छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 11 फरवरी। जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान भैरमबंद ग्राम के स्कूली बच्चों को अपने पास बुलाकर उनसे आत्मीय बातचीत की।
इस दौरान मंत्री श्री लखमा ने इन स्कूली बच्चों रिषभ, अनुराग, और सुजाता से उनके स्कूल में संचालित गतिविधियों, स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता आदि के बारे में पूछा। मंत्री ने इन बच्चों से पूछा कि आगे भविष्य में क्या बनना चाहते हो,? जिस पर एक छात्र ने शिक्षक, एक ने फोटोग्राफर और सुजाता ने बड़े ही आत्मविश्वास के साथ कलेक्टर बनने की इच्छा जताई। जिस पर मंत्री ने खुश होकर ताली बजाई और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान मंत्री नेंं हाईस्कूल जा रही कक्षा 9वीं की छात्राएं पूजा, दिव्या और ज्योति से भी चर्चा की। छात्राओं ने बताया कि वे गांव से 5 किलोमीटर दूर स्कूल जा रही हैं, जिस पर मंत्री श्री लखमा ने इन छात्राओं शासन द्वारा सायकल दिये जाने की जानकारी ली। छात्राओं ने बताया कि इन्हें सायकल प्रदान की गयी है।
इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण सहित सीईओ जिला पंचायत ललितादित्य नीलम, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे और एसडीएम कुमार बिश्वरंजन प्रमुख रूप से मौजूद थे।
बचेली, 11 फरवरी। नगर के वार्ड 4 स्थित आरईएस कॉलोनी दुर्गा मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को विधि-विधान से पूजा अर्चना के बाद राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापित की गई। इससे पूर्व नगर में शोभायात्रा निकाली गई। सनसाइन फोटो स्टूडियो के नागेन्द्र सिंह व परिवार द्वारा मंदिर प्रांगण में रामदरबार में पंडित रोहशन पांडे द्वारा विधि-विधान से पूजा संपन्न कराकर मूर्ति स्थापित की गई। राधा कृष्ण के भजनों पर भक्त झूमते रहे। महिला मंडली द्वारा भजन कीर्तन किया गया। राधा कृष्ण के जयकारों से मंदिर परिसर गंूज उठा व वातवारण भक्तिमय रहा। सभी के लिए भंडारा का आयोजन किया गया।
दंतेवाड़ा, 11 फरवरी। शिक्षा के अधिकार के तहत दन्तेवाड़ा जिले अंतर्गत संचालित निजी स्कूलों के प्रारंभिक कक्षाओं में 25 प्रतिशत सीट, बीपीएल (गरीबी रेखा के नीचे) परिवारों, अनुसूचित जाति, अनूसूचित जनजाति, अनाथ, दिव्यांग, एचआईवी पॉजिटिव तथा मानसिक या शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए आरक्षित रखी गयी है, जिसमें सत्र 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन 06 मार्च से शुरू हो जायेंगे। ऑनलाईन आवेदन आप आरटीई के वेबसाइट http:eduportal.cg.nic.in/RTE/ (इडूपोर्टलडॉटसीजीडॉटएनआईसीडॉटइन/आारटीई) पर जाकर भर सकते है। आवेदक अपने साथ सभी सम्बन्धित दस्तावेज जैसे कि जन्म प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र तथा जिस वर्ग में आते हैं उससे संबंधित प्रमाण पत्र जैसे बीपीएल सर्वे सूची या जाति प्रमाण पत्र या मेडिकल प्रमाण पत्र आदि आवेदन करने से पूर्व तैयार करके अपने पास रखें।
शिक्षा के अधिकार से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आप इंडस एक्शन के हेल्पलाइन नंबर 011-411-32689 में मिस कॉल कर सकते है। आपके किसी भी समस्या का समाधान इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से किया जायेगा ।
प्रथम चरण स्कूल पंजीयन आवेदन 10 फरवरी से 28 फरवरी तक, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन 10 फरवरी से 28 फरवरी तक, छात्र पंजीयन आवेदन 6 मार्च से 10 अप्रैल तक, नोडल अधिकारी द्वारा दस्तावेजों की जांच 11 अप्रैल से 11 मई तक, लॉटरी एवं आबंटन 15 मई से 25 मई तक। द्वितीय चरण छात्र पंजीयन आवेदन 1 जुलाई से 15 जुलाई तक, नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की जांच 16 जुलाई से 25 जुलाई तक, लॉटरी एवं आबंटन 27 जुलाई से 2 अगस्त तक, स्कूल दाखिला प्रक्रिया 3 अगस्त से 14 अगस्त तक की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 11 फरवरी। एनसीसी एवं एनएसएस बालक बालिकाओं एवं 9वीं वाहिनी छसबल कारली दन्तेवाड़ा पुलिस बल के द्वारा महानायक स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी अमर शहीद वीर गुण्डाधुर की स्मृति में जिला स्तर पर शुक्रवार को भूमकाल स्मृति दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बस्तर के अंचल में अंग्रेजी शासन के विरूद्ध सबसे बड़ा आंदोलन भूमकाल आंदोलन के बारे में जानकारी दी गई, इस आंदोलन के प्रणेता एवं जननायक गुण्डाधुर का जीवन परिचय दिया गया। आंदोलन के बारे में विस्तृत जानकारी के बाद एनसीसी एवं एनएसएस के छात्रों के साथ क्विज कम्पीटिशन कराया गया जिसमें आंदोलन से जुड़े एवं बस्तर क्षेत्र से संबंधित प्रश्न छात्रों से किया गया।
उसके बाद सद्भावना रैली ‘‘भूमकाल स्मृति दिवस’ ’ जय गुण्डाधुर सद्भावना दौड़ निकाली गई। वीर गुण्डाधुर अमर रहे के नारे लगाये गये, यह रैली कलेक्ट्रेट ग्राउण्ड से पुलिस लाईन कारली तक निकालकर सफल आयोजन किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 11 फरवरी। भूमकाल स्मृति दिवस पऱ बचेली नगर ग्रामीण अंचल के सभी समाज के जनजातियां एवं परंपरागत मूलनिवासी के द्वारा 1910 बस्तर के महा भूमकाल विद्रोह के शहीदों जिन्होंने जल जंगल जमीन के अधिकार के लिए अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह कर अपनी शहादत बस्तर की मातृभूमि के लिए न्योछावर किये थे, की स्मृति में श्रद्धांजलि दी।
साथ ही आजादी की लड़ाई में क्रांतिकारी विचारधारा को आगे बढ़ाने एवं व बस्तर क्षेत्र की जनता को एकता के सूत्र में बांधने वाले आदिवासी समाज के सपूत वीर गुंडाधुर को याद किया गया। मुख्य मार्ग एन एमडीसी प्रवेश द्वार पऱ छाया चित्र में पुष्प अर्पित करते श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान सर्व समाज बचेली के अध्यक्ष मंगलू बारसा, सचिव कमलेश राउड़, प्रदीप बघेल गोविंद सलाम ,तुलसी नेताम, विशाल कर्मा बलराम भास्कर,लक्ष्मण गावड़े,किरण जायसवाल, फुलेश्वरी तारम, कविता नेताम एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं समाज के सदस्य उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 10 फरवरी। एक आदिवासी महिला के गले में मुर्गे की हड्डी फंस गई थी। पीडि़ता का एनएमडीसी अपोलो अस्पताल में सफल इलाज किया गया।
अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गमावाड़ा के मुंडरापारा निवासी 70 वर्षीय आदिवासी महिला पाईको को खाना खाने के दौरान गले में मुर्गे की हड्डी फंस जाने के कारण काफी तकलीफ हो रही थी, जिसकी वजह से कुछ भी नहीं खा पा पाने व निगल पाने में असमर्थ थी तथा बात करने में भी काफी मुश्किल हो रही थी।
अस्पताल में भर्ती करनेेे के पश्चात उसका तुरंत इलाज प्रारंभ किया गया। प्रारंभिक जांच आदि करने के उपरांत डॉ. बी. सोमशेखर रेड्डी, कान-नाक-गला विशेषज्ञ के द्वारा मरीज को अपर जीआई इन्डोस्कोपी करने का निर्णय लिया गया।
अगले दिन मरीज को डॉ. एम. दीपक रेड्डी, मेडिसीन विशेषज्ञ के द्वारा अपर जीआई इन्डोस्कोपी प्रारंभ किया गया, जिसमें अनेक दिक्कतों के बावजूद सफलतापूर्वक मरीज के गले से मुर्गी की हड्डी को बाहर निकाल लिया गया। गले में हड्डी फंसने की वजह से गले के अंदर कटाव व घाव बन गया था, जो कि निरंतर इलाज करने के उपरांत धीरे-धीरे उसमें सुधार हुआ, जिसके पश्चात पुन: इन्डोस्कोपी के द्वारा गले की पुन: जांच की गई, जिसमें वह पूर्ण रूप से स्वस्थ पाई गई।
एनएमडीसी अपोलो अस्पताल, बचेली के मुख्य चिकित्सा प्रशासक, डॉ. एस.एम. हक ने बताया कि अस्पताल में अपर जीआई इन्डोस्कोपी मशीन की उपलब्धता एवं प्रशिक्षित विशेषज्ञ चिकित्सक के होने की वजह से पाईको का इलाज सफलता पूर्वक संभव हो सका, अन्यथा उनका इलाज यहां पर नहीं हो पाता तथा उन्हें किसी भी दूरस्थ प्रतिष्ठित अस्पताल लेकर जाना पड़ता।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 10 फरवरी। अखिल भारतीय असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कंाग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदित राज, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला एवं संगठन मोर्चा प्रभारी महामंत्री सुमित्रा धृतलहरे के अनुमोदन के पश्चात असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कंाग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष आलोक पांडेय ने गत दिनों दंतेवाड़ा जिला के बचेली के रवि मंडल को प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। नगरवासियों ने हर्ष व्यक्त करते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
रवि मंडल ने कहा कि कामगार एवं कर्मचारियों को कांग्रेस की पार्टी की विचारधार से जुडक़र मेहनत और लगन के साथ कार्य करूंगा।
ज्ञात हो कि रवि मंडल एनएमडीसी में कार्यरत है व श्रमिक नेता हंै। मेटल माईन्स वर्कर्स यूनियन इंटक बचेली शाखा में वर्ष 2013 से 2018 तक सचिव के पद पर रहते हुए श्रमिकों के हित में कई कार्य किये हंै।
रवि मंडल ने बताया कि दिल्ली में छग असंगठित कामगार कंाग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयेाजित की गई, जिसमें कंाग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े समते अन्य पदाधिकारी मौजूदगी रही। इस बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। अप्रैल में दिल्ली में एक बड़ी रैली और सम्मेलन करने के विषय में चर्चा हुई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 9 फरवरी। कोरबा के ग्राम पंचायत हरनमुड़ी में आयोजित छग प्रीमियर लीग 2023 महिला वर्ग में ‘‘दंतेवाड़ा डिवास’ ’ की टीम चैम्पियन बनीं।
फाइनल मुकाबले में कोरबा को 45-24 से मात देकर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को 51 हजार रूपये एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया। छाया चंद्रवंशी को प्लेयर ऑफ द सीरिज चुना गया। दंतेवाड़ा की टीम ने लीग मैच से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच में जीत हासिल की।
