बलरामपुर

किशोरी बालिकाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित
26-Feb-2021 8:15 PM
 किशोरी बालिकाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 26 फरवरी।
हिण्डाल्को खान प्रभाग सामरी के द्वारा सी.एस.आर. कार्यक्रमों के अंतर्गत हिण्डाल्को एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किशोरी बालिकाओं के लिए 26 फरवरी को सामरी के आदित्य चिकित्सालय में चिकित्सा शिविर, जागरूकता कार्यक्रम एवं सेनिटरी नेपकीन का वितरण किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य यह है कि क्षेत्र में जागरूकता का विस्तार हो एवं विकास का मार्ग प्रगतिशील बने।

खान प्रमुख विजय चौहान ने इस कार्यक्रम में महिला बाल विकास अधिकारी एवं अन्य सहयोगियों को समाज में इस प्रकार अपनी भागीदारी देने के लिए धन्यवाद दिया एवं साथ में मिलकर आगे भी काम करने की बात कही। उन्होंने किशोरियों को जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है, जिसे संभाल कर रखना अतिआवश्यक है। जिसके लिए आपका जागरूक होना अति आवश्यक है।

सी.एस.आर. प्रमुख विजय मिश्रा ने इस संबंध में बताया कि महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सामरी एवं आसपास के क्षेत्र की 75 किशोरियों की चिकित्सीय जांच डॉ. मिथिलेश कुमार के द्वारा की गई, जिसमें किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर उन्हें आयरन सीरप, कैल्षियम एवं अन्य दवाओं के साथ सेनिटरी नेपकीन का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं संचालन में हिण्डाल्को के सी.एस.आर विभाग के रोहित श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग की फुलजेसिन्ता टोप्पो , सुपरवाइजर अन्नपुर्णा गुप्ता एवं एएनएम सुमित्रा नगेशिया उपस्थित थीं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news