बलरामपुर

कुसमी पहुंचते ही कोरोना वैक्सीन का जनप्रतिनिधियों व स्वास्थ्य कर्मियों ने किया ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत
15-Jan-2021 6:53 PM
कुसमी पहुंचते ही कोरोना वैक्सीन का जनप्रतिनिधियों व स्वास्थ्य कर्मियों ने किया ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी,15 जनवरी। सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिला अंतर्गत विकास खंड कुसमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार दोपहर को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई।  इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने ढोल नगाड़ा व आतिशबाजी के साथ वैक्सीन लेकर आने वाले कर्मचारियों का स्वागत किया।

स्वागत के बाद वैक्सीन की पूजा अर्चना कर जनप्रतिनिधियों के बीच डॉ अनुज टोप्पो द्वारा भंडारण केंद्रों में सुरक्षित रखवा दिया गया। कोरोना वैक्सीन पहुचने के खुशियों के बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में उत्सव सा नजारा था यहां जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह, नगर अध्यक्ष गोवर्धन राम, एल्डरमेन राशिद आलम, बीपीएम निर्दोष तिर्की, डॉक्टर अनुज टोप्पो, डॉ सोहनलाल, डॉ राकेश ठाकुर के साथ - साथ अन्य जनप्रतिनिधि व स्वास्थ्य फूल माला लेकर खड़े थे। जैसे ही वैक्सीन लेकर वाहन पहुंची सभी ने कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों का स्वागत किया, ढोल नगाड़े बजा कर वैक्सीन की पूजा अर्चना की गई।

कोविड-19 के सुरक्षा हेतु कोविड वैक्सिनेशन देश में 16 जनवरी से राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक दिन पहले ही वैक्सीन पहुंचा दी गई।

शनिवार से कोरोना का टीका लगना आरंभ हो जाएगा। पहले दिन केंद्र के 100 फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। कुसमी में प्रथम चरण में 130 डोज पहुचाया गया है।

कोरोना वेक्सीन के कुसमी पहुंचने पर जनपद पंचायत अध्यक्ष हुमंत सिंह ने मीडिया से बात चीत कर कहा कि  सरकार के रुपरेखा के अनुसार टीकाकरण बीएमओ के निगरानी किया जायेगा. सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग व सुरक्षा में लगे जवानों को टीका लगाया जायेगा इससे क्षेत्रवासियों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है। सरकार द्वारा पूर्व रूप से बेहतर निगरानी में डॉक्टरों द्वारा टीका लगाया रहा हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news