लीग मैच में सारंगढ़, लोरमी, कवर्धा कोटा, राजनांदगांव को हराया तथा सेमीफाइनल में सारंगढ़ को पुन: हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
शाखकर्तन एवं वनों को अग्नि से बचाने कार्यशाला
जंगल को आग से बचाना पहली प्राथमिकता- सीसीएफ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 9 फरवरी। दंतेवाड़ा वनमण्डल अंतर्गत वन काष्ठागार आवराभाटा दंतेवाड़ा में बुधवार को तेंदूपत्ता शाखकर्तन एवं वनों को आग से बचाने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा ने की। वही मुख्यातिथि सीसीएफ मोहम्मद शाहिद एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर विभिन्न समाज के प्रमुखों को बुलाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही दंतेवाड़ा विधायक देवती महेंद्र कर्मा ने कहा कि शाखकर्तन का कार्य तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण कार्य है। और तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए समय पर शाखकर्तन कार्य का होना सबसे जरूरी है। इसी दौरान श्रीमती कर्मा ने छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न योजनाओं की उपलब्धि को बताया। विधायिका ने जंगल को आग से बचाने अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने को कहा साथ ही लघुवनोपज संग्रहण से ग्रामीणों को होने वाले फायदे के बारे में लोगो को जागरूक किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जगदलपुर वृत्त के सीसीएफ श्री मोहम्मद शाहिद ने वनों को आग से बचाना सबसे बड़ी प्राथमिकता बताया है। साथ ही शासन द्वारा संग्रहित होने वाले 65 प्रकार के लघु वनोपजों को ग्रामीणों से अच्छे दाम में बेचने की अपील की। सीसीएफ द्वारा जंगल को आग से बचाने तथा अधिक अधिक से अधिक वृक्ष लगाने ग्रामीणों से अपील की है।
मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना की दी जानकारी सीसीएफ श्री मोहम्मद शाहिद ने वृक्ष संपदा योजना अंतर्गत ग्रामों को प्रदाये किये जाने वाले पौधों और लगाने के दर के बारे में लोगो को जागरूक किया। तथा किशानो से अपील की अधिक से अधिक पौधा लगाकर लाभ कमाए। साथ ही पौधों को बचाने के लिए खुद जागरूक होकर वृक्ष को अपना समझ अपने बच्चों की तरह बड़े होने तक उनकी सेवा करने को कहा।
शासन की योजनाओं को अमल कराना मुख्य उद्देश्य कार्यशाला के दौरान दंतेवाड़ा डीएफओ डॉक्टर जाधव सागर रामचंद्रन ने कहा कि शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को सभी गाँव, सभी किसान, सभी जरूरतमंदों तक पहुँचाना यही मुख्य उद्देश्य है। साथ ही डीएफओ ने कहा कि सही समय मे शाखकर्तन करने से सही समय मे तेंदूपत्ता अच्छी क्वालिटी का होता है। जिससे तेंदूपत्ता संग्रहण भुगतान के अलावा बोनस की राशि भी अधिक से अधिक मिलती है। साथ ही डीएफओ ने वनों को आग से बचाने को प्राथमिकता देते हुवे कहा कि वन है तभी हम हैं। वन के बिना जीवन संभव नही है। इसलिए वनों को आग से बचाना सिर्फ वन विभाग की नहीं अपितु हर व्यक्ति की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न समाजों के प्रमुखों, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों, ग्रामीणों ने भी अपना-अपना वक्तव्य व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान सीसीएफ जगदलपुर वृत्त, डीएफओ श्री डॉ जाधव सागर रामचंद्रन, एसडीओ विश्वजीत विश्वास, डिप्टी एमडी सेवकराम वट्टी, एसडीओ अशोक कुमार सोनवानी, एसडीओ गीदम जितेंद्र साहू, रेंजर दंतेवाड़ा, गीदम, बारसूर, बचेली के वन परिक्षेत्र अधिकारी आशुतोष मांडवा, जिले के सभी समाज के प्रमुख, डिप्टी रेंजर, वनपाल, बिडग़ार्ड, प्रबंधक, फड़मुंशी, एवं ग्रामीण उपस्थित हुवे।
प्रदेश सह प्रभारी ने दंतेवाड़ा पहुँच पदाधिकारियों की ली बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 9 फरवरी। भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश सह प्रभारी व विधायक बांकीपुर बिहार नितिन नवीन ने आज दंतेवाड़ा पहुँच बस्तर की आराध्य देवी माँ दंतेश्वरी के दर्शन किये व भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के पश्चात पदाधिकारियों की बैठक ली। इस कार्यक्रम में दंतेवाड़ा के पूर्व कलेक्टर व भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, अनुसूचित जाति मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमला पाटले, जिला संगठन सह प्रभारी हुंगाराम मरकाम एवं विधानसभा प्रभारी अरुण सिंह भदौरिया भी दंतेवाड़ा पहुंचे एवं बैठक में उपस्थित हुए।
गौरतलब है कि आगामी दो दिवस बाद 11 फरवरी को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का बस्तर प्रवास पर होना सुनिश्चित है एवं श्री नड्डा जगदलपुर लाल बाग मैदान में विशाल जन सभा को सम्बोधित कर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव जो इस वर्ष के अंतिम में होंगे उसका बिगुल फूंकेंगे। श्री नड्डा के बस्तर प्रवास व सभा की तैयारी की रुपरेखा तैयार करने प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन समेत भाजपा के तमाम दिग्गज दंतेवाड़ा प्रवास पर पहुंचे हैं।
श्री चौधरी ने दुर्गा मंच आवाराभाटा में प्रदेश की कांग्रेस सरकार के विरुद्ध हड़ताल पर बैठे आंगनबाडी़ कार्यकर्ताओं के धरने का धरना स्थल पर पहुँच समर्थन किया। छत्तीसगढ़ प्रदेश में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को घेरने भाजपा ने संगठन में फेरबदल के माध्यम से कसावट लाकर पूरा खाखा तैयार कर रखा है इसलिए इस विशाल सभा पर तमाम राजनीतिक विशेषज्ञों की भी निगाहें होंगी कि भाजपा किस तरह से भूपेश सरकार की विफलताओं पर आक्रमक होती है।
इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी, विजय प्रसाद तिवारी, प्रदेश मंत्री ओजस्वी मंडावी, नन्दलाल मुडामी, धीरेन्द्र प्रताप, संतोष गुप्ता, कमला विनय नाग,मुकेश शर्मा,सुनीता भास्कर,दुर्गा सिंह चौहान,अनिल जॉर्ज, दीपक बजपेयी, अभिलाष तिवारी,रामु नेताम, श्रवण कड़ती, श्याम सिंह, सिंघासन गुप्ता, सत्यनारायण महापात्र, उर्मिला तामो, जस्वीर नेगी, पायल गुप्ता, अंति वेक, खीरेन्द्र ठाकुर,आर सी नहक,जे डी माकन, मुन्ना मरकाम,ममता गुप्ता, धनसिंह नाग,महावीर महेश्वरी,अतुल अग्रवाल,कुलदीप ठाकुर,सुदराम भास्कर,भुवनेश्वर भारद्वाज, राजेश कश्यप, डीपी मिश्रा,सुमित सरकार, सोमडू कोर्रम,जयदयाल नागेश,राजमन,सुमित सिंह,अनोज भदौरिया,उमेश्वर पुजारी,सुमन प्रभा यादव, लता मरकाम, भदरु नेताम, सुरेन्द्र भास्कर,कामों कुंजाम,रुपन मण्डल,नीलम ठाकुर,विनोद साहू, चंद्रपाल भदौरिया,कामों कुंजाम,अमलेन्दु चक्रवर्ती, भूपेंद्र निर्मलकर, अरविन्द कुंजाम,लक्ष्मी यादव,के सी अवस्थी,श्रीकांत राव, कुंती झरना, साजन सिंह, उमेश कश्यप, मोहन ठाकुर, वीरेश मिश्रा, रति राम, मयंक यादव, निखिल नाग, वेणु शंकर नेताम समेत समस्त भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 9 फरवरी। प्रदेश के वाणिज्य कर आबकारी एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने अपने दंतेवाड़ा प्रवास के दूसरे दिन भैरमबंद गौठान का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने गौठान में स्थापित गोबर पेंट यूनिट, मुर्गी पालन केंद्र, केंचुआ खाद निर्माण इकाई और बाड़ी सहित गांव के स्कूल, आंगनबाड़ी का भी अवलोकन किया और गौठान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मंत्री श्री लखमा ने गौठान में काम कर रही समूह की महिलाओं से बातचीत की और गौठान में उत्पादित गोबर पेंट, खाद, सब्जी आदि के विक्रय हेतु बाजार की उपलब्धता, होने वाली आय आदि के बारे में पूछा।
श्री लखमा ने निर्देशित करते हुए कहा कि गौठान में अन्य आय मूलक गतिविधियां संचालित करें, जिससे इन महिलाओं की आय में वृद्धि हो सके। इस मौके पर अधिकारियों ने बताया कि शासन की मंशानुरूप समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने जिला प्रशासन द्वारा गोबर पेंट यूनिट स्थापित की गयी है। इस यूनिट में समूह की 35 महिलाएं प्रतिदिन काम कर अब तक लगभग 1300 लीटर गोबर पेंट तैयार कर चुकी हैं। इस पेंट का उपयोग सरकारी भवनों के रंग-रोगन में किया जायेगा। इसके लिए कलेक्टर के निर्देश पर विभाग अपनी-अपनी आवश्यकतानुसार मांगपत्र भी दे रहे हैं।
मंत्री श्री लखमा ने गौठान को और व्यवस्थित और साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिये। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण सहित सीईओ जिला पंचायत ललितादित्य नीलम, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे और एसडीएम कुमार विश्वरंजन प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 9 फरवरी। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के विशेष पहल पर बैलाडीला से नारायणपुर सीधी बस सेवा आज से प्रारंभ होने जा रही है। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिलेवासियों को और बेहतर आवागमन सुविधा प्रदान करने के निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इसी कड़ी में आज नारायणपुर से बैलाडीला के लिए बस प्रारंभ होने जा रही है।
इस बस के प्रारंभ हो के पूर्व जिलेवासियों को नारायणपुर जाने के लिए दंतेवाड़ा जिले से जगदलपुर, जगदलपुर से कोंडागांव और कोंडागांव से नारायणपुर तक की लगभग 250 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। जिस कारण उन्हें अधिक समय एवं अधिक रूपये खर्च करने पड़ते थे। साथ ही यात्रा के दौरान बार-बार बस बदलने व अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
बैलाडीला से नारायणपुर तक सीधी बस सेवा प्रारंभ होने से अब इस यात्रा की दूरी लगभग 100 किलोमीटर कम हो जायेगी। जहां एक ओर यात्रियों को कम खर्च करना पड़ेगा, वहीं समय की भी बचत होगी, जिसका उपयोग वे अपने निजी कार्यों को पूरा करने में कर सकेंगे। यह बस नारायणपुर से प्रात: 7.15 बजे से प्रारंभ होकर फरसगांव, धौड़ाई, कन्हारगांव, कड़ेनार, बारसूर, गीदम और दंतेवाड़ा से गुजरकर दोपहर 12 बजे बैलाडिला पहुंचेगी। यह बस सेवा प्रतिदिन संचालित होगी।
दंतेवाड़ा, 9 फरवरी। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम नेटापुर निवासी सोमड़ू मुड़ामी के भाई लक्ष्मण मुड़ामी की हत्या हो गई थी। इसके उपरांत सोमड़ू नें पुलिस थाना दंतेवाड़ा में घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई।
कोतवाली थाना प्रभारी अमित पाटले के नेतृत्व में पुलिस के जांच दल का गठन किया गया। जांच दल ने घटना की बारीकी से विवेचना की। कड़ी पूछताछ एवं साक्ष्यों से मिले सुराग के आधार पर जोगाराम मुड़ामी से पूछताछ की गई। जिसमें आरोपी ने लक्ष्मण की हत्या करना स्वीकार किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 8 फरवरी। छह सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल अब भी जारी है। बुधवार को बचेली भाजपा मंडल ने मांगों को जायज बताते हुए बस स्टैंड प्रदर्शन स्थल पहुंच कर इस हड़ताल का समर्थन किया।
भाजपा मंडल के पदाधिकारियों ने प्रदेश की भूपेश सरकार को कोसते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के द्वारा कांग्रेस सरकार के वादा खिलाफी के खिलाफ चलाया जा रहा आंदोलन, जिसमें कांग्रेस पार्टी के द्वारा 2018 में अपने घोषणा पत्र में लोकलुभावन वादे किये थे, लेकिन सरकार बनने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ छल किया है एवं अपने वादों को अभी तक पूरा नहीं किया है, भारतीय जनता पार्टी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के आंदोलन का पूर्ण रूप से समर्थन करता है।
इस दौरान भाजपा के पदाधिकरियो में जिला महामंत्री पिंटू राम उइके, वारिष्ठ नेता महेंद्र अधिकारी, मंडल महामंत्री कामों कुंजाम, धन सिंह नाग, उषा किरन पात्रे, सुरेश चित्तम, रॉयल डेविड कुक्कू, रवि ठाकुर, सोनू बट्टी, निर्मला शाक्यवार, ममता विश्वास, शिखा अधिकारी, ममता सिंह, सावित्री बरगढ़, बबिता अग्रवाल, चंदा पाल एवं अन्य भाजपा के कर्यकर्ता, आंम्बा कार्यकर्ता व सहायिकाओ की मौजूदगी रही।
वहीं आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओ का कहना है कि ज़ब तक मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। बस स्टैंड में प्रदर्शन करते सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। गौरतलब है कि आंबा कार्यकर्ताओं- सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाये, कलेक्टर दर पऱ वेतन दिया जाये समेत अन्य मांग शामिल हंै।
दंतेवाड़ा, 8 फरवरी। दंतेवाड़ा प्रभारी मंत्री एवं वाणिज्य कर आबकारी मंत्री कवासी लखमा को जिला मुख्यालय स्थल पहुंचने पर सर्किट हाउस स्थल पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर विधायक देवती महेंद्र कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, कलेक्टर विनीत नंदनवार, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, एसडीएम कुमार बिश्वरंजन प्रमुख रूप से मौजूद थे
दंतेवाड़ा, 8 फरवरी। दंतेवाड़ा प्रभारी मंत्री एवं वाणिज्य कर आबकारी मंत्री कवासी लखमा की अध्यक्षता में आज संयुक्त जिला कार्यालय में जिले में चल रहे विकास कार्यों एवं शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई।
बैठक में श्री लखमा ने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है गोधन न्याय योजना। मुख्यमंत्री की मंशानुसार गौठान का उचित प्रबंधन करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने शासन द्वारा रीपा की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत लघु उद्योग स्थापित कर बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कर अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ें। समीक्षा बैठक के दौरान बस्तर विकास प्राधिकरण में मिली राशि के उपयोग की भी जानकारी ली। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने मंत्री के समक्ष अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत भी कराया।
बैठक में विधायक देवती महेंद्र कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर विनीत नंदनवार, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, वनमंडलाधिकारी सागर जाधव, जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, एसडीएम कुमार बिश्वरंजन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर विनीत नंदनवार ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में संचालित निर्माण कार्यों की क्रमवार जानकारी दी। मंत्री श्री लखमा ने कहा कि जिले का बेहतर विकास करते हुए समय अनुसार निर्माण कार्यों को पूर्ण करें अब राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान के साथ कोदो, कुटकी की खरीदी की जा रही है इस क्षेत्र में लोगों को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगो को योजनाओं से लाभान्वित कर आत्मनिर्भर बनाएं। उन्होंने स्कूलों, आंगनबाड़ी भवनों की अधोसंरचना पर भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की चिन्हारी नरवा, गरवा, घुरवा, बारी की सतत मॉनिटरिंग करते रहें इसके माध्यम से पशुओं के देखभाल, कृषि में लाभ, सिंचाई आदि में मदद मिलेगी।
