रायपुर

कल सौगात-ए-मोदी कार्यक्रम
27-Mar-2025 5:51 PM
  कल सौगात-ए-मोदी कार्यक्रम

रायपुर, 27 मार्च। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के तत्वावधान में कल 28 मार्च को एकात्म परिसर में  सौग़ात-ए-मोदी कार्यक्रम रखा गया है। मुख्य अतिथि मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी होंगे। विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज, विधायक पुरंदर मिश्रा रहेंगे।  मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद ने बताया कि सौग़ात-ए-मोदीकार्यक्रम में मुस्लिम समाज के गरीब परिवार के लोगों को सामग्री किट का वितरण किया जाना है।  दोपहर 2 बजे  रायपुर, 4 बजे वक्फ बोर्ड कार्यालय (रायपुर) में सामग्री किट का वितरण किया जाएगा। इसके बाद शाम 6 बजे मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों के साथ इफ्तार कार्यक्रम बैजनाथ पारा में आयोजित किया गया है। जमाल सिद्दीकी  दोपहर 1:30 बजे रायपुर पहुँचेंगे,  दोपहर 2 बजे  एकात्म परिसर में पत्रकार वार्ता, 230 से 4 बजे तक एकात्म परिसर व वक्फ बोर्ड कार्यालय में।


अन्य पोस्ट