सरगुजा
अभय, सदन, तुलेश्वर बने भाजयुमो मंडल मंत्री
27-Jul-2021 10:15 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 27 जुलाई। जिले में भाजयुमो मंडल कार्यकारिणी की घोषणा कई मंडलों की हो चुकी है, जिसमें लटोरी मंडल से अभय जायसवाल को मंत्री बनाया गया है तो वहीं शिवनंदनपुर में सदन राजवाड़े को मंत्री व विश्रामपुर में तुलेश्वर राजवाडे को मंत्री नियुक्त किया गया है। सभी नवनियुक्त भाजयुमो मंत्री पूर्व में कई पदों का निर्वहन कर चुके हैं व युवाओं के बीच इनकी अच्छी खासी पकड़ है। इनकी नियुक्ति से युवाओं में हर्ष का माहौल है।
संयुक्त बयान देते हुए कहा कि संगठन के आदर्शों के रास्ते पर चलने का हमेशा प्रयास रहेगा व दिए गए दायित्व का निर्वहन करने की बात कही है। साथ ही उन्होंने संगठन का आभार जताया है, साथ ही सैकड़ों लोगों द्वारा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष बधाई संदेश भेजे गए लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे