राजनांदगांव

पाताल भैरवी मंदिर में 1151 ज्योति कलश प्रज्जवलित
13-Apr-2021 9:59 PM
 पाताल भैरवी मंदिर में 1151 ज्योति कलश प्रज्जवलित

राजनांदगांव, 13 अप्रैल। बर्फानी सेवाश्रम समिति ने वर्तमान में कोरोना के बढ़ते प्रकोप की भयावह स्थिति को देखते 13 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली चैत्र नवरात्र व हिन्दू नववर्ष प्रारंभ को सादगी से श्रद्धा भक्तिभाव के साथ मनाने का निर्णय लिया है। संस्था ने श्रद्धालुओं के सिद्धपीठ प्रवेश पर रोक के साथ सभी से कोरोना गाईड लाइन का पालन करते घरों में ही पूजा-अर्चना करने की अपेक्षा की है।

संस्था के सचिव गणेश प्रसाद शर्मा गन्नू ने बताया कि मां पाताल भैरवी मंदिर में हिन्दू नववर्ष चैत्र नवरात्र 13 अप्रैल से प्रारंभ हो रही है। संस्था ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए लॉकडाउन को देखते नवरात्र पर मां और देवी-देवताओं का पूजा-पाठ, पंडित-पुजारी व संस्था के सदस्यों द्वारा की जाएगी। आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर बंद रहेगा। आम श्रद्धालुओं द्वारा स्थापित लगभग 1151 ज्योति कलश पुजारी व बैगा द्वारा प्रज्जवलित की जाएगी। नवरात्र की पंचमी 17 अप्रैल को माता सहित समस्त देवी-देवताओं का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। 20 अप्रैल को महाष्टमी हवन, 21 अप्रैल को ज्योति कलश विसर्जन प्रशासन की गाईड लाइन के तहत संस्था के सदस्यों व पुजारियों द्वारा किया जाएगा। संस्था द्वारा इस बार नवरात्र के अवसर पर होने वाला सार्वजनिक भंडारा-प्रसादी व कुंवारी कन्या भोजन भी नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news