बिलासपुर

हवाई सुविधा संघर्ष समिति का आंदोलन अब सप्ताह में दो दिन, 4सी लाइसेंस मिलने तक जारी रहेगा
02-Mar-2021 1:10 PM
हवाई सुविधा संघर्ष समिति का आंदोलन अब सप्ताह में दो दिन, 4सी लाइसेंस मिलने तक जारी रहेगा

बिलासपुर। बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू करने की मांग पर चला आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। यह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक चलेगा, जब तक बिलासा एयरपोर्ट को 4सी कैटेगरी की सुविधा नहीं मिल जाती।

समिति की ओर से सुदीप श्रीवास्तव ने बताया कि समिति ने साप्ताहांत शनिवार और रविवार दो दिन सुबह 10 से 12 बजे तक धरना देने का निर्णय लिया है। धरना स्थल भी वही राघवेन्द्र राव सभा भवन परिसर होगा। उन्होंने शहरवासियों से भी पहले की तरह इस आंदोलन से जुड़ने की अपील की है।

ज्ञात हो कि संघर्ष समिति ने आंदोलन के दौरान ही 4सी कैटेगरी के लिये संघर्ष करने का निर्णय लिया था ताकि बिलासपुर में बोइंग विमान, एयरबस आदि बड़े विमानों का उड़ान संभव हो सके। कल एक मार्च को हुए 3सी कैटेगरी की उड़ानों के दौरान अतिथियों की ओर से इस सम्बन्ध में कोई आश्वासन नहीं दिया गया था। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news