जगदलपुर, 7 जनवरी। कोतवाली पुलिस ने शहर में घूम-घूमकर बेवजह गाली गलौज, लड़ाई झगड़ा, तोडफ़ोड़ और लोगों को परेशान करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली उप निरीक्षक पीयूष बघेल ने बताया कि पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि अमरीश सिंह राजपूत नामक एक व्यक्ति अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर शहर में घूम घूमकर बेवजह लोगों से गाली गलौच कर रहा है। इसके साथ ही वह और उसके साथी जबरन लोगों से लड़ाई झगड़ा करने के बाद मारपीट भी कर रहे हैं। वहीं इन लोगों द्वारा कई स्थानों में तोडफ़ोड़ कर बेवजह लोगों को परेशान किया जा रहा है। शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक दीपक झा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उक्त आरोपियों की पतासाजी में जुट गई। इसी दौरान पुलिस ने आरोपी अमरीश सिंह राजपूत (46) निवासी दीनदयाल उपाध्याय वार्ड निवासी को गिरफ्तार कर लिया। इधर पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में शहर के विभिन्न हिस्सों में दबिश दे रही है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कई धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्व करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। साथ ही पुलिस आरोपी के फरार साथी गणेश सोनी तथा अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज करते हुए उनके तलाश में जुट गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 7 जनवरी। तीन दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बस्तर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।
कवासी लखमा ने बताया कि अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान वे शहर में होने वाले कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जिसमें मुख्य रूप से 7 जनवरी को होने वाली बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में वे शामिल होंगे। इसके अलावा कांग्रेस नेता स्व. झितरुराम बघेल के परिवार से भी मुलाकात करेंगे। शहर के कांग्रेस भवन में बस्तर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भी बैठक लेंगे।
सर्किट हाउस में मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट के विनिवेशीकरण को लेकर मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद बस्तरवासियों के साथ-साथ पूरे प्रदेश में इस फैसले का स्वागत किया जा रहा है।
लखमा ने कहा कि बस्तर की जनता ने और खासकर नगरनार के प्रभावित किसानों ने यह सपने में भी नहीं सोचा था कि एनएमडीसी स्टील प्लांट का निजीकरण केंद्र की मोदी सरकार करने जा रही है। इस प्लांट के निजीकरण से बस्तर के लोगों की उम्मीद भी टूट जाएगी। केंद्र ने नगरनार स्टील प्लांट बेचा तो राज्य सरकार खरीदेगी। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा में संकल्प पारित कर इस प्लांट को राज्य सरकार के द्वारा खरीदने की बात कही है। निश्चित तौर पर पूरे बस्तरवासी के साथ-साथ प्रदेशवासियों ने इसका स्वागत किया है। लखमा ने कहा कि चाहे एनएमडीसी अधिकारी जितनी भी बैठक कर लें, इस प्लांट का निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा और विनिवेशीकरण के विरोध में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
इसके अलावा नगरनार स्टील प्लांट में भू-प्रभावित बेटियों को एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा नौकरी नहीं दिए जाने के सवाल पर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि कोरोना की वजह से जिला प्रशासन और एनएमडीसी के अधिकारियों के साथ बैठक नहीं हो पाई थी. अब धीरे-धीरे कोरोना का प्रकोप कम हो रहा है, ऐसे में जल्द ही जिला प्रशासन के अधिकारियों, एनएमडीसी अधिकारियों, विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर भू-प्रभावित बेटियों को नौकरी दिलाने के संबंध में चर्चा की जाएगी। बैठक के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा।
जगदलपुर, 7 जनवरी। भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य राधे सेठिया के पिता गुन्नूराम सेठिया (84 वर्ष) निवासी बड़े मुरमा का कल रात्रि 10 बजे निधन हो गया। स्व गन्नूराम सेठिया भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता थे। आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें मुख्य रूप योगेंद्र पांडे, रघुवंश श्रीवास्तव, रामाश्रय सिंह, वेद प्रकाश पांडे ,रजनीश पाणिग्रही, नरसिंह राव , सुरेश गुप्ता ,आशुतोष पाल ,मनोहर दत्त तिवारी , राकेश तिवारी ,अभय दीक्षित , गणेश काले ,आलोक अवस्थी, अतुल शर्मा ,अमित तिवारी , शिरीष मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 7 जनवरी। जिला मुख्यालय के आसपास के क्षेत्र में इन दिनों बिना अनुमति और बिना एनओसी के अवैध लाल ईंट भ_े का कारोबार जोरों से चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कुरन्दी, बिलोरी, सुलियागुड़ा, गारावंड व कलचा जैसे कई पंचायतों में बाहर से मजदूर लाकर र्इंट बनवाया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईंट भ_ा मालिक अपने तरीके से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने न तो पंचायत से एनओसी ली है ना ही माइनिंग विभाग से अनुमति। उसके बाद भी अवैध तरीके से र्इंट का निर्माण किया जा रहा है।
जानकारों का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति को ईंट भ_े का व्यापार करना है तो उसे मिट्टी उत्खनन के लिए लीज की स्वीकृति लेने के लिए पर्यावरण विभाग की एनओसी, वन विभाग की एनओसी, ग्राम पंचायत की मंजूरी, निर्माण करने वाले लोगों का लायसेंस आदि तैयार कराना होता है। क्षेत्र में चल रहे ईंट भट्टों से पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है। वनों के समीप ईट भ_ी जलने से वनों को भी नुकसान व रहवासी क्षेत्र के पास लगे होने से दिन भर धुंआ फैलता रहता है, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
ग्राम पंचायत बिलोरी सरपंच उमन बघेल का कहना है कि र्इंट भ_ा के एनओसी के लिए बहुत सारे आवेदन आए हैं, पर किसी को पंचायत से अभी तक एनओसी नहीं दिया गया है। उनके द्वारा बिना एनओसी मिले ईंट भ_ा निर्माण नहीं करने की हिदायत भी व्यापारियों को दी है। उन्होंने यह भी बताया कि गांव के सार्वजनिक नाले के पानी का उपयोग भ_ा मालिक द्वारा किया जा रहा है, जबकि उन्हें इसके लिए मना किया गया है।
कुरेंदी सरपंच बिमला कश्यप ने बताया कि पंचायत में जो ईंट भ_ों का निर्माण किया जा रहा है, इसमें पंचायत से एनओसी नहीं लिया गया है और बिना पंचायत की अनुमति से ही अवैध रूप से ईंट भ_ों का संचालन किया जा रहा है
इस विषय में माइनिंग अधिकारी हेमंत चेरपा से फोन पर जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि आपके माध्यम से हमें जानकारी मिली है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से ईंट भ_ा का काम इन दिनों जोरों पर चल रहा है। अगर अवैध रूप से संचालित हो रही है तो जांच उपरांत अवैध ईंट भ_ा के मालिकों पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,7 जनवरी। परपा थाना क्षेत्र के ग्राम केशलूर में मंगलवार की देर रात एक व्यक्ति ने एक महिला के घर घुसकर उसकी हत्या कर दी थी। फरार आरोपी को पुलिस ने 20 घंटे के भीतर सुकमा से गिरफ्तार किया।
परपा थाना प्रभारी बीआर नाग ने बताया कि केशलूर के चर्च पारा निवासी सोनी (45) मंगलवार की रात अपने घर में अपनी बेटी के साथ सो रही थी। तभी करीब 11 बजे गांव में ही रहने वाला सोन सिंह यादव नामक व्यक्ति महिला के घर आ धमका। जिसके बाद सोन सिंह और सोनी के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद शुरू हो गया। आक्रोश में आकर सोन सिंह ने सोनी के सिर और चेहरे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले के बाद सोनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी सोन सिंह फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस अधीक्षक दीपक झा के दिशा निर्देश पर टीम का गठन कर तत्काल आरोपी की पतासाजी में जुट गई। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फ़ोन को ट्रेस करते हुए उसका लोकेशन का पता लगाया। लोकेशन मिलते ही पुलिस ने सुकमा के बस स्टैंड में दबिश देते हुए आरोपी को धर दबोचा।
बताया गया कि आरोपी हैदराबाद भागने की फिराक में था। लेकिन समय रहते पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 7 जनवरी। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार बस्तर जिले में प्रथम चरण के कोविड टीकाकारण हेतु स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के अतिरिक्त जिले में अपनी सेवायें दे रहे निजी चिकित्सकों का भी पंजीयन होगा। पंजीयन के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई अन्य परिचय पत्र की आवश्यकता होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सूची तैयार कर दी गई है और यदि कोई निजी चिकित्सक छूट गए हैं तो वे अपना रजिस्ट्रेशन शुक्रवार 8 जनवरी तक बस्तर जिले के टीकाकरण अधिकारी डॉ. सी. मैत्री से सम्पर्क कर सकते हैं। इसके पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किए जाएंगे। कोविड टीकाकरण के लिए ऑन स्पाट रजिस्ट्रेशन की सुविधा नहीं होने के कारण पंजीयन नहीं होने पर प्रथम चरण टीकाकरण से वंचित रहना पड़ेगा। जिला प्रशासन द्वारा सभी स्वास्थ्य कर्मियों एवं निजी चिकित्सकों से निर्धारित तिथि के भीतर अपना पंजीयन कर टीकाकरण कार्य में सहयोग की अपील की गई है।
जगदलपुर, 7 जनवरी। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर द्वारा बैंक की वार्षिक आमसभा की बैठक 10 जनवरी को दोपहर 12 बजे बैंक के प्रधान कार्यालय बैंक भवन जगदलपुर में आयोजित की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 जनवरी। भाजपा जगदलपुर मंडल द्वारा सुरेश गुप्ता के नेतृत्व में जगदलपुर के आड़ावाल पर स्थित आरटीओ ऑफिस में जाकर ओवरलोड के नाम पर अवैध वसूली को बंद करने एवं पूर्व में हुए लोकार्पण के शिलालेख में सुधार हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
नगर मंडल भाजपा द्वारा ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि आपके अधीनस्थ कर्मचारियों और प्रभारियों के द्वारा जिले के अंतर्गत ओवरलोड के रोकथाम के नाम पर लोकल बिल्डिंग मटेरियल के परिवहन कर्ताओं से बहुत बड़े पैमाने पर अवैध वसूली की जा रही है। भाजपा नगर मंडल और नगरनार मंडल यह मांग करता है कि लोकल परिवहनकर्ता जो खदानों से रेत गिट्टी मिट्टी का परिवहन कर रहे हैं, जहां पर किसी प्रकार का तौल की व्यवस्था नहीं है और हर वस्तु का अलग-अलग माप है इन्हीं ओवरलोड के नाम पर परेशान ना किया जाए।
आरटीओ कार्यालय परिसर के लोकार्पण 3 फरवरी 2013 में लगी शिलालेख पट्टी का जिसमें तत्कालीन प्रदेश के मुखिया डॉ.रमन सिंह, तत्कालीन परिवहन मंत्री राजेश मूणत,अमर अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, केदार कश्यप ,विक्रम उसेंडी, दिनेश कश्यप ,संतोष बाफना, श्रीनिवास राव मद्दी,सुभाउ कश्यप, बैदूराम कश्यप ,किरण देव एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के नामों में छेड़छाड़ की गई है जो अत्यंत निंदनीय एवं अपमानजनक है, जिसका सुधार सात दिवस के अंतर्गत आपके द्वारा सुधार किया जाए अन्यथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूर्व की भांति शिलालेख में सुधार करेंगे।
इस दौरान मुख्य रूप से नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, नगरनार मंडल अध्यक्ष सुब्रतो विश्वास, महामंत्री संग्राम सिंह राणा, राधेश्याम पद्रे, मनोहर दत्त तिवारी, राकेश तिवारी, आशुतोष पाल, कमल पटवा, अभय दीक्षित, अतुल सिम्हा, शशि नाथ पाठक, मनोज जंगम, गणेश काले, रोशन झा, प्रकाश रावल, धीरज मेहरा, रघु सेठिया, सूरज नाथ, विकास सिरदार, गणेश नागवंशी, रूपेश समरथ, धनराज नायडू ,महेंद्र सेठिया, तपन राय सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 जनवरी। केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान बिल को लेकर आज जगदलपुर कांग्रेस भवन में पत्रवार्ता कर विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा किसानों की हितैषी बनने का ढोंग कर रही है।
श्री जैन ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार किसानों का धान समर्थन मूल्य में खरीद रही है। अभी तक लगभग 20 लाख से अधिक किसानों से 54 लाख मेट्रिक टन धान खरीदा है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में किसान विरोधी भाजपा और भाजपा के नेता नरेंद्र मोदी सरकार के तीन किसान विरोधी काला कानून से जनता का ध्यान हटाने के लिए छत्तीसगढ़ में किसानों के धान खरीदी के नाम से राजनीति कर रहे हैं। किसानों के शुभचिंतक होने का ढोंग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि धान खरीदी पर भाजपा नेता लगातार झूठ का सहारा ले रहे हैं। किसानों के हित में ठोस काम करने वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा अभी से झूठ का प्रचार करने लगी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों और धान का सम्मान किया है। कांग्रेस सरकार ने पहले साल में 80 लाख टन से अधिक और दूसरे साल में 83 लाख टन धान की खरीदी की है। भाजपा की 15 साल की सरकार ने तो 15 लाख से भी कम किसानों से औसत 50 लाख टन धान ही प्रतिवर्ष खरीदा गया। इस साल 21 लाख 50 हजार से अधिक किसानों का पंजीयन हो चुका है।
कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया, जो भाजपा ने कभी नहीं सोचा था। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कहा था कि 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करेंगे, लेकिन अभी तक किसानों की आय बढ़ाने के लिए कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के किसान हितैषी कार्यों से छत्तीसगढ़ के किसान खुशहाल है। कर्ज माफी का लाभ 20 लाख किसान परिवारों को मिला है। तत्कालीन रमन सरकार ने किसानों के साथ वादा खिलाफी और दगाबाजी की, जिससे किसान अपने खेत खलिहान, पशुधन बेचने पर मजबूर हो गए थे।
प्रदेश प्रभारी पुरंदेश्वरी पर भी धान खरीदी पर गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा प्रभारी पुरंदेश्वरी छत्तीसगढ़ के किसानों की भलाई चाहती है तो भाजपा के 9 सांसदों, 2 राज्यसभा सदस्यों और भाजपा के 1 विधायक को लेकर दिल्ली जाएं तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से छत्तीसगढ़ के किसानों से प्रति एकड़ 25 क्विंटल धान खरीदी के अनुपात में चावल लेने की अनुमति लेकर आएं।
इस मौके पर जगदलपुर विधायक के साथ बस्तर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा, नगर निगम सभापति कविता साहू, महापौर सफिरा साहू समेत अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 जनवरी। एक दिवसीय दौरे पर अति संवेदनशील नक्सली हिंसा प्रभावित क्षेत्र कोलेंग पहुंचे विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को जांचने के लिए बच्चों के साथ बैठकर खुद भोजन को चख कर देखा।
विधायक श्री जैन ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप कुपोषण को मिटाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को गर्म एवं सुपोषित भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है, इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मैं स्वयं सुपोषण अभियान पर सतत नजऱ बनाए रखता हूं, इसलिए आज इस सुदूर संवेदनशील क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के बीच आया हूं।
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा, महामंत्री अनवर खान, हेमू उपाध्याय, विधि विभाग जिलाध्यक्ष अवधेश झा, जनपद सदस्य सोनमती नाग एवं सरपंच सोनादई नाग सहित पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 जनवरी। बस्तर में एक अनोखी शादी हुई है, यहां पर दो लड़कियों ने एक ही मंडप पर एक लडक़े से शादी की है। दोनों ही लड़कियां लडक़े को पसंद करती थी। इस पूरी शादी पर गांववालों ने रजामंदी दी है। दोनों लड़कियों की शादी एक ही मंडप में एक साथ हुई है। पुलिस को इस मामले में अभी तक कोई फरियाद या शिकायत दर्ज नहीं हुई। सोशल मीडिया में इस शादी का वीडियो वायरल हो रहा है।
