छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 अप्रैल। राजिम क्षेत्र के किसानों ने गर्मी सीजन में धान की फसल लगाई है। कई किसानों ने पानी की किल्लत को देखते हुए अपने खेतों में हरूना धान लगाए है, जिनके खेतों में धान के पौधों से बालियां लहलहा रही है। खेतों में लहलहाते धान की लंबी बालियां देखकर ऐसे किसानों के चेहरे खिल गए हैं। हरूना धान लगाने वाले किसान भारी उत्पादन की संभावना जाहिर कर रहे हैं और समय पर धान फसल तैयार होने से अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद में हैं।
बीमारी से परेशान
देर से बोनी करने वाले किसानों का फसल आने में थोड़ा समय लगेगा। ऐसे किसान इन दिनों बीमारियों से निजात पाने के लिए कीटनाशक का छिडक़ांव कर रहे हैं। अंचल के गांव बोरसी, किरवई, बकली, बेलटुकरी, बासिन, फिंगेश्वर, कोपरा, पांडुका, भेंड्री, उड़ेनी, नवागांव समेत अन्य गांव में बड़े पैमाने पर फसल ली जा रही है। फसल लेने वाले में कई सुविधा संपन्न भी है, जो नलकूप, कुआं बोर से फसल की सिंचाई करते हैं। किसानों का कहना है कि इस बार तनाछेदक, माहू की शिकायत ज्यादा है। अब तक दो से तीन बाद कीटनाशक का छिडक़ांव कर चुके हैं। वैसे गर्मी में बीमारियां कम होती है, लेकिन इस साल बेमौसम बारिश, बदली के कारण कीटव्याधि की शिकायत अधिक रही। अगर मौसम अच्छा रहा तो इस बार उत्पादन अच्छा मिलेगा। हरुना किस्म की धान तो लगभग तैयार हो गई है। अपै्रल माह के अंत में कटाई शुरु हो जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 19 अप्रैल। जिले के 82 धान उपार्जन केंद्रों में से 66 उपार्जन केंद्रों द्वारा अब तक सुखत लाया जा चुका है, जिसके चलते धान उपार्जन समितियों से शीघ्र उठाव के कारण गत वर्ष की अपेक्षा इसवर्ष सुखत शून्य रहा।
जिला खदय अधिकारी जे जे नायक से मिली जानकारी अनुसार इस वर्ष कुल 331515 मैट्रिक टन धान की कुल खरीदी हुई थी, जिसमें से अब तक 331005 मैट्रिक टन धान का उठाव समितियों से हो चुका है। जिले के संग्रहण केंद्र कुण्डेल भांठा में लगभग 29000 मैट्रिक टन धान निराकरण हेतु संग्रहित है।
जिले के 82 धान उपार्जन केंद्रों में से 66 उपार्जन केंद्रों द्वारा अब तक सुखत लाया जा चुका है इन केंद्रों से क्रय किए गए पुरे धान को मिलर एवं संग्रहण केंद्र में भेजा जा चुका है। आज की वतर्मान स्थिति में जिले के सिर्फ16 उपार्जन केंद्रों में 510 मेट्रिक टन धान परिवहन हेतु शेष है। इस वर्ष कुल 331515 मैट्रिक टन धान की कुल खरीदी हुई थी जिसमे से अब तक 331005 मैट्रिक टन धान का उठाव समितियों से हो चुका है। संग्रहण केंद्र कुंडल भांठा में लगभग 29000 मैट्रिक टन धान निराकरण हेतु संग्रहित है।
वही बीते वर्ष जिले के 76 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से 323584 मैट्रिक टन धान खरीदी किया गया था जिसमें से 3 केंद्रों को छोडक़र बाकी सभी में क्रय किए गए धान में 7277 मैट्रिक टन धान (2.5 फीसदी) सुखत आया था इस वर्ष धान समितियों से शीघ्र उठाव होने के कारण सुखत शून्य रहा।
राजिम, 19 अप्रैल। ग्राम सेम्हरतरा में श्री हनुमान जी जन्मोत्सव में ग्राम विकास समिति के तत्वावधान में विभिन्न धार्मिक आयोजन किया गया। जिसमें सभी ग्राम वासियो ने मिल कर बारी-बारी से लगातार 24 घण्टे हनुमान चालीसा पाठ किया। तत्पश्चात हवन पूजा कर खीर पुड़ी प्रसाद वितरण किया गया।
साथ ही छत्तीसगढ़ के बहुत ही सुरमई रामायण टीम सुकन्या बालिका मानस मंडली ग्राम पातोरी का मंचिय आयोजन में एक दृष्टिहीन बालिका ने अपने आवाज का जादू बिखेरा। छत्तीसगढ़ के बहुत ही ख्याति प्राप्त लोक गायक फागु तराक के श्रीकरपुरेश्ववर मानस मंडली ग्राम कोपरा का बहुत ही सफल आयोजन हुआ।
लोक गायक फागु तराक को सुनने ग्राम वासियो ने देर रात्रि तक समा बांधे बैठे रहे। आयोजक ग्राम विकास समिति के संरक्षक पूर्व जिला पंचायत सदस्य कोमल साहू व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, सुंदर साहू, नीरा बाई साहू, नारायण साहू, किशोर साहू, हरीश साहू बिसाहू राम साहू प्रकाश साहू का सम्मान किया।
जिसमें योगेश्वर साहू, महावीर साहू, बंशी साहू, लखनसाहू, भीम नागरची, कृष्णा साहू, ढेलू साहू, रमेश साहू, दिलीप साहू, कमलेश साहू, इंद्रजीत साहू, शंकर साहू, खुमान, शिक्षक राधे साहू, शिक्षक रेखु साहू, मनोहर साहू, आसाराम, धनेंद्र,पप्पू, राहुल एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
कचना धुरवा गोंडवाना समाज भवन के लिए 1 करोड़ 7 लाख की घोषणा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा /गरियाबंद, 18 अप्रैल। जिला अंतर्गत छुरा विकासखंड के ग्राम बोडराबांधा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अखिल भारतीय गौड् समाज महा अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। केंद्रीय समिति बिंद्रानवागढ़ अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में आदिम जाति कल्याण मंत्री प्रेमसाय टेकाम, कांकेर विधायक एवं आदिवासी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिशुपाल सोरी, संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी, अंतागढ़ विधायक अनूप नाग, राजिम विधायक अमितेष शुक्ल, पूर्व विधायक ओंकार शाह एवं समाज के प्रमुख पदाधिकारी एवं बडी संख्या में समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आदिवासी समाज के देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर समाज की खुशहाली की कामना की ।
