राजनांदगांव

समरसता दिवस के रूप में मनाया जयंती कार्यक्रम
16-Apr-2025 2:05 PM
समरसता दिवस के रूप में मनाया जयंती कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अप्रैल।
डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर सोमवार को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के महिला जीविका केंद्र में जिला स्तरीय कार्यक्रम में सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया। 

इस अवसर पर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी कृति को स्मरण किया गया। जनप्रतिनिधियों ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की कृतित्व का बखान किया। संविधान निर्माण के साथ ही दलित, शोषित पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए किए गए उनके उल्लेखनीय योगदान को स्मरण किया गया।  

ग्राम पंचायत में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र हेतु सरपंच एवं सीएससी के सर्विस प्रदाता के माध्यम से एमओयू की कार्रवाई किया गया। आगामी 24 अप्रैल को पंचायत राज दिवस के अवसर पर अटल डिजिटल सुविधा केंद्र के शुभारंभ की जानकारी दिया गया। 


 

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत चल रहे सर्वेक्षण एवं विशेष पखवाड़ा मोर दुवार साय सरकार महाभियान 15 से 30 अप्रैल तक की जानकारी हितग्राहियों को दिया गया। इस अवसर पर भू जल स्तर के संबंध में जानकारी दिया गया। साथ ही वाटर हार्वेस्टिंग बनाने हेतु संकल्प लिया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का वर्चुअल उद्बोधन उपस्थितजनों ने सुना। इस अवसर पर जनपद पंचायत मोहला अध्यक्ष गैंदकुंवर ठाकुर, सुशीला भंडारी, जयंत ठाकुर, योगेन्द्र सिगने, गमिता लोनहारे, अन्य जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह, डीएफओ दिनेश पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भारती चंद्राकर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हेमेंद्र भुआर्य, अपर पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह पटेल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news