रायगढ़

एनटीपीसी लारा ने स्कूल, आंगनबाड़ी, अस्पताल व पब्लिक प्लेस में किया डस्टबिन वितरित
10-Dec-2025 10:22 PM
एनटीपीसी लारा ने स्कूल, आंगनबाड़ी, अस्पताल व पब्लिक प्लेस में किया डस्टबिन वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 दिसंबर।
समुदाय की साफ और सफाई को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए एनटीपीसी लारा ने विगत 9 दिसम्बर को एक असरदार सफाई पहल शुरू की। इसमें सरकारी स्कूलों, आंगनबाडिय़ों, लोकल हॉस्पिटल और खास पब्लिक जगहों पर डस्टबिन बांटे गए। यह सीएसआर एक्टिविटी एनटीपीसी के साफ और ज्यादा जिम्मेदार रहने वाले माहौल को बढ़ावा देने के गहरे कमिटमेंट को दिखाती है।
यह इवेंट केशव चंद्र सिंघा रॉय जीएम की प्रेरणा देने वाली मौजूदगी में हुआ। उनकी लीडरशिप ने मिलकर काम करने का माहौल बनाया। प्रोग्राम में स्कूल टीचर, आंगनबाड़ी वर्कर, हॉस्पिटल स्टाफ और कम्युनिटी के लोगों ने हिस्सा लिया, सभी ने मिलकर सफाई और सही वेस्ट मैनेजमेंट की अपील की।
सिंघा रॉय ने सभी से सफाई का एंबेसडर बनने की अपील करते हुए कम्युनिटी को याद दिलाई कि छोटे कदम भी बड़े बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने देश के मिशन स्वच्छ भारत, विकसित भारत के साथ एनटीपीसी लारा के जुड़ाव को दोहराया और दिए गए डस्टबिन के लगातार एवं सोच-समझकर इस्तेमाल की अहमियत पर जोर दिया। यह पहल न केवल स्थानीय सफाई सुविधाओं को बेहतर बनाती है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सस्टेनेबल कम्युनिटी डेवलपमेंट में एक ड्राइविंग फोर्स के रूप में एनटीपीसी लारा की भूमिका को भी मजबूत करती है।


अन्य पोस्ट