दन्तेवाड़ा

राजस्व शिविरों में समस्याओं का निदान
23-Feb-2021 9:20 PM
 राजस्व शिविरों में समस्याओं का निदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दन्तेवाड़ा, 23 फरवरी। राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा किसानों को प्रदाय की जाने वाली सेवाओं को ग्राम में ही उपलब्ध कराने तथा इससे संबंधित शिकायतों के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से जिले में राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिले में आयोजित किए गए शिविर में अब तक कुल 5552 आवेदन पत्र प्राप्त किए गए।

जिले में फौती के 350, अविवादित नामांतरण 286, विवादित नामांतरण 14, अविवादित बंटवारा 214, विवादित बंटवारा 03, सीमाकंन के 50, निवास प्रमाण पत्र के 333, आय प्रमाण पत्र 203, अस्थाई जाति प्रमाण पत्र के 225, बंदोबस्त त्रुटि सुधार के 06, अतिक्रमण 05, भूमि विक्रय से संबंधित शिकायत 11, राजस्व अभिलेखों का अद्यतनीकरण के 96, भूमि परिवर्तन के प्रकरण 0, आर.बी.सी 6-4 के प्रकरण 04, सडक़ दुर्घटना के मामले 02, राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत् पट्टा वितरण के 04, अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन 07, एफ.आर.ए पट्टों का वितरण 81, भू-अभिलेख में सीडिंग हेतु आधार नंबर की प्रविष्टि के 212 के प्रकरणों के आवेदन प्राप्त हुये है। जिनमें से 2249 आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया। शिविर में डिप्टी कलेक्टर प्रीति दुर्गम, तहसीलदार यशोदा केतारप व राजस्व अमला एवं क्षेत्र के ग्रामीण जन उपस्थित थे।

 मोखपाल में लगा राजस्व शिविर

जिले के कटे कल्याण इलाके लोकपाल गांव में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान राजस्व अमले द्वारा फौती ,बंटवारा और सीमांकन आदि प्रकरणों का निराकरण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news