रायगढ़
कमिश्नर ने एफडीआई राशि को राजसात करने के दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 दिसंबर। निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय द्वारा शहर में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए लगातार निरीक्षण करने के साथ इंजीनियर्स ठेकेदार की बैठक लेकर कार्य प्रगति की समीक्षा की जा रही जा रही है। इसी क्रम में टेंडर लेकर कार्य नहीं करने पर बुधवार को वेस्ट मैनेजमेंट अंतर्गत एवं निर्माण कार्य के अंतर्गत एक एक ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया। इस दौरान ठेकेदारों द्वारा टेंडर प्राप्त करने के एवज में जमा किए गए एफडीआई को राजसात करने के निर्देश दिए गए।
सीजी वेस्टेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर के पास प्लास्टिक वेस्ट थ्रेडर यूनिट, हाइड्रोलिक वेल्डिंग यूनिट, ट्रामेल यूनिट, इंसीनरेशन यूनिट सामग्री प्रदाय एवं स्थापित करने का कार्य लिया गया था। यह पूरा कार्य एक करोड़ 69 लाख की लागत से ज्यादा राशि का था। बार-बार नोटिस जारी करने के बाद भी उक्त फर्म द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट के उक्त सामग्रियों की सप्लाई नहीं की गई न ही यूनिट स्थापित की गई।
इसी तरह बालाजी कंस्ट्रक्शन द्वारा कृष्णा वाटिका में 50 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण का कार्य लिया गया था। निविदा मिलने के उपरांत निगम प्रशासन द्वारा ठेकेदार को पत्र जारी कर अनुबंध करने एवं कार्य शुरू करने के लिए कहा गया, लेकिन उक्त ठेकेदार द्वारा कार्य शुरू नहीं किया गया। इसे देखते हुए आज कमिश्नर द्वारा सीजी वेस्टेज प्राइवेट लिमिटेड रायपुर एवं बालाजी कंस्ट्रक्शन रायगढ़ के एफडीआर की राशि को राजसात करते हुए 1 साल के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया।
गुणवत्ता से समझौता नहीं
कमिश्नर ने स्पष्ट कहा कि शहर में विकास कार्यों की समय सीमा एवं गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो भी ठेकेदार काम में लापरवाही करेगा या मानक के विपरीत कार्य करेगा, उनके खिलाफ इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान निगम के अंतर्गत कार्य करने वाले सभी ठेकेदारों को कार्य समय सीमा में पूर्ण करने, गुणवत्ता और मानक का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने, अपशिष्ट प्रबंधन, सुरक्षा और तकनीकी दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करने एवं संबंधित इंजीनियर्स को सतत रूप से कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।


