, 3 गिरफ्तार
13-Sep-2021 7:08 PM
जूता दुकान में चोरी, 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 13 सितंबर।
जूता दुकान में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 
पुलिस के अनुसार 24 अगस्त को प्रार्थी सिब्तैन रजा पिता मोहम्मद इस्माइल रजा निवासी शिव चौक बनिया पारा धमतरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी प्रशांत टॉकीज के पास आवेश बूट हाउस नाम की दुकान है। 23-24 अगस्त की दरमियानी रात्रि अज्ञात चोर दुकान का ताला तोडक़र  जूता, चप्पल, सैंडल कीमती 25000/- एवं नगदी 1500/-रुपए चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की गई। संदेही हेमंत पांडे, दीपक साहू एवं प्रकाश बघेल को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ  करने पर तीनों ने आवेश बूट हाउस में चोरी करना स्वीकार किया। उनके कब्जे से जूता-चप्पल एवंं सैंडल बरामद किया गया। 

उपलब्ध साक्ष्य, मेमोरेंडम कथन के आधार पर तीनोंं आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियोंं को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
 


अन्य पोस्ट