श्री लखमा को जिले में शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे नवाचारों से अवगत कराया गया। उन्होंने पंचायत स्तर पर चल रहे कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने पंचायत स्तर के कार्यों का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने कहा। मंत्री श्री लखमा ने विकासखंडवार जिले में संचालित आंगनबाड़ी, भवन विहीन आंगनबाड़ी, पीडीएस भवन के संबंध में पूछा। श्री लखमा ने कहा कि आंगनबाड़ी, स्कूलों में पेयजल की उचित व्यवस्था करें। महिला बाल विकास विभाग से रिक्त कार्यकर्ताओं, सहायिका के संबंध में पूछते हुए समय से रिक्त पदों की भर्ती करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय योजनाओं सुपोषण अभियान, वजन त्यौहार, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, कौशल्या मातृत्व योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की जानकारी ली।
धान खरीदी के सबंध में उन्होंने खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 पर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जानकारी ली। उन्होंने विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष हुई वृद्धि एवं धान खरीदी के बारे में पूछा तथा अधिकारियों को निर्देशित किया की धान का उठाव शीघ्र कराये। उन्होंने जिले में राजीव गांधी किसान न्याय योजनान्तर्गत लाभान्वित हितग्राहियों के संबंध में भी जानकारी ली। वन विभाग अंतर्गत कैम्पा मद अंतर्गत नरवा विकास योजना, आवर्ती चराई, कोदो, कुटकी, रागी संग्रहण, शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजनान्तर्गत लंबित प्रकरणों के बारे में भी पूछा।
बैठक में राजस्व प्रकरण, विद्युत व्यवस्था, डीएमएफ अंतर्गत कार्यों की स्वीकृति एवं पूर्णता, जल संसाधन विभाग में चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की गयी। उन्होंने जिले में बन रहे आदिवासी भवनों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन स्थिति के संबंध में भी पूछा साथ ही विभिन्न मद अंतर्गत निर्माण विभाग से सडक़े, भवन निर्माण, पुल पुलिया के बारे में जानकारी लेते हुए समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना से जिले में निर्मित भवनों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पूर्व में अधूरे भवनों को शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने मछली पालन के लिए बीज एवं जाल वितरण कर अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। पशु विभाग से आजीविका संवर्धन अंतर्गत 20-21 से अब तक वितरण के संबंध में जानकारी ली। पशुओं के टीकाकरण के संबंध में भी पूछा बैठक में जिले में स्वीकृत देवगुड़ी, पूर्ण, अपूर्ण की वर्तमान स्थिति से अवगत हुए। साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र में जानकारी लेते हुए अस्पताल में उचित सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली / किरंदुल, 7 फरवरी। किरंदुल नगर में बैलाडीला कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा रविवार को स्थानीय मंगल भवन में स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक विनय कुमार, एसडीएम अरुण कुमार सोम, एडिशनल एसपी आरके बर्मन, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक तिवारी, आर्सेलरमित्तल महाप्रबंधक राघवेलु, वन परिक्षेत्र अधिकारी आशुतोष मांडवा समेत अन्य अतिथि रहे।
सर्वप्रथम सभी अतिथियों द्वारा भगवान विश्वकर्मा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पुष्पगुच्छ के साथ सभी अतिथि का स्वागत के पश्चात कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल सिंह द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। मंच का संचालन एसोसिएशन के सचिव विपलव मालिक द्वारा शेरो शायरी के साथ मंच का संचालन कर सभी अतिथियों का मनोरंजन करते समा बांधे रखा।
कार्यक्रम के दौरान एनएमडीसी के सिविल विभाग के उप महाप्रबंधक लखबीर सिंह का दोणोमलाई स्थानांतरण व उप महाप्रबंधक सिविल एसआरके राव का हैदराबाद स्थानांतरण होने पर एसोसिएशन द्वारा शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी गई साथ ही उनके कार्यकाल में मिले अच्छे सहयोग के लिए एसोसिएशन ने उनका धन्यवाद दिया।
पवन एंड ग्रुप द्वारा म्यूजिकल नाइट संगीत में संध्या आर्केस्ट्रा प्रारंभ कर सभी अतिथियों का मन मोह लिया गया पवन एंड ग्रुप के कलाकारों ने मनमोहन गीत गाकर सभी का मनोरंजन कराया। सभी ने भोजन करते हुए भी कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।
कार्यक्रम के दौरान जनरल नॉलेज की छोटी-छोटी सवाल पूछे जा रही थी, जिन अतिथि द्वारा जवाब दिया जा रहा था उन्हें एसोसिएशन की तरफ से उपहार प्रदान किया गया।
बैलाडीला कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा प्रथम बार भव्य स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया था सभी अतिथियों ने इस कार्यक्रम की भरपूर सराहना की।
