राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 जनवरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नवापारा नगर के प्रभात शाखा द्वारा मकर संक्रांति अवसर पर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राजेश्वर पटेल, मुख्य वक्ता रमेश वर्मा, सनत चौधरी नगर संघचालक नवापारा थे। इस अवसर पर सुनील कुलकर्णी अखिल भारतीय शारीरिक प्रमुख, नागेंद्र वशिष्ठ क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख, राम सक्षम संगठन मंत्री, गोपाल यादव सह प्रांत कार्यवाह, लोकनाथ साहू जिला कार्यवाह रायपुर ग्रामीण, देवेंद्र पटेल जिला प्रचारक, आकाश जैन नगर कार्यवाह, दिलीप यादव सह नगर कार्यवाह, प्रदीप सोनी अंचल समन्वयक वनबंधु परिषद, रमेश पहाडिय़ा अध्यक्ष माधव सेवा समिति, रूपेंद्र साहू गरियाबंद जिला संघचालक की विशेष उपस्थिति रही।
इस अवसर पर डॉ. राजेश्वर पटेल ने कहा कि योग्य दिशा में समग्र चिंतन के साथ सामाजिक जीवन का उन्नयन करने वाला मंगलकारी यह मकर संक्रांति का पर्व है जो हम सबके लिए मंगलकारी है। आज से दिन बड़ा होने वाला है, हमारे जीवन में उजाला बढऩे वाला है। सूर्य के उत्तरायण होने अर्थात मकर संक्रांति से देश में अनुकूलता का वातावरण बढ़ेगा। कोरोना वैक्सीन का इंजेक्शन हमारे लिए जरूरी है किंतु देश के लिए संगठन जरूरी है, देशभक्त लोग जरुरी है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रमेश वर्मा, प्रांत बौद्धिक प्रमुख ने कहा कि समाज को तोडऩे वाले, हिंदू धर्म को हानि पहुंचाने वाले, राष्ट्र विरोधी ताकतों को संगठित हिंदू समाज से भय लगता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डीगेश साहू ने वर्ष भर हुवे श्री राम प्रभात शाखा का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। नगर संघचालक सनत चौधरी ने आभार व्यक्त करते हुए मकर संक्रांति की सबको शुभकामनाएं दी।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के द्वारा छोटे-छोटे समूह में बहुत ही आकर्षक सराहनीय कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। जिनमें ओंकार साहू द्वारा कराटे व योग, रोहित प्रजापति द्वारा दंड लाठी चलाने तथा दौलत साहू द्वारा समता ड्रील का प्रदर्शन किया गया। बाल जय सतनाम अखाड़ा के संरक्षक मोहन गिलहरे अध्यक्ष सोमेश बिफरे तथा सूरज गिलहरे के नेतृत्व में बाल एवं तरुण समूह द्वारा लाठी एवं भन्नाटी का सराहनीय प्रदर्शन किया गया।