आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में भी कई मामले हैं दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 16 अप्रैल। शोभायात्रा में हुडदंग करने वाले चार आरोपियों को जामुल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से धारदार चाकू बरामद किया है। आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में भी कई मामले दर्ज है। छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि छोटू निर्मलकर निवासी वार्ड 3 नाकापारा जामुल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाला गया था।
14 अप्रैल की रात 10 बजे शोभायात्रा दुर्गा मंदिर के पास पहुंचा था। उसी समय राजेश कुमार, सूरज पासवान, चन्द्रप्रकाश ढीमर, करन कुमार आये और शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे। पैसा देने से इंकार करने पर चारों ने मिलकर मारपीट करते हुए बटनदार धारदार चाकू को प्रार्थी के पेट में टिकाते हुए धमकी दी। रिपोर्ट पर थाना जामुल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी राजेश कुमार(21वर्ष) निवासी जामुल, चन्द्रप्रकाश ढीमर (19वर्ष) निवासी एफसीआई गोदाम के पास हथखोज,सूरज पासवान (22वर्ष) निवासी शीतला पारा हथखोज और करण कुमार राजभर उर्फ लखा (20वर्ष) हथखोज गिरफ्तार कर लिया है।