गरियाबंद

यातायात उल्लंघन करने पर ऑनलाइन चालान
17-Nov-2024 4:19 PM
यातायात उल्लंघन करने पर ऑनलाइन चालान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 17 नवंबर। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा पीओएस (पाइंट ऑफ सेल्स) सिस्टम के माध्यम से ई-चालान की शुरूवात की गई।

अब यातायात उल्लंघन करने वालों की ई-चालान के माध्यम से ऑनलाइन चालान कटेगी इसमें किसी भी प्रकार की कागजी कार्रवाई नहीं होगी। ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से खाते से पैसे कट जाएगी।

 वर्तमान में यातायात पुलिस, थाना गरियाबंद एवं थाना राजिम को एक-एक पीओएस मशील वितरण किया गया है। मशीन वितरण कर चालानी कर वही शुरू कर दी गई है।

पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील करते हुए कहा यातायात नियमों का पालन करते हुए गरियाबंद पुलिस को सहयोग करें। ई-चालान की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट