रायगढ़, 2 मार्च। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा-2025 कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के तहत 1 मार्च को विशिष्ट हिन्दी विषय की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें 9 हजार 110 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी।
जिसमें से 8 हजार 960 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। 150 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में कहीं भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 मार्च। एनटीपीसी समूह ने वित्त वर्ष 2024-25 में 1 मार्च 2025 को अब तक का सबसे तेज 400 बिलियन यूनिट (बीयू) उत्पादन हासिल किया। यह उपलब्धि महज 335 दिनों में हासिल की गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 12 दिन पहले है।
वित्त वर्ष 2023-24 में, कंपनी ने 13 मार्च 2024 को 400 बीयू उत्पादन को पार कर लिया था।
एनटीपीसी लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली उपयोगिता है, जो भारत की बिजली आवश्यकताओं का एक-चौथाई योगदान देती है और इसकी स्थापित क्षमता 77 गीगावाट से अधिक है, साथ ही 29.5 गीगावाट की अतिरिक्त क्षमता निर्माणाधीन है, जिसमें 9.6 गीगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता शामिल है। कंपनी 2032 तक 60 गीगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है।
थर्मल, हाइड्रो, सोलर और विंड पावर प्लांट के विविध पोर्टफोलियो के साथ, एनटीपीसी देश को विश्वसनीय, सस्ती और दीर्घकालिक बिजली देने के लिए समर्पित है। कंपनी हरित भविष्य के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने, नवाचार को बढ़ावा देने और स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
बिजली उत्पादन के साथ-साथ, एनटीपीसी ने ई-मोबिलिटी, बैटरी स्टोरेज, पंप हाइड्रो स्टोरेज, वेस्ट-टू-एनर्जी, न्यूक्लियर पावर और ग्रीन हाइड्रोजन सॉल्यूशंस सहित कई नए व्यावसायिक क्षेत्रों में कदम रखा है। इसने केंद्र शासित प्रदेशों के बिजली वितरण के लिए बोली में भी भाग लिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 मार्च। शनिवार की सुबह रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लॉक के रेंगालपाली गांव में खेत में दवा छिडक़ाव करते समय करंट की चपेट में आने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई। पुसौर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मिली जानकारी के मुताबिक पुसौर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम रेंगालपाली गांव में शनिवार की सुबह करीब दस बजे सीताराम सिदार एवं सुभाष निषाद अपने खेतों में दवाई छिडक़ाव कर रहे थे। इस दौरान एक शख्स के गिर जाने के दौरान दूसरा शख्स उसे देखने पहुंचा, इसी बीच वह भी करंट की चपेट में आ गया। ग्रामीणों ने बताया कि बोर पंप कनेक्शन का तार टूटकर खेत में गिरा था, जिसकी चपेट में आने से यह हादसा हुआ है। आनन फानन में दोनों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच में ही दोनों की मृत घोषित कर दिया। पुसौर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 मार्च। पुलिस विभाग में दीर्घकालिक सेवा के बाद प्रधान आरक्षक मनहरण सिदार (62) आज अधिवार्षिक आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर रक्षित केंद्र रायगढ़ में पुलिस विभाग की परंपरा अनुसार उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने सेवा निवृत्त प्रधान आरक्षक मनहरण सिदार को शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया और विभाग में उनके योगदान के लिए आभार प्रकट किया। इस दौरान एसपी ने मुख्य लिपिक मनोरमा बहिदार से पेंशनर को मिलने वाले सभी देय लाभों की जानकारी ली और सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक को आश्वस्त किया कि किसी भी विभागीय अथवा व्यक्तिगत समस्या पर वे बेझिझक पुलिस कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
सम्मान समारोह में डीएसपी सुशांतो बनर्जी, आरआई अमित सिंह, सीनियर स्टेनोग्राफर अशोक देवांगन और कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा। इस दौरान सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक के परिवारजन भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनकी सेवाओं की सराहना की। प्रधान आरक्षक मनहरण सिदार जिला रायगढ़ तथा जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कई थानों में सेवाएं देने के साथ लंबे समय तक रक्षित केन्द्र में पदस्थ रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 मार्च। जिले के घरघोड़ा क्षेत्र की मेघा भगत ने एशियन बेंच प्रेस एंड डेडलिफ्ट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
इस अवसर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मेघा भगत को शानदार प्रदर्शन करते स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर बधाई दी।
राह से गुजरने वाले दहशत के साये में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़ , 1 मार्च। मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में पिछले कुछ समय से बंदरों से उत्पात जारी है। आलम यह है कि बंदरों ने अब तक यहां आधे दर्जन से अधिक लोगों को काट चुके हैं और दहशत में जाना-जाना करते हैं।
रायगढ़-एकताल मार्ग में गजमार पहाड़ से सटे हुए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में एक लंबे अर्से से पहाड़ों से उतरकर बंदर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अलवा नर्सिंग महाविद्यालय तक पहुंच रहे हैं। बंदरों ने यहां अब तक 6 से अधिक स्टॉफ के अलावा छात्राओं का काट चुका है, वहीं कुछ लोग बंदर से डरकर भागते समय गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं।
नर्सिंग महाविद्यालय के स्टाफ बताते हैं कि पहले यहां के छत पर भी बंदर आ जाते थे, जिसके कारण छत के रास्ते को बंद कर महाविद्यालय के पीछे सुरक्षा के लिहाज से झटका तार लगवाया गया था, इसके बावजूद लगातार बंदर कभी भी महाविद्यालय परिसर तक आ पहुंचते हैं। बंदरों के लगातार उत्पात को देखते हुए बंदर भगाने एक अलग से गार्ड की भी यहां नियुक्त किया गया है, वहीं नर्सिंग महाविद्यालय के स्टाफ भी गेट में डंडा लेकर अपनी ड्यूटी करते हैं।
रायगढ़, 1 मार्च। शादी का सपना दिखाकर युवती का शारीरिक शोषण करने के मामले में चक्रधरनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
मामला थाना चक्रधरनगर क्षेत्र का है, जहां पीडि़त युवती ने कल शाम थाना चक्रधरनगर में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह वर्ष 2021 से रायगढ़ में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी। एक शादी समारोह में उसकी मुलाकात ग्राम चोढ़ा निवासी भुनेश्वर राठिया से हुई, जिसके बाद दोनों में मोबाइल पर बातचीत होने लगी।
नवंबर 2024 में आरोपी ने युवती से प्रेम का नाटक करते हुए शादी का वादा किया और उसके किराये के मकान (थाना चक्रधरनगर क्षेत्र) में आकर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद जनवरी 2025 तक आरोपी कई बार युवती के पास आकर संबंध बनाता रहा, लेकिन अब शादी से मुकर गया।
पीडि़ता के आवेदन पर चक्रधरनगर पुलिस ने धारा 69 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी के घर दबिश देकर उसे हिरासत में लिया। मेडिकल जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
रायगढ़, 1 मार्च। कल भूपदेवपुर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम गुढकुर्री और बिलासपुर में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में महुआ शराब और अंग्रेजी शराब जब्त की।
जानकारी के अनुसार, ग्राम बिलासपुर में संतोषी चैहान (35) के घर पर दबिश दी गई, जहां उसकी बाड़ी में छिपाकर रखी गई 22 पाव आई कान अंग्रेजी शराब और 4 पाव रॉयल लेजेंड अंग्रेजी शराब बरामद की गई। कुल 4.680 लीटर शराब की कीमत 3,540 रुपये आंकी गई है।
वहीं ग्राम गुढकुर्री में फूलसाय राठिया (51) के कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 2,000 रुपये है। आरोपी अपने बाड़ी में अवैध शराब बिक्री के लिए भंडारित किए हुए था। इसके अलावा, ग्राम बिलासपुर में लक्ष्मीन सवरा (61) के घर छापा मारकर 7 लीटर महुआ शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 700 रुपये बताई जा रही है।
इसी प्रकार, गुढकुर्री में ही पुरन यादव (20) को पुलिस ने शराब ले जाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के पास से 15 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। दोनों महिला और पुरुष पर थाना भूपदेवपुर में आबकारी एक्ट के तहत पृथक-पृथक कार्यवाही की गई है।
वहीं संयुक्त टीम ने गांव आसपास छापेमारी कर जंगल में अवैध शराब बनाने रखे महुआ लहान का मौके पर नष्टीकरण किया गया है।
भूपदेवपुर पुलिस और आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त अभियान जारी रहेगा।
ओडिशा के बरगढ़ में हादसा, रायगढ़ का परिवार था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 मार्च। स्कॉर्पियो और ट्रक में भिड़ंत में स्कार्पियो में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं दो अन्य को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। उक्त घटना ओडिशा के बरगढ़ में घटित हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम झिंकाबहाल निवासी बेहरा परिवार स्कार्पियो क्रमांक सीजी 13 एव्हाई 9054 में सवार होकर ओडिशा अपने ससुराल जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि स्कार्पियो सवार जब बरगढ़ के जिले के मेल्क्षामुड़ा थाना क्षेत्र में पहुंचे ही थे स्कार्पियो चालक अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और फिर सामने एक ट्रक क्रमांक सीजी 06 जीजेड 9200 में जा घुसी।
अचानक घटी इस घटना में स्कार्पियो में नेमिश बेहरा की पत्नी, एक बच्चा समेत स्कार्पियों चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं नेमिश बेहरा के अलावा उसके एक बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
अचानक घटी इस भीषण सडक़ दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जहां मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मेल्क्षामुड़ा थाना क्षेत्र की पुलिस टीम भी तत्काल मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
देर शाम इस हादसे की जानकारी मिलते ही तमनार थाना क्षेत्र के झिंकाबहाल गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 मार्च। जिला मुख्यालय में शुक्रवार की दोपहर जंगल से भटककर एक जंगली सुअर के रिहायशी इलाके में घुस आने के बाद अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जंगली सुअर का रेस्क्यू कर उसे उपचार हेतु इंदिरा विहार लाया गया था जहां पशु चिकित्सक के पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो जाने की बात सामने आ रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर करीब 01 बजे के आसपास गजमार पहाड़ी से निकलकर एक जंगली सुअर पहले अतरमुड़ा इलाके में आ पहुंचा, जहां रायगढ़ वनमंडल की डीएफओ स्टाईलो मंडावी के बंगले के गेट में जंगली सुअर फंस गया जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। गेट में फंसा हुआ जंगली सुअर किसी तरह निकलकर टीवी टावर की तरफ बढऩे लगा जिससे आसपास मौजूद लोगों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया और लोगों की भारी भीड़ जुट गई और लोगों ने अपने-अपने मोबाईल फोन में जंगली सुअर का वीडियो बनाते रहे। इस दौरान जंगली सुअर ने हमला करने के इरादे से कुछ लोगों को दौड़ाया भी था, इस दौरान तीन लोग घायल भी हुए है।
एक घर में घुस गया था जंगली सुअर
बताया जा रहा है कि जंगली सुअर घायल अवस्था में है और वह टीवी टावर मोहल्ला में घुमते हुए किसी के घर में घुस गया था। अ
गजमार पहाड़ी से आते हैं जंगली सुअर
बताया जा रहा है कि गजमार पहाड़ी से आये दिन जंगली सुअर नीचे उतरते हुए आसपास बस्ती में विचरण करने के अलावा, कभी पहाड़ मंदिर क्षेत्र, कभी फारेस्ट कालोनी तो कभी रेंज आफिस के आसपास विचरण करते आसानी से देखा जा सकता है। खासकर गर्मी के दिनों में जंगली सुअर बस्ती की ओर अधिक रूख करते हैं।
कई घंटों बाद किया गया रेस्क्यू
शुक्रवार की दोपहर टीवी टावर मोहल्ले में जंगली सुअर के घुस आने की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कई घंटो की मशक्कत के बाद घायल जंगली सुअर का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़े जाने की तैयारी की जा रही है।
उपचार से पहले हो गई मौत
रायगढ़ वन मंडल की डीएफओ के बंगले के पास नाली से रेस्क्यू कर जंगली सुअर को इंदिरा विहार लाया गया था जहां उपचार शुरू होनें से पहले ही उसकी मौत हो गई। ऐसे में अब पोस्टमार्टम उपरांत उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
कुंभ के आयोजन को लेकर दी बधाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 मार्च। छत्तीसगढ़ के पर्यावरण प्रेमी, भाजप नेता व समाजसेवी सुनील रामदास ने आज उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ जाकर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से मुलाकात की। घंटों चली इस मुलाकात में भाजपा नेता सुनील रामदास ने कुंभ के शानदार आयोजन पर उनको बधाई पे्रषित की। साथ ही साथ सनातन धर्म को बचाये रखने के लिये उनकी भूमिका को भी शिरोधार्य करते हुए कहा कि उनका यह संदेश पूरे भारत में सनातनियों के बीच गया है।
सुनील रामदास ने बताया कि विपक्षीयों के भारी विरोध के बावजूद योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में ने 64 करोड से भी अधिक लोगों ने कुंभ में आस्था की डुबकी लगाकर यह साबित कर दिया है कि आज भी सनातन धर्म के प्रति लोगों की भावनाएं बढ़ती जा रही है। इतना ही नही सर्वधर्म के प्रति एक संदेश भी योगी आदित्यनाथ ने दिया है।
उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई इस विशेष मुलाकात में इस बात के भी संकेत है कि सुनील रामदास उनके कितने चहेते हैं। चूंकि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बने राम मंदिर के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सुनील रामदास की पीठ थपथपाते हुए योगी आदित्यनाथ ने उन्हें इस बात की बधाई दी थी कि उनकी पहल पर शानदार राम मंदिर राजधानी रायपुर में बना।
इस मुलाकात के बाद समाजसेवी व पर्यावरण प्रेमी सुनील रामदास ने बताया कि लंबे समय बाद योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई और उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद भी उन्हें मिलने का समय दिया। इतना ही नही समय-समय पर उनका मार्गदर्शन लगातार मिलने की भी सहमति मिली।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 फरवरी। संजय अग्रवाल के बेटे एवं छत्तीसगढ़ के प्रथम आईपीएल खिलाड़ी शुभम अग्रवाल के वैवाहिक आयोजन के दौरान राजधानी में योग शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में रायगढ़ महापौर जीवर्धन चौहान छत्तीसगढ़ महिला पतंजलि राज्य प्रभारी जया मिश्रा, राज्य कार्यकारिणी सदस्य ममता साहू, हेमलता साहू न्यूट्रियनिस्ट लंदन निवासी स्वागतिका सेनापति ओजस योग मंदिर की संचालिका श्रेया अग्रवाल भी मौजूद रहीं।
राजधानी स्थित मुहूर्त रिजॉर्ट में शुभम-विशाखा के विवाह के दौरान योग कार्निवल का आयोजन राजधानी स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है। राजधानी प्रवास के दौरान रायगढ़ महापौर जीवर्धन शादी समारोह के दौरान इस अनोखे योग शिविर में शामिल हुए।
जीवर्धन ने कहा- घर-घर योग की अलख जगाने के लिए संजय अग्रवाल के परिवार का योगदान सराहनीय है। पिछले दो दशकों से पूरा परिवार योग शिक्षण के लिए समर्पित रहा है। संजय अग्रवाल की बेटी श्रेया अग्रवाल योग सेवा के क्षेत्र में ब्रांड अंबसेडर मानी जाती हैं। हजारों लोग उनसे योग सीख रहे हंै। शादी विवाह के दौरान नाना प्रकार के आयोजन करते हैं, लेकिन संजय अग्रवाल के परिवार ने शादी विवाह के दौरान योग शिविर का आयोजन कर यह साबित कर दिया कि योग के प्रति उनकी अगाध श्रद्धा है। विवाह आयोजन के दौरान शामिल सभी रिश्ते दार सुबह उठकर इस योग शिविर के शामिल हुए सभी अभिनंदन के पात्र है। इस तरह से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का यह प्रयास अनोखा है। विवाह निमंत्रण में योग कार्निवल नामक आयोजन देख महापौर ने इसे अनोखा प्रयास निरूपित किया।
महापौर जीवर्धन ने अपने जीवन यात्रा के बारे में विचार साझा करते हुए कहा ईमानदारी से किए गए प्रयासों की समाज सराहना करता है। ईमानदारी से प्रयास करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा तीन दशक से मैने भाजपा की राजनीति करते हुए चाय बेची और परिवार का भरण पोषण करता रहा। यह समय बहुत कठिन था लेकिन मैने अपना लक्ष्य नहीं छोड़ा। मेरे पास चुनाव लडऩे के पैसे नहीं थे बहुत से लोगों ने आर्थिक सहयोग देने की बात कही लेकिन मैने अस्वीकार कर दिया यह चुनाव जनता ने लड़ा और मुझे ऐतिहासिक जना देश दिया। मेरे शहर के विधायक प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा एक साल में किए गए विकास कार्यों से यह साबित हो गया कि विकास की राजनीति जनता पसंद करती है।
आगे कहा कि छग की जनता ने बदले और माफियाओं की राजनीति देखी है। पहली बार विष्णु देव साय की सरकार में ओपी चौधरी जी ने राजनीति के मापदंड बदलते हुए विकास की राजनीति की शुरूआत की है। यही वजह है कि राजनीति में युवाओं का रुझान बढ़ रहा है और जमीनी कार्यकताओं का उत्साह राजनीति से बढ़ा है।
योग शिविर में मौजूद छत्तीसगढ़ महिला पतंजलि राज्य प्रभारी जया मिश्रा,राज्य कार्यकारिणी सदस्य ममता साहू , हेमलता साहू ने योग के लाभ बताए, वहीं लंदन निवासी न्यूट्रिशनिस्ट स्वागतिका सेनापति ने भी डाइट के जरिए इलाज के तरीके बताए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 फरवरी। नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव समाप्त होते ही पुलिस अधीक्षक ने विभाग में बड़ी संख्या में तबादला आदेश जारी किया है।
रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल विभाग में बड़ी सर्जरी करते हुए 107 पुलिस कर्मियों का प्रभार बदला है।
इस तबादला सूची में 02 उप निरीक्षक, 05 सहायक उप निरीक्षक, 17 प्रधान आरक्षक के अलावा 83 आरक्षकों का तबादला किया गया है।
ससुराल पक्ष पर एफआईआर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़ , 28 फरवरी। जिले में एक नवविवाहिता के साथ दहेज प्रताडऩा का मामला सामने आया है। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।
पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रनभांठा निवासी चंद्रकांति यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 27 जनवरी 2022 को बसना थाना क्षेत्र के ग्राम खेमड़ा निवासी बैकुंठ बिहारी यादव के साथ सामाजिक रीति रिवाज के साथ उसकी शादी हुई थी। शादी के 3 महीनों तक सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। लेकिन बाद में बैकुंठ बिहारी, उसकी मां गोपिका यादव और भाई ओमप्रकाश यादव दहेज के लिए उसे प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। महिला ने पहले इस मामले की जानकारी अपने परिजनों को नहीं दी थी।
पीडि़ता ने बताया कि 6 फरवरी को उसे ससुराल पक्ष के लोगों ने घर से निकाल दिया, जिसके बाद पीडि़ता ने मामले की शिकायत पुसौर थाने में की है।
पीडि़ता की शिकायत के बाद पुसौर पुलिस ससुराल पक्ष के पति बैकुंठ बिहारी, सास गोपिका यादव, जेठ ओमप्रकाश यादव के खिलाफ धारा 34 आईपीसी 498 ए आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 फरवरी। कोतरारोड़ पुलिस ने छापेमारी कर 96 लीटर महुआ शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर 14, रेलवे लाइन पारा, किरोड़ीमल नगर में एक व्यक्ति अपने घर के आंगन में अवैध महुआ शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेही के घर को घेराबंदी कर दबिश दी। मौके पर एक व्यक्ति मिला, जिसने पूछताछ में अपना नाम बाबु सिंह हाईबुरू झारखंड, वर्तमान निवासी रायगढ़ बताया। पूछताछ में उसने अवैध शराब बिक्री करने की बात स्वीकार की।
छापेमारी में ईंट के ढेर में छुपा कर रखी हुई अवैध शराब और आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक जरीकिन और प्लास्टिक बोतलों में भरी कुल 96 लीटर महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 9,600 आंकी गई। मौके पर ही पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इससे पहले आरोपी के घर लगातार पुलिस के रेड के बाद भी शराब बरामद नहीं हो जाने के कारण कार्रवाई नहीं हो पाया था, जिस पर फिर से मुखबिर सक्रिय कर पुख्ता सूचना ली गई जिसके बाद रेड की गई। आरोपी बाबु सिंह हाईबुरू के खिलाफ थाना कोतरारोड़ में धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बार-बार शिकायत के बावजूद नहीं हो रही कार्रवाई
रायगढ़ , 28 फरवरी। तमनार ग्राम पंचायत गौर बहरी की लता यादव पति बाबू लाल यादव के घर ऊपर 2 साल से बिजली खंभा टूट कर गिर गया है। केबल प्रधान मंत्री आवास के ऊपर केबल गिरने से कार्य प्रभावित हो रहा है। केबल में करंट आने से घर वाले हर समय दुर्घटना के साए में जी रहे हैं।
लता यादव ने बताया कि हम कई बार तमनार बिजली विभाग को इसकी सूचना दे चुके हैं। सरपंच, बीडीसी सदस्य, चौकीदार सब को कई बार कहने के बाद भी आज तक दो साल बीत जाने पर भी बिजली विभाग ने सुधार नहीं किया है। हमारा आवास काम करते नहीं बन रहा है। कैसे समस्या का समाधान हो, हम परेशान हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 फरवरी। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने चुनाव खत्म होते ही अब शहर की तीसरी आंख को तेज व चुस्त करने के लिये अपनी कवायद तेज कर दी है और इसमें नये सिरे से पुराने कैमरे की जगह नये कैमरे और चौक-चौराहों के अलावा हर उस जगह में इसका सख्त पहरा रहेगा, जिसकी कमी के चलते अपराधी या तो पहचान में नहीं आते या शहर से बाहर निकलने में कामयाब होने से कार्रवाई पर रूकावट आ जाती है।
आज ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा के दौरान पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि रायगढ़ शहर के हर चौक-चौराहों में लगी तीसरी आंख पर काम शुरू हो गया है, जिसमें बंद पड़े कैमरों को शुरू करने के साथ-साथ जहां नये कैमरों की जरूरत है, वहां नये कैमरे लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इस बार पुलिस ने अत्याधुनिक कैमरों को ज्यादा महत्व दिया है जिसके जरिये वे एप के जरिये त्रिनेत्र एप से जोड़ा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस एप से जोडऩे का फायदा यह मिलेगा कि 24 घंटे एप के माध्यम से शहर के कई कैमरों की जद की निगरानी लगातार रखी जाएगी। इतना ही नहीं हर समय एप के माध्यम से अपडेट भी मिलता रहेगा।
एक चर्चा के दौरान उन्होंने इस बात को माना कि बीते कई महीनों से शहर के चौक-चौराहों के अलावा अन्य जगहों के सीसीटीवी जो लगाये गए थे, वह खराब पड़े हैं, जिसका फायदा बड़ी चोरी या अन्य वारदात के समय अपराधियों को मिल जाता था, लेकिन अब हर एंगल से तीसरी आंख को त्रिनेत्र से जोडऩे के अलावा एक विशेष एजेंसी को इसका काम सौंपा गया है ताकि समय-समय पर इनकी सुधार होनें के अलावा हर बार नजर रखने में कामयाबी मिले।
दुकानदारों को की जा रही अपील
इस पूरी चर्चा में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने यह भी बताया कि शहर के हर थानेदार दुकानदारों से भी अपील कर रहे हैं वे अपनी दुकानों के बाहर निगरानी के लिये सीसीटीवी कैमरे जरूर लगायें जिससे वे अपनी दुकान की जद में आने वाली सडक़ों को कवर कर सकें। इस कवायद के पीछे उनका यह तर्क था कि कई बार चोरी या अन्य घटना की जांच करने के लिये ये सीसीटीवी कैमरे काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इतना ही नही दुकान के बाहर लगे कैमरे दुकानदार को भी सुरक्षा का एहसास कराते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 फरवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष जी आर चंद्रा, जिला शाखा अध्यक्ष संतोष पाण्डेय संरक्षक शेख कलीमुल्लाह ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ प्रदेश के कर्मचारियों के लंबित मांगों के लिए सतत प्रयत्नशील रहा है।
विगत 17 जनवरी को केंद्र के समान राज्य के कर्मचारी एवं पेंशनरों को महंगाई भत्ता सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश के सभी जिलों मुख्य मंत्री एवं मुख्य सचिव को कलेक्टरो के माध्यम से भोजनावकाश में ज्ञापन सौपा गया था. उन्होंने कहा कि चुनाव के पूर्व घोषणा पत्र (मोदी गारंटी) में किए गए वादों के अनुरूप सरकार गठन के 1 वर्ष के पश्चात भी उचित निर्णय लेकर लागू नहीं किए जाने से प्रदेश की कर्मचारियों में हताशा एवं आक्रोश व्याप्त है।
कर्मचारी पेंशनरो के जायज मांग को लेकर 17 जनवरी 12 सूत्री मांगों जिसमें प्रमुख रूप से केंद्र के समान महंगाई भत्ता, चार स्तरीय वेतनमान, 300 दिनों का अर्जित अवकाश, सभी संवर्ग के कर्मचारियों के वेतन विसंगति दूर करने, लंबित पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने, संविदा, दैनिक, अनियमित कर्मचारियों के रिक्त पदों को नियमित किए जाने तथा मध्य प्रदेश की भांति सेवा सुरक्षा, श्रम सम्मान निधि का भुगतान आदेश सभी विभागों में प्रदान किए जाने, अनुकंपा नियुक्ति के स्वीकृत पदों पर 10: का नियम शिथिल करने, संघो को विभाजित मध्य प्रदेश की भांति स्थाई मान्यता दिए जाने संबंधी मांग को शामिल कर प्रदेश व्यापी ज्ञापन की कार्यवाही की गई।
वर्तमान में छत्तीसगढ़ में ट्रिपल इंजन सरकार का गठन हो चुका है तथा मोदी गारंटी के तहत महिला,किसान सहित विभिन्न संवर्गों के लिए जनहित में आदेश जारी किए जा रहे हैं ऐसी स्थिति में सरकार के रीढ माने जाने वाले अधिकारीध् कर्मचारियों के मांगों को बजट में शामिल करने की मांग संघ द्वारा की गई है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश छत्तीसगढ़ शासकीय कर्मचारी संघ प्रांतीय सचिव जेम्स वर्गीस, नरेंद्र पर्वत, आशीष शर्मा जिला शाखा रायगढ़ के संयोजक शेख कलीमुल्लाह, गोपाल नायक दभीनव कुमार सिंह जिला शाखा अध्यक्ष संतोष पांडे कार्यकारी अध्यक्ष संजीव सेठी, प्रांतीय सचिव जेम्स वर्गिस, नरेंद्र पर्वत, आशीष शर्मा संभागीय उपाध्यक्ष सुरेन्द्र भाटिया, जिला सचिव विनोद षडग़ी, एल बी एस जाटवर सहित जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने प्रांतीय मांग का समर्थन करते हुए आशा व्यक्त किया कि विष्णु देव सरकार द्वारा कर्मचारी हितो संबधित मांगो के लिये बजट मे प्रावधान सुनिश्चित किया जायेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 फरवरी। महाशिवरात्रि पर रायगढ़ के मां बिहार कॉलोनी में भव्य शिवलिंग की स्थापना कर शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में रायगढ़ नगरनिगम के नवनिर्वाचित महापौर जीवर्धन चौहान भी शामिल हुए।
महाशिवरात्रि पर मुख्य पुजारी पंडित रवि भूषण शास्त्री ने मंदिर में पूजा अर्चना कर शिवलिंग की स्थापना की। इस दौरान मंदिर परिसर में मुख्य यजमान किशोर प्रधान सपरिवार मौजूद रहे। उनके अलावा मनोज पटेल सपरिवार और प्रहलाद देवांगन सपरिवार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रायगढ़ के नवनिर्वाचित महापौर जीवर्धन चौहान शामिल हुए, उनके साथ में समाज सेवी प्रदीप श्रृंगी, स्वयं सेवक संघ से मिश्र और संघ के प्रचार विभाग से ऋषिकांत पांडे ,प्रहलाद देवांगन,अमित सोनी,,मनोज ,हेमन्त कुमार, केडी महंत,मारू ,जय ,गौतम यादव,रूपधर गुप्ता,मनीष पटेल,मुकेश नायक,धरम, अंजय ,विनोद,डॉ. अनिल तिर्की , सुशांत नाथ,हृषिकेश पांडे ,सुरेंद्र साहू राजाराम राजेश कुमार, सुधाकर भारती,नरेंद्र सिदार,सरोज पटेल,संतोष गुप्ता,विजय,और चंदन सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में भजन गायक प्रेम लाल चैहान मानस मंडल द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।
महिलाओं द्वारा भजन और नृत्य का प्रदर्शन के साथ ही राज्ञांश महंत द्वारा गणपति की वंदना की गई। इनके अलावा रौनक बरेठ द्वारा शिव तांडव प्रस्तुत किया गया , कु पार्थवी शर्मा ने गणेश वन्दना में नृत्य प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में पुष्पा बरेठ, सरोजनी बरेठ , किरण महंत, सरिता नायक ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किए । भगवान शिव जी की अधिवास , अभिशेष एवं महाआरती की गई । महापौर श्री चैहान ने भगवान शिव जी पूजा अर्चना कर कॉलोनी परिवार एवं जिला वासियों के लिए मंगल कामना की।
रायगढ़, 27 फरवरी। मोबाईल रिपयेरिंग दुकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए हजारों रूपयों का सामान चोरी कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त की रिपोर्ट के बाद पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त मामला खरसिया चौकी क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक खरसिया क्षेत्र के हमालपारा निवासी विवेक गुप्ता ने खरसिया चैकी में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि नगर पालिका द्वारा आबंटित दुकान नं. 56 में वह मोबाईल रिपयेरिंग दुकान का संचालन करता है। पीडि़त ने बताया कि 19 फरवरी की रात 8 बजे वह दुकान बंद करके अपने घर चला गया था, 21 एवं 22 फरवरी को वह बाहर गया हुआ था इस दौरान उसका दुकान बंद था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़ 27 फरवरी। शहर की बेटी आभा कुजूर ने महिला बॉडी बिल्डिंग में राष्ट्रीय स्तर के एक प्रतियोगिता में सबको पछाडक़र विजेता बनी है। आभा 3 साल से बॉडी बिल्डिंग स्पोर्ट्स में है और अब तक ऐसी कई प्रतियोगिता जीत चुकी हंै। इस बार इसने पहला स्थान बनाया है।
महिला बॉडी बिल्डिंग की इस प्रतियोगिता का आयोजन पुणे के गा दी मधुलकर नाट्य गुरु ऑडिटोरियम में किया गया था। जिसके आयोजक फिटनेस क्लब था। इस आयोजन के प्रायोजक नरेश सूर्या क्लासिक थे।
इस प्रतियोगिता में 21 राज्य की महिलाओं ने भाग लिया था, जिसमें छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व आभा कुजूर ने किया था जिसमें उन्हें प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
आभा को जहां इस प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैंपियन घोषित किया गया, वहीं फस्र्ट रनर अप महाराष्ट्र की प्रतिमा कांबले रहीं।
आभा के इस बड़ी सफलता में उसके कोच सुमित इजारदार की भूमिका काफी अहम है। आभा ने बताया कि उनके संरक्षण में बॉडी बिल्डिंग से संबंधित काफी बारीकियां और तैयारियों के बारे में बताया, जिससे इस प्रतियोगिता को जीतने में काफी अहम भूमिका रही। आभा ने अपने फिटनेस के अलावा खानपान पर भी काफी ध्यान दिया और अंतत: उसने ओवरऑल चैंपियन का रंग हासिल किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपा सप्रे थे, वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर जाह्नवी पांडव, नरेश सूर्या आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के आयोजक भी नरेश सूर्या ही थे।
गूंजे हर-हर महादेव के जयकारे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 फरवरी। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर रायगढ़ शहर के सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, शिवालयों में श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के साथ ही मन्नतें मांगते देखते गए।
महाशिवरात्रि पर रायगढ़ जिले में भक्ति और श्रद्धा का माहौल बना रहा। शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती रही। जल, दूध, बेलपत्र और धतूरा अर्पित कर श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। पूरे शहर के शिवालयों में ‘’हर-हर महादेव’ और ‘बम-बम भोले’ के जयघोष गूंजते रहे । गौरी शंकर मंदिर, भरत कूप मंदिर, निकले महादेव मंदिर, सत्यनारायण बाबा धाम मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर सहित शहर के अन्य शिवालयों में विशेष पूजा-अर्चना की गई।
गौरी शंकर मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं, वहीं महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आए। भरत कूप शिव मंदिर और सत्यनारायण बाबा धाम मंदिर में भी शिव भक्तों की भीड़ लगी रही।
शहर के विभिन्न मंदिरों में भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया गया। कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन भी किया गया। शिवरात्रि की इस भव्य रात में भक्त भगवान शिव की पूजा-अर्चना और रात्रि जागरण कर उनकी कृपा प्राप्त करने में लीन रहे। उत्साह और श्रद्धा के इस माहौल में रायगढ़ शिवमय हो गया है।
महाशिवरात्रि हिंदुओं का एक धार्मिक पर्व है, पुराणों के अनुसार इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी, महाशिवरात्रि हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, भगवान शिव की कृपा और आशीर्वाद पाने के लिए महाशिवरात्रि को बहुत खास माना गया है। महाशिवरात्रि के दिन भगवान शंकर की मूर्ति या शिवलिंग को पंचामृत से स्नान कराकर लोटे से जल चढ़ाया जाता है।
कहा जाता है कि शिवरात्रि के दिन सुबह से लेकर पूरी रात तक दीपक जलाने से शिव और पार्वती की कृपा प्रप्त होती है। माना जाता है कि इस दिन पुजा - पाठ करने से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है। साथ ही अविवाहितों को मनपसंद जीवनसाथी मिलता है। महाशिवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालु व्रत भी रखते हैं, इस दिन शिवालय जाकर शिवलिंग पर गंगाजल और गाय का दूध अर्पित करने से कल्याण होता है। कई स्थानों पर इस दिन भगवान शिव पर ध्यान और शिव मंदिरों में पूरी रात जागरण भी किया जाता है।
14 उद्योगों पर 10.51 लाख जुर्माना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 फरवरी। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में जिले में कच्चे माल, उत्पाद, अपशिष्ट परिवहन करने वाले वाहनों के द्वारा नियमों के पालन की जांच हेतु संयुक्त जांच दल गठित की गई है जिनके माध्यम से लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में गत दिवस संयुक्त दल द्वारा जांच करने पर विभिन्न वाहनों पर परिवहन नियमों के उल्लंघन करते पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए 14 उद्योगों पर 10 लाख 51 हजार 850 रूपये की पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति अधिरोपित की गई है।
क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी अंकुर साहू ने बताया कि कच्चे माल, उत्पाद, अपशिष्ट परिवहन करने वाले वाहनों का उपयुक्त प्रकार से कव्हर्ड किये जाने बाबत् स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर पालन की जांच करने हेतु गठित जिला स्तरीय जांच कमेटी द्वारा 15 से 21 फरवरी 2025 को रायगढ़ के चन्द्रपुर, कोडातराई, हमीरपुर, ढिमरापुर, तमनार, घरघोड़ा, पलगढ़ा सहित विभिन्न स्थानों पर परिवहनकर्ता वाहनों की सघन जांच की गई।
पर्यावरण विभाग रायगढ़ द्वारा क्षतिग्रस्त वाहन द्वारा परिवहन करने, ट्रॉली में 05 से.मी. फ्री बोर्ड स्पेस नहीं होने, संबंधित नोडल का नाम वाहन पर नहीं होने एवं समुचित रूप से तारपोलिन से ढके बिना, कच्चे माल, उत्पाद,अपशिष्ट परिवहन करने पर पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति अधिरोपित की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 फरवरी। ब्लैक डायमंड कंपनी द्वारा छर्राटांगर के डोकरबुड़ा में प्रस्तावित बारूद प्लांट के विरोध में सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने घरघोड़ा एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। ग्रामीण चार घंटे तक एसडीएम के इंतजार में बैठे रहे, लेकिन कोई प्रशासनिक अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं पहुंचा। इससे नाराज ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आक्रोश जताया।
इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं, जिन्होंने प्रशासन की बेरुखी पर नाराजगी जाहिर की। ग्रामीणों का आरोप है कि ज्ञापन सौंपने पहुंचे लोगों के साथ दुव्र्यवहार किया गया, जिससे माहौल और ज्यादा तनावपूर्ण हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि बारूद प्लांट से क्षेत्र का पर्यावरण दूषित होगा और इसका सीधा असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस परियोजना को तत्काल रद्द किया जाए।
गांववालों का कहना है कि जब वे अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे, तो कम से कम कोई अधिकारी उनकी बात सुनने के लिए मौजूद होना चाहिए था। लेकिन प्रशासन की बेरुखी से ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया है।
रायगढ़, 26 फरवरी। मंगलवार की सुबह घरघोड़ा क्षेत्र में फ्लाई एश डस्ट से भरी ट्रेलर की चपेट से बाईक सवार युवक की मौत होने हो गई। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी अनुसार फ्लाई एश डस्ट से भरी ट्रेलर सुबह करीब 9 बजे घरघोड़ा से धरमजयगढ़ की तरफ जा रही थी। ट्रेलर कुडूमकेला बस्ती से आगे डुमरपाली के पास बाईक सवार को ठोकर मार दी।
हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने देखा तो पूसल्दा गाँव का पिंटू नाम का युवक जो बाईक में था उसकी मौत हो गई थी। मौके पर गुस्साए ग्रामीण ने ड्राइवर को उतारकर जमकर ठुकाई कर दी और सडक़ पर जाम लगा दिया है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा मृतक युवक के परिजनों को तत्कालिक सहायता राशि देने के बाद ही आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया।