सरगुजा

3 टन कोयला सहित ट्रैक्टर जब्त, एक बंदी
02-Mar-2021 8:48 PM
  3 टन कोयला सहित ट्रैक्टर जब्त, एक बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 2 मार्च। आज पुलिस ने 3 टन अवैध कोयला सहित ट्रैक्टर जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

अमेरा खुली खदान से संबद्ध परसोडीकला, चिलबिल, कटकोना गुमगराकला, सहित आसपास के कोयला गड्ढों से अवैध कोयला परिवहन किये जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जबकि पुलिस प्रशासन द्वारा अभी चन्द रोज पहले कुछ गड्ढों को पाटा गया था, इसके बाद भी अवैध कोयला परिवहन का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में 2 मार्च को लखनपुर- पुलिस ने रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी अजीत राजवाड़े 38 वर्ष निवासी ग्राम पुहपुटरा को ट्रैक्टर में अवैध कोयला परिवहन करते हुए पकड़ा। पुलिस ने ट्रैक्टर सहित अवैध कोयला को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट