छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
बचेली, 2 मार्च। एनएमडीसी बचेली परियोजना में सिविल विभाग के प्रमुख के तौर पर उपमहाप्रबंधक एम.एम. अग्रवाल ने पद ग्रहण किया। मूलत: रायपुर रहने वाले श्री अग्रवाल ने वर्ष 1991 से एनएमडीसी में अपने सर्विस की शुरूआत की थी। गुरू घासीदास विवि बिलासपुर से सिविल में बीई इंजीनियरिंग की पढ़ाई एवं मध्यप्रदेश इंदौर के जीएसआईटीएस संस्था से संरचना अभियांत्रिकी विषय में स्नातकोतर करने के बाद एक निजी कंपनी में कार्य शुरू किये। वर्ष 1991 से हीरा खनन परियोजना पन्ना में कनिष्ठ अधिकारी के पद से एनएमडीसी में सेवा देना शुरू किये। चौदह वर्ष हीरा परियोजना में सेवा देने के बाद वर्ष 2006 से लौह अयस्क परियोजना एनएमडीसी बचेली में स्थानांतरण हुए, जहां उपप्रबंधक का पदग्रहण किया।
वर्तमान में वे सिविल विभाग में उपमहाप्रबंधक के पद पर हंै। श्री अग्रवाल के सिविल विभाग के प्रमुख बनने पर परियोजना प्रमुख सहित सभी विभागाध्यक्षों, अधिकारी, कर्मचारी, ठेकेदारों ने उन्हें बधाई दी।
गौरतलब है कि उपमहाप्रबंधक एम. चोकसे 28 फरवरी 2020 को सेवानिवृत्त हुए, जिनके बाद एमएम अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई है। श्री चोकसे को सिविल विभाग के द्वारा विदाई दी गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 1 मार्च। दंतेवाड़ा में पुलिस के विशेष अभियान घर वापस आइए से नक्सली संगठन में उथल-पुथल मच गई है। इसके चलते 300 से अधिक नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया जा चुका है। नक्सलियों के ताजा पत्र में उक्त अभियान को दमन अभियान का दर्जा दिया गया है।
भाकपा माओवादी दक्षिण सब जोनल ब्यूरो द्वारा जारी पर्चे में घर वापस आइए अभियान को फासीवादी अभियान करार दिया गया है। नक्सल पर्चे में उल्लेख है कि इस अभियान के माध्यम से आदिवासियों का दमन किया जा रहा है। अत: इस अभियान को आरंभ करने वाले दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव को निलंबित करने की मांग की गई है। इसके साथ ही दिवंगत आत्मसमर्पित नक्सली पांडे कवासी के शव का दोबारा पोस्टमार्टम करने की मांग का उल्लेख किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 1 मार्च । किरंदुल जाने वाली मार्ग पर रेलवे पुल के आगे बाइक खड़ी टिप्पर से जा टकराई। जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक घटना रविवार की रात करीब 9 बजे की है। हरबंधु भंजदेव जो कि किंरदुल निवासी है और केन्द्रीय विद्यालय सीडीओ कंपनी के गार्ड का काम करता है। रविवार को जगदलपुर से किंरदुल अपने बाइक में सवार होकर जा रहा था। किरंदुल मार्ग पर पाढ़ापुर रेल्वे पुल के पास खराब हालत में खड़ी टिप्पर वाहन से टकरा गई। घटनास्थल किरंदुल थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाईक के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अपनी कार में बचेली आ रहे कुछ लोगों के द्वारा घायल युवक को कार में बिठाकर अपोलो अस्पताल लाया गया। अपोलो डॉक्टर ने बताया कि युवक के सर में चोटे आई है, प्राथमिक उपचार के बाद जगदलपुर भेज दिया गया। युवक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। किरंदुल थाना प्रभारी ने बताया कि घायल युवक के परिवार या किसी पहचान ने अब तक रिपोर्ट दर्ज कराने नहीं आये है। ज्ञात हो कि भांसी से किरंदुल तक सकरा अंधा मोड़ व जगह-जगह पर गढ्डे दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। साथ ही सडक़ के किनारे व मोड़ पर बरसाती झाडिय़ों के बढ़ जाने के कारण भी दुर्घटनाएं हो रही है। जिला प्रशासन व लोक निर्माण विभाग को इस संबंध में लोगों द्वारा कई बार अवगत कराया जा चुका है।
दन्तेवाड़ा, 1 मार्च । जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जगदलपुर में बुधवार को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र के 01 नियोजक जोमेटो, जगदलपुर द्वारा रिक्तियां प्राप्त हुई हैं, इच्छुक आवेदक प्रात: 11 बजे से 4 बजे तक निर्धारित स्थल पर अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियां, एक-सेट छायाप्रतियां, एक पासपोर्ट फोटोग्राफ, पेन कार्ड एवं बैंक खाता की छायाप्रति सहित उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते हैं। साथ ही कोविड-19 के नियमों का पालन तथा मास्क लगाना अनिवार्य है।