कार्यक्रम में एनएमडीसी महाप्रबंधक उत्पादन एसबी सिंह, सिविल विभाग के विभागाध्यक्ष लखबीर सिंह, श्रीनिवास रामनाथ, महाप्रबंधक एसपी थ्री भान सिंह यादव, इंटेक्स सचिव एके सिंह, एसकेएमएस सचिव राजेश संधू,एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल सिंह सचिव विप्लव मलिक, उपाध्यक्ष हरिशंकर मुखर्जी, शशि भूषण तिवारी, कोषाध्यक्ष बाबूराव, सह सचिव अमन, विजय ऑफिस ऑफिस सेक्रेटरी माधवराव, अमृत सिंह सुरेंद्र नायक, बबलू सिद्दीकी, संजय सोनी, राजेश्वर प्रसाद, शरद मिश्रा, लक्ष्मी देवी, राजेंद्र सक्सेना, निशू त्रिवेदी, आशीष मिश्रा, विपुलराय, नवीन राय,सुरेश मनीष गुरु, आजाद सक्सेना, आरसी प्रसाद, मनोज सिंह, पंकज सोनी, दुर्जन सिंह, ए एन तिवारी, अमृत टंडन समेत अन्य अतिथि व कांट्रेक्टर उपस्थित रहे।
दंतेवाड़ा, 7 फरवरी। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने प्राकृतिक आपदा से मृत्यु के प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 में दिए गए संशोधन प्रावधानों के तहत मृतकों के निकटतम वारिसों के लिए चार लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की हैं। जिसके तहत गीदम तहसील अंतर्गत ग्राम कुण्डेनार स्कूल पारा निवासी सुकी की पानी से डूबने से मृत्यु होने के प्रकरण में उनके निकटतम वारिस श्याम लाल, हीरानार कड़तीपारा निवासी आशु पवार की सर्पदंश से मृत्यु होने के प्रकरण में उनके निकटतम वारिस बिन्दा पवार को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
दंतेवाड़ा, 7 फरवरी । दंतेवाड़ा संपूर्ण जैविक जिला बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। इसी कड़ी में उप संचालक कृषि कार्यालय के सभागार में कलेक्टर विनीत नंदनवार की अध्यक्षता में विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में दंतेवाड़ा जिला को शत् प्रतिशत जैविक जिला बनाने के लिए जैविक कृषि से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों के बारे में बताया गया।
इस विशेष कार्यशाला में जिले के ऐसे किसान जो अपने खेतों में रासायनिक उर्वरकों एवं कीटनाशकों का उपयोग करते है का चयन किया गया। कार्यशाला में कलेक्टर नंदनवार के द्वारा किसानों को समझाइश देते हुए रासायनिक खेती से होने वाले दुष्परिणाम एवं रासायनिक उत्पाद के उपयोग से होने वाले बीमारियों एवं अन्य समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा कर मार्गदर्शन किया गया।
उन्होंने बताया कि रासायनिक उत्पाद के उपयोग से आस-पास के अन्य कृषकों के खेतों में इसका दुष्परिणाम होता है। श्री नंदनवार ने कृषकों से कृषि की क्षेत्र में हो रही समस्या को सुन कर निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही कृषकों को जिले में गौठान समूहों के माध्यम से बन रहे वर्मी कंपोस्ट खाद का उपयोग कर कृषि करने को कहा। उपस्थित सभी किसानों से रासायनिक खेती उपयोग न करने एवं जैविक खेती अपनाने के संबंध में सहमति भी ली गई।
बैठक के दौरान एसडीएम कुमार बिश्वरंजन, उप संचालक कृषि, सूरज कुमार पंसारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख संतोष कुमार धु्रव, कृषि वैज्ञानिक श डिप्रोशन बंजारा, सहायक संचालक कृषि आई.एस. पैकरा, सहायक संचालक कृषि आर.एस. नाग सुरेश कुमार नाग (भूमगादी) और नंदकिशोर भगत मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 7 फरवरी। जिला प्रशासन की समय सीमा बैठक में लंबित मामलों के निराकरण के निर्देश दिए गए। कलेक्टर विनीत नंदनवार द्वारा मंगलवार को समय सीमा की समीक्षा बैठक उक्त निर्देश दिए गए।
सुराजी ग्राम योजना अंतर्गत जिले में भी रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए ग्रामीण औद्योगिक पार्क रीपा की स्थापना की जा रही है, इसी के तहत विकासखंड दंतेवाड़ा के भैरमबंद ग्राम में गोबर पेंट निर्माण इकाई की स्थापना की गयी है।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुसार निर्माणाधीन, पूर्ण एवं मरम्मत हो रहे भवनों में गोबर पेंट का उपयोग करें। जिले में अब छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना आर्थिक रूप से सशक्तिकरण का जरिया बन कर उभर रहा हैं। अब प्राकृतिक पेंट के इस्तेमाल से न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
कलेक्टर ने क्षेत्र में नशीली दवाइयों की बिक्री पर रोक लगाने आला अधिकारियों को सतत निगरानी करते हुए, समय-समय पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत स्तर पर वर्षों से लंबित कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्वीकृत कार्यों की सघन समीक्षा की जाएगी। जिससे समय सीमा में कार्य पूर्ण हो सकें। उन्होंने गंभीरता दिखाते हुए दायित्वों का निर्वहन करने को कहा। बैठक में समय सीमा के लंबित प्रकरणों की सभी विभागों से क्रमवार गहन समीक्षा की गयी। उन्होंने राशन, पेंशन से वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित करने निर्देशित किया। बैठक में बारसूर पल्ली नारायणपुर मार्ग पर जनहित के लिए बस सेवा उपलब्ध करने के निर्देश दिए।
बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी विषयों पर गहन समीक्षा करते हुए समय सीमा में त्वरित निराकरण करने को कहा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम और अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे प्रमुख रूप से मौजूूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 7 फरवरी। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आइए अंतर्गत सोमवार को कामयाबी मिली। उपमहानिरीक्षक कमलोचन कश्यप उपमहानिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल विनय सिंह और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के समक्ष ईनामी महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया।
भीमे मलांगीर एरिया कमेटी अंतर्गत पोटाली पंचायत जन मिलिशिया सदस्य के तौर पर कार्यरत थीं। उक्त नक्सली लीडर विभिन्न नक्सली वारदातों में भागीदार थी। इनमें सडक़ें काटना और नक्सली बैनर व पोस्टर लगाना प्रमुख रूप से शामिल है। भीमे के खिलाफ अरनपुर थाना में नामजद अपराध दर्ज है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जन मिलिशिया सदस्य की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये का का पुरस्कार घोषित किया गया था। इस सफलता में पुलिस की आरएफटी शाखा का सराहनीय योगदान था।
दंतेवाड़ा, 6 फरवरी। जिला स्तरीय रामायण मण्डली प्रतियोगिता 7 फरवरी मंगलवार प्रात: 11 बजे से गीदम जावंगा ऑडिटोरियम हॉल जायेगा में आयोजित है। जिला स्तर पर प्रथम स्थान पर आये विजेता मंडली राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में सम्मिलित होगी।
शासन के निर्देशानुसार रामायण मंडलियों के बीच, मंडलियों की प्रस्तुति का मूल्यांकन व्याख्यान के लिए 40 अंक, संगीत (गायन) के लिए 40 अंक तथा अन्य यथा अनुशासन, वेशभूषा के लिये 10-10 अंक कुल 100 अंक के आधार पर किया जायेगा। प्रस्तुति में लोक वाद्यों को प्राथमिकता दी जायेगी। आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक वाद्ययंत्र, की-बोर्ड, पैड आदि शामिल नहीं किया जाएगा। प्रतिभागी मंडली को अपना वाद्य यंत्र स्वयं लाना होगा। जनपद पंचायत स्तर की प्रतियोगिता में सम्मिलित सदस्य की इस प्रतियोगिता में भी सम्मिलित होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 6 फरवरी। छ.ग. शासन, वाणिज्यकर (आबकारी) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा 8 फरवरी से 9 फरवरी को जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही प्रभारी मंत्री कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 6 फरवरी। दंतेवाड़ा के गीदम थाना अंतर्गत पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे बीतने से पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार गीदम थाना अंतर्गत पीडि़ता द्वारा गीदम थाने में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिसमें उल्लेख किया गया था कि आरोपी रमेश नेताम द्वारा विगत 6 वर्षों से बहला-फुसलाकर बलात्कार किया गया था। आरोपी गीदम थाना के गुमड़ा गांव का निवासी है। जब पीडि़ता द्वारा शादी की बात कही गई। इस पर आरोपी द्वारा पूर्व से ही शादीशुदा होने की वजह बता कर शादी करने से इंकार कर दिया गया। इसके फलस्वरूप पीडि़ता ने पुलिस की सहायता ली।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन और उप पुलिस अधीक्षक आशा रानी के पर्यवेक्षण में टीम गठित करने के निर्देश दिए।
थाना प्रभारी सलीम खाखा के नेतृत्व में जांच दल गठन किया गया, जिसमें उपनिरीक्षक उर्मिला साहू, सुभाष पवार ओमप्रकाश कश्यप और चेतन नागेश शामिल थे।
जांच दल ने आरोपी की गहन पतासाजी की। आरोपी की लोकेशन का पता लगाया गया। इसके उपरांत पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस अधीक्षक नेे आरोपी गिरफ्तारी पर जवानों की सराहना की है।
दंतेवाड़ा, 5 फरवरी। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत स्वीकृत पीएम आवास में शासन की ओर से अधूरे मकान के निर्माण के लिए राशि हितग्राहियों को दिए जाने के निर्देश दिए है। इसके लिए राशि भी स्वीकृत कर दी गई है। समय सीमा में लक्ष्य की पूर्ति हेतु जिला पंचायत सीईओ के नेतृत्व में जिला एवं जनपद पंचायत स्तर के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है तथा हितग्राहियों को निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है।
राज्य शासन द्वारा योजना अंतर्गत स्वीकृत समस्त अधूरे आवासों को प्राथमिकता से पूर्ण करने हेतु समस्त जिलो को निर्देशित करते हुए आवश्यक राशि का आबंटन किया जा रहा है। निरंतर राशि आबंटन के फलस्वरूप हितग्राहियों में हर्ष व्याप्त है वे अपने मकानों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिये प्रेरित हो रहे है। ऐसी स्थिति में 1874 अधूरे मकान अब पूरे होंगे। वर्तमान में 91 आवास पूर्ण हो चुके है। निर्माण कार्यों की प्रगति के अनुसार नियमित रूप से हितग्राहियों के खाते में राशि जारी की जा रही है। राज्य शासन के प्रयासों से अब निर्माण कार्य होंगे पूरे।