राजनांदगांव

फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग
26-Mar-2025 4:01 PM
फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग

 छत्तीसगढ़ की संस्कृति को दूषित करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 26 मार्च। सिनेमा घरों में 4 अप्रैल को मया बिना रहे नई जाय नामक फिल्म रिलीज हो रही है, जिस फिल्म में रिश्ते में सगे भाई-बहन करण और किरण द्वारा मुख्य किरदार निभाया जा रहा है। जिसमें सगे भाई-बहन द्वारा प्रेमी-प्रेमिका/ पति-पत्नी की तरह व्यवहार दृश्य डाले गए हैं।

इस पर विश्व हिंदू परिषद जिला सामाजिक समरसता प्रमुख बाबाजी बौद्ध ने बताया कि भारत देश परंपराओं का देश है। एक भाई-बहन जैसे पावन रिश्ते को तार- तार किया गया है। सगे भाई-बहन द्वारा प्रेमी गानों एवं फिल्म में भी साथ में ऐसे दृश्य मौजूद है, जो कि किसी भी प्रकार से सगे भाई-बहनों द्वारा परफार्म नहीं किया जाना चाहिए, यह अशोभनीय और अभद्रता है। हिंदू छत्तीसगढ़ी संस्कृति में भाई-बहन के रिश्ते को पवित्र मानते हैं और मर्यादित व्यवहार करते हैं, लेकिन इस फिल्म के द्वारा एक्टर-एक्ट्रेस एवं डायरेक्टर द्वारा यह कृत्य छत्तीसगढ़ी संस्कृति हिंदू संस्कृति के विरुद्ध है। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं।

वहीं इस पर नगर मंत्री नवीन अग्रवाल ने बताया कि सिनेमा से युवा इन चीजों को देख कर अपने रिश्तों को गलत दृष्टि से देखेंगे। आज इस कृत्य से छत्तीसगढ़ की बदनामी हो रही है। जिसके विरोध में आम छत्तीसगढ़ी पहले ही विभिन्न यूट्यूब चैनलों एवं न्यूज के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कर चुके हैं। प्रशासन से निवेदन है की उपरोक्त फिल्म के प्रसारण पर अपने प्रदेश और जिले में पूर्णत: प्रतिबंध लगाया जाए एवं फिल्म के डायरेक्टर एवं एक्टर पर आवश्यक कार्रवाई किया जाए अन्यथा बजरंग दल बड़े स्तर पर विरोध और प्रर्दशन हेतु बाध्य रहेगा। यह जानकारी बजरंग दल के जिला संयोजक सुनील सेन ने दी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news