गरियाबंद

11 बेटियों के विवाह का रजिस्ट्रेशन शुरू
16-Nov-2024 2:59 PM
11 बेटियों के विवाह का रजिस्ट्रेशन शुरू

नवापारा-राजिम, 16 नवंबर। नगर के सालासर सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा जनकल्याण समिति द्वारा 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक नगर के धार्मिक एवं आदर्श विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। समिति के संस्थापक राजू काबरा और अध्यक्ष धरम साहू ने बताया कि इस वर्ष 11 निर्धन कन्याओं का सामूहिक आदर्श विवाह कराने जा रही है। यह आयोजन 29 दिसंबर से प्रारंभ होगा और 1 जनवरी को समापन होगा। बताया कि 29 दिसंबर रविवार को प्रमुख समाज के 75 वर्ष से अधिक बुजुर्गों अभिनंदन करेगी। इस वर्ष 29 और 30 दिसंबर को अद्भुत अलौकिक उत्कर्ष बालाजी आर्ट झांकी कानपुर उत्तर प्रदेश की झांकी की प्रस्तुति होगी। 31 दिसंबर मंगलवार को 11 कन्याओं का सामूहिक आदर्श विवाह संपन्न कराया जावेगा। आदर्श विवाह हेतु निर्धन कन्याओं को रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया है।

 


अन्य पोस्ट