रायगढ़

धरमजयगढ़ जंगल में 19 हाथी पहुंचे, दहशत
01-Mar-2021 7:06 PM
धरमजयगढ़ जंगल में 19 हाथी पहुंचे, दहशत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 मार्च।
धरमजयगढ़ वन मंडल के हाटी, बेहरामार जंगल में 19 हाथियों का दल एक साथ विचरण कर रहा है। वहीं जंगली हाथियों के इस दल में पांच नर, 11 मादा सहित तीन बच्चें भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इतनी संख्या में हाथियों के इस दल की खबर रविवार तडक़े हुई। 

इस मामले में हाटी वनरक्षक यमकुमार राठिया बताया कि हाथियों का ये दल सुबह देखा गया है। इसके अलावा आमापाली, क्रोन्धा, चैनपुर के आसपास भी एक नर तथा एक मादा हाथी देखा गया जो आसपास के जंगलों में रुका हुआ है। जंगली हाथी के आमद की खबर के बाद हाथी प्रभावित इन क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है। 

गेरसा में देखा गया 4 नर व 4 मादा हथिनी सहित 4 बच्चे
इसी क्रम में गेरसा के जंगल मे भी बीते दिन एक साथ 4 नर, 4 मादा और 4 छोटे बच्चे हाथी विचरण कर रहे हैं। इसके अलावा कोयलार के जंगलों में एक नर हाथी, कुमरता पश्चिम के जंगल में दो नर तथा दो मादा हाथियों को देखा गया तो वहीं कुमरता पूर्व की ओर एक नर एक मादा तथा अलोला के जंगल में एक नर एक मादा हाथियों का जोड़ा विचरण कर रहा है। फिलहाल अभी तक कहीं से भी किसी तरह की घटना सामने नहीं आई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news