राजनांदगांव

अधिवक्ता नौशिना स्वर्ण पदक से सम्मानित
16-Apr-2025 2:09 PM
अधिवक्ता नौशिना स्वर्ण  पदक से सम्मानित

राजनांदगांव, 16 अप्रैल। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की अधिवक्ता नौशिना आफरीन अली को दिल्ली में एलएलएम में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ के उच्च न्यायालय की अधिवक्ता नौशिना आफरीन अली को सत्र 2022-24 के लिए नई दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से एलएलएम में शीर्ष स्थान प्राप्त करने स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है। उन्होंने साइबर लॉ में विशेषज्ञता हासिल की है और विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी छात्र को अब तक दिए गए सर्वोच्च अंक प्राप्त किए हैं। उन्हें 11 अप्रैल 2025 को विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में उपराज्यपाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री से स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ।

श्रीमती अली छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में अधिवक्ता हैं और आयकर, एनएमडीसी, हाउसिंग बोर्ड, सीबीएसई, अंत्यावसायी वित्त एवं विकास निगम आदि जैसे कई सरकारी विभागों/ संगठनों के लिए वकील हैं/ रही है।  वे एक मान्यता प्राप्त मध्यस्थ भी हैं, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ सूचीबद्ध हैं, जरूरतमंदों और कमजोर वर्गों के लिए नि:शुल्क मामलों का संचालन करती हैं और एमिकस-क्यूरी के रूप में न्यायालय की सहायता कर चुकी हैं। उन्हें छत्तीसगढ़ के माननीय राज्यपाल द्वारा उनकी अनुकरणीय कानूनी और मानवीय सेवा के लिए दो बार सम्मानित किया जा चुका है।


 

एक सिविल सेवक पिता और एक स्कूल प्रिंसिपल मां के घर जन्मी, उन्होंने जेएनयू नई दिल्ली से अंतर्राष्ट्रीय संबंध में एमए और एम. फिल  किया है। आंध्र विश्वविद्यालय से एलएलबी की है। एक राष्ट्रीय स्कालर रह चुकी हैं, छात्र संघ की अध्यक्ष रह चुकी हैं, नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड और भारत के राष्ट्रपति के सम्मान गार्ड में एनसीसी टुकड़ी की कमान संभाल चुकी हैं। वह वर्तमान में वन बंधु परिषद के तत्वावधान में आदिवासी स्कूलों को गोद लेकर शिक्षा में शामिल हैं। भारतीय व्यापार और उद्योग महासंघ (एफटीआईआई) के मानद कानूनी सलाहकार के रूप में, आईआईएम संबलपुर में आईसीसी की सदस्य हैं। राज्य न्यायिक अकादमी बिलासपुर आदि में प्रशिक्षण सत्र आयोजित करती है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news