दुर्ग, 16 अप्रैल। संतराबाड़ी निवासी चंद्रभागा बाई साहू (85 वर्ष) धर्मपत्नी स्व. सियाराम साहू का मंगलवार को निधन हो गया। उनकी अंतिम संस्कार 16 अप्रैल को हरनाबांधा मुक्तिधाम में किया गया। वे पुष्पा साव, स्व. शैल साहू, नरेंद्र साहू, देवेंद्र साहू, पत्रकार महेंद्र साहू, सीमा साहू की मां थी।