महासमुन्द

गांजा संग ओडिशा के 5 आरोपी गिरफ्तार
16-Apr-2025 2:24 PM
गांजा संग ओडिशा के 5 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 16 अप्रैल।
पुलिस ने गांजा समेत ओडिशा के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया।  महामसुंद पुलिस ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फ ोर्स की अवैध मादक पदार्थ गांजा पर कार्रवाई के बारे में जानकारी दी है कि गांजा तस्करी करते 4 महिला एवं 1 पुरुष सहित 5 अन्तरराजीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त में है। आरोपियों के कब्जे से 21 किलो गांजा कीमती 3 लाख, 25 हजार रुपए बरामद हुए हैं। 

थाना सिंघोड़ा क्षेत्र में 15 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर तस्दीक में पाया कि तीन थैले में अवैध मादक गांजा रखकर एन एन 53 रोड ग्राम गनियारीपाली चौक में आरोपी बस का इंतजार कर रहे थे।  पूछताछ में उक्त पुरूष व महिलाओं ने थैले में गांजा रखना स्वीकार किया। उक्त गांजा को बलांगीर ओडिशा से रायपुर खापने के लिए ले जाना भी बताया।  नाम पता पूछने पर आरोपियों ने अपना नाम सोनमबाई सोलंकी, मालती सोलंकी, सुनीता सोलंकी, दीपाली पवार, गुर्जर पवार सभी निवासी ओडिशा बताया।  आरोपियों के कब्जे से 21 किलोग्राम गांजा कीमती 3 लाख, 25 हजार रुपए जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध  थाना सिंघोड़ा में अपराध धारा 20 ख एनडीपीएस के तहत् न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट