छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा,15 जुलाई। वर्तमान में धान रोपाई में किसान जुटे हैं। उल्लेखनीय है कि बारिश के पिछडऩे की वजह से धान की रोपाई में विलंब हुआ है। चालू सप्ताह के आरंभ में हुई बारिश के बाद खेतों में पानी भर गया था, जिससे किसानों को कृषि कार्य में सहूलियत मिली। खेतों में पानी की पर्याप्त उपलब्धता के बाद किसान खेती में जुट गये हैं। गौरतलब है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार ताजा आंकड़ों के मुताबिक वर्षा में कमी दर्ज की गई है।
दंतेवाड़ा, 14 जुलाई। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत दंतेवाड़ा जिले में कलेक्टर दीपक सोनी ने कारली स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में आयोजित वजन त्यौहार का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बच्चों का वजन तथा ऊँचाई माप का जायजा लिया और कुपोषित बच्चों को पूरक पोषण आहार की भरपूर खुराक देने तथा बच्चों का प्रातिमाह वजन लेने, ग्रोथ चार्ट तैयार करने एवं रजिस्टर संधारित करने के निर्देश दिये।
इस दौरान कलेक्टर ने केन्द्र में 11 से 18 वर्ष की किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे हीमोग्लोबिन टेस्ट, बीएमआई का अवलोकन किया। उन्होंने सभी किशोरी बालिकाओं का अनिवार्य रूप से बीएमआई एवं हीमोग्लोबिन टेस्ट करने के निर्देश दिए, जिससे किशोरियों में एनिमिया का स्तर पता कर उनके नियत्रंण में मदद मिल सकें। कुपोषित बच्चों व एनिमिक किशोरी बालिकाओं का विशेष देखभाल कर लाभान्वित किया जा रहा है।
श्री सोनी ने वजन त्यौहार के अवसर पर सभी बच्चों को टॉफी देकर वजन कराने के लिए प्रोत्साहित किया व बच्चों द्वारा कविता की प्रस्तुति दी गयी। 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन के लिए 7 से 16 जुलाई तक जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार मनाया जा रहा है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता यादव द्वारा आदर्श चार्ट के आधार पर लिखित विवरण दिखाया गया, जिसमें 0-5 साल के बच्चों के वजन और ऊँचाई का आंकलन किया गया है। रेडी-टू-ईट में बच्चों को पोषण आहार नियमित दिया जा रहा है, जिससे उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास में संवृद्धि होगी। इस वर्ष कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए उसके सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 14 जुलाई। जिले में पढऩा-लिखना अभियान के संचालन हेतु कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी के अध्यक्षता में जिला ग्रंथालय के सभा कक्ष में भारत सरकार की परियोजना पढऩा-लिखना अभियान का जिले में क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। यह अभियान मुख्यत: ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में संचालित किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अश्वनी देवांगन के मार्गदर्शन में दन्तेवाड़ा जिले के 10000 असाक्षरों का सर्वे कर साक्षर करने हेतु आनलाईन एन्ट्री किया गया है। अब दन्तेवाड़ा जिले में स्वयं सेवक/शिक्षकों/आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा असाक्षरों की कक्षाएं संचालित की जा रही है। इन स्वयंसेवी एवं असाक्षरों की फोटो अपलोड किये जा रहे हैं।
इसी तारतम्य में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, जिला मिशन समन्वयक, श्यामलाल शोरी विकासखण्ड कटेकल्याण के समस्त संकुल समन्वयक खण्ड स्त्रोत समन्वयक सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को बैठक में 2 दिवस के भीतर फोटो खीचकर ब्लॉक स्तर पर फोटो अपलोड के सख्त निर्देश दिये गये।
जिला परियोजना अधिकारी राजेन्द्र पाण्डेय द्वारा पढऩा-लिखना अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदत्त की एवं बैठक में मोहल्ला कक्षा/गणवेश एन्ट्री आदि अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई है। बैठक में कटेकल्याण विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी केके साहू, सहा. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राममिलन रावटे, खण्ड स्त्रोत समन्वयक प्रमोद कर्मा एवं समस्त संकुल समन्वयक उपस्थित थे।
एनएमडीसी उत्पादन निदेशक का बचेली प्रवास
बचेली, 13 जुलाई। बचेली नगर पालिका की पालिकाध्यक्ष पूजा साव ने एनएमडीसी के उत्पादन निदेशक पीके शतपथी के बचेली प्रवास के दौरान नगर की समस्याओं व मूलभूत सुविधाओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
पालिकाध्यक्ष ने स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने, स्लरी पाईपलाईन प्रभावित क्षेत्रों का विकास करने, आसपास के ग्रामीण आदिवासियों के लिए बचेली से आवागमन करने नि:शुल्क वाहन की व्यवस्था की जाए, शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बचेली का जीर्णोद्धार करने, पालिका के अधिकारी कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जाए, की मांग की।
इस दौरान एनएमडीसी बचेली परियेाजना के प्रमुख पीके मजुमदार, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष संतोष दुबे व पार्षद मौजूद रहे।
केशकाल, 13 जुलाई। केशकाल विधानसभा के आदिवासी पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव ने राजस्व विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर आदिवासियों के अधिकार एवं हित पर कुठाराघात करते हुए उन्हें उनके अधिकार से वंचित करने का गंभीर आरोप लगाया है।
पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि राज्य सरकार के स्पष्ट आदेश एवं कठोर नियम कानून होने के पश्चात भी आज तक बहुत बड़ी संख्या में 170ख के मामलों को जानबुझकर उलझाकर लंबित रखा दिया गया है। आदिवासी अपने बड़े बुजुर्गों के द्वारा सहेजे गये जमीन को जल प्रपंच षडयंत्र पूर्वक हड़पे गये जमीन का हक पाने वर्षों वर्षों से चक्कर काट काटकर त्रस्त हो चुके हैं। आदिवासी बाहुल्य बस्तर संभाग में ही बहुसंख्यक आदिवासी समाज को अपने वंशानुगत भूमि से और गांव के सार्वजनिक उपयोग के शासकिय भूमि से बेदखल किया जा रहा है।
पूर्व विधायक ने उदाहरण बतौर केशकाल तहसील के ग्राम पीपरा चिखलाडिह के मामले की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि आदिवासी बाहुल्य गांव में पहले असत्य जानकारी दर्ज कर कुछ गैर आदिवासी के नाम से गांव वालों के निस्तार में उपयोग आने वाली सरकारी जमीन का पट्टा बना दिया गया। उसके बाद महज उन्ही गैर आदिवासियों के जमीन का नक्शा काटकर भूमि राजस्व रिकार्ड में चढ़ा दिया गया ताकि शहर के नामी गिरामी नेता एवं धनाढ्य भूमाफिया उस जमीन की खरीद-फरोख्त करके भू स्वामी बन सके।
श्री ध्रुव ने बताया कि 2006 में पटवारी ने गांव में रहने वाले आदिवासियों को दिये गये पट्टो को दरकिनार रखते गांव से बाहर के उन गैर आदिवासियों के पट्टो को जमीन भर का कूटरचित नक्शा कांट छांटकर दस्तावेज तैयार कर दिया गया जिसका 9अगस्त 2007 को रजिस्ट्री कर लिया गया। कूटरचित दस्तावेज तैयार करने से लेकर जमीन खरीद फरोख्त की अनुमति लेने देने का और रजिस्ट्री नामांतरण होने का काम बहुत ही योजनाबद्ध से राजस्व विभाग के पटवारी से लेकर जिला मुख्यालय में बैठे वरिष्ठ अधिकारी तक ने कर दिया। जिसके बाद उक्त क्रेता को काबिज कराने में राजस्व विभाग के लोगों ने और कृषकों को लाभान्वित करने वाली योजना का नाजायज लाभ दिलाने में कृषि विभाग एवं मत्स्य पालन विभाग ने बड़ी प्राथमिकता और उदारतापूर्वक कार्य कर लाभान्वित किया गया। 9 अगस्त 2007 को जिस खसरा नम्बर 1097/8एवं खसरा नम्बर 1097/9का रजिस्ट्री बैनामा हुआ वह जमीन 5जून2012 को फिर दूसरे को रजिष्ट्री बैनामा कर दिया गया।
परन्तु जानकार बताते हैं कि दोनों रजिस्ट्री के नक्शे में बहुत अंतर है।
गांव में बांटे गये पट्टों में से किसी भी हितग्राही किसान के जमीन का न नक्शा काटा गया था न रिकार्ड दुरूस्त किया गया था। गांव के लोग उस जमीन का उपयोग चारागाह के लिए करते आ रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की सरकार ने रतनजोत लगवाने की योजना क्रियान्वित किया तो वहां पर लाखों रूपया खर्च करके वन विभाग के द्वारा पूरे क्षेत्र में बहुत बड़ी संख्या में रतनजोत का पौधारोपण करवा दिया गया था। रतनजोत का पौधारोपण होने के बाद कूटरचित दस्तावेज तैय्यार करके सरकारी जमीन का खरीद फरोख्त किया गया। फर्जी अभिलेख के सहारे रजिस्ट्री बैनामा नामांतरण होने के बाद सरकारी धनराशि से लगाये गये रतनजोत को तहस नहस कर क्रेता द्वारा उक्त जमीन पर कब्जा किया गया। काबिज होने के बाद कृषि विभाग से सिंचाई हेतु अनुदान वाला ट्यूबवेल भी हो गया । अंधा बांटे रेवड़ी खुद बांटे खुद खाये वाली कहावत को सार्थक सिद्ध करते बोर कराने और मशीन लगाने का काम भी कृषि विभाग ने भूस्वामी को ही प्रदान कर दिया था। इसके बाद 5जून को यह जमीन बिक्री बैनामा कर दिया गया। जिसके बाद कृषि विभाग से और मत्स्य पालन विभाग द्वारा तालाब खोदने व मछली पालन करने बड़ी उदारता से अनुदान दें दिया गया। कृषि कार्य और मछली पालन हेतु अनुदान दें लेने के बाद उसी भूमि का व्यवसायिक प्रयोजन हेतु मद परिवर्तन भी करा लिया गया। इस बीच गांव के आदिवासी तहसीलदार एस डी एम कलेक्टर से जमीन के बारे में हकिकत से वाकिफ कराते उक्त जमीन का रजिस्ट्री बैनामा निरस्त कर गांव वालों के निस्तार सुविधा एवं पशुओं के चारागाह हेतु आरक्षित रखते निवेदन करते आवेदन दिया गया पर अधिकारी इंसाफ करने की बजाय टाल मटोल का रवैय्या अख्तियार कर अप्रत्यक्ष तौर पर आगे वालों को संरक्षण सहयोग प्रदान कर गांव के आदिवासियों को उनके नैसर्गिक एवं संवैधानिक हक से वंचित रखने का कृत्य कर रहे हैं।
इसी कड़ी में पूर्व विधायक का यह भी आरोप लगाया है कि राजस्व विभाग के अधिकारी आदिवासियों के सडक़ किनारे की बहुकिमती जमीनों का गैर आदिवासी भूमाफियाओं को अघोषित भूस्वामी बनाने में लगे हुए हैं। गरीबी रेखा के नीचे रहकर जीवन गुजर बसर करने और गैर आदिवासी के पास काम करने वाले मजदूरों के नाम पर लाखों लाखों की बेनामी खरिदी बिक्री करने में सहभागी बनकर राजस्व अधिकारी अपना स्वार्थ साध रहे हैं। आदिवासी के जमीन के बेनामी खरिदी बिक्री की लिखीत सप्रमांण शिकायत बस्तर कमीश्नर कलेक्टर तक हुई पर जांच के नाम पर जानबूझकर अटकाकर रख दिया ।
पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव का कहना है कि जब तक राजनीतिक संरक्षण प्राप्त भूमाफियाओं पर नकेल कसते आदिवासियों के जमीन से जुड़े मामलों का समयसीमा के अंदर निपटारा करने का निति निर्धारित नहीं किया जाएगा और मामले में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष तौर पर संलिप्त राजस्व कर्मचारियों अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं किया जाएगा, तब तक आदिवासियों को उनके हक से वंचित करने का खेल थमेगा नहीं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 13 जुलाई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 7 से 16 जुलाई तक आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है। विभाग द्वारा वजन त्यौहार आयोजन के लिए कलस्टर का निर्माण किया गया है। प्रतिदिन कलस्टर स्तर पर वजन त्यौहार का आयोजन हो रहा है। जिला कलेक्टर द्वारा वजन त्यौहार के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षक के लिए सेक्टर स्तर पर जिला स्तर के अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। प्रतिदिन जिला स्तर की अधिकारियों द्वारा वजन त्यौहार की मॉनिटरिंग कर आंगनबाड़ी कार्यकताओं को निर्देशित किया जा रहा है।