महाधिवेशन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासी समाज के विकास और उनके हितों के सरंक्षण के लिए संकल्पित है। राज्य के 32 प्रतिशत आदिवासी समाज के लिये कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने लघु वनोपज का दायरा 7 से बढ़ाकर 65 प्रकार कर दिया है। अब कोदो कुटकी रागी का समर्थन मूल्य भी बढ़ा दिया गया है। समर्थन मूल्य से कम में महुआ या कोई भी लघु वनोपज नहीं बेचना है । उन्होंने कहा कि जिले में तीन स्थानों पर फूड पार्क स्थापित किया जा रहा है।इससे वैल्यू एडिशन में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि 1 मई को भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत भूमिहीन मजदूरों को 7 हजार रुपये दी जाएगी। गोधन न्याय योजना से अब पेंट और बिजली बनाने का कार्य किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में 21 हजार आदिवासियों को वन अधिकार पत्र दिया गया है ।उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य लोगों के जेव में पैसा आये और वे समृद्ध बने। उन्होंने कहा कि सरकार पेशा कानून लागू करने के लिये ड्राफ्ट का अध्ययन कर रही है। इस कानून के लागू होने से गैर आदिवासी समाज को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने समाज की मांग पर कचना धुर्वा गोंडवाना समाज भवन के लिए एक करोड़ सात लाख 7हजार देने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने स्थानीय स्तर के समस्याओं के लिए कलेक्टर को निर्देशित किया है। वहीं राज्य स्तर के समस्याओं के लिए उसे राज्य शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं।
राजिम विधायक अमितेष शुक्ल ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के लिए विकास आवश्यक है। सडक़,बिजली और सिंचाई के विकास से हर समाज का विकास सुनिश्चित होता है। इसी धयेय को लेकर मुख्यमंत्री विकास को गति दे रहे हैं।उन्होंने अमात गोंड समाज भवन के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 18 अप्रैल। प्रदेश की ख्यातिलब्ध साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा गरियाबन्द जिले के सहायक जनसम्पर्क अधिकारी पोषण कुमार साहू को विभूति अलंकरण समारोह में सम्मनित किया गया है।
शनिवार को राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित वृंदावन हाल में प्रदेश स्तरीय विभूति अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केबिनेट मंत्री सत्यनारायण शर्मा, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी व पूर्व कलेक्टर सीएस डेहरे, वक्ता मंच के राजेश पराते, शुभम साहू एवं राज्य के अनेक जिलों के साहित्यकार, कलाकार, लेखक, पत्रकार ,सामजिक संस्थान एवं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विभूति मौजूद थे।
गरियाबन्द जिले के सहायक जनसंपर्क अधिकारी पोषण साहू को यह सम्मान उनके साहित्यिक गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता और योगदान के लिए प्रदान किया गया है। शासकीय दायित्वों के अलावा उनकी रचनात्मक भूमिका के लिए प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया है।
उन्होंने बताया कि उनकी ‘‘आजकल’’ नामक प्रथम कविता संग्रह वर्ष 2005 में प्रकाशित हो चुकी है। वे लगातार पत्र पत्रिकाओं और सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक जागरुकता एवं मानवीय सवेंदनाओं पर लिखते रहते हैं। इस अवसर पर राजिम अंचल के साहित्यिक गतिविधियों से जुड़े व्यक्तित्व रामेश्वर साहू रंगीला, गजल गायक मोहनलाल मानिकपुरी, मकसूदन राम साहू बरीवाला, डॉ रमेश कुमार सोनसायटी को भी सम्मानित किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 अप्रैल। ग्राम पोड़ (चंपारण) निवासी टीआर वर्मा के पुत्र निखिल वर्मा का बीते दिनों निधन हो गया। रविवार को उनके गृह ग्राम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें परिजनों सहित जनप्रतिनिधि, समाज प्रमुख शामिल होकर श्रद्धांजलि दी। स्वर्गीय निखिल, पूर्व गृहमंत्री के निजी सहायक रहे भाजपा शिक्षा प्रकोष्ट के जिला संयोजक टीआर वर्मा के पुत्र थे। वे दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे, इसी बीच उनकी तबीयत बिगड़ गई दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया।
रविवार को ग्राम पोड़ में श्रद्धांजलि सभा में महासमुंद के पूर्व सांसद एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदूलाल साहू, भाजपा किसान मोर्चा के युधिष्ठिर चंद्राकर, भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण के पूर्व अध्यक्ष एवं रेलवे सलाहकार बोर्ड के मेंबर डॉ. गुलाब टिकरिया, भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष अभिनेष कश्यप, श्याम नारंग, मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, जनपद सदस्य किरण गिलहरें, प्रदेश साहू संघ के प्रदेश पदाधिकारी प्रवीण साहू, शोभाराम साहू चम्पारण, डॉ लीलाराम साहू नवापारा, यशवंत साहू नवागाव, हृदयराम साहू, हेमंत चंद्राकर, साधना सौरज, अन्नपूर्णा देवांगन, धनमती साहू, किरण सोनी, भोलाराम चक्रधारी, कुर्मी चंद्राकर समाज से भगवती चंद्राकर, हेमा चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में अंचल के जनप्रतिनिधि, सामाजिक गण उपस्थित होकर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।
मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज चंदखुरी राज का अधिवेशन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 अप्रैल। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार दोपहर अभनपुर के ग्राम टीला पहुंचे। मुख्यमंत्री यहां छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज चंदखुरी राज के 76वें वार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे। इस अवसर पर उन्होंने अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू की मांग पर क्षेत्र के विकास के लिए अनेक सौगातें दी।
मुख्यमंत्री ने मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के सामाजिक भवन के लिए 20 लाख रुपये की मंजूरी दी। उन्होंने टीला-हथखोज सडक़ पर महानदी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण की घोषणा करते हुए कहा कि इसके लिए प्राक्कलन तैयार कर इसे अगले बजट में शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि चंपारण को रामवन गमन पथ सर्किट में शामिल किया जायेगा। चंपारण के विकास के लिए योजना बनाई जाएगी। कौशल्या माता के जन्म की सही तिथि का पता लगाकर आने वाले समय में कौशल्या माता जन्म उत्सव मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री बघेल ने खुषी जाहिर करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का संगठन अब और ज्यादा मजबूत हो रहा है। सभी के प्रयास से सामाजिक जागरूकता बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि खेती किसानी, पढ़ाई-लिखाई, डॉक्टरी-इंजीनियरिंग से लेकर व्यापार या राजनीति हर क्षेत्र में समाज के लोगों ने बढ़-चढक़र अपनी भागीदारी निभायी है, और अब छत्तीसगढ़ निर्माण से लेकर नवा छत्तीसगढ़ गढऩे तक छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के लोग अग्रिम पंक्ति में सक्रिय होकर माटी की सेवा कर रहे हैं।
श्री बघेल ने कहा कि गोधन न्याय योजना की शुरुआत दो रुपए किलो में गोबर खरीदकर जैविक खाद बनाने से हुई थी, लेकिन अब बिजली उत्पादन, प्राकृतिक पेंट के निर्माण से लेकर गो-काष्ठ बनाने तक का काम इसी योजना में हो रहा है। गोधन न्याय योजना का लाभ 2 लाख से ज्यादा लोग उठा रहे हैं, इनमें लगभग आधी संख्या माताओं और बहनों की है। इस योजना से महिला सशक्तीकरण का लक्ष्य भी हासिल कर रहे हैं। तेल मिल, दाल मिल, राइस मिल की स्थापना का कार्य भी इसी योजना में किया जा रहा है। गोधन की सेवा और संरक्षण के साथ-साथ कृषि लागत में कमी लाने, पर्यावरण को बेहतर बनाने, किसानों की आय में बढ़ोतरी करने के साथ इस योजना से लाखों लोगों को रोजगार भी मिला है।
हिंदी माध्यम के 32 नए आत्मानंद स्कूल भी खुलेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना के अंतर्गत 172 स्कूल स्थापित करने के बाद अब हिंदी माध्यम के 32 स्वामी आत्मानंद विद्यालय आरंभ करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में स्वामी आत्मानंद स्कूलों की प्रत्येक कक्षा में प्रवेश संख्या 40 से बढ़ाकर 50 करने की घोषणा की है। इससे अब और भी बड़ी संख्या में छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते तीन साल हमने छत्तीसगढ़ में विकास की नींव स्थापित करने का काम किया है। अब उस नींव पर इमारत आकार लेने लगी है। आने वाले समय में हम अपने सपनों के अनुरूप गौरवशाली छत्तीसगढ़ का निर्माण करेंगे।
इस सामाजिक अधिवेशन में मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा, विधायक अभनपुर धनेंद्र साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष रायपुर श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मती किरणमयी नायक, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, देवनन्दनी साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत अभनपुर, धनराज मध्यानी अध्यक्ष नगरपालिका गोबरा नवापारा, चंद्रहास साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण,जीत सिंह, गिरधारी साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी नवापारा ग्रामीण, सौरव शर्मा, अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी नवापारा, भागवत साहू सरपंच नवागाव ल, नीमा निमेकर जनपद सदस्य,अवध साहू, रामसेवक साहू, विमल पटेल सहित बड़ी संख्या में मनवा कुर्मी समाज के लोग मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने अधिवेशन में सबसे पहले छत्रपति शिवाजी महाराज, सरदार वल्लभ भाई पटेल, स्वामी आत्मानंद महाराज, डॉ. खूबचंद बघेल सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 17 अप्रैल। खैरागढ़ विधानसभा के उप चुनावों में कांग्रेस की शानदार जीत के परिणाम आते ही शनिवार शाम को पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष आबिद ढेबर एवं पार्षद रितिक सिन्हा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तिरंगा चौक पर जमकर आतिशबाजी, ढोल-नगाड़ों के साथ पार्टी कार्यकर्ता ने एक-दूसरे मिठाइयां खिला जीत की खुशियां मनाई।
भाजपा को मिली करारी हार पर जिला कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने एक दूसरे के गले मिलकर हर्ष जताया। कार्यकर्ताओं ने तिरंगा चौक में पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
खैरागढ़ उप चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर एक बार फिर जनता ने कांग्रेस की सरकार और उनकी नीतियों पर विश्वास जताते हुए भारी समर्थन दिया है।
