सरगुजा

सडक़ मरम्मत, धूल से लोगों को मिली राहत, भगत-मिश्रा का जताया आभार
24-Jan-2021 10:29 PM
 सडक़ मरम्मत, धूल से लोगों को मिली राहत,  भगत-मिश्रा का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,24 जनवरी।
खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत एवं वार्ड क्रमांक 20 के पार्षद दीपक मिश्रा की पहल पर अंबिकापुर-रामानुजगंज मार्ग में बीटी रिनुअल का कार्य प्रारंभ हो गया है।  बीटी रिनुअल का कार्य बंगाली चौक से शंकर घाट तक 4 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। रिन्यूअल का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। सडक़ बन जाने के कारण वार्डवासियों व राहगीरों को धूल से राहत मिली है, वहीं सडक़ में गड्ढे होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थी, उस पर भी लगाम लगेगा। सडक़ मरम्मत को लेकर वार्डवासियों ने मंत्री भगत व पार्षद दीपक मिश्रा का आभार जताया है।

गौरतलब है कि लगभग 8 महीनों से बंगाली चौक से शंकर घाट तक की सडक़ बिल्कुल बदहाल हो चुकी थी। वार्डवासी उड़ती धूल से त्रस्त हो गए थे और आए दिन दुर्घटनाएं भी घटित हो रही थी। सडक़ मरम्मत को लेकर पूर्व में वार्ड पार्षद दीपक मिश्रा ने मोहल्ले वासियों के साथ सडक़ बनाने को लेकर कई बार आंदोलन कर चुके थे व एनएच विभाग के अधिकारियों से सडक़ मरम्मत हेतु मांग की थी। श्री मिश्रा ने मरम्मत हेतु मंत्री अमरजीत भगत का भी ध्यानाकर्षण कराया था। मंत्री श्री भगत व दीपक मिश्रा की पहल पर बंगाली चौक से शंकर घाट तक 4 करोड़ की लागत से बीटी रिनुअल का कार्य स्वीकृत हुआ। कार्य स्वीकृत होने के बाद से ही बीटी रिन्यूअल का कार्य प्रारंभ हो गया है। अभी बंगाली चौक से संजय पार्क तक सडक़ बन गई है,एक-दो दिनों में शंकर घाट तक भी कार्य पूर्ण हो जाएगा। सडक़ मरम्मत का कार्य पीसीआर ग्रुप द्वारा कराया जा रहा है। उक्त कार्य में 3 सालों तक परफॉर्मेंस है अगर सडक़ टूटती या उखड़ती है तो ठेकेदार द्वारा 3 वर्ष तक इसका मेंटेनेंस किया जाएगा। इसके अलावा पार्षद दीपक मिश्रा द्वारा वार्ड के विभिन्न गलियों में सडक़ मरम्मत का कार्य नगर पालिक निगम अंबिकापुर के माध्यम से करा रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news