वजन त्यौहार का आयोजन पूरे राज्य भर में महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से एवं साथ हो रहा है। इसमें 0-5 वर्ष तक के बच्चों का वजन, उंचाई एवं बांह की परिधि निकाला जाता है, एवं बच्चों के पालकों को पोषण कार्य प्रदान किया जाता है। जिसके माध्यम से बच्चे की सतत् निगरानी किया जा सके। बच्चों की वजन मापन के लिए इलेक्ट्रानिक वजन मशीन का उपयोग किया जा रहा है। जिसमें परफेक्शन बहुत अच्छा प्राप्त होता है। साथ ही उंचाई के लिए स्टीडियोमीटर एवं इन्फेन्टोमीटर भी विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों को प्रदाय किया जा चुका है।
स्टीडियोमीटर एवं इन्फेन्टोमीटर आ जाने के कारण वजन, उंचाई में परफेक्शन बहुत अच्छा होगा और परिणाम जिले के 1057 आंगनबाड़ी केन्द्रों में कलस्टर तैयार किया गया है। और कलस्टर आधार पर प्रतिदिन आंगनबाड़ी केन्द्र में 7 जुलाई से 16 जुलाई 2021 तक वजन त्यौहार का आयोजन किया गया है।
वजन त्यौहार में 0-5 वर्ष के बच्चों के वजन उंचाई, पोषण स्तर मापन के अतिरिक्त शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं की हीमोग्लोबिन, बीएमआई का आंकलन भी किया जा रहा है। जिसमें शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं की स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर का आंकलन किया जा सकता है।
दन्तेवाड़ा जिले में वजन त्यौहार आयोजन को सफल बनाने के लिए एवं जागरूकता लाने के लिए बच्चों में स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए पालकों स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं कलेक्टर द्वारा अपील की गई है कि वजन त्यौहार को सफल बनाने व नए बच्चों को कुपोषण से दूर करने के लिए समुचित एवं संतुलित आहार खिलायें।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अश्वनी देवांगन द्वारा प्रतिदिन इसकी मानिटरिग की जा रही है एवं अधिकारियों से भी फीडबैक लिया जा रहा है।मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को विडियों फान्फेंसिंग के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि वजन त्यौहार का आयोजन आंगनबाड़ी केन्द्रों में बेहत्तर तरीके से हो एवं शत् प्रतिशत बच्चे, शाला त्यागी किशोरी बालिकायें स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर का आंकलन करे। ताकि स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर से सभी बच्चों एवं किशोरी बालिकाओं का बेहत्तर परिणाम प्राप्त हो सके।
घंटों रही बिजली गुल, बड़ी घटना होते-होते टली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 13 जुलाई। मुख्य मार्ग, बंगाली कैम्प सम्प्लेक्स नाला के पास रविवार की शाम को एक विद्युत पोल झुक गया, ऊपर से गई हाई टेंशन तारों के कारण लटका रहा। इससे एनएमडीसी क्षेत्र को छोडक़र नगर के वार्ड 1, 2, 3, 4, 5 व अन्य वार्डों में बिजली गुल रही। घंटों के बाद बिजली बहाल हो पाई।
दरअसल नगर में गौरवपथ निर्माण का कार्य चल रहा है, घरों में पानी सप्लाई के लिए बिछाई गई पाइपलाइन इस कार्य के दौरान चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो रही, जिसके बाद दुबारा खुदाई कर पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा। इसी रविवार की शाम को हुई बारिश कारण अनियोजित खुदाई के कारण विद्युत पोल के पास पानी भर गया और झुक गया। तारों के सहारे यह लटका रहा और नगर के कुछ वार्डो की बिजली चली गई। गनीमत रही की पोल गिरा नहीं, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।
किरन्दुल के विद्युत विभाग के कनिष्ठ अधिकारी गणेश धु्रव को जानकारी लगते ही तत्काल अपनी टीम के साथ पहुँच कर सुधार किया गया, साथ ही पाइपलाइन कार्य मे लगे कर्मचारियों व जेसीबी वाहन को भी इस पोल सुधार कार्य मे लगाया गया। जिसके बाद करीब 4 घंटे बाद बिजली बहाल हो पाई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 13 जुलाई। जिले के विभिन्न स्कूलों में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, जिला मिशन समन्वयक एस एल शोरी ने सोमवार को मोहल्ला क्लास का अवलोकन किया।
चितालंका में प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के द्वारा संयुक्त रूप से स्कूल पारा में मोहल्ला क्लास चलाया जा रहा है। इस मोहल्ला क्लास में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के कुल 50 बच्चे उपस्थित पाए गए। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं की संख्या को देखते हुए शिक्षक संध्या श्रीवास्तव, सुजाता की तारीफ की एवं बच्चों की शिक्षा निरन्तर जारी रखने हेतु प्रेरित किया।
इनके द्वारा क्लास स्कूल पारा में स्कूल के बगल में महुआ पेड़ के नीचे लगाया जा रहा है। जिला मिशन समन्वयक ने वहां पर मैदान के चारों ओर के क्षेत्र को सफाई करने हेतु शिक्षकों को निर्देशित किया। सभी बच्चों को सतत सैनिटाइजर एवं हाथ धोने की जागरूकता देकर कोरोनावायरस से बचने के उपाय बताएं। चितालंका के ही अस्पताल पारा में प्राथमिक स्तर के 27 बच्चे पाए गए। यह क्लास भी महुआ झाड़ के नीचे लगायी गई थी। शिक्षिका राधा ठाकुर, मीना ठाकुर ने वहां आसपास बच्चों के बैठने के स्थान पर साफ सफाई रखा हुआ है जिसे देखकर जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की तारीफ की एवं बच्चों के पालकों से निरंतर संपर्क करने हेतु निर्देशित किया गया। इस क्लास में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा एक विद्यार्थी कुमारी मीणा से प्रश्न किया गया तो उन्होंने अच्छा जवाब दिया और कहा कि 2 साल से हम स्कूल नहीं आ रहे हैं। अभी पेड़ के नीचे बैठ रहे हैं तो हमें अच्छा लग रहा है। हम सभी को हमारे शिक्षक अच्छा पढ़ा रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा सभी बच्चों को कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु शिक्षकों को कोरोना नियम का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी और खंड स्रोत समन्वयक अन्य उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 12 जुलाई। नेशनल लोक अदालत में राजस्व विभाग के 1142 प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिसमें बैंक रिकवरी के चार प्रकरणों का 24 हजार रुपए का सेटेलमेंट किया गया। इसी प्रकार अन्य प्रकरणों के अन्तर्गत जाति प्रमाण पत्रों के 199, निवास प्रमाण पत्रों के 167, आय प्रमाण पत्रों के 296 निराकृत किये गये। प्रतिबंधात्मक कार्यवाही 107,116(3) के अन्तर्गत 18 प्रकरणों का निराकरण किया गया। आरसीसी वसूली के छ: प्रकरणों में 30 हजार रूपयें की वसूली की गई।
