गरियाबंद

गुरूनानक जयंती पर निकली शोभायात्रा
16-Nov-2024 6:07 PM
गुरूनानक जयंती पर निकली शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 16 नवंबर। श्रीगुरूनानक देव जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार की शाम गंज रोड स्थित सिंधी गुरूद्वारा से श्रीगुरूग्रंथ साहेब की विशाल शोभायात्रा बाजे-गाजे के साथ निकली। इस शोभायात्रा में समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। आगे-आगे पंच प्यारे चल रहे थे और इसी के साथ सिंध और सिक्ख समाज के लोग भजन-कीर्तन करते आगे बढ़ रहे थे।

शोभायात्रा पंजवानी चौक, पुराना बस स्टैण्ड, सदर रोड, चंादी चौक, कुम्हारपारा, नेताजी सुभाष चौक, कृषि उपज मण्डी, लाल चौक होते हुए वापस गंज रोड स्थित सिंधी गुरूद्वारा पहुंची। महावीर चौक में सकल जैन समाज ने वहीं चांदी चौक में नवयुवक मण्डल सहित नगर में जगह जगह नगरवासियों ने शोभायात्रा का स्वागत किया, वहीं जगह-जगह पंचप्यारों का भी स्वागत किया गया। वहीं जमकर आतिशबाजी की गई।

पूरा गंज रोड लाइट के झालरों से सुसज्जित था। कई समाज के लोगों ने जलपान की व्यवस्था कर रखी थी। शोभायात्रा में नगर पालिका परिषद नवापारा के अध्यक्ष धनराज मध्यानी, ज्ञानचंद लालवानी, अनिल जगवानी, राजू साजवानी, हीरानंद नारवानी, श्याम अठवानी, संतदास फोटाणी, इंदल माखीजा, गोविंद राजपाल, राजा धामेजानी, नानक मूलचंदानी, संजू भाषाणी, प्रकाश आयलसिंघानी, ज्ञानचंद लालवानी, सुरेश जगवानी, शंकर राजपाल, रवि मूलचंदानी,रेशम सिंह हुंदल,राजा चावला,बाबी चावला,भरत नागवानी, शंकर पंजवानी, आलोक अठवानी, अशोक नागवानी,गुलशन लालवानी, गौरव लालवानी, दीपेश राजपाल, प्रवेश राजपाल, निखिल साजवानी, दीपक ईसरानी, किशोर पंजवानी, गांधी सचदेव, अनिल पंजवानी, मयूर पंजवानी, नानक धामेजानी, सुनील धामेजानी, सुंदर पंजवानी,बुला नारवानी,अंकित मेघवानी,सुरेश नागवानी,अमरजीत आयल सिंघानी, देवल मेघवानी, किशोर नागवानी, हरीश नागवानी, प्रकाश आयल सिंघानी, उत्तमचंद लालवानी, महेश लालवानी, नवीन लालवानी, सावन लालवानी, रघुनाथ मध्यानी, राकेश मध्यानी, स्वर्णजीत-जीतसिंग, बंटी सुंदरानी, गुलाब सुंदरानी, टेकचंद मेघवानी, अशोक नागवानी, भूषण मेघवानी, अमर माखीजा, राजीव सुंदरानी,टीकम साधवानी,प्रेम नागवानी,भावना सचदेव, मनीषा सचदेव, कविता ईसरानी, ज्योति नागवानी, प्रीती बुधवानी, उषा नागवानी, पुष्पा गंवानी, पूनम ज्ञानचंदानी, प्रिया नारवानी, आशा ऐशानी, पूजा नागवानी, मधु खुराना, चंादनी रावलानी, अदिति सचदेव, दीपा राजपाल, प्रेम साधवानी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, युवतियां और समाज के युवक भी शामिल थे।

गुरूनानक जयंती के अवसर पर प्रात: 11 बजे श्रीभोग साहब का आयोजन हुआ। 12.30 बजे भजन-कीर्तन, प्रसाद वितरण, 1 बजे लंगर, शाम 6 बजे गंज रोड गुरूद्वारे से श्रीगुरूग्रंथ साहेब की शोभायात्रा निकाली गई। रात्रि में गुरूनानकजी का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ गुरूद्वारे में मनाया गया। वहीं 12 दिनों से प्रात: 4 बजे प्रभात फेरी, गुरूवाणी, रामधुनी, श्रीपाठ करते हुए निकाली जा रही थी। अभनपुर विधायक इन्द्रकुमार साहू भी पूज्य सिंधी गुरूव्दारा पहुंचकर मत्था टेका एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की। वहीं पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू ने भी पहुंचकर मत्था टेका।


अन्य पोस्ट