‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 25 मार्च। स्थानीय वन विभाग के तेंदूपत्ता विभाग में कार्यरत डिप्टी रेंजर सत्येंद्र कश्यप के विरुद्ध स्थानीय पुलिस ने बीएनएस की धारा 75(2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
ज्ञात हो कि आरोपी डिप्टी रेंजर पर एक महिला वन कर्मी ने अश्लील वार्तालाप का आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग में पदस्थ एक दैनिक वेतनभोगी महिला कर्मचारी ने अपने ही डिप्टी रेंजर पर अश्लील बातें करने का आरोप लगते हुए रिपोर्ट दर्ज करा ई है। पीडि़त महिला ने मामले की शिकायत वन विभाग के उच्च अधिकारियों से भी की है। पुलिस ने बी एन एस की धारा 75(2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है, वहीं वन विभाग के आला अधिकारी मामले की जांच के लिए विशाखा समिति को मामला सौंप दिया है।
पीडि़त महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि 18 मार्च को दोपहर 2 बजे डिप्टी रेंजर सत्येंद्र कश्यप ने अपने कार्यालय में बुलाया और मुझसे अश्लील बात करने लगा. इससे वह अपमानित महसूस कर रही हैं। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग वन विभाग के अधिकारी और पुलिस से की है।
ज्ञात हो कि सत्येंद्र कश्यप वन विभाग की तेंदूपत्ता शाखा के पदस्थ है। वर्तमान में उनके पास पिथौरा के साथ बागबाहरा तेंदूपत्ता का प्रभार भी है।
कोडातराई हवाई पट्टी के पास गांजा बेचने की फिराक में आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़, 25 मार्च। हवाई पट्टी के पास गांजा बेचने की फिराक में बैठे एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी के पास से 4 किलो गांजा बरामद किया है। जूटमिल थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने गांजा बिक्री करने की फिराक में बैठे एक आरोपी को धर दबोचा।
आरोपी के पास से करीब 3.870 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत 38,700 है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोडातराई हवाई पट्टी के पास मुरलीधर साहू नामक व्यक्ति गांजा लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही एसआई गिरधारी साव के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय हुई और मौके पर घेराबंदी कर कोडातराई हवाई पट्टी प्रवेश द्वार के पास से संदेही को हिरासत में लिया।
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से पान मसाला के थैले के अंदर 04 पैकेट मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान मुरलीधर साहू कोडातराई के रूप में हुई, जिसने पूछताछ में गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार करने की बात कबूल की। आरोपी के खिलाफ थाना जूटमिल में धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।