दंतेवाड़ा, 01 मार्च। आज से वरिष्ठ नागरिकों सहित विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 45 से 59 आयु वाले लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। टीकाकरण के पूर्व में बनाए गए स्वास्थ्य केन्द्रों में ही उक्त आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण प्रारम्भ हो चुका है।
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इतवारी बाजार में भी कोविशील्ड के प्रथम चरण का टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए लोग निर्भीक होकर स्वेच्छा से आगे आ रहे हैं। कलेक्टर दीपक सोनी ने 45 से 59 तक के कोमॉर्बिड और 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी लोगों को टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराकर स्वयं को कोविड-19 से सुरक्षित करने तथा संक्रमण को रोकने की अपील की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 1 मार्च। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पहले एवं दूसरे चरण में कोविशील्ड का टीका लगाया गया है। भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार अब वरिष्ठ नागरिकों तथा मध्य आयु वर्ग (45 से 59) वाले आमजनों का शीघ्र टीकाकरण किया जाएगा, जो कि कोमॉर्बिड (किसी गम्भीर से ग्रसित) हैं, उन्हें कोविड-19 के संक्रमण का खतरा न हो। इसे लेकर आज नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर आस्था राजपूत ने ब्लॉक स्तर के अधिकारियों की बैठक लेकर जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई रणनीति के बारे में बताया।
जिला पंचायत के सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित बैठक में आस्था ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के फ्रंटलाइन वॉरियर्स के अलावा पुलिस, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा नगरीय प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके बाद शासन के निर्देशानुसार आज से 60 वर्ष की आयु वाले सभी वरिष्ठ नागरिकों तथा 45 से 59 आयु वाले को-मॉर्बिड (गम्भीर बीमारी से ग्रसित) आमजनों को भी कोविशील्ड का टीकाकरण किया जाएगा।
बैठक में सी.ई.ओ. ने बताया कि कोमॉर्बिडिटी की पहचान के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर अपनी सेहत की जांच कराकर वे सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सबसे मुख्य बात लोगों के मन से इसके डर को दूर करना है, ताकि अधिकाधिक लोग स्वत: आगे आकर टीकाकरण का हिस्सा बनें। साथ ही जिन लोगों का टीकाकरण हो चुका है, वे भी लोगों को जागरूक करने में अपनी महती भूमिका सुनिश्चित कर सकते हैं। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों का पंजीयन से काफी कम वैक्सिनेशन किए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे प्रत्येक कर्मचारियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के निर्देश सभी जनपद पंचायतों के सी.ई.ओ. को दिए तथा टीकाकरण के लिए अपने-अपने स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के लिए कहा। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीरेंद्र ठाकुर ने विभिन्न श्रेणियों की गम्भीर बीमारियों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर सी एस डॉ संजय बघेल जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमन सिंह के अलावा सभी जनपद पंचायतों के सी.ई.ओ., बीएमओ, बीपीएम सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 1 मार्च। दंतेवाड़ा में नक्सली उन्मूलन अभियान में पुलिस को शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली।
पुलिस के घर वापस आइए अभियान से प्रभावित होकर तीन नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया। इनमें प्लाटून-11 के सेक्शन सी कमांडर पर 3 लाख रूपये का पुरस्कार भी घोषित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि मद्देड़ एरिया कमेटी अंतर्गत प्लाटून-11 के सेक्शन सी कमांडर सुरेश कड़ती, उम्र 35 वर्ष निवासी बेचापाल जिला बीजापुर अंतर्गत घर वापस आइए में समर्पण किया है। सुरेश पुलिस दल पर हमला करने की घटना में शामिल था। बीजापुर में हुये हमले में पुलिस के 7 जवान शहीद हुए थे। सुरेश की गिरफ्तारी पर राज्य शासन द्वारा 3 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
इसी कड़ी में बेचापाल पंचायत मिलिशिया प्लाटून सदस्य सोनू मरकाम उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बेचापाल, थाना मिरतुर जिला बीजापुर नें घर वापस आइए अभियान से प्रभावित होकर समर्पण किया है। उक्त नक्सली भी विभिन्न वारदातों में सक्रिय रहा है।
इसी कड़ी में टेटम पंचायत चेतना नाट्य मंडली सदस्या जोगी मरकाम, उम्र 20 वर्ष ने भी घर वापस आइए अभियान अंतर्गत घर वापसी की है।उक्त नक्सली कटेकल्याण एरिया कमेटी अंतर्गत टेटम गांव की निवासी है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को प्रोत्साहन राशि वितरित की गई इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ विनय कुमार सिंह भी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 28 फरवरी। कोरोना के मामले फिर से बढऩे के बाद अब बचेली नगर में बिना मास्क पहने घूमने वालों को अधिकारियों द्वारा समझाईश दी गई, साथ ही दर्जनों लोगों पर चालानी कार्रवाई भी की गई।
रविवार को मुख्य मार्ग एनएमडीसी प्रवेश द्वार पर बचेली एसडीएम प्रकाश भारद्वाज व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवांश सिंह राठौर स्वयं उपस्थित होकर लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी। साथ ही कहा कि अभी भी सावधानी बरतना जरूरी है। उचित दूरी बनाये रखे व मास्क पहने रहे।
भर्ती प्रकिया शुरू करने व स्थानीयों को प्राथमिकता देने की मांग, ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 28 फरवरी। एनएमडीसी बचेली व किरंदुल में भर्ती प्रक्रिया को लेकर रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी दंतेवाड़ा द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। मुख्य मार्ग एनएमडीसी प्रवेश द्वार घड़ी चौक के पास कांग्रेस द्वारा धरना दिया गया। धरना स्थल से सैकड़ों कंाग्रेसियों ने रैली निकालते हुए सीआईएसएफ चेकपोस्ट पहुंचे। जहां कंाग्रेसियों ने एनएमडीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के नाम पर ज्ञापन बचेली परियेाजना के अधिशासी निदेशक एके प्रजापति को सौंपा गया। कार्मिक महाप्रबंधक प्रदीप सक्सेना, उपमहाप्रबंधक जी गणपत मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस ने केन्द्र सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की।
जिला कंाग्रेस अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम ने कहा कि पिछले कई वर्षों से एनएमडीसी में भर्ती प्रक्रिया बंद है। खनन क्षेत्र बचेली एवं किरंदुल में वर्षों से वर्ग 3 व वर्ग 4 के पद के अभी तक प्रक्रिया नहीं की जा रही है, जिससे स्थानीय जन में काफी आक्रोश है। साथ ही स्थानीय बेरोजगारों को पूर्व की भांति प्रशिक्षण कैंप आयोजित कर स्थानीय बेरोजगारों को प्रशिक्षित किया जावें। निक्षेप में स्थानीय दंतेवाड़ा जिले के बेरोजगारों को प्रथम प्राथमिकता देते हुए भर्ती किया जाये। आगामी 45 दिनो में इस ओर अगर कोई कार्रवाई नही की जाती है तो हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। अवधेश ने कहा कि लौह अयस्क के लाल पानी से दंतेवाड़ा के जिला ग्रामीण आदिवासी प्रभावित हो रहे हंै, न कि दूसरे राज्यों के लोग। हमारी प्रमुख मांग है कि जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करिए और साथ ही दंतेवाड़ा जिला के स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दिया जाये।
विधायक देवती कर्मा ने कहा कि वर्तमान में जिले में कई युवा बेरोजगार बैठे हंै, एनएमडीसी हमेशा से स्थानीय लोगो की उपेक्षा कर बाहरी लोगों को प्राथमिकता देती है। पैसे लेकर भर्ती प्रक्रिया होती आई है, लेकिन अब ऐसा नहीं होने देंगे।