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में चल रहे विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। जिले में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने चुनावी बाजी जीत ली है। भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल को 20 हजार से अधिक मतों से हरा दिया है।
पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आबिद ढेबर ने कहा कि खैरागढ़ उपचुनाव में मिली जीत के बाद अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 71 विधायक हो गए. चुनाव परिणाम के बाद छग की जनता ने एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भरोसा दिखाया है, खैरागढ़! के जीत के बाद अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 71 विधायक हुए. 20 हजार से अधिक वोट से यह जीत हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनहितैषी नीतियों पर जनता के विश्वास एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के कुशल नेतृत्व की जीत है। मै आप सबको बधाई देता हूँ।
पार्षद रितिक सिन्हा ने कहा भूपेश कका है तो भरोसा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के उपचुनाव में कांग्रेस की शानदार विजय यशस्वी मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व और पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों के प्रति अटूट विश्वास का प्रतीक हैं। हमारे मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व के कारण ही यह सब हो सका है। यह उनकी मेहनत का नतीजा है यह जीत। इससे साफ हो गया है कि लोगों की पंसद कांग्रेस पार्टी थी है और रहेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 16 अप्रैल। विधायक धनेन्द्र साहू ने गोबरा नवापारा के गंज रोड, सदर मार्ग, चांदी चौक पहुँच कर बड़ी संख्या में लोगों को डिजिटल सदस्यता अभियान में जोड़ा, साथ ही कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने की बात सभी सदस्यों और उपस्थित लोगों से कही।
सदस्यता अभियान के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे, जिसमें नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी ब्लाक अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, पुर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, सचिव जिला कांग्रेस व एल्डरमैन रामा यादव, पार्षद अजय साहू, हेमन्त साहनी,अनूप खरे,मंगराज सोनकर, निर्माण यादव, तरुण कंसारी, राकेश सोनकर, टिकेश्वर गिलहरे, राजा चावला,दीपाली राजपूत,अर्जुन साहू, फागु देवांगन ,सत्तार भाई, महबूब चांगल,सुरेश जगवानी, अशोक गोलछा, ऋषभ चंद बोथरा, राजू बोथरा,नारायण जगवानी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16 अप्रैल। भारत वर्ष का एकमात्र आदर्श उदाहरण नवापारा का सकल जैन समाज हैं। महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर यहां की परंपरा में एक साल शोभायात्रा सहित वात्सल्य भोजन का आयोजन श्री श्वेतांबर श्रीसंघ द्वारा तथा एक साल श्री दिगंबर जैन पंचायत कमेटी द्वारा किया जाता है। शेष अन्य सभी कार्यक्रम श्रृंखलाबद्ध धार्मिक आयोजनों सहित संपन्न होते हैं।
परंपरानुसार इस वर्ष जन्म कल्याणक का वरगोड़ा (रथयात्रा) श्री श्वेतांबर जैन मंदिर से निकला। नगर भ्रमण करते हुए सदर रोड, श्री दिगंबर जैन मंदिर, सुभाष चौक, बस स्टैंड स्थित पाश्र्वनाथ जिनालय, गंज रोड, महावीर चौक होते हुए वापस गांधी चौक स्थित श्वेतांबर मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत रू शोभायात्रा का जगह-जगह विभिन्न सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। प्रति वर्षानुसार श्री पूज्य सिंध पंचायत द्वारा गंज रोड में स्वागत किया गया, जिसमें पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूज्य सिंध पंचायत के अध्यक्ष अनिल जगवानी, राहेन्दो मल छाबड़ा, गोविंद राजपाल, टीकम दस साधवानी, आशीष कुमार साधवानी, जवाहर जीवनानी, संदीप धामेजानी, राजा धामेजानी,अशोक नागवानी, टेकचंद मेघवानी, राजेश छाबड़ा, अंकित मेघवानी सहित अन्य लोग शामिल हुए। शोभायात्रा के बाद स्वामी वात्सल्य भोज का आयोजन हुआ, जिसमें सभी लोगों ने प्रसादी ग्रहण किया।
महाआरती के बाद भजन
संध्या 7 बजे श्वेतांबर जैन मंदिर में महाआरती एवं पालन झुलाने का कार्यक्रम श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में एवं रात्रि 7.30 बजे भक्ति संध्या का कार्यक्रम श्री पाश्र्वनाथ जैन मंदिर, अरिहंत कॉलोनी में हुआ, जिसमें युवा संगीतकार आस्तिक जैन एवं टीम (चांदपुरा सागर) का कार्यक्रम हुआ।
शोभायात्रा में संतोष बोथरा, किशोर सिंघई, सुरित जैन, डॉ. राजेंद्र गदीया, शांति झाबक, हेमराज पारख, रमेश पहाडिय़ा, अशोक गंगवाल, संजय सिंघई, अम्बर सिंघई, सोनल जैन, प्रफुल्ल बोथरा, पर्यंक बोथरा, आदर्श जैन, मनोहर लाल सुमित कुमार पारख, नगर पालिका के सभापति अजय कोचर, वार्ड पार्षद मधु बाफना, तरुण बाफना, संजय बंगानी, सचिन बंगनी, संदीप पारख, विनोद जैन,रमेश रांवका, मनोज जैन, नितुल जैन, सौरभ जैन, आलोक पहाडिय़ा, अंजू पारख, सुनंदा जैन, चंदाबाई आनंद जैन, मधु ओम जैन सहित समाज के लोग शामिल थे।
नवापारा-राजिम, 16 अप्रैल। शासकीय हरिहर हायर सेकेण्डरी स्कूल में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। प्राचार्य संध्या शर्मा ने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत के मान सम्मान के पीछे संविधान का बहुत बड़ा हाथ है। डॉ. अम्बेडकर का देश के गौरवशाली संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
इस अवसर पर एफके दानी, महेशराम नेताम, शिवनंदन देवंागन, भुवन अवसरिया, अश्वनीकुमार साहू, विनोद साहनी, विजय गिलहरे, पुरानिक नेताम, कान्हा साहू सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 16 अप्रैल। अंबेडकर जयंती के अवसर पर युवा कांग्रेस की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रभारी एकता ठाकुर, राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी, प्रदेश महासचिव यशवंत साहू, जिला अध्यक्ष स्वप्निल मिश्रा, जिला महासचिव अनुभव जैन मौजूद रहे। इस दौरान बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जिसमें अभनपुर विधानसभा से किशोर साहू पारागांव को यूथ कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
किशोर साहू के अध्यक्ष नियुक्त होने पर मित्रों, शुभचिंतकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में नवापारा ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष गिरधारी साहू, सौरभ शर्मा, नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, जीत सिंह, चतुर जगत, संध्या राव, अजय कोचर, निर्माण यादव, सुनील जैन, रामा यादव, नवल किशोर जैन, गिरवर रात्रे आदि शामिल है।
नवापारा राजिम, 16 अप्रैल। स्थानीय चम्पारण चौक मे सर्व अनुसूचित जाति कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान मे गुरुवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 130 वी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक बजाज थे. अध्यक्षता पूर्व प्रधान पाठक व समाजसेवी रमेश साहनी ने किया . वही विशिष्ट अतिथि के रूप मे नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजेंद्र गदिया, पत्रकार श्यामकिशोर शर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल, पूर्व पार्षद परदेशी राम साहू, भाजपा मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव, प्रदेश भाजयुमो के विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन, पार्षद वार्ड क्र -3 मयाराम साहू, पार्षद वार्ड क्र -2 श्रीमती ओमकुमारी संजय साहू, वार्ड क्र -13 के पार्षद बाबी चावला, समाजसेवी मेलाराम डांडे, संतराम गजेंद्र व बोधन लाल मिर्धा थे. कार्यक्रम का शुभारंम अतिथियों द्वारा बाबा साहब के छायाचित्र पर पूजन अर्चन व माल्यार्पण के साथ हुआ.
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अशोक बजाज ने कहाकि भारत का संविधान दुनिया के सभी देशो के संविधान से उत्कृष्ट, लचीला, प्रभावी व सर्वस्पर्शी है. डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी संविधान सभा के अध्यक्ष थे. उन्होंने संविधान का निर्माण किया. यही संविधान हमें मौलिक अधिकार प्रदान करती है. जो हमारे आपके हितो की रक्षा करती है।
उन्होंने युक्रेन-रूस युद्ध का जिक्र करते हुए कहाकि आज दुनिया की निगाह भारत की ओर है. यही भारतीय संविधान की ताकत है. उन्होंने सभी लोगो को अम्बेडकर जयंती की बधाई दी. पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर को महान विभूति बताते हुए कहाकि आने वाली हर पीढ़ी अम्बेडकर और उनके योगदान को याद करेंगी।
उन्होंने अपने कार्यकाल मे बनाये गए चम्पारण चौक की अनोखी अम्बेडकर की प्रतिमा का जिक्र करते हुए कहाकि ऐसी प्रतिमा दिल्ली संसद मे ही देखने को मिलेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 16 अप्रैल। आज श्री कुलेश्वर मंदिर स्नान कुंड के ऊपर सोंढुर नदी एवं पैरी नदी के बीच टापू में एक अज्ञात युवक की लाश मिली। दोपहर 2 बजे समाचार लिखे जाने तक अज्ञात शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पुलिस थाना मगरलोड चौकी करेली बड़ी के प्रभारी संतोष साहू ने बताया कि आज शनिवार को श्री कुलेश्वर मंदिर स्नान कुंड के ऊपर सोंढुर नदी एवं पैरी नदी के बीच टापू में एक अज्ञात पुरूष उम्र लगभग 35 से40 वर्ष का शव मिला है। उसके पैर तरफ़ चप्पल, चश्मा एवं कीटनाशक का डब्बा मिला है, उसके हाथ में अंगे्रजी में जेए गोदने से लिखा हुआ है। गुलाबी रंग का टी शर्ट और काला रंग का फूल पेंट पहना है। गले में सफेद रंग का मास्क पहना है। शरीर अकड़ा हुआ है। सूचक गोपी साहू नवागांव के रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर पंचनामा जांच कार्रवाई में लिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 15 अप्रैल। धमतरी जिले के मगरलोड से पिकनिक मनाने कूकदा जलाशय में आए एनजीओ के तीन सदस्य जिसमें दो पुरूष और एक युवती जो गहरे पानी उतर गए और पानी ज्यादा होने के चलते तीनों उस जलाशय के पानी में डूब गये, जिसमें झारखण्ड निवासी रीता कुमारी साहू को निकाला गया, लेकिन पानी पी लेने के चलते उसकी मौत हो चुकी थी, जिसका मृत शरीर गरियाबंद जिला अस्पताल में रखा गया है।
थाना प्रभारी भूषण चंद्रकार ने बतलाया शेष दो पुरुषों की तलाश पुलिस विभाग एवं नगर सेना की रेस्क्यू टीम और कूकदा के ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा था। वहीं कांकेर निवासी राकेश तेता को मृत अवस्था में शाम पांच बजे निकाला गया। वहीं दूसरे व्यक्ति रायपुर निवासी लक्ष्य वर्मा का शव भी 30 मिनट के बाद बरामद कर लिया गया है। मृतिका के परिजनों के आने पर रीता का पीएम कर शव को सौंपा गया, वहीं बाद में मिले शव को मगलरोड अस्पताल शव को भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 15 अप्रैल। संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मैनपुर में युवा मंच द्वारा धूमधाम से मनाई गई। सबसे पहले बाबा साहब के प्रतिमा की पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर नमन किया।