लोक अदालत में आधार कार्ड के 16, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्रों के 8 प्रकरणों को निराकृत किया गया। डायवर्सन लगान वसूली 10 प्रकरणों में 46 हजार 166 रूपये एवं कृषि भूमि वसूली (लगान) के 36 प्रकरणों के 45 हजार 680 रूपये की लगान वसूली की गई। नकल प्रदाय के 203 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसी प्रकार अन्य के 59 प्रकरणों का 1हजार 300 रूपयें की वसूली की गई।राजस्व प्रकरण के अन्तर्गत नामांतरण के 47, बटवारा के 12, सीमांकन के 31, एवं अतिक्रमण के 1 प्रकरणों का निराकृत किया गया।
इसी प्रकार आर.बी.सी.-6-4 के 15 प्रकरणों के 12 लाख 13 हजार 600 रूपयें की वसूली की गई एवं डायवर्सन (अनुविभागीय अधिकारी (रा.) दन्तेवाड़ा) के 5 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी (रा.) अबिनाश मिश्रा, तहसीलदार दन्तेवाड़ा यशोदा केतारप एवं अधिकारी/कर्मचारी सहित आवेदक मौजूद थे।
बचेली, 12 जुलाई। सडक़ पर रात्रि में किसी प्रकार संकेतक का न होना सडक़ हादसे का कारण बन जाते हैं। इसी को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, एसडीओपी देवांश राठौर के मार्गदर्शन में भांसी थाना प्रभारी अश्वनी सिंहा एवं स्टाफ द्वारा गमावाड़ा के दंतेवाड़ा बचेली मुख्य मार्ग में आम नागरिकों को सडक़ दुर्घटना से बचाव हेतु संभावित दुर्घटना जन्य क्षेत्रो में टायर का स्टॉपर लगाकर सफेट पेंट, रेडियम लगाई गई।
मुख्य मार्ग में स्ट्रीट लाईट नहीं होने से कई बार वाहन सडक़ हादसे का शिकार हो जाते हंै। दुर्घटना पर अंकुश लगाने भांसी पुलिस द्वारा यह कार्य किया जा रहा है, जिसे आम जनता ने सराहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 12 जुलाई। दन्तेवाड़ा जिले के भौगोलिक वातावरण एवं वर्तमान परिस्थितियों के कारण अधिकांश जिज्ञासु छात्र/छात्राओं को पुस्तकालय या पढऩे के लिए पुस्तक उपलब्ध नहीं हो पाती है। जिसके कारण बच्चे ज्ञानवर्धक पुस्तक पढऩे से वंचित रह जाते हैं। कलेक्टर दीपक सोनी के पहल से जिले में ई-लाईब्रेरी का संचालन किया जा रहा है। जिसमें जिले के विभिन्न विकासखण्डों में संचालित हायर सेकेण्ड्री, हाई स्कूल, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, पोटाकेबिन एवं आदिम जाति कल्याण विभाग द्वार संचालित छात्रावास/आश्रमों में उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए ऑनलाईन ई-लाईब्रेरी कार्यक्रम का संचालन किया गया है। जिसे सशक्त दन्तेवाड़ा ई- लाईब्रेरी का नाम दिया गया है।
सशक्त दन्तेवाड़ा ई-लाईब्रेरी का संचालन जिले के 209 विद्यालयों में संचालित है, इन विद्यालयों में 23778 बच्चों के द्वारा पंजीयन कराया गया है। सशक्त दन्तेवाड़ा ई-लाईब्रेरी (वेब बेस्ड एल्पिकेशन/वेबसाईट) में 1 लाख 15 हजार 7 सौ 78 पुस्तकों का संग्रह है। जिसमें नोवल, स्टोरी, हिन्दी मुहावरा, खेल, फूड, स्वास्थ्य, विज्ञान, सामान्य ज्ञान, कम्प्यूटर, केमेस्ट्री, फिजिक्स, गणित, प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित, ग्रामर, मोटिवेटेड, कहानी, प्रतियोगिता, जीवनी, नाटक, शब्द कोष, प्रोजेक्ट, व्यंजन, समसामयिक, जैसे 25 से अधिक प्रकार के पुस्तकें है।
कोविड काल में जहां एक ओर शालाएं बंद है ऐसे स्थिति में सशक्त दन्तेवाड़ा ई-लाईब्रेरी का संचालन छात्र/छात्राओं के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध हो रहा है। इसका लाभ जिले के छात्र/छात्राएं लगातार लेकर लाभान्वित हो रहे है। सशक्त दन्तेवाड़ा ई-लाईब्रेरी कार्यक्रम के संचालन के संबंध में जिला कलेक्टर श्री सोनी के उपस्थिति में 6 जुलाई को वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर श्री सोनी द्वारा वर्चुअल बैठक में उपस्थिति लाईब्रेरियन को प्रोत्साहित किया एवं ई-लाईब्रेरी का संचालन सुचारू रूप से किये जाने निर्देश किया गया। वर्चुअल बैठक में कलेक्टर श्री सोनी द्वारा संबोधित करते हुए बताया कि ई-लाईब्रेरी कार्यक्रम सशक्त दन्तेवाड़ा में 25 से अधिक प्रकार के पुस्तकें है, जिसका लाभ छात्र/छात्राओं के अतिरिक्त शिक्षक, आम नागरिक, वकील, मिडिया कर्मी एवं सभी लोग अपना पंजीयन कर इसका लाभ ले सकते हैं।
कलेक्टर श्री सोनी ने जिले के आम नागरिकों से आव्हान किया गया है। कि पुस्तक दान-महादान के तहत् जिले के विभिन्न लाईब्रेरी में पुस्तक दान कर एक विशाल पुस्तकालय सशक्त दन्तेवाड़ा के निर्माण में सहयोग कर सकते हैं। सशक्त दन्तेवाड़ा ई-लाईब्रेरी के सतत् उपयोग से बच्चों एवं आम नागरिकों में रिडिंग हैबिट बढ़ेगी और ज्ञान का विस्तार होगा।
सशक्त दन्तेवाड़ा ई-लाईब्रेरी कार्यक्रम से संचालन के संबंध में आयोजित वर्चुअल बैठक में डीआईओ एम. श्रीनाथ, जिला जनसंपर्क अधिकारी दानेश्वरी अवधेश, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, जिला मिशन समन्वयक श्याामलाल सोरी, ईडीएम भोरीलाल देवांगन, सहायक परियोजन समन्वयक, जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता एवं ई-लाईब्रेरी के नोडल अधिकारी राजेन्द्र पाण्डेय, प्रोग्रामर धमेेंंन्द्र सिंह, जिले के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक, संकुल समन्वयक 209 लाईब्रेरियन एवं मंडल संयोजक मौजूद थे।
