गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 17 नवंबर। ग्राम टोकरो में 3 करोड़ 5 लाख रुपये की निर्मित विकास कार्यो का लोकार्पण पुर्व मंत्री धनेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। जिसमें टोकरो से गातापार पहुंच मार्ग,कबीर कुटी भवन,साहू पारा सामुदायिक भवन,सीसी रोड प्रमुख है श्री साहू के ग्राम आगमन होने पर ग्राम पंचायत के पदाधिकारी एवं ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
तत्पश्चात पूर्व मंत्री श्री साहू ने उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि एकता ही विकास की पहिया है। कोई भी कार्य को एकता एवं सामंजस्य से करने से विकास द्रुत गति से चलती है। ये कार्य ग्राम पंचायत के माध्यम से हमारे ग्रामो मे देखने को मिल रही है। कोई भी कार्य को लाना इतना सहज नही है। बड़ी मुश्किल से प्राप्त होती है। जिसको क्रियाँवयन करने वाला शासक्त होना चाहिए। और यही ग्राम मे तेजी से विकास होना एकता भाई चारा और आपसी सामंजस्य का प्रमाण है। ग्राम में साधन एवं सुविधा का होना ही विकास का उत्पति होना है। आज ग्रामो मे शासन के अनेक योजनाओं के माध्यम से विकास की कार्य किया जा रहा है साथ ही साथ आज से धान खरीदी शुरू हो रहा मंै मांग करता है इस प्रदेश के भाजपा सरकार से इस वर्ष 3100 नहीं 3217 में किसान भाईयो का धान खरीदी करे केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाया गया समर्थन मूल्य की राशि उसमें जोड़ कर दे आज गांव गांव में शराब की नदिया बह रहा जिसमें हमारे युवा पीढ़ी पूरी तरह से बर्बाद हो रहा और ये साय सरकार शराब में अंकुश लगाने के बजाय जगह जगह शराब की नई दुकान खोलने में मस्त है।
कार्यक्रम में देवनंदनी,नंदू साहू जनपद अध्यक्ष,चंद्रहास साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर, गिरधारी साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी नवापारा ग्रामीण,गोपेश ध्रुव पूर्व मंडी अध्यक्ष नवापारा,भूपेंद्र साहू जनपद सदस्य,नीमा निमेकर जनपद सदस्य,शशि प्रकाश साहू सरपंच,द्रोपदी हौस लाल साहू सरपंच,पुनाराम साहू,निर्मला साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य,चोमेश्वर कुर्रे उपसरपंच,चोवाराम साहू,कोमल पटेल,ओमप्रकाश साहू,हेमलाल साहू, भुलऊं साहू,पुरषोत्तम साहू, टोमन साहू,जंतु साहू,तुलसी कौशले,ज्ञान साहू,दिनेश साहू पूर्व सरपंच,रोमन तारक,निरंजन साहू,जयंत साहू, राम साहू,नर्मदा कुर्रे,संतराम साहू,मोहब्बत साहू,दरबार उईके,दुधारू यादव,संतराम यादव,द्वारिका पटेल,भंवर साहू सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।