जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 24 अप्रैल। जशपुर जिले में 15 वर्षीय बेटी द्वारा अपने ही पिता की हत्या का मामला सामने आया है। पिता की आए दिन शराब पीकर घर में आना और नशे में विवाद करने से मां-बेटी परेशान रहते थे। बीते मंगलवार को पत्नी मायके चली गई। नशे की हालत में पिता घर पहुंचकर बेटी से विवाद होने लगा। बेटी ने पिता के सिर पर कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को 24 घंटे में सुलझाई ली है और आरोपी नाबालिग पुत्री को गिरफ्तार कर किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार मामला इस प्रकार है कि 22 अप्रैल को थाना बागबहार में सूचना मिली कि पास के एक गांव का निवासी उम्र 50 साल का शव उसके खाट पर पड़ा हुआ है। अज्ञात व्यक्ति के द्वारा टांगी से सिर में वारकर हत्या कर दिया गया है। थाना बागबहार द्वारा तत्काल मौके पर जाकर शव पंचनामा कार्यवाही कर पी.एम. कराया गया। मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध बी.एन.एस. की धारा 103(1) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की जांच एफएसएल अधिकारी की उपस्थिति में की गई।
विवेचना के दौरान पाया गया कि 21 अप्रैल की रात्रि लगभग 9:30 बजे उक्त बालिका अपने घर से निकलकर पड़ोस के घर के एक परिवार के यहां जाकर रोने लगी, परिवार के सदस्यों द्वारा उससे पूछा गया कि- क्यों रो रही हो ? तब वह बालिका बोली कि उसके पिताजी को कोई अज्ञात व्यक्ति ने टांगी से मार दिया है, खून निकल रहा है। गवाहों द्वारा मृतक की नाबालिग बालिका पर हत्या का संदेह करना बताने पर उसकी मां के समक्ष पूछताछ की। उक्त बालिका ने हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि इसके पिता आये दिन शराब के नशे में इसे व इसकी मां से गाली-गलौज कर लड़ाई-झगड़ा करते रहते थे, इससे परेशान होकर मां 21 अप्रैल की शाम 5 बजे अपने मायके चली गई। इसके बाद बालिका का पिता बस्ती तरफ जाकर शराब पीया और रात्रि लगभग 9 बजे वापस अपने घर में आया। घर में आते ही पुन: शराब के नशे में अपनी पुत्री से लड़ाई-झगड़ा कर मारपीट करने पर उतारू हो गया। इस पर अचानक आवेश में आकर उक्त नाबालिग बालिका ने घर में रखे टांगी पासा से अपने पिता के सिर में वार कर हत्या कर देना बताई। बालिका उम्र 15 साल के विरूद्ध परिस्थितिजन्य साक्ष्य एवं अपराध स्वीकार करना पाये जाने पर उसे 23 अप्रैल को संरक्षण में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।