बलरामपुर

चरित्र शंका, पत्नी की हत्या कर लगाई फांसी, आत्महत्या नोट से खुलासा
08-Jan-2021 8:05 PM
चरित्र शंका, पत्नी की हत्या  कर लगाई फांसी, आत्महत्या नोट से खुलासा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 8 जनवरी। पत्नी के चरित्र पर शंका थी, इसलिए पहले पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी, उसके बाद खुद फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली। उक्त खुलासा पति द्वारा लिखे गए आत्महत्या नोट के माध्यम से हुआ।

गौरतलब है कि बलरामपुर के एक होटल में गुरुवार की देर शाम पति-पत्नी का संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। महिला का शव बिस्तर पर, जबकि युवक का शव बाथरूम में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला था।

जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंचननगर निवासी रिक्ता मिस्त्री 28 वर्ष अपने पति ग्राम नेहरुनगर निवासी विद्युत विश्वास 28 वर्ष के साथ बलरामपुर एसपी कार्यालय के सामने स्थित होटल दीपक में 6 जनवरी को रुकी थी। सात जनवरी की शाम कमरे से कोई हलचल नहीं होने पर होटल के कर्मचारियों ने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब होटल संचालक ताला खुलवाकर कमरे में दाखिल हुआ तो वहां का नजारा देख उसके होश उड़ गए। रिक्ता मिस्त्री की लाश कमरे में बेड पर पड़ी थी जबकि उसके पति की लाश बाथरूम में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की तो पुलिस को कमरे में एक सुसाइड नोड मिला था।

बलरामपुर टीआई सुरेंद्र उइके ने बताया कि सुसाइड नोट में पति विद्युत विश्वास ने पत्नी के चरित्र पर शक की बात लिखी है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी 6 जनवरी को ही रायपुर से लौटे थे। दोनों घर न जाकर बलरामपुर के होटल में रुके थे। पुलिस ने दोनों का शव मिलने की सूचना उनके परिजनों को दी। पुलिस का कहना है कि युवक ने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या की, फिर खुद भी फांसी लगा ली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news