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य
दंतेवाड़ा, 11 जुलाई। शक्तिपीठ दंतेश्वरी मंदिर के द्वार साढ़े 3 माह बाद भक्तों के लिए रविवार से खुल गये हैं। जिससे माता के भक्तों को दर्शन करने में दर्शन लाभ मिल पाएगा।
इस संबंध में मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि दर्शनार्थियों को दर्शन करने के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। उल्लेखनीय है कि मंदिर परिसर में कोविड-19 के प्राथमिक जांच हेतु थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी की गई है। इसी कड़ी में चिकित्सा दल भी मंदिर परिसर में तैनात रहेगा। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु विगत् 27 मार्च से मंदिर के द्वार बंद कर दिये गये थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 10 जुलाई। दंतेवाड़ा में पुलिस प्रशासन की विशेष पहल घर वापस आइये को अभूतपूर्व सफलता मिली है। इस अभियान के अंतर्गत साल भर में 100 से अधिक ईनामी नक्सलियों ने घर वापसी की है। आत्मसमर्पित नक्सलियों को हफ्ते भर में शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने पहला चरण पूर्ण हो चुका है।
आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को मुख्यधारा से जोडऩे के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।
इसी कड़ी में आज तक 114 आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने पहला चरण पूर्ण हो चुका है। इनमें उक्त जनों का आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, राशन कार्ड और बैंक खाता पासबुक प्रमुख रूप से शामिल हंै। गौरतलब है कि उक्त कार्रवाई विगत 1 सप्ताह में संपन्न की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 9 जुलाई। जिला दंतेवाड़ा अंतर्गत विकासखंड दंतेवाड़ा की कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय दंतेवाड़ा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा में स्कूल शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत बालिकाओं को निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया। इसके साथ ही शाला परिसर में अतिथियों के द्वारा पौधरोपण भी किया गया।
विधायक ने अपने उद्बोधन में बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए ठोस कदम उठाने एवं कोई भी समस्या होने पर सीधे संपर्क करने को कहा। विधायक ने शिक्षकों एवं संस्था प्रमुखों को प्रोत्साहित किया। हाई स्कूल आंंवराभाटा की 9वीं की छात्राओं द्वारा विधायक के समक्ष स्कूल को हायर सेकेंडरी में उन्नयन की मांग की गई। जिस पर विधायक ने आश्वसत किया और इसके लिए निर्देशित किया।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दंतेवाड़ा के प्राचार्य ने विधायक से 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों को संकायवार पुस्तकें ई लाइब्रेरी में उपलब्ध कराने मांग की। जिसे विधायक ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही करने निर्देशित किया गया ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल सोरी, सहायक परियोजना समन्वयक राजेन्द्र पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी डीएस ध्रुव, बीआरसी नागेश, संकुल समन्वयक, प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 9 जुलाई। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के आदेशानुसार 10 जुलाई को दन्तेवाड़ा के जिला न्यायालय में एवं सुकमा, बचेली, बीजापुर के व्यवहार न्यायालय में एक साथ नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
नेशनल लोक अदालत के लिए कुल 9 खण्डपीठ का गठन किया गया है। इसमें प्री-लिटिगेशन के कुल 464 तथा नियमित मामले कुल 178 निराकरण हेतु रखे गए है। पक्षकार स्वयं न्यायालय में पहुंच सकते है या ऑनलाईन भी अपनी उपस्थिति दे सकते है, विडियो कान्फ्रेसिंग की भी व्यवस्था की गई है इसके लिए पक्षकार को जिला न्यायालय दन्तेवाड़ा की वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा या अपने मोबाइल से विशेष मिटिंग एप द्भद्बह्लह्यद्ब द्वद्गद्गह्ल ड्डश्चश्च इंस्टाल कर जुड़ सकते हैं।
कार्यवाहक जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विनोद कुमार देवांगन ने इस नेशनल लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी न्यायाधीशों की बैठक 6 जुलाई को ली गई। उनके मार्गदर्शन में राजीनामा योग्य अधिक से अधिक मामले निराकरण के प्रयास किए जा रहें हैं। बल्क मैसेज भी किए गए। पॉम्पलेट का वितरण भी किया गया है। लोक अदालत में राजीनामा योग्य मामलें, मोटर दुर्घटना दावा एवं पारिवारिक विवादों से संबंधित मामलें, चेंक अनादृत वाले मामलें, धनवसूली वाले वाद, प्री-लिटिगेशन के मामलें एवं न्यायालय में राजीनामा योग्य सभी पेंडिंग मामलें रखे जायेंगे।
अधिक जानकारी के लिए कार्यालय-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दन्तेवाड़ा तथा तालुका विधिक सेवा समितिध्व्यवहार न्यायालय सुकमा, बीजापुर, बचेली, कोंटा के न्यायाधी/अध्यक्ष से संपर्क कर सकते हैं। कार्यालय-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दन्तेवाड़ा के ई-मेल आई.डी- स्रद्यह्यड्ड.स्रड्डठ्ठह्लद्ग2ड्डस्रड्ड/द्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व एवं मो. न. 07856-252534 सेभी संपर्क किया जा सकता है।
