बस्तर

सीएम बस्तरवासियों को देंगे 2सौ करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात
24-Jan-2021 9:16 PM
सीएम बस्तरवासियों को देंगे 2सौ करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 जनवरी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 25 एवं 26 जनवरी को बस्तर जिला प्रवास के दौरान 203 करोड़ 67 लाख रूपए से अधिक  के 65 विकास कार्यों की सौगात देंगे। 

मुख्यमंत्री श्री बघेल अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 25 जनवरी को बड़े किलेपाल में आयोजित आमसभा स्थल पर 150 करोड़ 46 लाख के 50 कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे। जिनमें लगभग 38 करोड़ 52 लाख रुपए के 09 विकास कार्यों का लोकार्पण और लगभग 111 करोड़ 93 लाख रुपए के 41 विकास कार्यों का भूमि पूजन शामिल हैं।  

श्री बघेल बड़े किलेपाल में आयोजित आमसभा के दौरान लगभग 7 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से बास्तानार में निर्मित 250 सीटर आदिवासी बालक छात्रावास और इतनी ही लागत की बालिका छात्रावास, मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में लगभग 8 करोड़ 83 लाख रुपए की लागत से निर्मित ऑडिटोरियम, पाहुरबेल से उड़िय़ापाल तक लगभग 2 करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से निर्मित 6किलोमीटर लंबी सडक़, पाथरी से छिनारी तक लगभग 2 करोड़ 57 लाख रुपए की लागत से निर्मित 4 किलोमीटर लंबी सडक़, मारीगुड़ा से मैलबेड़ा तक लगभग 2 करोड़ 83 लाख रुपए की लागत से निर्मित 5.70 किलोमीटर लंबी सडक़, बड़े आरापुर से मटकोट तक लगभग 4 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से निर्मित 4 किलोमीटर लंबी सडक़, लगभग 5 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से निर्मित 5 किलोमीटर लंबी मंडवा मार्ग, नियानार से मावलीपदर तक लगभग 12 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से निर्मित 12.80 किलोमीटर लंबी सडक़, लगभग 1 करोड़ 53 लाख रुपए की लागत से बिंता में निर्मित 50 सीटर आदिवासी बालक छात्रावास, लगभग 1 करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से बड़ांजी में निर्मित 50 सीटर आदिवासी बालक छात्रावास, लगभग 1 करोड़ 99 लाख रुपए की लागत के डिमरापाल जगदलपुर में ट्रांजिट हॉस्टल, लगभग 1 करोड़ 72 लाख रुपए की लागत के नानगुर में निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और लगभग 1 करोड़ 79 लाख रुपए की लागत से बकावंड में निर्मित 50 सीटर आदिवासी कन्या छात्रावास का लोकार्पण करेंगे।इसके साथ ही बोरपदर से बेलपुटी तक लगभग 4 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित 9.10 किलोमीटर लंबी सडक़, करपावंड से बेलपुटी तक लगभग 5 करोड़ 83 लाख रुपए की लागत से निर्मित 12.10 किलोमीटर लंबी सडक़, करीतगांव से सरगीपाल तक लगभग 2 करोड़ 41 लाख रुपए की लागत से निर्मित 8.70 किलोमीटर लंबी सडक़, गारेंगा से चारगांव तक लगभग 14 करोड़ 94 लाख रुपए की सौगात देंगे। 

लागत से निर्मित 24 किलोमीटर लंबी सडक़, बास्तानार से डब्बापारा तक लगभग 15 करोड़ 97 लाख रुपए की लागत से निर्मित 24.60 किलोमीटर लंबी सडक़, उलनार से छोटे बाड़म तक लगभग 3 करोड़ 51 लाख रुपए की लागत से निर्मित 11.4 किलोमीटर लंबी सडक़, सरगीपाल से नानगुर तक लगभग 5 करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से निर्मित 16.80 किलोमीटर लंबी सडक़, धाराउर से मेंदरी तक लगभग 1 करोड़ 93 लाख रुपए की लागत से निर्मित 9.56 किलोमीटर लंबी सडक़, उरमीगुड़ा से टेकामेटा तक लगभग 4 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से निर्मित 9.40 किलोमीटर लंबी सडक़ निर्माण कार्य, लगभग 1 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग से मारीगुड़ापारा बालेंगा तक निर्मित 2.42 किलोमीटर लंबी सडक़ और राष्ट्रीय राजमार्ग से मुंडागुड़ा तक निर्मित 10.38 किलोमीटर लंबी सडक़ का जीर्णोद्धार, लगभग 1 करोड़ 43 लाख रुपए की लागत से माड़पाल से उपनपाल तक निर्मित 5.20 किलोमीटर लंबी सडक़ और गरावंड से माड़पाल तक निर्मित 6.40 किलोमीटर लंबी सडक़ का जीर्णोद्धार, उलनार-बजावंड मार्ग में लगभग 59 लाख रुपए की लागत से पुल, नगरनार, सरगीपाल, छापर भानपुरी, सिरिसगुड़ा, कोड़ेनार, बड़ांजी, बस्तर, लामकेर, रेटावंड, टलनार, सोनारपाल और बजावंड में लगभग 26.50-26.50 लाख रुपए की लागत से धान उपार्जन केन्द्रों में 500-500 मैट्रिक टन क्षमता का गोदाम और चबुतरा निर्माण, लगभग 5 करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से 90 गांवों में पेजयल के लिए सोलर ड्यूल पंप, 2 करोड़ 97 लाख रुपए की लागत से 55 गांवों में हाई मास्ट की स्थापना का भूमिपूजन करेंगे। जगदलपुर में दलपत सागर में आयोजित नौका दौड़ प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित करने के साथ ही मुख्यमंत्री श्री बघेल यहां लगभग 19 करोड़ 22 लाख रुपए के 10 विकास कार्यों का लोकार्पण और लगभग 34 करोड़ रुपए के 5 विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री यहां लगभग 7 करोड़ रुपए की लागत से धरमपुरा में निर्मित 50 सीटर वर्किंग वूमन हॉस्टल, लगभग 1 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से पुराने विश्राम भवन का परिवर्द्धन कार्य, लगभग 4 करोड़ 9 लाख रुपए की लागत के जगदलपुर में सेंट्रल लायब्रेरी, लगभग 1 करोड़ 79 लाख रुपए के जगदलपुर में निर्मित 50 सीटर बालक छात्रावास, लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत के सिटी ग्राउण्ड फुटबाल मैदान, 74 लाख रुपए से हाता ग्राउण्ड क्रिकेट मैदान, 9 लाख रुपए की लागत के एफआरपी पैड बोट, 7 लाख रुपए के काष्ठ बोट, का लोकार्पण, 5 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित उद्यानिकी महाविद्यालय, 2 लगभग 2 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से जगदलपुर में निर्मित बालक छात्रावास भवन, 20 लाख रुपए की लागत से परपा और आड़ावाल में निर्मित हरिहर बस्तर बाजार और 6.50 लाख रुपए की लागत से लालबाग में निर्मित भूमगादी किसान विकास केन्द्र का लोकार्पण करेंगे।

यहां लगभग 7 करोड़ रुपए की लागत से इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में सिंथेटिक टर्फ युक्त फुटबॉल ग्राउण्ड विथ रनिंग ट्रेक कार्य, लगभग 19 करोड़ रुपए की लागत से इतवारी बाजार में मल्टीलेवल पार्किंग सह वाणिज्यिक भवन, 25 लाख रुपए की लागत से दलपत सागर में उन्नयन कार्य का भूमिपूजन मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news