‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भानपुरी, 1 जनवरी। छतीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ग्राम पंचायत सिवनी में आयोजित कबड़ी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए।
विधायक चंदन कश्यप ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन कर सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी और विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया। श्री कश्यप ने आने वाली समय में भी ऐसे प्रतियोगिता के लिए सहयोग देने की बात कही और खेल को पूरी अनुशासन से खेलने को कहा।
ग्रामीण स्तरीय इस प्रतियोगिता मे पहला इनाम 25 हजार और दूसरा इनाम 15 हजार रखा गया था। फ़ाइनल मुकाबला सुकमा और खोरखोसा के मध्य खेला गया। इस प्रतियोगिता में सुकमा की टीम विजेता रही। विधायक ने आयोजन समिति की सरहाना करते हुए आगे भी ऐसे प्रतियोगिता आयोजित करने को कहा, ताकि क्षेत्र के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को देश- दुनिया के सामने ला सके।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष धनुर्जय नेताम, विष्णु बघेल, खगेश्वर बघेल, सुनील बघेल द्वारिका दीवान सुलधर बघेल रूपधर कश्यप आदि उपस्थित थे।