बस्तर

बस्तर जिले के 94 केन्द्रों में टीकाकरण जारी
17-Apr-2021 8:24 PM
 बस्तर जिले के 94 केन्द्रों में टीकाकरण जारी

   अब तक लगाए गये 1.42 लाख टीके   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 17 अप्रैल। बस्तर संभाग में कोविड-19 टीका लगवाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। कोविड वैक्सीन की कोविशिल्ड और कोवैक्सीन की खेप संभाग के 6 जिलों में भेज दी गयी है।

रायपुर से प्राप्त वैक्सीन में 64,500 कोविशिल्ड की डोज और 16510 डोज कोवैक्सीन की प्राप्त हुई हैं। हवाई मार्ग से प्रदेश में वैक्सीन की 2 लाख डोज राजधानी के एयरपोर्ट पहुंचने के बाद जिले के स्पेशल वाहनों से वैक्सीन को लाया गया है । यही कारण है कि शनिवार को बस्तर जिले के 94 केन्द्रों में टीकाकरण किया गया, जबकि शुक्रवार को केवल 12 केन्द्र में टीकाकरण किया गया था।

  सीएमएचओ डॉ. आर.के चतुर्वेदी ने बताया, जिले में वैक्सीन की खेप पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है ऐसे में अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंच कर टीका लगवाकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें। शनिवार को 94 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया है। धीरे-धीरे केन्द्रों की संख्या में वृद्धि की जाएगी। उन्होंने बताया , कोरोना महामारी के दूसरे लहर में लोगों की लापरवाही हानिकारक साबित हो रही है। नियमित रूप से मास्क, सेनेटाइजर व शारीरिक दूरी  के पालन में हुई चूक से कोरोना संक्रमण में वृद्धि हुई है। संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिये कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन जरूरी है।

        कोरोना संक्रमण के लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार व अन्य लक्षण आने पर इसे नजरअंदाज नहीं करें। इलाज में लापरवाही से कोरोना वायरस 4 से 5 दिनों बाद शरीर में ज्यादा प्रभाव के साथ मरीज की हालत को गंभीर स्थिति में ले जा सकता है। ऐसे में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहते हुए कोरोना का टेस्ट लक्षण नजर आने पर तुरंत कराना चाहिए ।

  जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सी.आर.मैत्री ने बताया, 16 जनवरी से प्रारम्भ इस टीकाकरण अभियान में अब तक जिले में  1.42  लाख  से अधिक टीके लगाए जा चुके है। वहीं 45 वर्ष से अधिक आयु के कुल लगाए गये टीको की संख्या 1.05  लाख  है। वर्तमान में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोवैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे। इससे पहले कोवैक्सीन के टीके केवल मेडिकल कॉलेज के टीकाकरण केंद्र में लगाए जा रहे थे।

 शनिवार को जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर डॉ अजय कुमार जॉन ने  टीकाकरण में प्रयोग हो रहे सिरिंज के प्रयोग और सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी।

सम्भाग में कहां कितने डोज पहुंचा वैक्सीन

बस्तर में कोविशिल्ड  - 20,000 डोज व कोवैक्सीन -5240 डोज

कोंडागांव में कोविशिल्ड - 15,000 व कोवैक्सीन -3080 डोज

दन्तेवाड़ा में कोविशिल्ड   - 11,500  व कोवैक्सीन 4040 डोज

बीजापुर में कोविशिल्ड - 8000 डोज व कोवैक्सीन 1760 डोज

सुकमा में कोविशिल्ड- 7000 डोज व कोवैक्सीन 1050

 नारायणपुर में कोविशिल्ड- 3000 डोज व कोवैक्सीन 1340

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news