दुर्ग

490 को लगा कोरोना का टीका
24-Jan-2021 4:25 PM
490 को लगा कोरोना का टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 जनवरी।
जिले में अब तक कुल  2097 पंजीकृत हितग्राहियों  को टीकाकरण किया जा चुका है, जिसमें से शनिवार को चिन्हांकित पांच टीकाकरण सत्रों में कोविड-19 से कुल 490 में से जिला चिकित्सालय दुर्ग में 100,  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में 100, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धमधा में 100,  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  उतई में 100 एवं श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज जुनवानी में 90 लाभार्थियों को टीकाकृत किया गया।  पांचों टीकाकरण सत्र का निरीक्षण जिला कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देशानुसार  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर , डॉ. सुदामा चंद्राकर जिला टीकाकरण अधिकारी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा  5 केन्द्रों में वैक्सीन लगाया गया। इस दौरान वैक्सीन  के प्रोटोकॉल का पालन किया गया किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए समस्त संस्थाओं ने पूरी तरह तैयारी की गई थी। प्रत्येक हितग्राहियों को आधा घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया था। किसी भी हितग्राही में वैक्सीन का विपरीत प्रभाव नहीं देखा गया। सामाजिक दूरी बनाते हुए कार्य का संपादन किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news