इस अवसर पर बाबा के सिद्धांतों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। सरपंच संघ जिला अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने कहा बाबा साहब ने दलितों को अधिकार दिलाया जातिगत भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया दलितों के सम्मान और अधिकार दिलाने में उनकी अहम भूमिका रही।
युवा मंच के संरक्षक गोविंद पटेल ने कहा संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर ने हमें बहुत सी शक्तियां प्रदान की है बाबा साहब आधुनिक भारत के निर्माता थे। बाबा साहब ने कमजोर और पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया है। बाबा साहब के सपनों को साकार करने की बात कही वरिष्ठ पत्रकार शेख हसन खान ने कहा बाबा साहब अंबेडकर ने दलित शोषित और वंचितों के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पण समर्पित कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन युवा मंच रक्षक संरक्षक गोविंद पटेल ने किया इस मौके पर प्रमुख रूप से सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भोला जगत युवा मंच संरक्षक गोविंद पटेल, वरिष्ठ पत्रकार हसन खान, रामकृष्ण आदि मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम,15 अप्रैल। जन जागृति मंच छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में भीम रूदन के लिए संविधान सम्मान यात्रा 3 अप्रैल से 14 अप्रैल तक अंचल के अनेक गांव में निकाली गई जिसमें संस्था के प्रमुख एवं सामाजिक कार्यकर्ता अजीत एक्का,वालिंटियर्स, समता सैनिक दल के सदस्य ,ग्राम के नागरिकगण शामिल हुए।
सम्मान यात्रा ग्राम पंचायत गिरोला से शुरू होकर अभनपुर ब्लाक में संविधान सम्मान यात्रा में एक देश एक राष्ट्र व छुआछूत मुक्त भारत के लिए समर्थन जुटाएंगे ,क्या छुआछूत मुक्त भारत का सपना 2047 में साकार होगा का नारा गुन्जते रहा।
सामाजिक कार्यकर्ता अजीत एक्का ने कहा कि डा.अंबेडकर जी के मूल संन्देश शिक्षित बनो, संगठित हो ,संघर्ष करो यह यात्रा का उद्देश्य बताई उन्होंने ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद हमारे देश में छुआछूत व भेदभाव दूर नहीं हुआ है। बाबासाहेब हमें सविधान दिया लेकिन देश की सरकारों ने छुआछूत को खत्म करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए एक तरफ देश की नई संसद बनाई जा रही है। हम सभी दलित संगठन पूरे देश में एक देश एक राष्ट्र भीम रुदन कार्यक्रम कर 1-1 रुपये के सिक्के इकट्टे कर व बाबासाहेब के नाम पर 2000 किलोग्राम पीतल के सिक्का भारत सरकार को देंगे।
जिसमें एक ही सवाल होगा क्या देश 2047 तक छुआछूत मुक्त भारत का सपना साकार होगा 7 यह सिक्का 14 अप्रैल को दलित शक्ति केंद्र अहमदाबाद में बन कर तैयार हो जायेगा जिसे देश के दलित संगठन 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को सौपेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 अप्रैल। आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन रायपुर डगनिया स्थित डहरिया सिन्हा समाज भवन में सम्पन्न हुआ। उक्त सम्मेलन में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संजीव झा एवं प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
सम्मेलन में रायपुर जिला का सभी विधानसभा स्तर के कार्यकर्ताओं शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने कहा कि कार्यकर्ता अभी से कमर कस लो और गांव, मोहल्ले में पार्टी का संगठन विस्तार पर पूरा फोकस करना होगा।
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव जनता के मुद्दों के साथ मजबूती से लड़ेंगे। आज प्रदेश की जनता दिल्ली की बेहतर कामों की जमकर तारीफ कर रही है और पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी को लोग उम्मीद की नजरों से देख रहे है। 2023 चुनाव के लिए जनता को दिल्ली जैसी शिक्षा मॉडल, स्वास्थ्य सुविधाएं एवं घर पहुंच राशन व्यवस्था के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी देकर छत्तीसगढ़ की जनता को दिल्ली और पंजाब की व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी पहुंचाना है।
प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए चौबीसों घंटे पार्टी के लिए मेहनत करनी पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि आज युवा बेरोजगार परेशान हैं, किसान परेशान हैं, हर तरफ अराजकता है। आने वाला चुनाव में आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दों के साथ चुनाव लड़ाई लड़ेगी और पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी। सम्मेलन में रायपुर जिला अध्यक्ष कमलनाथ, दुर्गा झा, जिला सचिव एकांत अग्रवाल, महिला यूथ विंग कलावती मार्को, अभनपुर विधानसभा अध्यक्ष मोहन चक्रधारी सहित जिला के सभी विधानसभाओं के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 अप्रैल। क्षेत्र के युवा एवं समाज सेवा में अग्रणी रहने वाले युवराज टंडन का नाम ज्ञान ज्योति सम्मान के लिए चयन किया गया है। उक्त सम्मान
17 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 17 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर आईओएसएस कैरियर अकादमी का उदघाटन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें संस्था के दो दशक पूर्व होने पर सामाजिक सहित अन्य क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त करने वाले व्यक्तियों का संत शिरोमणि गुरु घासीदास सम्मान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर तथा ज्ञान ज्योति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। जिसमें युवराज टंडन का नाम ज्ञान ज्योति सम्मान के लिए चयन किया गया।