धरना प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने के दौरान विधायक देवती कर्मा सहित जिलाध्यक्ष अवधेश गौतम, छग पादप बोर्ड उपाध्यक्ष छबिन्द्र कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, बचेली पालिका अध्यक्ष पूजा साव, उपाध्यक्ष उस्मान खान, किरंदुल ब्लॉक अध्यक्ष एके सिंह, बचेली ब्लॉक अध्यक्ष संतोष दुबे, कोड़ेनार सरपंच मीना मंडावी, उपसरपंच तपन दास, स्पोटर्स सेल अध्यक्ष बिपलब मलिक, बबलू सिद्दीकी, जिला सचिव नरेंद्र सोनी, यूनियन से पीएल साहु, आशीष यादव सहित कंाग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बचेली एसडीएम प्रकाश भारद्वाज, डिप्टी कलेक्टर मुकेश कुमार गौंड, प्रभारी तहसीलदार विद्या भूषण सुरक्षा में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस किंरदुल देवांश सिंह राठौर, बचेली थाना प्रभारी राजीव नाहर, सहायक उपनिरीक्षक के. सीमंाचलम, सीआईएसएफ कमांडेंट नरपत सिंह, डिप्टी कमांडेंट सौरभ जोशी, सहायक कमांडेंट सतबीर सिंह अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।
दन्तेवाड़ा, 27 फरवरी। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 101 जोड़ों की शादी महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा मेंढका डोबरा में करवाया गया। इस अवसर पर राज्य औषधी पादप बोर्ड उपाध्यक्ष छबिन्द्र कर्मा, अवधेश गौतम, सुलोचना कर्मा, पायल गुप्ता, सुनिता भास्कर, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, दीपक सोनी, अश्विनी देवांगन, अबिनाश मिश्रा, बृजेन्द्र सिंह ठाकुर सहित जनप्रतिनिधिगण, पत्रकार, कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत शामिल हुये 101 जोड़े ने हिन्दू रीति रिवाज से विवाह किए। महिला एवं बाल विकास विभाग नें जिसमें प्रत्येक जोड़ों के लिए 25 हजार रूपये खर्च किए। जिसमें गद्दा, दो तकिया, दो चादर, दो प्लास्टीक कुसीर्, डिनर सेट, 4जी मोबाई, हाथ घड़ी, काली मोती की माला, चादी की बिछीया, पायल, सिगांर सेट, प्रेशर कुकर 5 लीटर, स्टील ड्रम, स्टील परात, चूता-चपल, टीन की पेटी, वैवहीक साड़ी, दोती कुड़ता, साफा एवं गाठजोड़, चुनरी शामिल है, प्रत्येक जोड़े को एक हजार नगद, 19 हजार का सामान और पांच हजार शादी व्यवस्थाओं पर खर्च किए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 27 फरवरी। एनएमडीसी केन्द्रीय कर्मशाला के पास पेट्रोल पंप के बाजू से मुख्य मार्ग से गई कच्ची सडक़ को सीसी सडक़ बनाने के लिए राशि स्वीकृत नहीं होने से अभी सडक़ नहीं बन पाई है, जिससे वार्डवासियों को आवागमन में दिक्कते आ रही है।
वर्ष 2016 में नगर से दूर हटाकर शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान को स्थानांतरित करने के बाद इस कच्ची सडक़ को बनाया गया था। प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत सडक़ को बनाया गया था।
यह सडक़ मुख्य मार्ग से नगर पालिका वार्ड क््रं. 1 के दशरथ पारा को जोड़ता है। इसी दशरथ पारा होते हुए शराब दुकान जाया जाता है। साथ ही नगर पालिका का कम्पोस्ट सेंटर भी जाने के लिए यही मार्ग है। इसके अलावा एक क्षेत्र में एक आंगनबाड़ी भी संचालित है। वर्तमान में इस सडक़ की स्थिति बहुत खराब है, बड़े-बड़े पत्थर व बोल्डर है, जिससे अवागमन में अत्यधिक परेशानी हो रही है। इसके अलावा बेहनार, नेरली के ग्रामीण आदिवासी भी आवगमन के लिए इसी रास्ता को चुनते है।
नगर पालिका से मिली जानकारी के मुताबिक 12 जून 2020 को इस सडक़ को सीसी सडक़ में बनाने के लिए 75 लाख 80 हजार रूपये का प्रकरण तैयार किया गया था। जिसमे दो हिस्से में 37.90 लाख रूपये के साथ सीएसआर मद से बनाने प्रकरण भेजा गया है। लेकिन अभी तक प्रकरण की स्वीकृति नहीं मिली है।
पिछले माह जनवरी को जिला कलेक्टर के बचेली दौरे के दौरान पालिका कार्यालय में हुई बैठक में सडक़ की समस्या से अवगत कराया गया था। जिस पर कलेक्टर द्वारा सडक़ को बनाने आश्वासन दिया गया था, लेकिन वर्तमान में अभी तक सडक़ की स्थिति वैसी ही है, जिससे वार्डवासी परेशान हैं।
दंतेवाड़ा, 27फरवरी। जिले के प्रथम गोपाल मेले के दौरान पशु चिकित्सा विभाग द्वारा विभागीय स्टॉल लगाया गया। इसमें विभाग के कार्यों को दर्शाया गया था। उक्त जानकारी उपसंचालक, पशुधन विकास विभाग अजमेर सिंह कुशवाहा ने दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 26 फरवरी। रेलवे कॉलोनी के खंडहर मकान में 26 फरवरी को एक लाश फांसी से झूलती हुई मिली। शव सड़ चुका था, जिसके बाद पंचनामा कर उसे दफनाया गया। शव की स्थिति इतनी बुरी थी कि पहचान नहीं हो पाई।
रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर इंचार्ज गोविंद आचार्य को कॉलोनीवासियों से पता चला कि मकान क्रं. 38 एच के पास से बदबू आ रही है जिसके बाद आचार्य ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस तत्काल उस स्थल पर पहुंची। जिसके बाद पता चला कि एक व्यक्ति की शव कई दिनों से पड़ा है, शव के सड़ जाने के कारण बदबू आ रही थी।
शव फांसी से झूलती हुई क्वाटर के बाथरूम में मिली। इसके बाद पुलिस द्वारा सफाईकर्मी के मदद से उतारा गया। पंचनामा कर लोगों से पहचान करवाई गयी, लेकिन पहचान नहीं हो पाई। शव कई दिनों से पड़े रहने के कारण सड़ जाने व दुर्गंध से पोस्टमार्टम में ले जाने में दिक्कत आई। शासकीय चीरघर में इसका पोस्टमार्टम के बाद पालिका उपाध्यक्ष, जनप्रतिनिधियो,ं पार्षद, रेल्वे कर्मचारी, पुलिस की उपस्थिति में शव शाम करीब 4.30 को नियमानुसार दफनाया गया। बताया जा रहा है इसकी उम्र 40 से 50 के बीच है। सहायक उपनिरीक्षक सीमांचलम इसकी जांच कर रहे हंै।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 26 फरवरी। पीएचई के जल जीवन एवं स्वच्छता मिशन को जिले में बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने के लिए कलेक्टर दीपक सोनी ने ली बैठक। बैठक में मिशन के उद्देश्य के कार्ययोजना पर चर्चा की गई। जिले में रेन वॉटर हारवेस्टिंग करने योग्य स्कूल एवं आगंनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, आश्रम, छात्रावास, एवं अन्य अन्य प्रशासनिक भवनों का सर्वे करा कर जल्द ही रेन वॉटर हार्वेस्ंिटग सिस्टम बनवाने के निर्देश दिये। तकनीकी स्वीकृति भी राज्य ने जो मॉडल मापदण्ड निर्धारित की है उस पर ही दी जाएगी। जिले के लिए वांछित पेय जल योजनाओं की डीपीआर बनायी गई है, इनमें से अधिकांश कार्य स्वीकृत हो गये है। जिले में जल जीवन मिशन सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा रहा है। जिससे तय समयसीमा में लक्ष्य को हासिल कर लिया जायेगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घरों में नल स्थापित कर वर्ष 2024 तक पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराया जाएगा।
बैठक में वनमण्डलाधिकारी संदीप बल्गा, जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग आशीष बेनर्जी, ईईपीएचई जीपी नेताम, ईई जल संसाधन ठाकुर, सीएचएमओ वीरेन्द्र ठाकुर, जिला महिला बाल विकास अधिकारी बृजेन्द्र ठाकुर, उपसंचालक कृषि आनंद नेताम, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा एवं सहायक संचालक जनसंपर्क विभाग दानेश्वरी सम्भाकर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 26 फरवरी। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत 25 फरवरी को नगर पालिका परिषद बड़े बचेली द्वारा नगर में स्वच्छता रथ एवं रैली निकालकर दुकानदारों एवं आम नागरिकों को प्रतिबंधित कैरी बैग का उपयोग न करने एवं कागज या जूट से निर्मित कैरी बैग का उपयोग करने तथा नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग प्रदान करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का अभियान चलाया गया।
पालिका अध्यक्ष पूजा साव ने बताया कि हमारा निकाय नगर पलिका परिषद बचेली स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में भाग लिया है। जिसमे निकाय को अधिक से अधिक प्राप्त करने के लिए हम आम नागरिकों की जिम्मेदारी निभनी होगी। जिसमे सभी दुकानदारो, व्यपारियो से अनुरोध है कि प्रतिबंधित प्लास्टिक, पन्नी का उपयोग न करे। खाघ समाग्री पैक करने के लिए इको फैंडली कैरीबैग प्रयोग करे। बाजार जाते समय घर से थैला लेकर निकले। भवन निर्माण समाग्री, मिट्टी मलबा आदि नालियो, सडक़ो के किनारे एकत्र न होने दे। जल का अपव्यय रोके एवं जल स्त्रोत के पास स्वच्छ रखे। घरो से निकलने वाले गीला कचरा को हरा डस्टबीन एवं सुखा कचरा को नीला डस्टबीन में डालकर स्वच्छता दीदीयों का देवे। सफाई की आदत जन सामान्य में डालें एवं गंदगी इधर-उधर नहीं फैले। शौच के लिए केवल शौचालय का उपयोग करें।
उपाध्यक्ष उस्मान खान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आईएल पटेल सहित सभी पार्षद, एल्डरमैन तथा पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 26 फरवरी। बचेली के बीआरसी क्लब में हुई बैडमिंटन संघ की बैठक में सर्वसम्मति से बबलू सिद्दकी को जिला बैडमिंटन संघ का सचिव चुना गया। इस पर बबलू ने कहा कि बैडमिंटन खेल को दंतेवाड़ा जिला में एक नई पहचान देने के पहल की जायेगी तथा प्रतिभावान बच्चों को खेलने हेतु प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।
