कोरबा

आधी रात को दीपका खदान में चाकूबाजी, कोल लिफ्टर जख्मी
14-Jul-2021 4:03 PM
आधी रात को दीपका खदान में चाकूबाजी, कोल लिफ्टर जख्मी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कोरबा, 14 जुलाई।
एसईसीएल की दीपका खदान के 15 नंबर स्टॉक एरिया में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात लगभग 2.30 बजे चाकूबाजी हो गई । इस घटना में लिफ्टर कुणाल सिंह जख्मी हो गया है। उसे एसईसीएल के गेवरा स्थित एनसीएच में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि अच्छी क्वालिटी का कोयला गिराने के एवज में दी जाने वाली राशि को लेकर यहां पर डंपर ऑपरेटर गुरुद्वान और लिफ्टर कुणाल सिंह के बीच विवाद हुआ। विवाद में ऑपरेटर ने अपने पास रखे चाकू से कुणाल पर अप्रत्याशित हमला कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गया। मामले की जानकारी आसपास में होने पर लोगों ने पीडि़त को एनसीएच में भर्ती कराया। 

ज्ञात हो कि कोल स्टॉक में अच्छी क्वालिटी का कोयला गिराने के एवज में डंपर ऑपरेटर को 1500 रुपए लिफ्टर के द्वारा दिए जाते हैं। इसी राशि को लेकर आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती रहती है। एसईसीएल के अधिकारियों को ऐसे मामलों की जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। मामले की रिपोर्ट दीपका थाना में लिखाई जा रही है।

 


अन्य पोस्ट