धमतरी
कुरुद सोसायटी की वार्षिक आमसभा 22 को
20-Sep-2021 5:54 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कुरुद, 20 सितंबर। वृहताकार कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित कूरुद पंजीयन क्र.660 का वार्षिक आमसभा 22 सितंबर दिन में 12 बजे समिति कार्यालय कुरुद में रखी गयी है ।
समिति प्रबंधक टीएस बांसकर ने बताया कि आमसभा में समिति के 2961 अंशधारी कृषकों में से जितने उपस्थित रहेंगे उनके समक्ष वार्षिक आय व्यय का ब्यौरा पेश किया जाएगा,साथ ही आगामी वर्ष की कार्य योजना के तहत धान खरीदी,खाद, बीज एवं कज़ऱ् वितरण आदि बिन्दुओं पर विचार विमर्श कर सदस्यों से प्रस्ताव पर स्वीकृति अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा। समिति अध्यक्ष दीपक बैस ने समस्त अंशधारी कृषक सदस्यों से आम सभा में उपस्थित होने की अपील करते बताया कि निश्चित समय में गणपूर्ति न होने की स्थिति में आधा घंटा बाद आमसभा की कार्रवाई शुरू की जाएगी ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