दंतेवाड़ा, 9 जुलाई। प्राथमिक शाला डीएनके बचेली- 2 में कक्षा पहली मे नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रवेश उत्सव मनाया गया। नए बच्चे मोहल्ला क्लास के माध्यम से स्कूल आने की खुशी जाहिर किये, पुराने बच्चों ने अपने नए साथियों को कोरोना से बचने के टिप्स दिये। डीएनके -2 स्कूल में मोहल्ला क्लास का संचालन मंगल भवन बंगाली कैंप 2 में किया जा रहा है। जहां पर 48 बच्चों को मोहल्ला क्लास के माध्यम से शिक्षक ममता सिन्हा, सुमित्रा चौधरी, अर्चना कुजूर शिक्षा जारी रखे हुए है। इनके द्वारा पालकों से सतत संपर्क कर बच्चो को कोविड सुरक्षा का पालन करते हुए मोहल्ला क्लास मे जोडऩे मे कामयाब हुई है। इन नए बच्चों में झिझक दूर करने के उद्देश्य से शिक्षिकाओं द्वारा नए-नए गतिविधियों से नवाचार किए जा रहे है। इनके द्वारा बाल संसद का गठन किया गया। बाल संसद के सदस्यों को प्रधान अध्यापक एवं शिक्षिका द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
एवं उनके कर्त्तव्यों से अवगत कराया गया। इनके द्वारा आमाराइट प्रोजेक्ट में बहुत अच्छा प्रयास किया गया है। ये मोहल्ला के दीवारों मे प्रिंट रिंच के द्वारा दीवार लेखन कर बच्चो को बुनियादी शिक्षा दे रही है। जो बच्चो को बहुत लाभ मिल रहा है।
प्रवेश उत्सव के दौरान शाला प्रबंध समिति की बैठक रखी गई थी। जिसमें अध्यक्ष भोला सरकार के साथ-साथ समिति के सदस्यगण गौतम बघेल, महेंद्र, वासुदेव, सिद्धू सिन्हा, लक्ष्मी ठाकुर, रेशमा, सरोज ठाकुर, विमला कश्यप आदि शामिल थे। साथ ही अनेक बच्चों के माता-पिता भी उपस्थित थे। उनके द्वारा शाला परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
दंतेवाड़ा, 9 जुलाई। दंतेवाड़ा में वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान भी गांवों में रोजगार पर दुष्प्रभाव नहीं पड़ा इसके चलते ग्रामीण अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में आने से बच गई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत् प्रतिदिन हजारों मजदूरों को काम मिल रहा है। मनरेगा के कार्य में मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड उपयुक्त व्यवहार के साथ काम कर रहे हैं। मनरेगा के तहत् सडक़ निर्माण एवं समतलीकरण, तालाब गहरीकरण आदि कार्य चल रहे हैं जिसमें हर दिन दंतेवाड़ा, गीदम, कुआकोंडा एवं कटेकल्याण जनपद पंचायतों में हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है।
इसके अलावा आज तीन करोड़ से अधिक 303.947 लाख के 65 नए कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गयी है। गीदम विकासखंड में 111.763 लाख के 21 कार्यों, कुआकोंडा विकासखंड में 22.694 लाख के 14 कार्यों, कटेकल्याण विकासखंड में 169.49 लाख के 30 कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है। इन कार्यों के व्यय का अनुपात में 71.72 प्रतिशत मजदूरी एवं 28.28 प्रतिशत सामग्री का है।
जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायतों की आवश्यकता के अनुरूप कार्यों की तत्काल स्वीकृति दी जा रही है। शासन की मंशा है कि लॉकडाउन के दौरान भी ग्रामीणों को रोजगार का संकट पैदा न हो।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 8 जुलाई। एनएमडीसी उत्पादन निदेशक पीके शतपथी के किरंदुल प्रवास के दौरान मेटल माईन्स वर्कर्स यूनियन इंटक शाखा किरंदुल के द्वारा बुधवार को एनएमडीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा।
जिसमें एनएमडीसी में स्थानीयों की भर्ती, कोरोना जैसी विषम परिस्थिति में उत्पादन में नया कीर्तिमान स्थापित करने कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देने, किंरदुल स्थानांतरित हुए दोणोमलै परियोजना के कर्मियों को वापस स्थानांतरित करने, ग्रामीण अंचलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सडक़ व्यवस्था करने सहित स्थानीय तथा नीतिगत 22 बिंदुओं पर त्वरित कारवाई करने सीएमडी के नाम पीके शतपथी को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में एनएमडीसी भर्ती में स्थानीय बेरोजगारेा को प्राथमिकता दिया जाये। एनएमडीसी भर्ती में असफल होने वाले स्थानीय बेरोजगार युवको को रोजगार उन्मुखी व्यवस्था प्रदान किया जाये, जिससे बेरोजगार दिशाहीन न हो।
उत्पादन प्रेषण से जुड़े कर्मचारियो ने कोरोना काल की विषम परिस्थितियो में अपनी सेवा प्रदान करते हुए उत्पादन में नवीन कीर्तिमान स्थापित किये है, जिसे हेतु उनके प्रोत्साहन हेतु राशि 25 हजार प्रति कर्मचारियो को प्रदान किया जाये। किंरदुल परिक्षेत्र में खदानो एवं संयंत्रो की संख्या तथा प्रबंधन द्वारा उत्पादन लक्ष्य में प्रतिवर्ष कर रहे वृद्धि के अनुसार मैनपॉवर तथा कलपूर्जे की आपूर्ति, उपलब्धता, अविलंब किया जाये। दोणोमलै परियोजना से किरंदुल स्थानांतरित हुए कर्मचारियो केा प्रबंधन के साथ पूर्व में हुए चर्चा एवं श्रम संघो के पत्राचारों के अनुसार दौणामलै वापस स्थानांतरित किया जाये।
परियोजना में समुचित चिकित्सा सुविधाओ का विस्तार करने, आवश्यक विशेषज्ञ चिकित्सओ व पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था किया जाये। दोणोमलै परियोजना में राज्य स्थापना दिवस पर स्वीकृत अवकाश की तरह छग की दोनो परियोजना में भी अवकाश घोषित हो।
इसके अलावा ज्ञापन में परिक्षेत्रीय विकास के अंतर्गत निकटतम ग्रामीण अंचलो में मूलभूत सुविधओ जैसे शिक्षा, चिकित्सा, शुद्ध पेयजल, पक्का सडक़, बिजली इत्यादि व्यवस्था उपलब्ध किया जाये। परियोजना में जो नवीन शॉवेल, डंपर आदि हैवी मशीन का अनुरक्षण पूर्व की भांति विभागीय कर्मचारियों से करवाई जाये। कर्मियों को अविलंब गणवेश उपलब्ध कराया जाये। सर्वसुविधा युक्त बस्तर भवन का निर्माण हो। रात्रि पालि करने वाले कर्मियो को 200 के स्थान पर 300 रूपये बैठक के पूर्व निर्णय तिथि से प्रदान किया जाये।
किरंदुल बचेली के मध्य जर्जर सडक़ को ठीक किया जाये। किंरदुल एवं बचेली के बीच अंतर परियोजना स्थानंतरण एवं अन्य परियेाजना में कर्मचारियो का अनुरोध स्थानंतरण के आवेदनो पर वर्षो से कारवाई नही हो रही है अत: आवेदको की समस्यो को ध्यान में रखते हुए यथाश्घ्र अंतर परियेाजना स्थानंतरण किया जाये। बचेली किरंदुल में स्पोटर्स एकेडमी संपूर्ण सुविधा के साथ स्थापित किया जाये।
जैसा विदित है किरंदुल क्षेत्र में स्थापना दिनांक से पेयजल समस्या व्याप्त है, उक्त समस्या से निजात हेतु किंरदुल वाटर ट्टिमेंट प्लांट स्थापित किया जाये। बैलाडीला क्षेत्र में पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए शव दहन हेतु विद्युत किमिनेशन फर्नेस पाढ़ाुपर स्थित मुक्तिधाम में स्थापित किया जाये। नियमित कर्मचारियों की भांति परियोजना में कार्यरत ठेका कर्मियो को भी कोविड टीकाकरण दिवस का संवैतनिक अवकाश एक सप्ताह की अवधि के अंदर लेने की सुविधा प्रदान किया जाये। ज्ञापन सौंपने के दौरान यूनियन तदर्थ समिति के अध्यक्ष पीएल साहू, सचिव एके सिंह व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
दंतेवाड़ा, 8 जुलाई। टीचर्स एसोसिएशन दंतेवाड़ा के पदाधिकारियों द्वारा विधायक देवती कर्मा से गुरुवार को भेंट की गई। विधायक निवास में पहुंचे एसोसिएशन के सदस्यों ने श्रीमती कर्मा को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इनमें पदोन्नति, क्रमोन्नति और पेंशन की बहाली प्रमुख रूप से शामिल हंै। जिस पर विधायक ने मुख्यमंत्री से चर्चा का आश्वासन दिया। इस दौरान अध्यक्ष उदय प्रकाश शुक्ला, प्रवीण पाठक, प्रमोद भदौरिया और सूर्यकांत सिन्हा समेत बड़ी संख्या में सदस्य शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 8 जुलाई। विधायक दंतेवाड़ा देवती कर्मा की अध्यक्षता में परियोजना सलाहकार मंडल की बैठक जिला पंचायत कार्यालय के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में संपन्न हुई।
नवीन जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत का गठन होने तथा छत्तीसगढ़ शासन आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के संशोधित आदेश के द्वारा देवती कर्मा विधायक दंतेवाड़ा को परियोजना सलाहकार मंडल के अध्यक्ष पद पर मनोनयन किए जाने के फलस्वरुप परियोजना सलाहकार मंडल की बैठक में उपस्थित सभी सदस्य गणों एवं विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपना परिचय दिया गया ।
बैठक में विशेष केंद्रीय सहायता एवं केंद्रीय सहायता मद अंतर्गत अपूर्ण कार्यों की समीक्षा के उपरांत वित्तीय वर्ष 2020-21 में स्वीकृत कार्यों की आबंटन एवं प्रगति के संबंध में समीक्षा की गई। साथ ही अपूर्ण कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। अध्यक्ष जिला पंचायत तूलिका कर्मा एवं सदस्य परियोजना सलाहकार मंडल के द्वारा भर्ती प्रक्रिया में स्थानीय बेरोजगारों को प्रथम प्राथमिकता दिए जाने हेतु कहा गया।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अश्वनी देवांगन, परियोजना प्रशासक एवं सचिव डॉ. आनंद जी सिंह, सदस्य परियोजना मंडलाधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।
5 वर्ष से कम के बच्चों का करायेंं वजन
दंतेवाड़ा, 8 जुलाई। कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि 7 जुलाई से 16 जुलाई तक शासन द्वारा सभी आंगनबाड़ी केद्रों में आयोजित वजन त्यौहार में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वजन जरूर कराएं। बच्चों के पोषण स्तर के आंकलन के लिए वजन करना आवश्यक है। वजन कराने से बच्चों के विकास की सही जानकारी मिलेगी। उन्होंने अभिभावकों से कहा है कि बच्चों के सुपोषण पर विशेष ध्यान दें और उन्हें दिन में 4 वक्त पौष्टिक आहार दें।
उन्होंने सभी अभिभावकों से आंगनबाड़ी केन्द्रों में जाकर वजन त्यौहार में शामिल होने पर आग्रह किया है।
कलेक्टर ने कहा है कि वजन त्यौहार में किशोरी बालिकाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट भी किया जाएगा। 11 से 18 वर्ष के सभी किशोरी बालिकाओं को इस अभियान में शामिल कर उनके बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में कार्य करना है। सभी से अनुरोध है कि आप सभी बच्चों और किशोरियों को वजन त्यौहार के लिए प्रोत्साहित करें और हम सब मिलकर सुपोषित दन्तेवाड़ा की संकल्पना को साकार कर सके। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग एवं जनसहभागिता से यह कार्य सफलतापूर्वक करना है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 8 जुलाई। शासन की महत्वाकांक्षी योजना मलेरिया मुक्त दंतेवाड़ा अभियान के चतुर्थ चरण हेतु प्रचार रथ एवं कला जत्था दल को कलेक्टर दीपक सोनी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
जिले में मलेरिया मुक्त दंतेवाड़ा अभियान 15 जून से 31 जुलाई तक चलाया जा रहा है। अभियान में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य दल के द्वारा घर-घर जाकर मलेरिया की जांच की जाएगी एवं पॉजिटिव आए मरीजों का उपचार किया जाएगा । उक्त दल के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय भाषाओं में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से योजना का प्रचार प्रसार किया जाएगा ।गर्भवती माताओं में मलेरिया पॉजिटिव आना हाई रिस्क श्रेणी में आता है अत: पूरी गंभीरता से गर्भवती माताओं एवं बच्चों का मौलिक उपचार किया जाएगा। गांव में लोग नियमित रूप से मच्छरदानी लगाकर सोये इस हेतु जन सहयोग से प्रतिदिन रात को 6 से 7 बजे के बीच सीटी बजाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
जिला मलेरिया अधिकारी अशोक पंचभाई ने बताया कि जिले में 2 लाख 40 हजार जनसंख्या के विरुद्ध 1 लाख 21 हजार 456 लोगों की जांच हुई है जिसमें से 630 मलेरिया धनात्मक निकले हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।