चंदू मौर्य नाम के युवक ने एक ही मंडप में हसीना और सुंदरी के साथ शादी की। एक ही मंडप में दूल्हे ने दोनों दुल्हनों के साथ सात फेरे लिए। दिलचस्प बात ये है कि पूरा गांव इस शादी का गवाह बना। शादी 3 जनवरी को हुई है. दूल्हे का दोनों के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जगदलपुर शहर से लगे टिकरा लोहंगा गांव का ये मामला है।
हसीना की उम्र 19 साल और सुंदरी की उम्र 21 साल है। दोनों बारहवीं पास हैं। बस्तर जिले में यह इस तरह का पहला मामला है, जब पूरे गांववालों की रजामंदी और मौजूदगी में बकायदा गाजे-बाजे और आदिवासी रीति रिवाज के साथ यह विवाह संपन्न कराया गया। हिन्दू विवाह अधिनियम में ऐसी शादी कानूनन अपराध है। पुलिस अभी इस मामले में चुप है।
जगदलपुर, 6 जनवरी। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को रोकथाम के लिए पहले चरण के टीकाकरण के लिए 57 केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें जगदलपुर विकासखण्ड में 7 केन्द्र ग्रामीण क्षेत्र में 10 केन्द्र नगरीय क्षेत्र में, बस्तर विकासखण्ड में 7 केन्द्र बकावण्ड विकासखण्ड में 8 केन्द्र, तोकापाल विकासखण्ड में 9 केन्द्र, दरभा और लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड में 6-6 केन्द्र और बास्तानार विकासखण्ड में 4 केन्द्र बनाए गए हैं।
टीकाकरण के लिए प्रत्येक केन्द्र में 5-5 टीकाकरण अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इन सभी टीकाकरण अधिकारियों को 7 जनवरी को दोपहर 12 बजे से प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण संबंधित विकासखण्ड के जनपद कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 जनवरी। मंगलवार को विधायक व संसदीय सचिव रेखचन्द जैन ने अचानक नगरनार ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले नगरनार, बहमनी, बिरसागुड़ा, बाबू सेमरा धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां उपस्थित किसानों से चर्चा की। उनसे पूछा कि धान खरीदी केंद्रों में किसी भी तरह की कोई परेशानी हो रही है या नहीं। जिस पर किसानों ने संतोषजनक जवाब दिया और कांग्रेस की भूपेश सरकार और विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया।
इसके उपरांत धान खरीदी केंद्र प्रभारियों से चर्चा कर कहा कि राज्य सरकार की गाईड लाइन और दिशा निर्देशों का पालन अवश्य करें और किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसका विशेष तौर पर ध्यान दिया जाए क्योंकि किसान इस देश के अन्नदाता हैं, उसकी परेशानी का ध्यान रखना हम सब का कर्तव्य और दायित्व है। भूपेश सरकार की मंशानुरूप सभी धान खरीदी केंद्रों की व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त की गई है। शासन की गाईड लाइन व दिशा निर्देश का विशेष रूप से पालन किया जा रहा है, यह कांग्रेस की भूपेश सरकार की देन है, जिससे प्रदेश का हर गरीब किसान मजदूर लाभान्वित हो रहा है।
इस मौके पर नगरनार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र साहनी, जनपद सदस्य धनुरजय दास,सरपंच राजेन्द्र बघेल, पुरषो राम,अनन्त राम, हरिहर, रामेश्वर, सहदेव, तुलाराम, सदन,वासुदेव, मंगा लराम, मंगुरा बघेल, मनसिंग, बंशीधर, तकसीम गोयल, बलराम, सहदेव नाग, दशरथ नाग, शम्भूनाथ बघेल, ऊरधव, इंदर नाग, सोनसिंग, पदमाबाई, सुकरू, चंचला सांई, जितेंद्र कुमार, रघुनाथ, सोमदास, गणेश, महादेई, राममणि, सम्पत, बदरू, लक्ष्मीनारायण सेठिया,लक्ष्मी भारद्वाज, सन्तोष सेठिया,इमानुयल, देवी सिंग, ज्येतराम राम नाग कमलोचन, मंगरु नाग, रामेश्वर बिसाई, सूर्यनारायण राव, सरिता कश्यप, राजेश कश्यप, सहित कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 जनवरी। बस्तर पहुंचने वाले पर्यटक और अगली पीढ़ी को बस्तर में निवासरत जनजाति समाज की जीवन शैली और परंपराओं के संबंध में जानकारी देने के लिए आसना पार्क में जीवंत झांकियां बनाई जा रही है जो कुछ माह में पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो जाएगी।
बस्तर में काफी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं और बस्तर की कला संस्कृति और परंपरा पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान रखती है। जिसे जानने के लिए भी पर्यटक उत्सुक रहते हैं।
पर्यटकों को बस्तर संभाग में पाए जाने वाले जनजाति समाज के जीवन शैली की जानकारी पहुंचाने के लिए नगर सीमा से लगे आसना पार्क में वन विभाग के द्वारा नदी नाले पहाड़ के साथ वहां बसने वाले जनजाति मुरिया, माडिय़ा,गौंड, हल्बा और भतरा लोगों के रहन-सहन को दर्शाने के लिए उनके निवास और उसके आसपास स्थित वातावरण को प्रदर्शित करने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय कलाकारों द्वारा जीवंत झांकी बनाया जा रहा है।
इस संबंध में एसडीओ सुषमा जे नेताम ने बताया कि बस्तर में विभिन्न जनजाति अपनी परंपरा के अनुसार चलते हैं। कोई पहाड़ी इलाकों में तो कोई मैदानी इलाकों में बसते हैं। कोई खेती किसानी करते हैं, तो कुछ जनजाति आजीविका के लिए वनोपज पर निर्भर रहते हैं। उन्होंने बताया कि अगले कुछ माह में यह पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगी। और लोग बस्तर जनजाति की दिनचर्या और उनके जीवन यापन की गतिविधियों से हूबहू रूबरू हो सकेंगे ।
जगदलपुर, 6 जनवरी। कलेक्टर रजत बंसल ने धरमपुरा क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने धरमपुरा में निमार्णाधीन उद्यानिकी महाविद्यालय, कामकाजी महिलाओं के लिए बनाए जा रहे हॉस्टल और वृद्धाश्रम में किए जा रहे जीर्णोद्धार कार्य का जायजा लिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगामी जगदलपुर प्रवास के दौरान उद्यानिकी महाविद्यालय के लोकार्पण की संभावनाओं को देखते हुए सभी निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने महाविद्यालय भवन के लोकार्पण के अवसर पर अधिक से अधिक किसानों को आमंत्रित कर प्रदर्शनी के माध्यम से लाभान्वित करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने कामकाजी महिलाओं के लिए बनाए जा रहे हॉस्टल में सौन्दर्यीकरण के साथ-साथ बच्चों के मनोरंजन के लिए क्रीड़ास्थल बनाने तथा झुले लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही यहां वाहनों की पार्किंग के लिए भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वृद्धाश्रम में पर्याप्त मात्रा में बैठक की व्यवस्था करने के साथ ही दीवारों में आकर्षक पेंटिंग करने के निर्देश भी दिए। यहां वृद्धाश्रम के पीछे रिक्त भूमि में साग-सब्जियों की खेती प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए, जिससे यहां रह रहे बुजुर्गों का आसानी से समय व्यतीत हो और उन्हें ताजी सब्जियां भी उपलब्ध हों। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, नगर निगम आयुक्त प्रेम पटेल, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ एचसी नंदा, उद्यानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ आरएस नेताम, प्राध्यापक डॉ केपी सिंह, डॉ रवि श्रेय, अनुराग केरकेट्टा, एमबी तिवारी, एसके सिकदर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता राजीव बतरा सहित अधिकारी उपस्थित थे।
अब दो-तीन बार जोतने की जरूरत नहीं
जगदलपुर, 6 जनवरी। किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन दिलाने के लिए कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है और इसका लाभ भी किसानों को मिलने लगा है। इस कार्य में कृषि इंजीनियरिंग भी काफी सहयोगी साबित हुआ है। वर्तमान में कम लागत में अधिक उत्पादन के लिए स्थानीय गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय में हैप्पी सीडर मशीन लाया गया है। जिसमें भूमि को दो-तीन बार जोतने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। खेत में हल्की सी नमी रहने पर इसमें बीज डाला जा सकता है।
इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिक आशीष कुमार केरकेटा ने ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता को बताया कि जिन क्षेत्रों में हार्वेस्टर मशीन से फसल काटी जाती है वहां पर पैरा की लंबाई अधिक होती है यही कारण है कि पराली जलाने की घटना दिल्ली और हरियाणा पंजाब के किसानों द्वारा की जाती है इसे रोकने के लिए भी हैप्पी सीडर मशीन काफी उपयोगी है इसके माध्यम से जहां बीज का रोपण हो जाता है वही लंबे लंबे घाटों के ऊपर एक सतह बना लेते हैं और इससे खेत की नमी बनी रहती है जो बीज के अंकुरण में भी मदद पहुंचाता है। पहले किसानों को फसल काटने के बाद खेत की दो तीन बार जुताई करनी पड़ती थी लेकिन इस मशीन के उपयोग से दो बार की जुताई का खर्च भी बचेगा और किसान के लागत में कमी आएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 जनवरी। जिले में कृषि, वनोपज संग्रहण के अतिरिक्त किसान शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर आय के लिए स्व-रोजगार मूलक कार्यों में संलग्न हो रहे हैं।
जिले के विकासखंड दरभा के अंतर्गत ग्राम बडेकड़मा के 10 सदस्यीय पुरूष मछुआ समूह सुखराम बघेल के नेतृत्व 1.56 हेक्टेयर जरू तालाब में मछली पालन का कार्य कर रहे है। सुखराम बघेल ने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 10 आदिवासी पुरूषों का समूह बनाकर मछुआ समूह बडेकड़मा का गठन किया गया। समूह गठन से पूर्व समूह के सदस्यों द्वारा स्वयं के पास उपलब्ध भूमि में खेती-किसानी एवं वनोपज संग्रहण का कार्य करते थे। मत्स्य विभाग के अधिकारी से संपर्क होने पर मछली पालन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर समूह के सदस्यों द्वारा ग्राम पंचायत में उपलब्ध तालाब को पट्टे पर लेकर मछली पालन का कार्य करने लगे।
मत्स्य विभाग द्वारा वर्ष 2016-17 में जिला खनिज संस्थान न्यास निधि से मछली पालन के लिए प्रदर्शन इकाई स्थापना हेतु प्राप्त आवंटन के द्वारा उक्त समूह के माध्यम से प्रदर्शन इकाई का स्थापना किया गया था जिसमें उन्हें मत्स्य बीज, परिपूरक आहार, मत्स्याखेट उपकरण एवं आईस बाक्स प्रदाय किया गया है। समूह विभागीय तकनीकी मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण के द्वारा मछली पालन का कार्य कर रहे हैं।
समूह वैज्ञानिक तरीके से प्रयोग कर अधिक से अधिक मत्स्योत्पादन लेकर आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहे हैं। समूह बडेकड़मा द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 में दो लाख 89 हजार से अधिक राशि, वित्तीय वर्ष 2019-20 में 3 लाख 42 हजार 600 रूपए का मत्स्य उत्पादन कर बिक्री किए है। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2020-21 में दिसम्बर तक एक लाख 20 हजार रूपए की मछलियों का विक्रय किए। मछली पालन से प्राप्त आय से समूह के सदस्यों द्वारा अपने घरेलू उपयोग की वस्तुओं का क्रय किया गया है तथा मकानों की मरम्मत की गयी कुछ सदस्यों द्वारा पक्का मकान बनवाया गया है कुछ सदस्यों द्वारा आवश्यकता अनुसार मोटर सायकल क्रय किये है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 जनवरी। धूप-बरसात सहकर बड़े ही लाड़ प्यार से फसल की देखभाल करते हुए बड़ा करने के बाद उसे सही कीमत पर बेचने की खुशी किसानों के चेहरे पर अलग ही दिखती है। फसल की सही कीमत मिलने पर धूप-बरसात में दिन-दिन भर किए गए मेहनत की भरपाई हो जाती है। यह कहना है माड़पाल के किसान बलीराम का, जो 50 बोरों में भरकर अपना धान बेचने के लिए उपार्जन केन्द्र पहुंचे।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन से धान उत्पादक किसान काफी खुश हैं। धान की सही कीमत देने के साथ ही किसानों की सुविधा के लिए शासन द्वारा किए गए प्रयास भी दिखाई देते हैं। उन्होंने बताया कि धान खरीदी के लिए बारदाने उपलब्ध होने से धान विक्रय में आसानी हुई।
माड़पाल के ही उमाशंकर कुंवर ने भी माड़पाल उपार्जन केंद्र में 44.40 क्विटल मोटा धान का विक्रय की बात कही। किसानों ने धान खरीदी के लिए किए गए प्रबंध के लिए प्रशासन की प्रशंसा करते हुए बताया कि धान खरीदी की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए नियमित तौर पर उच्चाधिकारी भी यहां नियमित तौर पर आ रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा सभी उपार्जन केंद्रों में बारदानों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए खाद्य विभाग के एक अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया। जो प्रतिदिन उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी से प्रारंभ होने से पहले बारदाना की आवश्यकता को पूरा करवाने के कार्य कर रहे है। इसके अलावा जिला सहकारी बैंक, विपणन संघ द्वारा केंद्रों से धान खरीदी, उठाव के साथ-साथ बारदानों की व्यवस्था का सतत निगरानी किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 जनवरी। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की शुरुआत होकर एक माह बीत चुके हैं। इस एक महीने में ही बहुत से धान खरीदी केंद्रों से कई प्रकार की शिकायतें सामने आई। कहीं बारदानों की कमी को लेकर तो कई तय मापदंड से ज्यादा लिए जाने को लेकर ग्रामीणों ने असंतोष जताया। और कई धान केंद्र ऐसे भी हैं जहां पर पिछले कई हफ्तों से धान की उठाव भी नहीं हो सकी है, जिसका गलत फायदा उठाकर धान केंद्र के प्रबंधक और प्रभारी सुकती के नाम पर प्रति बोरा से 800 से 900 ग्राम धान ज्यादा ले रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बस्तर ब्लाक के ग्राम पंचायत लामकेर और जनपद पंचायत जगदलपुर के ग्राम पंचायत माड़पाल व सेमरा के धान खरीदी केंद्र को लेकर कई प्रकार के अनियमितता का आरोप लगाते हुए किसानों ने बताया कि प्रशासन द्वारा तय मापदंडों को दरकिनार कर केंद्र में प्रबंधक व प्रभारी अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं और किसानों से लगातार ज्यादा धान लिया जा रहा है। जिसको लेकर कई बार प्रभारी से शिकायत भी की गई लेकिन प्रभारी ने ध्यान नहीं दिया।
मिली जानकारी के अनुसार धान केंद्रों में 10,000 क्विंटल से ज्यादा के लगभग धान की खरीदी हो चुकी है। गौरतलब है कि प्रत्येक क्विंटल में से डेढ़ से दो किलो धान निकाला जा रहा है।
जब इस पूरे मामले में धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक श्री नायक से जानकारी लेनी चाही गई तो कहा कि धान केंद्र के प्रभारी भादूराम कश्यप है और कहा कि इस धान केंद्र से मेरा कोई भी लेना-देना नहीं है।
इस पूरे मामले में केंद्र प्रभारी भादूराम कश्यप से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि विगत एक महीने से धान का उठाव नहीं हो रहा है इसके कारण धान सूख रहा है, इसलिए सुकती के नाम पर ज्यादा लिया जा रहा है।
जब इस विषय में एसडीएम श्री मरकाम से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि पूरे तराजू मैनुअल है हल्का सा झुकती में किसान देता है अगर सुकती के नाम पर अधिक लिया जा रहा है तो उन पर कार्रवाई होनी चाहिए, परंतु मेरी जानकारी में ऐसा कोई भी लेम्स नहीं है मेरे द्वारा सब लेम्प्स का भ्रमण किया जाता है। यदि किसी खरीदी केंद्र में ऐसा किया जा रहा है तो उस पर जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
लिखित आवेदन पर होगी कार्रवाई- अपर कलेक्टर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 जनवरी। जिला मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दूर स्थित गायत्री नर्सिंग इंस्टिट्यूट डोंगाघाट में अध्ययन कर रही छात्राओं को फीस के नाम पर जबरन परेशान करने का मामला सामने आया है।
इंस्टीट्यूट की एक छात्रा लक्ष्मी नाग ने आरोप लगाया कि वर्ष 2018 में शासकीय कोटा से भर्ती हुई थी, लेकिन कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा फीस की डिमांड की जा रही है। दो वर्ष की पढ़ाई पूरी हो चुकी है दो वर्ष की फीस की डिमांड की जा रही है और उनके द्वारा कहा जा रहा है कि फीस अगर नहीं देते हो तो तृतीय वर्ष की पढ़ाई आप नहीं कर सकते। हॉस्टल की सुविधा भी नहीं है, सभी छात्रा किराए के रूम में रहते हैं। छात्रा कांता ओयाम ने बताया कि शासकीय कोटा से हमारा भर्ती हुआ है और हमसे जबरन फीस मांगा जा रहा है। यहां पर हॉस्टल की सुविधा नहीं है और ना ही क्लीनिक की सुविधा जो कि हम छात्राओं के लिए बहुत ही जरूरी है। और प्राचार्य के द्वारा कहा जा रहा है कि आप लोग 20 हजार जमा करिये। जिसको लेकर हमने प्राचार्य से चर्चा भी की कि हमारा शासकीय कोटा से भर्ती हुआ है तो हमसे पैसा क्यों मांगा जा रहा है, वहीं हमारे पालक को भी इस बारे में जानकारी दी गई तो उन्होंने भी बोला कि आपका तो फ्री में पढ़ाई होना था पर अब पैसे की डिमांड क्यों की जा रही है। कॉलेज के प्राचार्य कह रहे हैं कि तुम लोग जिससे बात करना है करो, फीस तो देना पड़ेगा पढ़ाई करना है तो ।
गायत्री नर्सिंग होम के डायरेक्टर एच एस यादव का कहना है कि बच्चों को नोटिस दिया गया है मुझे जानकारी नहीं है। देखना पड़ेगा. जो भी होगा ठीक किया जाएगा. दोबारा इसकी शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। गलती तो सबसे होती है कोशिश करेंगे कि गलती को सुधारा जाए और इस टाइप का व्यवहार आगे ना हो।
इस संबंध में जब फ़ोन पर अपर कलेक्टर अरविन्द एक्का से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि जो जानकारी मिल रही है इसकी लिखित आवेदन छात्राओं के द्वारा कलेक्टर को अगर दिया जाएगा तो जल्द ही इसको संज्ञान में लेकर संबंधित इंस्टीट्यूट के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 जनवरी। जगदलपुर में सफलतापूर्वक हवाई यात्रा सेवा के संचालन के बाद अब आगामी 20 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जगदलपुर एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा। कलेक्टर रजत बंसल ने एयरपोर्ट के विस्तार के लिए सर्वेक्षण का कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिए।
मंगलवार को एयरपोर्ट में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री बंसल ने कहा कि जगदलपुर में अब सफलतापूर्वक हवाई यात्रा की सुविधा दी जा रही है। इसमें एयरपोर्ट का निर्माण एक महत्वपूर्ण पड़ाव था, जिसके लिए सभी अधिकारियों ने अथक परिश्रम किया। उन्होंने कहा कि जगदलपुर में एयरपोर्ट का लाभ सिर्फ बस्तर जिला ही नहीं बल्कि पूरे संभाग के यात्रियों को हुआ है और यहां हवाई यात्रा के सफलतापूर्वक संचालन के बाद अब बस्तर जिला ही नहीं बल्कि पूरे संभागवासियों में यह आशा बढ़ी है कि यहां हवाई यात्रा की सेवाओं में विस्तार होगा। उन्होंने बस्तर संभाग मुख्यालय में स्थित इस एयरपोर्ट में अधिक से अधिक हवाई यात्रा की सुवधिा प्रारंभ करने के लिए इसके विस्तार को अत्यंत आवश्यक बताया। उन्होंने जगदलपुर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए एयरपोर्ट निर्माण के विशेषज्ञों के माध्यम से सर्वेक्षण कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट का विस्तार आगामी 20 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।
कलेक्टर ने इसके साथ ही एयरपोर्ट को वित्तीय रुप से मजबूत करने पर भी जोर दिया। उन्होंनेएयरपोर्ट प्रबंधन को स्वतंत्र इकाई के रुप में कार्य पर जोर दिया। एयरपोर्ट में बस्तर की समृद्ध हस्तशिल्प कलाओं के प्रदर्शन के साथ ही यहां हस्तशिल्प के विक्रय हेतु दुकान आबंटित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि यहां बेल मेटल, कांस्य शिल्प, लौह शिल्प, काष्ठ शिल्प, बांस शिल्प, सीसल शिल्प, मृदा शिल्प, कोसा वस्त्र आदि सामग्री के विक्रय से बस्तर के शिल्प कलाकारों के लिए भी रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने एयरपोर्ट के रखरखाव तथा निर्माण कार्यों के प्रगति समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, नगर निगम आयुक्त प्रेम पटेल, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता राजीव बतरा, एयरपोर्ट संचालक भौमिक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 जनवरी। आंगनबाड़ी केंद्रों की रंगाई-पोताई में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बस्तर युवा कांग्रेस सोशल मीडिया ने मामले की एफआईआर व जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि मामले में लिप्त अधिकारी व ठेकेदार पर एफआईआर नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। सदस्यों में एंटी करप्शन ब्यूरो से मिलकर एफआईआर की मांग रखी।
आरोप है कि जिले में 539 आंगनबाड़ी केंद्रों में रंगाई पोताई के नाम पर लगभग 32 लाख 34 हजार रुपये का भुगतान कर दिया गया है। जिसमें शासन के नियमों का पालन नहीं किया गया एवं विभाग द्वारा कार्यों का भौतिक सत्यापन व मूल्यांकन भी नहीं किया गया। जिसको लेकर युवा कांग्रेस सोशल मीडिया बस्तर ने एंटी करप्शन ब्यूरो को उचित कार्रवाई कर एफआईआर करने मांग की है। इस दौरान अल्ताफ उल्ला खान,युवा कांग्रेस सोशल मीडिया जिला संयोजक सत्या ठाकुर,जाहिद हुसैन, तरणजीत सिंह, पार्षद नेहा ध्रुव, पार्षद कमलेश पाठक, रोशन राज, राहुल निराला, सुनील ठाकुर, शिब्बू एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 जनवरी। शहर के बीचोबीच स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से लगे शासकीय आवास को 4 जनवरी की सुबह जेसीबी से तोड़ दिया गया। महिला शिक्षिका ने बिना नोटिस तोडऩे का आरोप लगाया है। इस संबंध में एसडीएम श्री मरकाम से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि शिक्षिका विगत 6 माह से इस भवन में नहीं रहती हैं और यह भवन जर्जर हो चुका है, जो कभी भी गिर सकता है। इस कारण उक्त भवन को तोडऩा जरूरी था।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से लगे शासकीय भवन को 4 जनवरी को एसडीएम व पीडब्ल्यूडी व राजस्व अमला द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर तोड़ दिया गया है। वह शासकीय भवन एक महिला शिक्षिका को आवंटित किया गया था और महिला शिक्षिका विगत कई वर्षों से उस शासकीय भवन में निवासरत थीं। उक्त महिला ने बताया कि भवन को तोडऩे से पूर्व उन्हें नोटिस नहीं दिया गया था। बिना नोटिस दिए ही तोड़ दिया गया। उक्त भवन को तोडऩे से पूर्व उन्हें मौखिक सूचना दी गई।
उक्त शिक्षिका ने बताया कि भवन को तोडऩे से पूर्व उन्हें नियमानुसार नोटिस दिया जाना था, किंतु उन्हें शासकीय अधिकारियों द्वारा नोटिस नहीं दिया गया और भवन को तोड़ दिया गया। उन्होंने बताया गया कि आप जिस शासकीय भवन में रहती हैं उसे खाली कर दें और दो-तीन दिन के अंदर ही उक्त भवन को तोड़ दिया गया।
शिक्षिका ने आगे बताया कि उसके पिता की तबीयत काफी दिनों से खराब होने के कारण वह अपने पिता के निवास में विगत तीन-चार माह से रह रही हैं और उनका सामान शासकीय भवन में ही था।
सूचना दिया गया कि आप घर खाली कर दीजिए, उनको तोड़ा जाना है और आनन-फानन में उनके मकान के सामान को कर्मचारी द्वारा निकाल कर बाहर रख दिया गया और जेसीबी चला कर उक्त भवन को तोड़ दिया गया।
जगदलपुर, 5 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी जगदलपुर मण्डल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने मण्डल पदाधिकारीयों एवं कार्यकारिणी की घोषणा जिलाध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी की अनुशंसा से की।
उपाध्यक्ष के पद पर मनोहरदत्त तिवारी, शैलेन्द्र भदौरिया, आशुतोष पाल, राकेश तिवारी। महामंत्री का दायित्व आर्येन्द्र सिंह आर्य और संग्राम सिंह राणा को सौंपा गया है। कोषाध्यक्ष कमल पटवा मंत्री के पद पर अभय दीक्षित, अतुल सिम्हा, शशिनाथ पाठक, ममता पोटाई, शशी नाग के साथ आईटीसेल मीडिया में प्रकाश झा, मनोज जंघम, शैलेश श्रीवास्तव को शामिल किया गया है। कार्यालय प्रभारी का दायित्व गणेश काले को दिया गया है।
कार्यकारिणी में राजेन्द्र बाजपेयी, संतोष त्रिपाठी, गुरमती कौर , पुनीता सुनानी, मायारानी बरइ, रोशन झा, अतुल कौशल,अखिलेश शुक्ला, योगेश ठाकुर, कौशिक शुक्ला,अशोक सिंह, दशरथ गुप्ता, संतोष बाजपेयी, दिलीप झा, महेन्द्र जोशी, परितोष मण्डल, दयामनी बघेल, हरिशंकर झा, संतोष नाग, महेन्द्र प्रताप सिंह, राजेश सोनी, वसीम खान, श्रीराम महावर, गजेन्द्र चाण्डक, अभिषेक साव, रूपेश जैन, इंदिरा सिन्हा, किशोर महावर, अनुज सिंह, लोकेश राव, त्रिवेणी रंधारी, आशा महापात्र, राजेश दास, श्यामसुंदर बघेल, तरूण चैरिया, प्रकाश रावल, धीरज मेहरा, रितेश सोनी, सूरज केशरवानी, नरेश कुमार कोरी , राजकुमार सिंह, दिलीप सिंह भदौरिया, कृष्णा निषाद,डाकेश्वरी पाण्डे, राजेन्द्री महापात्र, रीता वैश्य, अजय दास
स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में किरण सिंह देव, डॉ सुभाऊ कश्यप, संतोष बाफना, श्रीनिवास राव मद्दी, कमलचंद्र भंजदेव, शेषनारायण तिवारी, विद्याशरण तिवारी, योगेन्द्र पाण्डे, श्रीधर ओझा, सुधीर पाण्डे, संजय पाण्डे, श्रीनिवास मिश्रा
विशेष आंमत्रित सदस्य कन्हैया लाल गुप्ता, श्रवण सिंह चैहान, आनंद कालवानी, देवीचंद संचेती,अप्पल नायडू, युसूफ खान,सुरेन्द्र सिंह गिल,कृष्ण बिहारी मालवीय,प्रकाश दुग्गड़, मोतीराम बघेल, रीना घोष, नीलिमा यादव, निर्मल पानीग्राही, धनसिंह नायक, शंभू नाग, महेन्द्र पटेल को शामिल किया गया है।
जगदलपुर, 5 जनवरी। जैन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन गु्रप के द्वारा समाज सेवा के उद्देश्य से शहर के लालबाग मैदान में चल रहे अहिंसा क्रिकेट कप प्रतियोगिता सीजऩ 3 में मंगलवार को दो मैच खेले गए। जिसमें धैर्य इलेवन-मोक्ष इलेवन विजयी रहा।
पहला मैच वीर इलेवन और धैर्य इलेवन के मध्य मैच खेला गया। जिसमें वीर इलेवन की टीम ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेकर एक धाकड़ पारी खेलकर निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत के लिए धैर्य इलेवन के सामने 65 रनों का लक्ष्य रखा। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी धैर्य इलेवन की टीम शुरूआती दौर में ही 8 विकेट खोकर पिछडऩे की स्थिति में जरूर आई किन्तु धैर्य इलेवन को बल्लेबाज रजत लुनिया का सहयोग मिला, जिन्होंने 20 रनों की अपनी छोटी किन्तु शानदार पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया और अपनी टीम धैर्य इलेवन को जीत दिलाने में सफल रहे। धैर्य इलेवन की टीम से अपनी शानदार पारी खेलने पर रजत लुनिया को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
इसके पश्चात् दुसरे मुकाबले में मोक्ष इलेवन और विनम्र इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमे टॉस जीतकर मोक्ष इलेवन ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। इस मैच में बल्लेबाजी करने उतरी विनम्र इलेवन की टीम ने 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 96 रन का लक्ष्य खड़ा करके मोक्ष इलेवन की टीम को चुनौती पेश की। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मोक्ष इलेवन की टीम ने अपनी जवाबी पारी में महज 7 ओवर में 96 रनों का लक्ष्य पार करके अपने सुंदर खेल का प्रदर्शन करते हुए मोक्ष इलेवन की टीम ने प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला अपने नाम किया। इस मैच में मोक्ष इलेवन की टीम से दर्पण टाटिया की 40 रन की नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया एवं विनम्र इलेवन विनय सुराना व धवल जैन की आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम को में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।-------