ज्ञात हो कि बबलू सिद्दकी स्वयं बैडमिंटन के अच्छे खिलाड़ी है और हमेशा विभिन्ना खेलों को बढ़ावा देने प्रयासरत रहते हंै। बैडमिंटन संघ के सचिव बनने पर सभी खिलाडिय़ों में हर्ष व्याप्त है। अब खिलाडिय़ों द्वारा यह उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही जिले में बैडमिंटन का बड़ी प्रतियेागिता देखने को मिल सकता है।
दन्तेवाड़ा, 25 फरवरी। कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 3 मार्च दिन बुधवार सुबह 11 बजे नवीन संयुक्त जिला कार्यालय के डंकनी सभाकक्ष में आयोजित की गई है। अत: समस्व अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त तहसीलदार बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित रहे। साथ ही राजस्व निरीक्षकों, वाचर, वासिलवाकी नवीस, को बैठक हेतु निर्धारित समय व तिथि में उपस्थित होने हेतु निर्देशित करें।
बचेली, 25 फरवरी। बचेली के बीआरसी क्लब में हुई बैडमिंटन संघ की बैठक में सर्वसम्मति से बबलू सिद्दकी को जिला बैडमिंटन संघ का सचिव चुना गया। इस पर बबलू ने कहा कि बैडमिंटन खेल को दंतेवाड़ा जिला में एक नई पहचान देने के पहल की जायेगी तथा प्रतिभावान बच्चों को खेलने हेतु प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। ज्ञात हो कि बबलू सिद्दकी स्वयं बैडमिंटन के अच्छे खिलाड़ी है और हमेशा विभिन्ना खेलों को बढ़ावा देने प्रयासरत रहते हंै। बैडमिंटन संघ के सचिव बनने पर सभी खिलाडिय़ों में हर्ष व्याप्त है। अब खिलाडिय़ों द्वारा यह उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही जिले में बैडमिंटन का बड़ी प्रतियेागिता देखने को मिल सकता है।
बचेली, 25 फरवरी। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत 25 फरवरी को नगर पालिका परिषद बड़े बचेली द्वारा नगर में स्वच्छता रथ एवं रैली निकालकर दुकानदारों एवं आम नागरिकों को प्रतिबंधित कैरी बैग का उपयोग न करने एवं कागज या जूट से निर्मित कैरी बैग का उपयोग करने तथा नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग प्रदान करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का अभियान चलाया गया।
पालिका अध्यक्ष पूजा साव ने बताया कि हमारा निकाय नगर पलिका परिषद बचेली स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में भाग लिया है। जिसमे निकाय को अधिक से अधिक प्राप्त करने के लिए हम आम नागरिकों की जिम्मेदारी निभनी होगी। जिसमे सभी दुकानदारो, व्यपारियो से अनुरोध है कि प्रतिबंधित प्लास्टिक, पन्नी का उपयोग न करे। खाघ समाग्री पैक करने के लिए इको फैंडली कैरीबैग प्रयोग करे। बाजार जाते समय घर से थैला लेकर निकले। भवन निर्माण समाग्री, मिट्टी मलबा आदि नालियो, सडक़ो के किनारे एकत्र न होने दे। जल का अपव्यय रोके एवं जल स्त्रोत के पास स्वच्छ रखे। घरो से निकलने वाले गीला कचरा को हरा डस्टबीन एवं सुखा कचरा को नीला डस्टबीन में डालकर स्वच्छता दीदीयों का देवे। सफाई की आदत जन सामान्य में डालें एवं गंदगी इधर-उधर नहीं फैले। शौच के लिए केवल शौचालय का उपयोग करें। उपाध्यक्ष उस्मान खान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आईएल पटेल सहित सभी पार्षद, एल्डरमैन तथा पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी किया पर्चा
दंतेवाड़ा, 25 फरवरी। दंतेवाड़ा में पुलिस की सफलताओं से नक्सली बौखला गए हैं। इसी कड़ी में कटेकल्याण एरिया कमेटी द्वारा एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें सचिव साईनाथ द्वारा जनता से अपील की गई है। इसमें आत्मसमर्पित नक्सली जोगा के परिवार को हत्या करने की बात कही गई है। इसी कड़ी में अन्य गद्दारों को भी सजा देने की बात कही गई है। इसमें जोगा के परिवार को जन अदालत लगाकर दंडित करने की बात कही गई है। आत्मसमर्पित महिला पांडे की हत्या के मामले में दोषी कर्मचारियों को दंडित करने की मांग कही गई है।
वहीं बुद्धिजीवी वर्ग से मृतक पांडे कवासी की हत्या में जिम्मेदार कर्मचारियों को बर्खास्त करने की मांग की गई है।
दन्तेवाड़ा, 25 फरवरी। छत्तीसगढ़ स्कूल विभाग के निर्देशानुसार राज्य के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री शालाओं का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। कलेक्टर दीपक सोनी एवं जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन के मार्गदर्शन एवं निर्देश में दन्तेवाड़ा जिले में भी समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री शालाए निरंतर संचालित की जा रही है। शासन के निर्देशानुसार शालाओं का सुचारू रूप से संचालन तथा कोविड-19 के नियमों के पालन का अवलोकन जिला शिक्षा अधिकारी दन्तेवाड़ा द्वारा लगातार किया जा रहा है। जिले के विभिन्न विकासखण्डों के शालाओं का सतत् निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शालाओं के संचालन, आवश्यक व्यवस्था सुधार, शिक्षक- शिक्षिकाओं की शत् प्रतिशत उपस्थिति, बच्चों की शिक्षा के साथ ही कोविड नियमों का पालन किए जाने विशेष निर्देश दिये गए। उक्त निर्देशों के पालन की स्थिति जानने स्वयं जिला शिक्षा अधिकारी निरीक्षण कर रहे है। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी गीदम शेख रफीक एवं सहायक परियोजना अधिकारी केशव सिंह द्वारा विकासखण्ड गीदम अन्तर्गत शालाओं का निरीक्षण किया गया। जिसमें कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारसूर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारसूर, हायर सेकेण्ड्री स्कूल छिन्दनार, आकाश नगर कासोली एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूल रोंजे सम्मिलित है। निरीक्षण के दौरान इन शालाओं के 16 शिक्षक- शिक्षिकाएं अपने दायित्व पर बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाये गये अनुपस्थिति के लिए जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा द्वारा तत्काल कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया एवं उनसे जवाब मांगा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 25 फरवरी। दंतेवाड़ा का ब्राण्ड डेनेक्स अब नये ऊंचाईयों को छूने की ओर अग्रसर है। इसके पहले चरण में डेनेक्स ब्राण्ड ने ट्राइफेड के साथ अनुबंध किया है। उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा जिले में गरीबी, उन्मूलन के लिए कलेक्टर दीपक सोनी की पहल पर स्थानीय महिलाओं को प्रशिक्षण देकर इस गारमेंट फैक्ट्री शुरू की गई है। इस अत्याधुनिक फैक्ट्री में महिलाओं को नियमित रूप से रोजगार उपलब्ध कराने के मद्देनजर यहां के उत्पादों के बिक्री के लिए कलेक्टर दीपक सोनी, वनमण्डलाधिकारी संदीप बलगा, डिप्टी कलेक्टर मुकेश कुमार गोंड तथा ट्राइफेड के रिजनल हेड पी.के.पाण्डा की उपस्थिति में अनुबंध किया गया।इस अनुबंध से नवा दन्तेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री की कार्यरत महिलाओं द्वारा निर्मित दन्तेवाड़ा के ब्राण्ड डेनेक्स की बिक्री के लिए महिलाओं को मार्केट मिला है। जिससे वे अपने ब्राण्ड को देश-विदेश में पहुंचा सकेंगे। साथ ही आत्मनिर्भर होकर पूना दन्तेवाड़ा माड़ाकाल का संकल्प पूरा कर सकेंगी।
श्री सोनी की पहल सेे स्थानीय हुनरमंद ग्रामीण अब वस्त्र उद्योग में अपना हाथ आजमा रहे हैं। नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री के नाम से जिले में वस्त्र उद्योग की पहली यूनिट जिले के गीदम विकासखंड के हारम ग्राम पंचायत में खोली गई है।जहां दो पाली में 300 परिवारों को रोजगार प्रदान किया गया है। इसमें उन्हें शुरुआत में 45 दिन का प्रशिक्षण देकर कैंची पकडऩा, कटाई, सिलाई, फिनिशिंग, इस्त्री करना, पैकेजिंग जैसी बेसिक चीजें सिखाई गई। जिससे प्रत्येक हितग्राही वस्त्र उद्योग की सभी बारीकियों में पारंगत हो सकें। फैक्ट्री में तमाम आधुनिक तकनीकों से काम किया जा रहा है। इस भव्य फैक्ट्री में यहां कार्यरत लोगों के लिए प्रशिक्षण रूम, किचन, डाइनिंग रूम, रेस्ट रूम, बच्चों के खेलने के लिए रूम, गार्डन, शौचालय तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
यहां कार्यरत लोगों को प्रतिमाह 6 से 8 हजार तक की सैलरी दी जाएगी। भविष्य में हारम यूनिट के अतिरिक्त दंतेवाड़ा,बारसूर और बचेली में भी यूनिट स्थापित किया जाएगा जिससे जिले के 1 हजार परिवार को रोजगार मिलेगा। जो दंतेवाड़ा जिले में गरीबी उन्मूलन के लिए नींव का पत्थर साबित होगा।
