‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 16 अप्रैल। फिंगेश्वर ब्लाक के अंतर्गत जामगाँव परिक्षेत्र आदिवासी ध्रुव (गोड) समाज का वार्षिक सम्मेलन ग्राम पसौद में संपन्न हुआ। समाज के इष्ट देव बड़ा देव का पूजन पश्चात अतिथि स्वागत उद्बोधन, आय-व्यय आदि चर्चा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप डॉ. दिलीप साहू सभापति जनपद पंचायत फिंगेश्वर उपस्थित रहे। समाज को संबोधित करते हुए डॉ. साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को पहचान दिलाने वाला कोई समाज है तो वह है आदिवासी समाज। छत्तीसगढ़ राज्य को आदिवासियों के नाम से जाना जाता है। इस तरह के सम्मेलन से समाज में एकता भाई चारा और प्रगति उन्नति का मूल मंत्र प्राप्त होता है। उपस्थित युवा साथियों से अपील करते कहा कि नशा पान को त्याग कर शिक्षा में जोर दे शासन प्रशासन आदिवासियों के साथ है। उक्त अवसर पर जामगाँव परिक्षेत्र के समस्त पदाधिकारी गण व ग्राम सिर्री कला के सरपंच कोमन सिंह ध्रुव, लचकेरा सरपंच अरुण कुमार ध्रुव, बाबूलाल नेताम, डॉ सूपेत कुंजे, उत्तम ध्रुवव, सुसेन सिंह ध्रुव, उमेद ध्रुव, दिलीप ध्रुव, सुरेखा ध्रुव, सावित्री ध्रुव इत्यादि उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ की पहचान आदिवासियों से है- दिलीप साहू