डॉ.जी सी शर्मा के द्वारा मलेरिया मुक्त दंतेवाड़ा अभियान से होने वाले लाभ के बारे में बताया कि मलेरिया के कारण गर्भवती माता एवं बच्चों में एनिमिया की कमी को दूर किया जा सकेगा। बच्चों के कुपोषण में कमी आयेगी। जन्म के समय शिशु के वजन में वृद्धि होगी। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकेगा, साथ ही मनुष्य के रोग मुक्त रहने पर उसकी कार्य क्षमता में वृद्धि होगी।
कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अश्विनी देवांगन ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी.सी शर्मा, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. एस मंडल, जिला मलेरिया अधिकारी अशोक पंचभाई, डॉ सीमा,अंकित सिंह,और भूपेंद्र साहू मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 8 जुलाई। दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना क्षेत्रांतर्गत गमावाड़ा में बुधवार को सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लोन वर्राटू (घर वापस आईये) एवं बदलेम एडक़ा (बदलता मन अभियान) के तहत नक्सलियों को समाज के मुख्यधारा से जोडऩे तथा शासन की योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया गया। विभिन्न विभाग के द्वारा योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही सिविक एक्शन कार्यक्रम उपस्थित ग्रामीणों को साड़ी, छाता, चप्पल, प्लास्टिक का पानी ड्रम, लुंगी वस्त्र, खेल सामाग्री एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामाग्री वितरण की गई। इसके अलावा 18 वर्ष से अधिक उम्र के ग्रामीणो से कोविड टीकाकारण करवाने की अपील की गई। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपनाये जाने वाले उपायो के बारे में भी बताया गया।
इस दौरान केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ के कमांडेंट डब्ल्यू.आर. जोस्वा, सहायक कमांडेंट हरि नारायण, सहायक पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, एसडीओपी देवांश राठौर, नक्सल ऑपरेशन डीएसपी आशारानी, भांसी थाना प्रभारी अश्वनी सिंहा, नेरली सीआरपीएफ कमांडेंट अनिल कुमार सिंग व पुलिस बल सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 8 जुलाई। वन महोत्सव के अंतिम दिन बुधवार को बचेली नगर के ग्राम पाढ़ापुर के आमोद अरण्य में पौधारोपण किया गया। बचेली की पर्यावरण कार्यकर्ता नंदिनी दीक्षित सहित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रकाश भारद्वाज, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल बचेली के कमांडेंट नरपत सिंह, तहसीलदार विद्याभूषण साव व वन, जल सरंक्षण समिति द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया।
एसडीएम प्रकाश भारद्वाज ने कहा कि बदलते पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन के इस दौर में बचेली नगर में इस तरह के पर्यावरण संरक्षण को लेकर किये जा रहे कार्य सराहनीय है। इस दौरान वन जल संरक्षण समिति के संदीप दीक्षित, अमलेंदु चक्रवर्ती, गोविंद नाग व अन्य उपस्थित रहकर पौधारोपण किया। साथ ही पौधों के महत्व को बताते एक पौधा लगाने की अपील की।
गौरतलब है कि पौधारोपण को प्रोत्साहन देने तथा पर्यावरण के प्रति संरक्षण को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से देश में प्रतिवर्ष जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में वन महोत्सव का आयोजन किया जाता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 7 जुलाई। देश में लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के आवाह्न पर जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश नेताम के नेतृत्व में केशकाल की सिंगनपुर पेट्रोल पंप के सामने मोदी सरकार के विरोध में थाली बजाकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। साथ ही केशकाल जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पूरे जोश के साथ केंद्र में बैठी भाजपानीत मोदी सरकार के खिलाफ विरोध जताया।
इस दौरान केशकाल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नेताम ने कहा कि देश में इन दिनों पेट्रोल, डीजल व घरेलू गैस के दाम ने आम आदमी व गरीबों की कमर तोड़ दी है। ऐसे में केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार महंगाई पर कम करने का नाम नहीं ले रही है सत्ता के नशे में चूर होकर गरीब परिवार की दर्द को नहीं समझ पा रहे हैं। इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से महेंद्र नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत केशकाल, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश नेताम, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर ,खिलेश्वर शोरी जिला अध्यक्ष राजीव गांधी पं.रा. संगठन, सरपंच गण में संगीता नेताम सुरेखा मरकाम, महेश्वरी हिडक़ो, अगनु मंडावी, सनील कोर्राम, संजीव पोयाम, नरेंद्र कश्यप, जागेश्वर पटेल, मुकेश पांडे समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विकास कार्यों का लिया जायजा
बचेली/ किंरदुल, 7 जुलाई। एनएमडीसी के उत्पादक निदेशक पीके शतपथी, मंगलवार को अपनी पत्नी के साथ दंतेवाड़ा के लौह नगरी किंरदुल पहुंचे। गेस्ट हाउस में किंरदुल परियोजना के अधिशासी निदेशक आर. गोविंदराजन द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। इस अवसर पर उत्पादन महाप्रबंधक उत्पादन विनय कुमार, कार्मिक उपमहाप्रबंधक बीके माधव, एसकेएमएस यूनियन सचिव राजेश संधु, एमएमडब्ल्यूयू के पदाधिकारी सहित विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
अगले दिन 7 जुलाई, बुधवार को निदेशक श्री शतपथी ने किरंदुल के लौह अयस्क खदानो, संयंत्रो का दौरा किया। विभागाध्यक्षो, श्रमिक पदाधिकारियो के साथ चर्चा की। इसके अलावा परियोजना में चल रहे विकास कार्यो का जायजा लिया एवं उत्पादन प्रेषण गतिविधियो पर सविस्तार चर्चा की। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन किया गया।