ज्ञात हो कि कर्मफल शिक्षण समिति जोरैला (पामगढ़) विगत 21 वर्षों से छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उ.मा. विद्यालय, संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय एवं कर्मफल पब्लिक स्कूल रामगढ़ नैतिक, व्यावसायिक एवं सवागीण विकास करने में अहम भूमिका अदा करने के साथ-साथ समाज में साहित्य/कला/संगीत/संता परंपरा/ज्ञान विज्ञान/समाज सेवा/शिक्षक एवं सामाजिक समरसता को बनाए रखने में अमिट भूमिका निभा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 अप्रैल। नगर पालिका ब्रांड एम्बेसेडर व फूलचंद महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा खोलीपारा बस्ती में ‘हमारा शहर सुन्दर शहर स्वच्छता’ विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।
स्वच्छता अभियान का श्रीगणेश शास. प्राथमिक शाला परिसर में संजय साहू (पार्षद प्रतिनिधि), डॉ.आर.के. रजक ब्रांड एम्बेसेडर, राजेश साहू नगर पालिका स्वच्छता प्रभारी, ललित देवॉगन अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, गैंदलाल साहू प्रधान पाठक, मकसूदन साहू बरीवाला, बबला इंगले जल संसाधन विभाग, स्वयं सेवक श्रीमती धनेश्वरी धु्रव, रमेश साहू, श्रीमती रेखा साहू, कु. प्रीति साहू व बच्चों की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के प्रथम चरण में स्कूल परिसर को साफ सुथरा व सुन्दर बनाने का प्रयास किया।
इस अभियान में स्वयंसेवक, बच्चे तथा जनप्रतिनिधि ने स्कूल परिसर से लेकर खोलीपारा बस्ती में स्वच्छता के अनेक जागरूकता के नारे लगाते हुए घर-घर स्वच्छता संदेश दिया साथ ही आने वाली भीषण गर्मी से बचने के अनेक सुझाव बताए गए।
इस अवसर पर संजय साहू ने कहा कि हमारा शहर सुन्दर तभी होगा जब हम स्वच्छता की पहल अपने घरों से करेंगे व हम गंदगी नहीं करेंगे और न करने का संकल्प लें। मकसूदन साहू ने बच्चों व स्वयंसेवकों को अपने स्वरचित कविता पाठ के माध्यम से माउथ आर्गन बजाते हुए सुन्दर शहर की कल्पना को साकार करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. आर. के रजक ने बताया कि घर की तरह शहर भी अपना है और इसे साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी हमारी है। प्रतिवर्ष राजिम पुन्नी मेला में लाखों पर्यटक आते हैं वे हमारे शहर की स्वच्छता का गुणगान जरूर करें ऐसी हमारी पहल होनी चाहिए। गैंदलाल साहू ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे स्कूल के शिक्षक-विघार्थी समय-समय पर इस प्रकार के अभियान चलाते रहते हैं। हमारे शिक्षकगण विद्यार्थियों को स्वच्छता के साथ-साथ संस्कार की भी शिक्षा देते रहते हैं जिससे भावी पीढ़ी स्वच्छता के महत्व को समझ सके।
गरियाबंद, 14 अप्रैल। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देशानुसार गरियाबंद जिले के पांचों विकासखंड, परियोजनाओं एवं ग्राम पंचायत स्तर पर रामनवमी व अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह की रोकथाम एवं बाल संरक्षण के विषय- बालश्रम, चाईल्ड हेल्प लाइन नं. 1098, पॉक्सो, स्ट्रीट चिल्ड्रन, गुम बालक, स्पांसरशिप, हेतु लाभान्वित किये जाने के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर में बाल संरक्षण समिति गठित है जिसमें सरपंच अध्यक्ष, पंचायत सचिव-सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, कोटवार, मितानिन, पंच, चयनित शिक्षक एवं स्कूल के छात्र-सदस्य बाल संरक्षण के कार्यों में निरंतर निगरानी कर रही हैं एवं आवश्यकतानुसार जरूरतमंद बच्चों के लिये जिला बाल संरक्षण अधिकारी के मोबाईल नं.- 8878934664 या चाईल्ड हेल्प लाइन नं. 1098 में कॉल कर संकटग्रस्त बच्चों की मदद कर रहीं हैं।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पाण्डेय के मार्गदर्शन व जिला बाल संरक्षण इकाई के जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री अनिल द्विवेदी के निगरानी में बाल विवाह रोकथाम, बालश्रम रेस्क्यू, स्ट्रीट चिल्ड्रन रेस्क्यू, आदि कार्यों में जिला बाल संरक्षण इकाई, पुलिस विभाग, श्रम विभाग, एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं की सेक्टर सुपरवाइजर, चाइल्ड लाइन व अन्य विभागों की मदद से संयुक्त टीम द्वारा रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।
गरियाबंद, 14 अप्रैल । 16 वर्षीय छात्रा द्वारा घर में फांसी लगा आत्महत्या कर ली, पुलिस मर्ग कायम कर जाँच में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम गिधनी थाना छुरा निवासी 16 वर्षीय वंदना सेन पिता सोहनलाल सेन जो अपने नाना सुमन लाल सेन वार्ड 12 फिंगेश्वर के यहाँ रह कर पढ़ाई कर रही थी। इस दरमियान बीते मंगलवार के सुबह करीबन 10 बजे अपने नाना के घर कमरा अंदर अपने दुपट्टा को फंदा बना कर फाँसी लगा आत्महत्या कर लिया, घटना की जानकारी होने पर घर के परिजनों द्वारा अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टर मृत बताया।
पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच मर्ग कायम कर मृतिका नाबालिग होने के कारण
कार्यपालिका मजिस्ट्रेट से पंचनामा कार्यवाही कर पीएम के बाद शव को परिजनों को सुपूर्द किया गया। मृतका द्वारा किस बात को लेकर फांसी लगाई गई, इस सम्बंध में थाना फिंगेश्वर द्वारा जांच किया जा रहा हैं।
