‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 6 अगस्त। आज शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में नगर में व्याप्त अव्यवस्थाओं एवं जनहित मुद्दों के 18 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर पालिका का घेराव किया गया। एसडीएम विशाल महाराणा व सीएमओ की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने तत्काल किए जाने वाले मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।
मंगलवार को कांग्रेस भवन से नारेबाजी करते हुए कांग्रेसी नगर पालिका पहुंचे, जहां पुलिस की तगड़ी घेराबन्दी को तोड़ते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पालिका प्रसाशन के विरोध में जम कर नारेबाजी करते हुए बैरिके ड्स को तोड़ कर उसके पास बैठ गए। कांग्रेस कार्यकर्ता ज्ञापन सौंपने एसडीएम को देने की बात पर अड़े रहे। कुछ समय पश्चात एसडीएम के आने पर ज्ञापन सौंप जल्द पूरा करने की मांग की गई।
ज्ञापन में कहा गया कि गरियाबंद नगर पालिका में व्याप्त समस्या एवं अनेक मुद्दों को लेकर कई बार पालिका शासन-प्रशासन को अवगत भी कराया जा चुका है, लेकिन इस जनहित के मुद्दों को लगातार नजर अंदाज किया जा रहा है।
ज्ञापन सौंपने वाले में शहर अध्यक्ष प्रेम सोनवानी , गेंद लाल सिन्हा , राजेश साहू, सन्नी मेमन, अशोक जगत, मुकेश पाण्डे, चन्द्र भूषण चौहान, सुरेश मानिक पूरी, छगन यादव, प्रतिभा पटेल , सुरेन्द्र सेन एवं कनिष्ठ वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मांगें-1. तहसील कार्यालय से लेकर राईस मिल तक स्वीकृत बी.टी. रोड़ को तत्काल बनाये जाए।
2. वार्ड नं. 13 एवं वार्ड नं. 03 में स्थित जर्जर आंगनबाड़ी भवन को डिस्मेंटल कर नया आंगनबाड़ी भवन बनाया जाए।
3. वार्ड नं. 04 में नाली व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।
4. शहर में छुटे हुए व्यक्ति को आबादी पट्टा प्रदान किया जाए।
5. खुले हुए नालियों को ढंका जाए।
6. महारिन डबरी जाने के रास्ते में अधूरे सी.सी. रोड़ को पूर्ण किया जाए।
7. फुटकर ठेला व्यवसायी (अण्डा एवं चिल्ली) सेन्टर को परमानेंट व्यवस्थापन किया जाए।
8. पंजाब नेशनल बैंक एवं बाबू इलेक्ट्रानिक्स के बाजू में सार्वजनिक शौचालय निर्माण।
9. वार्ड नं. 01 स्थित लगभग 50 लाख की बनने वाली सांई मंदिर गार्डन को अविलंम्ब पूर्ण करायी जाए।
10. गांधी मैदान में अधूरे फूटपाथ निर्माण कार्य को पूर्ण करायी जाए।
11. पूर्व से स्वीकृत नया तालाब, छिन्द तालाब, देवानीन तालाब एवं रावण भाठा तालाब का कार्य तेजी से पूर्ण किया जाए।
12. पूरे शहर में नाली एवं सफाई व्यवस्था को दूरस्त किया जाए।
13. ढोर-टू-ढोर कचरा कलेक्शन को व्यवस्थित किया जाए।
14. पालिका द्वारा स्वीकृत समस्त अधूरे निर्माण कार्यो को पूर्ण किया जाए।
15. बंद पड़े गली लाईट को तत्काल चालू करायी जाए।
16. नगर पालिका के कर्मचारियों को हर माह नियमित वेतन दिया जाए।
17. वार्ड नं. 12 में आंगनबाड़ी हेतु भवन स्वीकृत किया जाए।
18. बस स्टैण्ड स्थित सुलभ शौचालय, मूत्रालय का नियमित साफ सफाई व्यवस्था।