दुर्ग

रेलवे एसोसिएशन का अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम आज
16-Apr-2025 3:51 PM
रेलवे एसोसिएशन का अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम आज

दुर्ग। ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन शाखा दुर्ग द्वारा 16 अप्रैल को एमएफसी हाल के सामने रेलवे स्टेशन पर डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर दयानंद होंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में रायपुर एवं बिलासपुर संभाग के कमिश्नर महादेव कावरे एवं अपेक्स बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर कमल नारायण कांडे होंगे। एसोसिएशन के मुकेश कुमार चिचगड़े ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष अतिथि जी. चंद्रशेखर जोनल मंडल कार्यकारी अध्यक्ष रायपुर, भोली चौधरी मंडल अध्यक्ष, एलसी गेडाम अतिरिक्त मंडल सचिव तथा राजकुमार मंडल कोषाध्यक्ष होंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेश कुमार गिहीलिया करेंगे। शाम 7 से प्रारंभ होने वाले इस कार्यक्रम में भीम लोक कला एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा गीतों की प्रस्तुति की जाएगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news