बेमेतरा, 16 अप्रैल। चंदनु थाना क्षेत्र में 3 मार्च से लापता अधेड़ का शव ग्राम मउ में नदी किनारे मोहान के जंगल में पेड़ पर फांसी पर लटके हालात में मिला है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंदनु थाना क्षेत्र के ग्राम में नदी किनारे जंगल के एक पेड़ में फांसी के फंदे पर लटकी हुई हालत में एक व्यक्ति का शव देखा गया है। शव देखने की सूचना पाने के बाद संबधित थाना के पुलिस ने मृतक के हुलिया के अनुसार आसपास के गांव में पातासाजी की। पतासाजी के दौरान ग्राम खम्हरिया निवासी हरिराम ने मृतक की पहचान अपने पिता अघनु निषाद पिता तीजू निषाद 55 वर्ष के तौर पर किया। पहचान के तौर पर अपने पिता का एक हाथ का अंगूठा मुड़ा होना व हाथ में पहने अंगूठी से किया।
युवक ने शव की पहचान करने के बाद अग्रिम कार्रवाई करते हुए शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया, जहां पर शव की स्थिति को देखते हुए पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज रायपुर रेफर किया गया है।
बताया गया कि मृतक बीते 3 मार्च को घर से निकला था, जो वापस नहीं लौटा था। परिजनों के द्वारा चंदनु थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने रिपोर्ट कर्ता रमेश निषाद ग्राम मउ निवासी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ किया है।