सरगुजा

पंचायत सचिव संघ ने छत्तीसगढ़ मंत्रीमंडल की सद्बुद्धि के लिए किया हवन पूजन
25-Mar-2025 8:46 PM
पंचायत सचिव संघ ने छत्तीसगढ़ मंत्रीमंडल की सद्बुद्धि के लिए किया हवन पूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 25 मार्च। प्रदेश स्तरीय आह्वान पर पंचायत सचिव संघ द्वारा अपनी एक सूत्रीय मांगों को लेकर 17 मार्च से हड़ताल पर डटे हुए हैं। आज माता कर्मा जयंती के अवसर पर सचिवों ने छत्तीसगढ़ के मंत्रीमंडल के सद्बुद्धि के लिए हवन पूजन भी किया।

17 मार्च को विधानसभा घेराव के बाद पंचायत सचिव अपनी एक सूत्रीय माँग शासकीयकरण को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।

सचिवों के हड़ताल पर जाने से पंचायतों के सभी कामकाज ठप पड़ गए हंै। भाजपा के घोषणा पत्र में 1995 से कार्यरत पंचायत सचिवों के शासकीयकरण को अति आवश्यक मानते हुए शीघ्र ही शासकीयकरण करने का भरोसा देते हुये मुख्यमंत्री द्वारा मोदी की गारंटी को पूरा करने हेतु तत्काल कमेटी गठन करने की घोषणा करते हुये शासकीयकरण करने का भरोसा दिया गया।

पंचायत सचिवों के शासकीयकरण के लिए कमेटी का गठन कर प्रतिवेदन भी प्रस्तुत कर दी गई है, परंतु अभी तक इस पर कोई ठोस पहल नहीं होने से पंचायत सचिव काफी क्षुब्ध और नाराज नजर आ रहे हैं। पंचायत सचिवों का कहना है कि इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी, जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं हो जाती, तब तक हड़ताल समाप्त नहीं करेंगे। आज हड़ताली स्थल पर ही उन्होंने मंत्रीमंडल के सद्बुद्धि के लिए पूरे विधिविधान से माता कर्मा जयंती पर हवन पूजन किया।

 हड़ताल के दौरान सचिव संघ राजपुर अध्यक्ष अशोक गुप्ता, उपाध्यक्ष लालसाय प्रजापति, सचिव शेखर कुजूर, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अगस्तुस टोप्पो, कृष्णानंद तिवारी, देवीदयाल मरावी, जयपाल सिंह, कल्लू राम, सुनील तिवारी, प्रदीप जायसवाल, रामप्रसाद पैकरा, मदन राम, नोहर साय, नंदलाल यादव, रामदीन राम सहित अन्य ग्राम पंचायतों के सचिवगण उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news