बीजापुर

कृषि कानून सहित 18 मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन
24-Feb-2021 8:55 PM
  कृषि कानून सहित 18 मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन

   राज्यपाल के नाम सौंपा एसडीएम को ज्ञापन   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 24 फरवरी। किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की। किसानों ने रैली के बाद इस आशय का एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा।

बुधवार को जिला किसान संघर्ष समिति के बैनर तले भट्टीपारा स्थित चिकटराज मंदिर के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष महेश बेलसरिया के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन में भोपालपटनम, उसूर, बीजापुर व भैरमगढ़ से सैकड़ों की संख्या में किसान जुटे रहे। किसानों ने जहां तीन कृषि कानूनों को केंद्र सरकार से वापस लेने की वकालत की वहीं उन्होंने किसानों के उपजाऊ जमीन को कारपोरेट कंपनी को सौंपना बंद करने, जमाखोरी तत्काल बंद करने, फसल नुकसान से किसानों को मुआवजा देने, सभी फसलों का समर्थन मूल्य देने, रासायनिक कीटनाशक खाद को बंद करने, जैविक खेती के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने, विक्रय धान का समर्थन मूल्य देने, धान खरीदी केंद्रों में गोदाम बनाने, किसानों का जमीन कब्जा कर बेदखल करना बंद किया जाए, छोटे किसानों व्यापारियों मजदूरों को गुलाम बनाना बंद हो, किसानों के आवश्यक फसलों को सरकार मंडी के माध्यम से खरीदी करे, कृषि कानून के विरोध के दौरान मृत्य हुए किसानों के परिवार को मुआवजा दिया जाए, किसानों की  मृत्यु होने पर मुआवजा दिया जाए, दुर्घटना में किसानों को विशेष मुआवजा दिया जाए, डीजल पेट्रोल खाद्य पदार्थो का मूल्य तत्काल कम किया जाए, धान का समर्थन मूल्य 3200 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए तथा दलहन तिलहन के फसलों में बीस प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की मांग की है।  धरना के बाद किसानों ने चिकटराज मंदिर के पास से पत्रकार भवन तक रैली भी निकाली एसडीएम ध्रुव व तहसीलदार टीपी साहू को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर हीरालाल मंडावी, मंगू लेकाम, सोमारू राम हपका, लछुराम ओयाम सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news