स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार देने पहाड़ी महापंचायत समिति ने परियोजना प्रमुख से की मांग
बचेली, 25 फरवरी। स्थानीय ग्रामीणों को एनएमडीसी में रोजगार देने भाई बहन पहाड़ी महापंचायत संघ समिति ने बचेली परियोजना के प्रमुख को पत्र लिखकर मांग की है।
समिति के सचिव सुखराम कर्मा ने बताया कि एनएमडीसी द्वारा लौह अयस्क खनन के दौरान लाल पानी से लगभग 10 पंचायत जिसमें 58 गांव आते हंै, प्रभावित हैं। लाल पानी के प्रभाव से कई एकड़ जमीन कृषि योग्य नहीं रहा, लाल पानी से प्रभावित गांव के सैकड़ों युवा बेरोजगार हंै। रोजगार की आशा में भाई बहन पहाड़ी महापंचायत समिति का गठन किया और औद्योगिक इकाई होने के कारण समिति ने परियोजना को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही रोजगार की बात की और ठेका श्रमिक कार्य में साफ-सफाई, लेबर सप्लाई, गार्ड सुरक्षा तथा अन्य ठेका संबंधी रोजगार प्रदाय करने का आश्वासन दिया था, परंतु परियोजना द्वारा विगत माह से परियोजना टाल मटोल किया जा रहा है। इस कारण एनएमडीसी बचेली परियोजना के अधिशासी निदेशक एवं जिला श्रमिक अधिकारी को पत्र लिखकर इस समस्या का समाधान करने की मांग की गई है।
दंतेवाड़ा, 25 फरवरी। आत्मसमर्पित नक्सली पांडे कवासी की आत्महत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव का दावा है कि पांडे कवासी द्वारा आत्महत्या की गई है। पांडे को अफसर मैस में रखा गया था। जिसमें उचित व्यवस्था की गई थी। इसके बावजूद भी पांडे कवासी द्वारा आत्महत्या कर ली गई। इस मामले में ओछी राजनीति की जा रही है। कुछ शरारती तत्वों द्वारा रोटी सेंंकी जा रही है। इस मामले में न्यायालय और न्यायिक जांच का भी सामना करने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आत्मसमर्पित नक्सली को सुरक्षा नहीं दी जा सकती।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 24 फरवरी। दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पित महिला नक्सली द्वारा खुदकुशी किये जाने का मामला सामने आया है। आज दोपहर को सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोढ़ी ने स्थानीय हाईस्कूल मैदान में विरोध प्रदर्शन किया।
सोनी ने पुलिस प्रशासन पर खुदकुशी के मामले पर लापरवाही का आरोप लगाया। वहीं महिला नक्सली के शव को लेने से परिजनों ने इंकार कर दिया। बुधवार देर शाम तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मृतका के परिजन डटे रहे। वहीं पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव द्वारा परिजनों को लगातार समझाइश दी जाती रही।
उल्लेखनीय है कि चेतना नाट्य मंडली सदस्य पांडे कवासी उम्र 20 वर्ष द्वारा विगत 19 फरवरी को पांच नक्सली साथियों सहित आत्मसमर्पण किया गया था। पांडे कवासी कटेकल्याण थाना अंतर्गत गुडसे गांव की निवासी थीं। इसके उपरांत वह पुलिस की विशेष निगरानी में थी। मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे वह बाथरूम गई हुई थी। विलंब होने पर महिला पुलिस कर्मियों द्वारा दरवाजा खटखटाया गया। जवाबी प्रतिक्रिया के अभाव में दरवाजे को बलपूर्वक खोला गया। बाथरूम में महिला नक्सली का शरीर दुपट्टे से लटक रहा था। पुलिसकर्मियों द्वारा तत्परता पूर्वक दुपट्टे को खोल कर निकाला गया। उसे तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
इस मुद्दे पर सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोढ़ी ने स्थानीय हाईस्कूल मैदान में विरोध प्रदर्शन किया। सोनी ने पुलिस प्रशासन पर खुदकुशी के मामले पर लापरवाही का आरोप लगाया। इस दौरान सोनी सोढ़ी के समर्थक भी मौजूद थे।
लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है। हर कोई शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात को रख सकता है।
परिजनों ने किया शव लेने से इंकार
आत्मसमर्पित महिला नक्सली की खुदकुशी के मुद्दे पर जिले की राजनीति उथल-पुथल मच गई। दिवंगत महिला नक्सली के शव को लेने से परिजनों ने इंकार कर दिया। देर शाम तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मृतका के परिजन डटे रहे। वहीं पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव द्वारा परिजनों को लगातार समझाइश दी जाती रही।