फिंगेश्वर थाना प्रभारी राजेश जगत ने बताया कि मृतिका द्वारा फाँसी लगाने का कारणों की जाँच किया जा रहा हैं, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं, पुलिस द्वारा जांच की जा रही हैं।
यूपीएससी की तैयारी कर रहे बेटे की दिल्ली में मौत
पिता ने मेडिकल कालेज को किया पार्थिव शरीर दान
लीलाराम साहू
नवापारा राजिम, 14 अप्रैल (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता) समाज सेवा लिए नेत्र दान व अंग दान किए जाने के कई मामले सामने आते रहतेे हैं, लेकिन जिले में मेडिकल विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए अपनी पुत्र का देहदान करने का यह संभवत: पहला मामला सामने आया है। एक सेवानिवृत्ति शिक्षक ने समाज सेवा का उत्कृष्ट संदेश समाज को दिया है। बुधवार को आवश्यक कार्रवाई के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने अंचल के होनहार छात्र निखिल वर्मा अभनपुर विकासखंड के ग्राम पोड़ निवासी का पार्थीव शरीर विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए ले लिया है।
जिला के लिए संभवत: पहला अवसर
जिले में पिता द्वारा पुत्र का देह दान का यह पहला मामला है। ग्राम पोड़ निवासी पूर्व गृहमंत्री राम सेवक पैकरा के निज सहायक रहे सेवानिवृत्ति शिक्षक एवं अधिवक्ता टीआर वर्मा के इकलौते पुत्र निखिल वर्मा (24) जो कि नई दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था, अचानक तबीयत बिगड़ जाने के कारण उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ईलाज के दौरान निखिल ने अंतिम सांसे ली, पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। उनके निधन के बाद आवश्यक कार्रवाई एवं अंतिम विदाई की रस्म अदा करने के बाद उनका पार्थिव शरीर मेडिकल कॉलेज रायपुर को सौंप दिया गया है।
मेडिकल कॉलेज में स्व. निखिल की पार्थिव देह को विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए सुरक्षित रखा जाएगा। मेडिकल कॉलेज ले जाने के बाद इनकी देह पर विशेष दवाओं का प्रयोग किया जाएगाा साथ ही पोरमलिन नामक लिक्विड के के टैंक में शव को रखा जाएगा। जिससे देह सुरक्षित रखा जा सकता है।
क्या कहते हैं पिता
निखिल एवं उनके माता पिता के इच्छा के अनुरूप मेडिकल कॉलेज रायपुर को उनके शरीर को देहदान किया गया। निखिल के पिता टी आर वर्मा का कहना है कि वह भी शिक्षक रहे है और मेरी सोच है कि मृत्यु के बाद शरीर को जलाने के बजाय मेडिकल कॉलेज में दान कर देने से वहां अध्ययनरत मेडिकल छात्रों को अध्ययन करने में उपयोगी होगी और उन पर रिसर्च कर बहुत कुछ ज्ञान प्राप्त करेंगे, उन्होंने कहा कि मैं इस माध्यम से सभी समाज के लोगों को प्रेरणा देना चाहता हूं कि मेरे बच्चे के मृत हो जाने के बाद उनका देह मेडिकल छात्रों जो उनका शरीर पर अध्ययन कर सकें उनके लिए अति उपयोगी होगी, इस सोच के अनुरूप यह निर्णय लिया गया।
सीएम के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 14 अप्रैल। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन संघ के आह्वान पर राज्य के समस्त कर्मचारियों अधिकारियों एवं पेंशनरों द्वारा दो सूत्रीय मांग को लेकर सामूहिक अवकाश लेकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।
बुधवार को जिला मुख्यालय स्तिथ गांधी मैदान में एक दिवसीय अवकाश लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला अध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर व प्रंतीय संगठन मंत्री यशवंत बधेल के अगुवाई में में दो सूत्रीय लंबित मांग, जिसमें 17 प्रतिशत मंहगाई भत्ता, एरियर सहित तत्काल प्रदान किया जावे, गृह भाड़ा भत्ता को सातवे वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित किया जावे।
उक्त मांग को लेकर गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। वहीं सौपे गये ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि राज्य के सभी अधिकारी कर्मचारी इसके पूर्व शासन का ध्यानाकर्षण करने के लिए 7 मार्च 2022 को सभी जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौपा गया, वहीं 11 मार्च 2022 को राजधानी में धरना देकर पैदल मार्च कर ज्ञापन सौपा गया, इसी प्रकार 11 अप्रैल से 13 अप्रैल को प्रदेश के समस्त कर्मचारी अधिकारी सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया। उक्त तीनों चरणों उपरान्त भी शासन स्तर पर शीघ्र आदेश नहीं किये जाने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषणा करेंगें।
नवापारा-राजिम, 13 अप्रैल। समीपस्थ ग्राम नवागांव (बुड़ेनी) जिला धमतरी में न्यू बाल मानस मंडली एवं समस्त ग्रामवासी के तत्वावधान में अखंड रामायण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
न्यू बाल मानस मंडली के सदस्यों ने बताया की प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी त्रिदिवसीय अखंड रामायण प्रतियोगिता 13 अप्रैल बुधवार को कलश यात्रा एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया जाएगा। जो 14, 15 एवं 16 अप्रैल शनिवार को हवन पूजन के साथ विसर्जन होगा। कार्यक्रम में अब तक 15 मानस मंडलियो की शामिल होने सूची में दर्ज किया जा चुका है। इस अवसर पर ग्राम वासियों द्वारा अंचल के समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं को कार्यक्रम में शामिल होकर धार्मिक पुण्य लाभ लेने की अपील की है।